Friday, September 22, 2023
sachhiprerna
  • Tratak
  • subconscious mind
  • Kundalini and Chakras
  • Rituals
  • subconscious mind
  • Spirituality
  • Psychic Powers
  • Mystery and myth
No Result
View All Result
  • Tratak
  • subconscious mind
  • Kundalini and Chakras
  • Rituals
  • subconscious mind
  • Spirituality
  • Psychic Powers
  • Mystery and myth
No Result
View All Result
sachhiprerna
No Result
View All Result
Home Persoanl development

10 Reason Why High Vibration Person become Popular around them and You can too

by Spiritual Shine
December 20, 2022
in Persoanl development
0
0
SHARES
76
VIEWS
Share on FacebookShare on TwitterPin itTelegramShare it

हर जिन्दा living being अपनी एक Vibrational frequency को emit करती है जो उन्हें दूसरो से connect रखती है. जितना ज्यादा High vibration energy का स्तर होगा उतना ही बेहतर हम यूनिवर्स से प्राप्त करते है फिर चाहे वो अपने आसपास के अच्छे लोग हो या फिर अवसर हमें सब कुछ बेहतर मिलता है.

जबकि दूसरी और Low vibration energy की वजह से हम सिर्फ painful and unpleasant experiences को अपनी ओर attract कर पाते है. ऐसी स्थिति में अगर आगे बढ़ना है तो High vibration person या फिर High vibrational beings बनना बेहद जरुरी बन जाता है.

इस आर्टिकल में हम 21 signs of high vibration people के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की आखिर क्यों हमें अपने वाइब्रेशन हाई रखने की जरुरत है और किस तरह हम इसके जरिये लाइफ में बेहतर कर सकते है.

अगर आप चाहते है की लाइफ में Universal energy आपके लिए काम करे तो आपको High vibration को attract करना सीखना होगा.

high vibration person

दिन भर में हम कई लोगो के संपर्क में आते है जो 3 तरह के होते है पहला हमारे जैसे वाइब्रेशन वाले जिनके साथ वास्तव में हमारा टाइम अच्छा बीतता है.

दूसरा Low vibration वाले जिन्हें मिलने के बाद हम खुद को कमजोर और हताश महसूस करते है.

वही तीसरे High vibration वाले लोग आते है जो हमें आगे बढ़ने के लिए motivate करते है और उनके संपर्क में रहते हुए हम खुद को आगे बढाने की कोशिश करते है.

ज्यादातर लोग अपने से कम वाइब्रेशन वाले person को influence करने की कोशिश करते है जो की बेहद गलत है.

अगर आपका कोई दोस्त या करीबी इस वक़्त low vibration से गुजर रहा है तो उसे प्रभावित किये बगैर उसके वाइब्रेशन को हाई करने पर ध्यान दे.

What is a high vibration person?

एक हाई वाइब्रेशन वाला व्यक्ति लाइफ में हमेशा फोकस रहता है. वो हमेशा यूनिवर्स से high vibration frequency को accept करते है जिसकी वजह से हमेशा positive और बेहतर सोच उनकी पहचान बन जाती है. हम जिस तरह के संगत में ज्यादातर समय बिताते है वैसे ही हम बन जाते है.

ये वाक्य आपने कई जगह सुना होगा लेकिन, इसके पीछे की गहराई को समझने की कोशिश की है आपने ?

हमेशा हमें ऐसी संगत में रहने के लिए कहा जाता है जो हमारे लिए सही हो और आगे बढ़ने में हेल्प करे क्यों की ऐसी स्थिति में हम उसी तरह के vibration को attract करते है जैसे लोगो के साथ हम रहते है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर आप ऐसे लोगो के साथ है जो आपको सही कामो में आगे बढ़ने के लिए के लिए बात नहीं करते है तो समझ लीजिये की आप सही लोगो के संगत में नहीं है.

हमेशा कहा जाता है की अगर आगे बढ़ना है तो सफल लोगो को सुनना सीखो और उनकी हार से सबक लो. High vibration person हमेशा यूनिवर्स से हाई वाइब्रेशन को ही आकर्षित करते है.

लाइफ में आप किस स्तर पर है इसकी पहचान करने के लिए हम 21 signs of high vibration people को शेयर कर रहे है साथ ही High vibration and Low vibration वाले living being के खास symptom भी बता रहे है.

आप इसके आधार पर न सिर्फ खुद को आगे ले जाने के बारे में सोच सकते है बल्कि अगर अभी तक अगर आपके हाथ निराशा लगी है तो उस स्थिति से बाहर कैसे निकल सकते है इसके बारे में भी आपको आईडिया मिलेगा.

21 signs of high vibration people

21 ऐसी खास बाते जो सिर्फ high vibration person में देखने को मिलती है जो उन्हें हमेशा आगे बढ़ने में हेल्प करती है. क्या आपने कभी सोचा है की सफल व्यक्ति हमेशा सफल होते है जबकि हारने वाले ज्यादातर निराश ही क्यों होते है ?

इसकी वजह है उनका ये मान लेना की वो इसी के लायक है. हम जैसी सोच रखते है वैसे ही हमारे आसपास की energy vibration बनना शुरू हो जाती है और फिर वो यूनिवर्स से उसके according ही अवसर को आकर्षित करती है.

अक्सर देखा जाता है की जब भी हम किसी हार से या बुरे दौर से गुजरते है तो उसका जिम्मेदार हम अपने किस्मत को देते है लेकिन, उस किस्मत को भी बुलावा हम ही दे रहे है ये कभी सोचा है आपने ?

दरअसल हम अपने अवचेतन मन को बता रहे है की हम जो भी face कर रहे है वो हमारी किस्मत है तो वो भी उसे ऐसे ही अपना लेता है और फिर आगे हम बार बार एक ही स्थिति में रहने लगते है.

आइये जानते है की जो लोग सफल और high vibration person होते है उनके सोचने में और आपके सोचने में फर्क क्या है ?

They achieve their goals

सबसे पहली खास बात जो सफल लोगो को दूसरो से अलग बनाती है वो है उनका अपने टारगेट को सफलतापूर्वक पूर्ण करना. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका अपने Path of life के साथ align रहना और दूसरा जो वो चाहते है उसे लेकर फोकस रहना.

जब भी High vibration person अपने राह से भटकते है या फिर गलत रास्ते पर होते है यूनिवर्स उन्हें संकेत देना शुरू कर देता है.

ऐसा हर किसी के साथ होता है यहाँ तक की जो लोग सफल नहीं होते है उन्हें भी संकेत मिलते है लेकिन, जो लोग अपने टारगेट को लेकर फोकस होते है वे सही रास्ते पर वापस आ जाते है और असफल लोग दूसरी गतिविधि में फंस कर रह जाते है.

ऐसा होने की स्थिति में जो भी वे करते है उसमे उन्हें असफलता हासिल होने लगती है और धीरे धीरे वे lower vibrational state में चले जाते है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो वक़्त है की आप रास्ते से कहा भटक गए है इसकी पहचान करे और फिर से वापस सबकुछ नए से शुरू करे. ऐसा करने के बाद आप भी एक बार फिर से अपने जीवन उदेश्य के साथ अलाइन होना शुरू कर देते है और फिर से high vibration person बन जाते है.

They have amazing intuition

हम सबके पास एक ऐसी शक्ति है जो हमें लिमिट से कही आगे ले जाती है. हमारा intuition भविष्य को महसूस कर सकता है, सोचने में बदलाव ला सकता है और हम बेहतर फोकस के साथ अपने goal को हासिल कर सकते है. कभी सोचा है हमारे most critical life situations में हमें गाइड कौन करता है ?

ये हमारी आन्तरिक शक्तियां है जो जानती है किस स्थिति से बाहर कैसे निकलना है.

हमारा कौनसा निर्णय सही होगा और हम आगे कैसे बढ़ सकते है इन सबके बारे में हमसे ज्यादा बेहतर हमारा Subconscious mind जानता है और उस पर भरोसा करते हुए हम उसे active बनाए रख सकते है.

हमारे सोचने समझने में जो अंतर है वो इसकी वजह से होता है. जो लोग Low vibration zone में होते है वे कभी बेहतर फोकस रहते हुए सोच ही नहीं पाते है जबकि High vibrational beings के पास काफी बेहतर सोचने समझने की क्षमता होती है.

ये High vibration person को Body mind soul के बीच alignment बनाए रखने में भी हेल्प करता है.

Their creativity is high

High vibrational people ये बात अच्छे से जानते है की उन्हें दूसरो के सामने अपनी बात को किस तरह कम लेकिन बेहतर तरीके से पेश करना है. इसके लिए उनके पास कुछ न कुछ creative talents होता है जो उन्हें दूसरो से अलग बनाता है.

जब भी वे किसी problem में होते है तब उससे बाहर निकलने के लिए उनका यही creativity level काम आता है.

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की हालात कितने मुश्किल है या फिर कितनी बड़ी कठिनाई है वे खुद को शांत रखते है और कुछ अलग सोचते हुए नए स्टेप लेते है जो जल्दी ही उन्हें किसी भी problem से बाहर निकलने में मदद करते है.

जब भी कोई उनकी enhanced creativity को देखता है तो वो उसका कायल हो जाता है और अपने आसपास के लोगो के ये आसानी से पोपुलर हो जाते है. ऐसा होना उन्हें high vibration person बनाता है क्यों की वे खुद को पॉजिटिव रखते है और सफलता को celebrate करते है.

Read : भावनाओं के बोझ से बाहर निकलना क्यों है बेहद जरुरी

They are magnetic for other people

कुछ लोगो की personality ऐसी होती है की लोग हमेशा उनके आसपास होना पसंद करते है. अगर आप उनसे मुलाकात करते है तो उन्हें याद रखते है और बार बार मिलने का मन करता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका खुद को दूसरो से connect करना.

वे सबके लिए एक जैसी feeling रखते है और बिना किसी भेदभाव या फिर hurt किये सबका सम्मान करते है.

High vibration person हमेशा अपने आसपास positive energy को radiate करते रहते है जिसकी वजह से जो भी उनके संपर्क में आता है उनका बन कर रह जाता है.

हमेशा वे खुद में और दूसरो में positive emotions भरने की कोशिश करते है और आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करते है जिसकी वजह से जो भी उनके संपर्क में रहता है खुद-ब-खुद सकारात्मक बदलाव महसूस करना शुरू कर देता है.

They are physically attractive

इस बात में कोई शक नहीं है की High vibration person लोगो में High vibration energy field होती है वे आकर्षक भी दिखते है.

इसकी वजह उनका चीजो को देखने का नजरिया है और वे जानते है की अगर वे दूसरो के बीच आकर्षक दिखना चाहते है तो इसकी शुरुआत अन्दर से करनी होगी.

इसकी वजह से वे अपने अन्दर ऐसे बदलाव लाते है जो उन्हें दूसरो के साथ आसानी से जोड़ते है.

अक्सर जो लोग अन्दर से खुश होते है वे बेहद आकर्षक लगते है और उनका charm आसपास के लोगो को उनकी तरफ आकर्षित करना शुरू कर देता है.

ये रातो रात नहीं होता है न ही इसका कोई शोर्ट-कट है बल्कि इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है.

हमेशा खुद को सकारात्मक बनाए रखना एक समय तक चुनौती लगता है लेकिन उसके बाद ये हमारी आदत का हिस्सा बन जाता है और फिर हमारे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाता है.

इस तरह के Signs of a high vibration person को आप ज्यादातर ऐसे लोगो में पाते है जो लीडर होते है.

वे भरोसेमंद होते है

हर किसी का भरोसा जीत पाना बेहद मुश्किल होता है. बेशक आप लोगो की भीड़ में बैठे है और हर किसी के साथ आपका अच्छा रिश्ता है लेकिन दूसरो के सीक्रेट को सीक्रेट रखना अगर आपने सीख लिया तो यक़ीनन आपसे ज्यादा भरोसेमंद कोई और नहीं है.

आपके आसपास के लोग आप पर न सिर्फ भरोसा करना शुरू कर देते है बल्कि खुद चलकर अपने सीक्रेट और मन की बाते शेयर करना शुरू कर देते है.

जब कोई high vibration person आपसे किसी सीक्रेट को सीक्रेट रखने का प्रॉमिस करता है तो उस पर भरोसा रखे क्यों की वो आपका विश्वास टूटने नहीं देगा. यही बात उन्हें दूसरो से अलग बनाती है जो उनके आसपास के लोगो को उनकी ओर आकर्षित करती है.

They have a good spiritual routine

सुबह की अच्छी शुरुआत आपके दिन के लिए बेहद जरुरी है. दिनभर के लिए अगर अपने वाइब्रेशन को हाई रखना है तो Good spiritual routine बनाए रखना बेहद जरुरी है.

इसके लिए meditation, prayer, breath work इनमे से किसी भी अभ्यास के जरिये आप शुरुआत कर सकते है. High vibration person हमेशा अपने day schedule को maintain रखते है.

Compassion किसी भी इन्सान के highest emotions में से एक है जो तभी active रहता है जब आप High vibration energy को access कर सकते है.

जब कोई आपके साथ अपनी problem को शेयर करता है तब उसके साथ compassion यानि सहानुभूति बनाने की कोशिश करे. आप पाएंगे की अब आप अपने अन्दर वाइब्रेशन में चढ़ाव महसूस कर पा रहे है.

They have high empathy

लाइफ को समझने के लिए आपके अन्दर empath जैसी quality होनी चाहिए. ये उन लोगो में ही देखने को मिलता है जिनका vibration high होता है.

ऐसे लोग जिनमे high level of vibration होता है वे दूसरो के साथ इसे आसानी से express कर पाते है साथ ही उन्हें समझते हुए सही सलाह भी देते है.

इसका सबसे बड़ा रहस्य है उनका Akashic records के साथ deeply connected होना.

इसकी वजह से High vibration person न सिर्फ दूसरो को गहराई से न सिर्फ समझ पाते है बल्कि उन रहस्यों को भी समझ पाते है जो अभी तक घटित ही नहीं हुआ है. एक तरह से ये हमारा अंतर्मन मजबूत बनाने का प्रयास है.

They are calm in most situations

High vibration people हमेशा शांत रहते है फिर चाहे हालात कैसे भी हो. सफल व्यक्ति ना तो उदास होते है ना ही गुस्सा करते है क्यों की ये दोनों ही इमोशन low vibration person की निशानी है.

लाइफ में जो कुछ भी होता है उसके पीछे कोई न कोई deep meaning छिपा हुआ होता है. इस वजह से परेशान होने की बजाय उस हालात से बाहर कैसे निकले इसके बारे में सोचते है.

High vibration person अपनी higher energy को कमियों को दूर करने में लगाते है ना की उसे लेकर परेशान रहना.

हालाँकि सुनने में अजीब और मुश्किल लगता है क्यों की लाइफ में हम कभी न कभी ऐसे मोड़ पर आते है जहाँ हमें अपनों से बिछड़ना पड़ता है या फिर कुछ खोना पड़ता है.

ऐसी स्थिति में किसी अपने को खोने के गम से बाहर निकलना आसान नहीं होता है.

लेकिन एक व्यक्ति जो naturally lives in high vibration में रहता है उन्हें भावनाए ज्यादा परेशान नहीं कर पाती है. वे खुद को वर्तमान में रखना सीख जाते है और उनके लिए इस तरह के हालात से बाहर निकलना मुश्किल नहीं रह जाता है.

High Vibrational Beings Have Special Ability

ऊपर दिए गए ये सभी गुण high vibration person को दूसरो से अलग बनाते है. इसके अलावा ऐसे कई quality है जिन्हें आप नोटिस कर सकते है जैसे की

  • दूसरे लोग इनकी एडवाइस लेना पसंद करते है और उन पर यकीन करते है.
  • अजनबी लोग भी अपने सीक्रेट High vibrational beings के साथ शेयर करना शुरू कर देते है.
  • किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में ये लाइफ को बेहतर जीते है.
  • इन्हें अलग बनाता है इनका sixth sense जो की active state में होता है.
  • They are a magnet for abundance जिस उदेश्य से ये काम करते है उसमे हमेशा बढ़त ही पाते है.
  • High vibration person को दिखावे की बजाय प्राकृतिक रहना पसंद होता है फिर चाहे बात खाने की हो या पहनावे की.
  • उनकी creative skill की वजह से ये चीजो को बेहतर manifest कर पाते है.
  • इनकी सबसे खास बातो में से एक है strong boundaries ये कभी compromise नहीं करते है और एक लिमिट से आगे ना तो बढ़ते है ना ही किसी को बढ़ने देते है.
  • वे अवसर बनाते है और फिर अवसर खुद उन्हें तलाशना शुरू कर देते है.
  • इनके आसपास का वातावरण पूरी तरह cleanse होता है जिसकी वजह से दूसरो को एक positive energy and environment का अनुभव होता है.
  • ये आमतौर पर हमेशा healthy lifestyle में रहते है जिसकी वजह से बेहद कम बीमार पड़ते है.

ये सभी quality of High vibration person को दूसरो से अलग बनाती है. आप चाहे तो इन सभी quality को अपने अन्दर भी develop कर सकते है. सुबह की शुरुआत सही तरीके से करे और उसे नियमित बनाए रखे. body mind and soul को अलाइन रखने वाला अभ्यास जैसे की meditation, mindfulness जैसा अभ्यास करे.

Read : प्रत्यक्ष भूत सिद्धि घर बैठ कर की जाने वाली 21 दिवसीय आसान साधना

How to Become High Vibration Person Final Conclusion

हम अपने हर इमोशन के साथ एक frequency को emit करते है. इसे Aura energy field भी कहते है क्यों की हमारा औरा भी हर इमोशन के साथ अपना कलर बदलता है. अगर आप सफल होना चाहते ही तो आपको high vibration person बनना होगा.

जब आप ऐसा करना शुरू कर देते है तो आप पाते है की अब आप अपने लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुद बनाने लगे है.

अक्सर देखा जाता है की कोशिश सब करते है लेकिन सफलता सबको नहीं मिलती है. इसकी वजह व्यक्ति विशेष में High vibration energy का अंतर है. यही अंतर उन्हें सफल और असफल बनाता है.

ऊपर शेयर किये गए Signs of a high vibration person को समझने के बाद अब आप जान ही गए होंगे की अब तक आगे न बढ़ पाने की वजह क्या थी और उसे दूर कैसे किया जा सकता है.

अगर किसी तरह की समस्या या शंका से गुजर रहे है या फिर बार बार कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो हमारा self development guide ले सकते है.

ShareTweetPinShareSendShare
Previous Post

9 Astral Projecting Signs क्या आपको सूक्ष्म शरीर की यात्रा के दौरान ऐसे अजीबोगरीब अनुभव हुए है ?

Next Post

घर बैठे सम्मोहन सीखना चाहते है तो इन आसान से अभ्यास को करना ना भूले

Related Posts

काम वासना की भावना पर काबू पाना
Persoanl development

काम भावना पर विजय प्राप्त करना क्यों जरुरी है और इसे आसान कैसे बनाया जा सकता है ?

December 17, 2022
4.8k
self-monitoring
Persoanl development

self-monitoring in communication 5 Amazing benefit किसी भी तरह के डर को काबू करने की सबसे बेहतरीन तकनीक

June 22, 2023
93
जिंदगी से घुटन का महसूस होने की मुख्य वजह
Persoanl development

जब भी कभी खुद को लाइफ में फंसा हुआ बेबस और लाचार महसूस करे इन बातो पर जरुर गौर करे

December 20, 2022
206
Signs of going to Successful In Life
Persoanl development

लाइफ में खास तरह के संकेत जो बताते है की आप जल्दी ही सफलता हासिल करने वाले है

September 12, 2023
15

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search here

No Result
View All Result

Category

  • Blogging (45)
  • Check for Fraud (18)
  • Health and Fitness (6)
  • Hypnosis and mesmerism (23)
  • Kundalini and Chakras (19)
  • meditation (37)
  • Mystery and myth (47)
  • Paranormal activity (46)
  • Persoanl development (69)
  • Psychic Powers (28)
  • Reiki (25)
  • Relationship and Lifestyle (26)
  • Rituals (100)
  • Spirituality (63)
  • subconscious mind (65)
  • Tips and tricks (5)
  • Trataka meditation (41)
  • Vashikaran and Black Magic (69)
  • Yoga and Pranayam (11)
  • सनातन धर्म – क्यों और कैसे ? (9)
  • हिंदी कहानिया (12)

Recommended

एश्वर्य प्रदायक तारा साधना सिद्धि विधान

भौतिक सुख के साथ साथ आध्यात्मिक यात्रा को आसान बनाने वाली एश्वर्य प्रदायक तारा का 1 दिवसीय साधना सिद्धि विधान

2 days ago
10
Clear Signs of True Love from a Woman

10 संकेत जो बताते है की आपकी महिला मित्र आपसे सच्चा प्यार करती है और अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है

4 days ago
5

Trending

Yakshini sadhna vidhi vidhan

यक्षिणी साधना से जुडी मुख्य गुप्त बाते और उदेश्य पूर्ति हेतु सावधानिया जिनका आपको पता होना चाहिए

10 months ago
11.8k
jinnat ko bhagane ka tarika

जिन्नात को भगाने का सबसे आसान उपाय खुद करे जिन्न से बचाव

10 months ago
10.4k

Popular

jinnat ko bhagane ka tarika

जिन्नात को भगाने का सबसे आसान उपाय खुद करे जिन्न से बचाव

10 months ago
10.4k
कर्ण पिशाचनी साधना

कर्ण पिशाचनी साधना का सच्चा अनुभव जानिए क्या होता है और क्यों ये साधना नहीं करनी चाहिए

10 months ago
10.9k
नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र

नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र साधना सिद्धि विधान जो एक दिवस में सिद्ध होती है 5 Powerful Effect

10 months ago
9.8k
Yakshini sadhna vidhi vidhan

यक्षिणी साधना से जुडी मुख्य गुप्त बाते और उदेश्य पूर्ति हेतु सावधानिया जिनका आपको पता होना चाहिए

10 months ago
11.8k
Shreem Beej Mantra in Hindi

धन और आकर्षण के लिए श्रीं बीज मंत्र के जप का सबसे आसान मगर शक्तिशाली उपाय

2 years ago
7.5k
sachhiprerna logo

Sachhiprerna

वेबसाइट पर त्राटक मैडिटेशन, पारलौकिक और अनसुलझे रहस्यों के बारे में पढ़ सकते है. इसके अलावा यहाँ पर वशीकरण काले जादू और तंत्र मंत्र के बारे में डिटेल से गाइड शेयर किया जाता है.

Must Read also

Guided Root chakra meditation

गाइडेड रूट चक्र मैडिटेशन के जरिये मूलाधार चक्र की उर्जा और पहले चक्र का जागरण करे आसान अभ्यास के साथ

December 3, 2022
168
Green Aura Color Meaning

ग्रीन कलर के औरा वाले लोगो में होती है ये 5 खास बाते क्या आपने नोटिस की है ?

May 14, 2023
107
Underactive throat chakra in Hindi

7 Underactive Throat Chakra Symptom and How to Rebalance 5th Chakra within our Energy Body

December 3, 2022
43
kundalini psychosis or transcendence

कुण्डलिनी जागरण या फिर मैडिटेशन के दौरान मस्तिष्क में होने वाले दर्द को ठीक करने के 10 टिप्स

May 16, 2023
79

Follow Us

  • Contact us
  • Privacy Policy and Disclaimer
  • About us

Copyright © 20117 - 2023, sachhiprerna

No Result
View All Result
  • Tratak
  • subconscious mind
  • Kundalini and Chakras
  • Rituals
  • subconscious mind
  • Spirituality
  • Psychic Powers
  • Mystery and myth
This website uses cookies. By continuing to use this website you are giving consent to cookies being used. Visit our Privacy and Cookie Policy.