How to learn hypnosis at home in Hindi. Hypnosis हर कोई सीखना चाहता है मगर इसके सीक्रेट्स ना समझ पाने की वजह से हम अक्सर इसमें फ़ैल हो जाते है. Hypnosis में अगर इन सीक्रेट्स का ध्यान रखे तो हम एक सफल सम्मोहनकर्ता बन सकते है. सभी hypnosis technique for mind control a beginner guide सीखकर खुद को बदलने के या दुसरो में बदलाव लाना चाहते है.
आकर्षक व्यक्तित्व कौन नहीं चाहता है हर कोई अपने आसपास के लोगो के आकर्षण का केंद्र बनना चाहता है. कैसा रहेगा अगर आप जिससे भी मिले उसे अपना बना ले. आइये जानते है secret sammohan learning at home की इस पोस्ट में घर बैठे Hypnosis में महारत हासिल करने के लिए किस बातो का ध्यान रखना चाहिए.
हर कोई खुद को दुसरो के लिए खास बनाना चाहता है लेकिन इसके लिए एक दिन या एक महीने की मेहनत नहीं वर्षो का अभ्यास चाहिए.
आकर्षक व्यक्तित्व के लिए हम कई तरीके अपना सकते है जैसे की बॉडी लैंग्वेज को ध्यान में रखकर, सामने वाले की पसंद की बाते कर अपना काम निकलवाना भी एक कला है जिसे कई लोग चापलूसी भी कह सकते है. Hypnosis द्वारा भी ऐसा किया जा सकता है. आज How to learn hypnosis at home के बारे में जरा विस्तार से बात करते है.
आप किसी पुस्तक से या ऑनलाइन वीडियो देखकर सम्मोहित करना सीखने का प्रयास कर सकते हैं. हालांकि, औसत व्यक्ति को यह नहीं पता होगा कि कहां से शुरू करना है या कैसे आगे बढ़ना है.
आपकी सबसे अच्छी शर्त किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्रशिक्षित करना है जिसने अनुभव के रूप में प्रदर्शित की जाने वाली जानकारी के सुपाच्य हिस्सों में जो कुछ भी वे जानते हैं उसे व्यवस्थित करने के लिए समय निकाला है.
शुरुआत में, Hypnosis मुश्किल और समझने में मुश्किल लग सकता है. आप इसे सीखने और लागू करने की अपनी क्षमताओं के बारे में आत्म-संदेह का अनुभव करेंगे. यह आपके आत्मविश्वास की परीक्षा लेगा. त्वरित और आसान Hypnosis की “मैजिक बुलेट” तकनीक की खोज करते हुए.
आप बहुत अधिक ज्ञान के साथ खुद को अभिभूत करने के जाल में पड़ सकते हैं . यह मौजूद नहीं है!
How to learn hypnosis at home in Hindi
Secret sammohan learning at home in Hindi. सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि कोई भी व्यक्ति सम्मोहित करना सीख सकता है. यह एक अर्जित कौशल है जिसे आप सीख सकते हैं, जैसे पियानो बजाना, कराटे में ब्लैक बेल्ट बनना, या कला के प्रभावशाली टुकड़ों को चित्रित करना.
हालांकि, Hypnosis की कला केवल एक साधारण चाल या तकनीक नहीं है जिसे आप अगले 24 घंटों के भीतर मास्टर कर सकते हैं. महारत भूल जाओ. विशेषज्ञता भूल जाओ. बुनियादी दक्षता की राह के लिए काफी समय, अध्ययन और शायद कुछ निवेश की आवश्यकता होती है.
बेशक, यह उन अधिकांश चीजों के लिए सच है जो सार्थक हैं. यह जानना कि कुछ कैसे किया जाता है, इसे करने के कौशल के समान नहीं है.
इसलिए, यदि आप अभी भी प्रेरित हैं, तो मैं बताऊंगा कि कम से कम समय में सम्मोहनकर्ता के रूप में “How to learn hypnosis at home” कैसे प्राप्त करें.
Hypnosis को अंग्रेजी भाषा में ‘Hypnosis’ कहते है जिसका शाब्दिक अर्थ है निद्रा. Hypnosis शब्द यूनानी भाषा में ‘हिप्नॉज’ से लिया है. परन्तु Hypnosis में लायी जाने वाली निद्रा प्राकृतिक एवम स्वाभाविक निद्रा नहीं होती है.
How to learn hypnosis at home से पहले जान ले की इसे विशेष प्रकार की निद्रा कह सकते है. Hypnosis और स्वाभाविक निद्रा में सबसे बड़ा फर्क ये है की Hypnosis निद्रा में सम्मोहित व्यक्ति सम्मोहनकर्ता के आदेश और निर्देशो के प्रति सचेत रहता है. जबकि सामान्य निद्रा में इंसान सो जाता है जो की होश की स्थिति नहीं होती है. Hypnosis निद्रा को योगनिद्रा भी कहते है.
सम्मोहन में मन की सजगता
Hypnosis में चूँकि इंसान प्राकृतिक निद्रा की अवस्था में नहीं होता है. इसलिए इसमें सम्मोहनकर्ता के मन की सजगता अनिवार्य है जिस पर सारा अभ्यास टिका हुआ है. इसलिए पहले मन के बारे में जानते है. मन के 2 भाग है
- पहला चेतन- conscious mind
- दूसरा अवचेतन मन – sub-conscious mind
चेतन मन जाग्रत अवस्था में सांसारिक कार्यो में हिस्सा लेता है. How to learn hypnosis at home in Hindi को पूरी तरह समझे. इसका कार्य किसी भी कार्य पर तर्क-वितर्क कर उसे अपनाना और नकारना है. इसलिए इसकी शक्ति भी सिमित होती है.
इसके विपरीत अवचेतन मन किसी क्रिया को बार बार दोहराये जाने पर उसे चेतन मन द्वारा स्वीकार कर लेता है ये सही है या नहीं इसका सिर्फ चेतन मन फैसला करता है.
अवचेतन मन उसे एक बार अपना लेने के बाद चेतन मन द्वारा दुबारा उसे करने के लिए निर्देश का इंतजार नहीं करता है. इसलिए इसकी शक्ति भी असीमित है क्यों की ये विश्वास की शक्ति पर कार्य करता है.
Read : खोये हुए प्यार और आकर्षण को वापस जगाने के लिए इस्लामिक वजीफा
मन को सजग बनाना
मन को अगर ज्यादा से ज्यादा सजग बना लिया जाये तो चेतन मन ज्यादा से ज्यादा चेतन होता है जिससे अवचेतन मन चेतन मन पर हावी नहीं हो पाता है. ऐसा होता है की जब अवचेतन मन चेतन मन पर हावी होता है तब इंसान के सोचने समझने की क्षमता सुप्त हो जाती है. मन को सजग बनाते हुए आप How to learn hypnosis at home को सीख और समझ सकते है.
इसलिए चेतन मन जाग्रत होना इसके लिए आवश्यक है वही अवचेतन मन का चेतन मन के अन्तर्गत शातिशाली होना जिससे हम Hypnosis की शक्ति का सही इस्तेमाल कर पाते है.
इसके लिए सबसे अच्छा माध्यम tratak Sadhana है. जिसका अभ्यास मनुष्य को ज्यादा से ज्यादा क्रियाशील और सजग बनाता है.
त्राटक की पोस्ट यहाँ पहले से ही पोस्ट की जा चुकी है कृपया How to learn hypnosis at home के लिए ज्यादा जानकारी के लिए उन्हें जरूर पढ़े खाशतौर से त्राटक साधना, शक्ति चक्र पर त्राटक और बिंदु त्राटक सबसे महत्वपूर्ण दर्पण त्राटक की पोस्ट जरूर देखे.
Hypnosis में इच्छाशक्ति और भावना शक्ति का महत्व
Hypnosis में इच्छाशक्ति और भावनाशक्ति ये दोनों ऐसे आवश्यक तत्व है जो सम्मोहनकर्ता को सामान्य इंसान पर हावी होने में सहायक भी है और आवश्यक भी. इसके लिए इच्छाशक्ति को पहले समझ ले. इंसान की सेंकडो इच्छाये होती है, हर पल एक नयी इच्छा का जन्म होता है.
मानव मन में इसलिए हम किसी एक इच्छा पर एकाग्र नहीं रह सकते है जिसकी वजह से सबसे बड़ा नुकसान है कोई भी इच्छा पूरी ना हो पाना.
ये बिलकुल वैसे ही है जैसे की एक साथ कई काम हाथ ले ले और एक काम पर भी फोकस नहीं रह पाए. How to learn hypnosis at home के लिए विल पॉवर का महत्त्व आपको समझना चाहिए.
सबसे बड़ा नुकसान हमारे आत्मबल में कमी आना है. इसके जैसे ही हमारी भावनाशक्ति है.
भावनाशक्ति अगर नियंत्रण में रहती है तो इंसान बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर सकता है. लेकिन अगर ये कमजोर हो जाये तो ? अगर इंसान ही भावनाओ के नियंत्रण में होकर रह जाये तो. हम किसी कार्य को नहीं कर पाएंगे और सिर्फ परेशान होकर रहने लगेंगे.
क्यों की इच्छा और भावना अगर नियंत्रण रहे तो शक्ति है वही हम इनके नियंत्रण में हो जाए तो हम दुःखी होने लग जायेंगे. इच्छा शक्ति को शक्तिशाली और नियंत्रित करने के उपाय विस्तार से बताये गए है भावनाशक्ति के भी इन्हें यहाँ से पढ़ सकते है.
- भावनाशक्ति को शक्तिशाली बनाने के अभ्यास
- इच्छाशक्ति को शक्तिशाली बनाने के अभ्यास
How to learn hypnosis at home लिए आवश्यक शर्ते
Hypnosis में सफलता पाना कोई मुश्किल काम नहीं है बशर्ते इसे एक साधना की तरह नियमित अभ्यास के साथ किया जाये. इसके लिए हमें कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जिन्हें ध्यान में रख कर किया जाये तो सफलता पक्की है.
Read : सबसे शक्तिशाली शारीरिक सुरक्षा वशीकरण की 3 विधि जो आपको बुरी नजर और काले जादू से सेफ रखती है
सम्मोहनकर्ता के लिए ध्यान रखे जाने वाले टिप्स
- Hypnosis एक विज्ञान है जो मन की शक्ति पर आधारित है इसलिए मन को सजग और विश्वास से भरपूर बनाये रखे.
- अभ्यास के लिए सुबह और शाम दोनों ही वक़्त अनुकूल है लेकिन शाम को अभ्यास सही रहता है क्यों की मन ( चेतन ) सजग रहता है.
- इसका प्रदर्शन ना करे क्यों की दिखावा करना अहंकार की निशानी है और एक छोटी सी गलती पुरे अभ्यास पर पानी फेर सकती है.
- जहा How to learn hypnosis at home का अभ्यास किया जाये वहाँ शांति का और सकारात्मक माहौल होना चाहिए.
- Hypnosis के अभ्यास के दौरान ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए ये आपका ध्यान बाँट सकती है. आपके विश्वास को खंडित कर सकती है.
- Hypnosis के अभ्यास से किसी शक्ति उद्धव नहीं होता है ये सब विश्वास का खेल है इसलिए दिखावा न करे ना ही पहनावे में बदलाव करे जितने साधारण आप होंगे उतना ही सहज रहेंगे.
- अपनी भाषा को साधारण, समझ आने वाली, और स्पस्ट रखे.
- अगर शुरुआती अभ्यास में सफलता ना भी मिले तो हतोत्साहित होने से बचे और खुद के आत्मविश्वास में ज्यादा से ज्यादा वृद्धि करने की कोशिश करे.
- जिसे सम्मोहित करना है उसे पहले अपने प्रभाव में लाने का प्रयास जरूर कर ले.
How to learn hypnosis at home के अभ्यास के वक़्त आपके मन में किसी प्रकार का विरोधाभास नहीं होना चाहिए. आपके इच्छाशक्ति और भावनाशक्ति जितनी प्रभावी होगी उतना ही जल्दी आप सामने वाले पर हावी हो पाते है. इन बातो को ध्यान में रखकर अभ्यास किया जाये तो सफलता जरूर मिलती है.
Read : यक्षिणी साधना से जुडी मुख्य गुप्त बाते और उदेश्य पूर्ति हेतु सावधानिया जिनका आपको पता होना चाहिए
अंगुलियों का Hypnosis में प्रभाव – secret sammohan learning
सम्मोहनकर्ता या जादूगर इन दोनों को अपने आँखों के इशारे के साथ अंगुलियों के इशारे करते हुए देखा तो होगा वो पहले तो अपने शरीर को ऊर्जावान बनाते है. इसके बाद वो आँखों, अंगुलियों और अपने बोलने के अंदाज से दुसरो पर अपना प्रभाव डालते है. How to learn hypnosis at home में ये खास है इसलिए इन बातो पर भी ध्यान रखना चाहिए.
- पहला आँखों की शक्ति– त्राटक द्वारा बढ़ाई जाती है.
- दूसरा इशारो ( अंगुलियों ) की शक्ति : हाथो में आकर्षण शक्ति बढ़ा कर किया जाता है.
- बोलने का अंदाज शांत, गंभीर मगर स्पस्ट बोलने का अंदाज.
त्राटक और हाथो में प्राणशक्ति के प्रवाह को बढाकर हम इसमें सफलता हासिल कर सकते है. How to learn hypnosis at home में ये प्राणशक्ति आपके हाथो से निकल कर सामने वाले के आज्ञाचक्र पर चुम्बकीय प्रभाव डालती है जिससे हम सामने वाले को अपने प्रभाव में लाने में सफल हो जाते है.
साथ ही साथ विश्वास से भरे आपके शब्द सामने वाले को आपका प्रतिरोध करने से रोकते है. जिससे सामने वाला आपके प्रभाव में आए बगैर रह नहीं पाता है.
Hypnosis के खास अभ्यास
एक्सपर्ट के secret sammohan learning के अनुसार एक सफल सम्मोहनकर्ता के लिए ये आवश्यक है की वो पहले छोटे छोटे अभ्यास द्वारा शुरुआत करे इससे आपका ना सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि आप सफल hypnosis expert भी बन पाएंगे.
मेने अपने How to learn hypnosis at home के अभ्यास में 2 सबसे बड़ी गलती की थी पहली इसका इस्तेमाल लड़कियों पर दिया हालाँकि में सफल जरूर हुआ मगर Hypnosis का कच्चा अभ्यास होने की वजह से जल्दी ही Hypnosis ना सिर्फ टूट गया बल्कि मेरे विश्वास को, आत्मबल को भी क्षति पहुंची. क्यों की लड़कियो का आज्ञाचक्र ज्यादा चेतन्य होता है इसलिए भूल कर भी इसका प्रदर्शन शुरुआत में लड़कियों पर ना करे.
दूसरा इसके साथ आत्मबल को और Pranic energy को बढ़ाते रहे. दोनों का अभ्यास में भरपूर उपयोग होता रहता है और अगर आपने शुरू में ही आपसे ज्यादा मजबूत आत्मबल वाले पर अभ्यास करने की कोशिश की तो आपकी ये दोनों शक्ति बिखर सकती है.
इसलिए अभ्यास शुरू में उन पर करे जिन्हें आप जानते है और आपके साथ अच्छे संबंध है. आइये अब बात करे आसान से How to learn hypnosis at home के अभ्यास की जो तेजी से सफलता की ओर ले जाते है.
Read : घर पर किये जाने वाले कुछ आसान मगर खास अभ्यास जो बनाते है साधक को मेस्मेंरिज्म में एक्सपर्ट
बिना नजर पड़े प्रभाव डालना
- इस अभ्यास के लिए जरुरी है की आपने शक्ति चक्र पर त्राटक का अभ्यास पहले किया हुआ हो वो भी कम से कम 3 महीने.
- इसके बाद किसी ऐसी जगह पर खड़े हो जाये जहाँ से आपको माध्यम तो दिखे मगर आप उसे नजर नहीं आये ये स्थान आपके रूम की खिड़की हो सकती है.
- इसके बाद खुद को शांत और विचारशून्य बनाये और खिड़की से बाहर माध्यम को ऐसे वक़्त में देखे जब वो आपकी ओर पीठ करके खड़ा हो. उस वक़्त अभ्यास शुरू करे.
- माध्यम को घूरना शुरू करे आप सिर्फ उसे देख भी सकते है. लेकिन माध्यम को इसका आभास भी नहीं होना चाहिए.
- आपके देखने के साथ मन में ये भावना दे की वो आपको देखे, आपकी ओर ही देखे. साथ ही माध्यम की स्थिति भी देखे.
- आपके ऐसे भावना देने के बाद अगर कुछ ही सेकंड बाद माध्यम आपकी और देखने लगे तो समझ ले आप सफल हो चुके है.
How to learn hypnosis at home का ये अभ्यास जाली की ऐसी खिड़की से करना चाहिए जिसके बाहर से अंदर दिखना सरल नहीं हो. अभ्यास को हम टेलीपैथी ( Read more here )के लिए भी कर सकते है. क्यों की टेलीपैथी भी मानसिक तरंगो को पकड़ती है.
मुझे अच्छे से याद है जब मेने इस अभ्यास को किया था तब में स्कूल में था. कक्षा में उस वक़्त में अकेला ही रहता था और सभी खेलने के लिए बाहर चले जाते थे तब क्लास से बेहतर शांत जगह और कोई थी ही नहीं. तब बैठे बैठे मेरे दिमाग में इस अभ्यास को आजमाने का ख्याल आ गया.
Read : क्या आप जानते है जब एक शैतानी शक्ति इंसानी शरीर पर कब्ज़ा करती है तब क्या क्या बदलाव होते है ?
How to learn hypnosis at home आगे जो हुआ वो कल्पना से परे था
क्लास की खिड़की जाली वाली थी और बाहर से दिन में तब तक आसानी से देखा नहीं जा सकता जब तक की प्रकाश ना किया जाए. मेने बाहर खेलते हुए कुछ लड़के और लड़कियों पर इसका टेस्ट किया तो मुझे पहले दिन 7 में से 3 पर ही सफलता मिली.
लेकिन कुछ दिन बाद मेने जिन पर अभ्यास किया उनमे 9 में से 8 में मुझे सफलता मिली एक में असफलता इसलिए क्यों की जब मेने उस पर ये अभ्यास किया तब मेरे मन में उसके लिए सकारात्मक विचार नहीं थे कारण हम लोग बोलते ही नहीं थे.
ज्यादातर ने तो भावना देते ही इस तरह देखना शुरू किया जैसे में उनके पीछे ही खड़ा हू. साथ ही हमारी नजर भी मिलने लग गई थी लेकिन में उन्हें दिखा नहीं.
इस बात को यहाँ बताने का मेरा उदेश्य सिर्फ आपको अभ्यास की सफलता को दिखाना और मन की स्थिति से अवगत करवाना है, साथ ही How to learn hypnosis at home का किन पर अभ्यास करे ये भी.
शक्ति चक्र के पावर डिस्क पर Hypnosis अभ्यास
secret sammohan learning के इस खास अभ्यास में आपको एक खाली शांत जगह वाला कमरा चाहिए और अभ्यास के लिए घूमते हुए शक्ति चक्र का पावर डिस्क. पावर डिस्क थोड़ा बड़ा होना चाहिए जो आपकी नजर को पूरी तरह ढक ले.
इसके साथ ही साथ ये घूमने वाला होना चाहिए. इसके घूमते केंद्र पर अपनी नजर स्थिर रखे.
जब आपका ध्यान एकाग्र हो जाये तब आपका अवचेतन मन शक्तिशाली हो जाता है. लेकिन चेतन मन सभी सजग रहता है. Basic tips of How to learn hypnosis at home के लिए शक्ति चक्र पर अभ्यास करना सबसे अच्छा अभ्यास है.
Hypnotic power disc में किसी जानकर की फोटो कल्पना करे. जब उसका चेहरा पावर डिस्क में बनने लगे. तब आप उसे अपनी और आकर्षित करने वाली कुछ भावनाये दे, भावनाये उसके व्यव्हार से संबधित हो सकती है.
अगर ऐसे करने के कुछ दिन बाद में माध्यम आपके साथ वैसा ही व्यवहार करे जैसा आप भावना में जाहिर करते है तो आप सफल हो जाते है.
अभ्यास के दौरान मन का शांत रहना और विचारशून्य होना आवश्यक है. इसके साथ अगर अभ्यास के बाद योगनिद्रा ली जाये तो सफलता जल्दी मिलती है.
Read : शरीर का अचानक ही बिना आग के जल जाना क्यों आज भी नीली रौशनी से होने वाली मौत एक रहस्य बनी हुई है
How to learn hypnosis at home / secret sammohan learning conclusion
ध्यान द्वारा Hypnosis उस अवस्था में संभव है जब आपके अंदर प्रचुर मात्रा में प्राणशक्ति विद्यमान हो. इसलिए पहले या साथ ही साथ योगनिद्रा और प्राणशक्ति अभ्यास जरूर करना चाहिए.
अभ्यास शुरू करने के लिए पहले ध्यान की अवस्था में जाने का प्रयास करे. इसके लिए एक आसन पर सुखासन की मुद्रा में बैठ जाये.
इसके बाद अपने नाक की नोक को पलक झपकाए बगैर तब तक देखे जब तक की आँखों से पानी ना आने लगे. ये एक बेसिक How to learn hypnosis at home का अभ्यास है.
अब आंखे बंद कर ले और ध्यान की अवस्था में आ जाये. अब तक का अभ्यास आपके मन को शांत करने का था.
अब आपकी एकाग्रता को समेट ले और माध्यम जिसे अपने प्रभाव में लाना हैं उसके चेहरे की कल्पना करे. जब चेहरा बन जाये तब उसे ऊपर के अभ्यास की तरह वो सुझाव दे जो आप उसमे अपने लिए बदलाव लाना चाहते है.
कुछ दिन बाद अगर माध्यम आपके साथ वैसा ही व्यव्हार करे जैसी आपने भावना दी है तो समझ ले की सफल हो गए अन्यथा अभ्यास को शांति और संयम से सफल होने तक करे.
ध्यान रखे की आपके सुझाव सरल और दैनिक जीवन से जुड़े हो ये आपका आत्मविश्वास बढ़ने में सहायक होते है.
अगर आपके पास ध्यान, त्राटक या फिर किसी अन्य विषय से जुडी बढ़िया पोस्ट, जानकारी, अनुभव है तो आप हमारे ब्लॉग पर इसे शेयर कर सकते है.
आपके नाम के साथ हम इसे पब्लिश करेंगे. आज की पोस्ट How to learn hypnosis at home / secret sammohan learning पर कमेंट कर अपनी राय जरूर दे.