सम्मोहन हकीकत में होता है या नहीं को प्रूफ करने वाले टॉप 10 फैक्ट और यूज़


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या सम्मोहन वास्तव में काम करता है ? is hypnosis realy works ? आज के युग में is hypnosis really possible या फिर सम्मोहन का वास्तविक प्रयोग क्या है और हम इसे किस फील्ड में सबसे ज्यादा hypnotism के effective result के साथ देख सकते है. कुछ लोगो का मानना होता है की सम्मोहन वास्तव में नहीं होता है.

ये सिर्फ आपकी आँखों का धोखा होता है जबकि हकीकत में हिप्नोटिज्म आँखों का धोखा नहीं आपके subconscious के belief system का ही एक हिस्सा है.

सम्मोहन कैसे किया जाता है ये हम पहले की पोस्ट में पढ़ चुके है. आज की पोस्ट में हम बात करेंगे की वास्तव में सम्मोहन होता है या नहीं ? अगर होता है तो कैसे काम करता है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
is hypnosis really possible

is hypnosis real quora or is hypnosis really possible search eangine में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टॉपिक है.

आधुनिक युग में आप सम्मोहन का सबसे ज्यादा प्रयोग मेडिकल फील्ड में देख सकते है.

एक मनोचिकित्स्क का अपने रोगी का भावना-शक्ति द्वारा इलाज करना, डॉक्टर का अपने रोगी को भरोसा दिलाना की जो दवाई उसे दी जा रही है वो खास उसके लिए है यही नहीं एक सेल्समेन भी अपने कस्टमर को वो चीज दे देता है जिसे लेने का इरादा कस्टमर का पहले था ही नहीं.

ये सब सम्मोहन या आकर्षण के कुछ दैनिक लाइफ के उदहारण है.

Is Hypnosis Really Possible ?

सम्मोहन वास्तव में होता है या नहीं इसके लिए आजकल लोग इसे निम्न तरीको से सर्च कर रहे है और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे है.

is hypnosis real quora, is hypnosis real youtube, redit, yahoo, science क्यों की नेट पर इनके बारे में बहुत विस्तृत जानकारी में डिटेल मिल रही है.

सम्मोहन की परिभाषा

सम्मोहन की वास्तविक परिभाषा को समझने की कोशिश करे तो हिप्नोटिज्म अपने अंतर के विचारो को भावनशक्ति द्वारा उभारने, एकाग्रता बढ़ाने और किसी एक विचार पर लम्बे समय तक फोकस होना है.

सम्मोहन वास्तव में होता है या नहीं ये प्रूफ करने लिए हम बात करने वाले है ऐसे ही कुछ टॉपिक की जो ये दर्शाते है की आज भी सम्मोहन का प्रयोग इन फील्ड में बहुत बड़े स्केल पर होता है.

is hypnosis really possible Time distress during surgery

सर्जरी के दौरान 99% औरते तनाव से गुजरती है। इस समय सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द और मानसिक तनाव को कम करने के लिए डॉक्टर पेशेंट को सकारात्मक भावना देते है ताकि उनके लेबर पैन में कमी ला सके.

भावना-शक्ति द्वारा लेबर पैन को भी सकारात्मक होकर झेलना ये साबित करता है की सम्मोहन वास्तव में होता है।

Read : खोये हुए प्यार और आकर्षण को वापस जगाने के लिए इस्लामिक वजीफा

सर्जरी पैन का एडल्ट पर असर

अगर आपको पता चले की आप पहली बार माँ बनने वाली है तो ये सबसे बड़ी ख़ुशी का पल होता है। लेकिन जब सर्जरी का वक़्त आता है तब ज्यादातर एडल्ट लेडी पेनकिलर लेना शुरू कर देती है.

इन पेनकिलर को लम्बे टाइम तक लेना न सिर्फ माँ बल्कि बच्चे दोनों की सेहत पर बुरा असर डालती है। इससे बचने के लिए सेल्फ-हिप्नोसिस की प्रोसेस को कारगर तरीके से आजमाया जा सकता है.

इसके लिए आपको हमेशा सकारात्मक बने रहकर आने वाले सुखद पलो की अनुभूति करवाई जाती है जिनकी हेल्प से आपका पहली बार डिलीवरी होने का डर दूर किया जा सकता है.

वजन कम करना

वजन बढ़ना इस दौर की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। वजन कम करने के लिए आप कई तरह के तरीके आजमाते है यहाँ तक की डॉक्टर, योगा एक्सपर्ट और डाइट का भी पालन करते है तो भी कुछ टाइम बाद आप फिर से वजन कण्ट्रोल नहीं कर पाते है।

इस समस्या से बचने और पैसे बचाने का सबसे बढ़िया और कारगर तरीका है की आप दुसरो की हेल्प लेने की बजाय अपने subconscious mind को unhealthy चीजों को खाने से avoid करने के लिए convine करे ताकि आपके अंदर एक्स्ट्रा खाने की इच्छा ही बने।

ये सबसे कारगर तरीका है जिसकी हेल्प से आप घर बैठे वजन कम कर सकते है। सम्मोहन का ही रूप भावना-शक्ति इसमें काम करता है जिसके बारे में पहले की पोस्ट में बताया जा चूका है। इसे आप यहाँ पढ़ सकते है, भावनाए आपके अवचेतन मन को कैसे प्रभावित करती है।

एग्जाम का डर

स्टूडेंट को सबसे ज्यादा डर बोर्ड के एग्जाम का होता है। वो इसके लिए सब सब्जेक्ट में अच्छी मेहनत करता है लेकिन जब एग्जाम हॉल में एंटर होता है एक अनजाना भय उसे सताने लगता है। एग्जाम कैसा होगा ? कैसे क्वेश्चन आएंगे ? में सही से पेपर कर पाऊंगा भी के नहीं ?

ऐसे ही सवाल जब उसे अंदर तक सताने लगते है तब वो सबसे पहले नर्वस फील करता है और इसका इफ़ेक्ट पेपर पर देखने को मिलता है जब वो उम्मीद से कम कर पाता है और पेपर ख़राब हो जाता है।

hypnosis basics for beginner सम्मोहन से जुड़ी वो जानकारी जिसे आप अभी तक नहीं जानते है

इस स्थिति से बचने के लिए स्टूडेंट को मोटीवेट किया जाता है। उन्हें समझाया जाता है की ये सिर्फ एक एग्जाम है कोई जिंदगी का इम्तिहान नहीं।

ये सब स्टूडेंट में एक पॉजिटिव एनर्जी बनाता है और वो उत्साहित होकर एग्जाम पूरा करता है। ये उत्साह उसमे आया कहाँ से ? ये सब सम्मोहन का ही एक रूप है.

Read : भविष्य में देखने की क्षमता आप भी पा सकते है बस जान लीजिये आपका अवचेतन मन इसमें किस तरह काम करता है

is hypnosis really possible कीमोथेरेपी का डर

कैंसर इस दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी में से एक है जितनी डरावनी कैंसर की बीमारी है उससे भी डरावना इसका इलाज। कीमोथेरेपी में इंसान मानसिक स्तर पर टूट जाता है। कीमोथेरेपी का दर्द झेलने के लिए डॉक्टर पेशेंट का मनोबल भी बढ़ाने का काम करते है।

ये पेशेंट को मानसिक स्तर तक बलवान बनने, सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा देता है जिसकी वजह से इंसान कीमोथेरेपी से लड़ कर सुरक्षित बच पाता है। सिर्फ एंटीबायोटिक ही काफी नहीं होती है भावनाओ का प्रवाह भी जरुरी होता है।

fibromyalgia – जोड़ो का असहनीय दर्द

क्या होगा अगर आप जोड़ो के दर्द से परेशान हो रहे हो तो ? ये एक ऐसी कंडीशन है जिसमे पेशेंट हर पल दर्द झेलता है फिर चाहे वो बैठा हो, चल रहा हो या फिर लेटा हुआ हो। इस दर्द से निजात दिलाने के लिए दवा के साथ पेशेंट को सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा भी दी जाती है।

बार बार एक भावना को दोहराने से वो अपने दर्द को इग्नोर करने लगते है जिसकी वजह से जल्द ही दर्द से रिकवर कर लेते है।

उच्च रक्तचाप

अगर आप लम्बे टाइम से high blood pressure ki problem से गुजर रहे है जो की ज्यादातर आजकल युवा वर्ग में देखने को मिलती है।

हिप्नोसिस के जरिये हम इस पर भी लम्बे टाइम के लिए काबू पा सकते है। गुस्सा और तनाव आपके खून के दबाव को बढ़ाता है जिसे हम आसानी से सम्मोहन में दी जाने वाली भावनाओ के जरिये काबू कर सकते है।

is hypnosis really possible – relief from inssomnia

क्या आप भी नींद की बीमारी से झूझ रहे है। काम का तनाव और भागदौड़ भरी इस जिंदगी में मानसिक तनाव इतना बढ़ गया है की हम फ्रेश बने रहने के लिए चाय और कॉफी जैसे पेय पीते रहते है जिसकी वजह से बाद में अनिद्रा जैसी नींद ना आने की प्रॉब्लम से परेशान रहने लगते है।

इससे बचने के लिए सोते समय ध्यान और भावनाओ की खास प्रणाली आपको इससे निजात दिला सकती है जो असल में हिप्नोटिज्म में दी जाने वाली भावना का ही एक हिस्सा है।

ट्रॉमा थेरेपी prove hypnosis really possible

कई बार अचानक होने वाले हादसे की वजह से हमारा दिमाग सुन्न हो जाता है। हम समझ भी नहीं पाते है की हकीकत क्या है और कल्पना क्या है।

इस वजह से हम कल्पनाओ में जीने लागते है। अचानक लगने वाले मानसिक धक्के को सिर्फ हिप्नोसिस के जरिये ही रिकवर किया जा सकता है।

light effect in hypnotic disc

भावनाओ के जरिए सबसे पहले दिमाग में छिपे हुए उस घटनाक्रम को बाहर निकाला जाता है जिसकी वजह से पेशेंट की हालत ऐसी बन जाती है।

इस दौरान पेशेंट को हकीकत का अहसास करवाया जाता है जैसा की भूल भुलैया जो हिंदी फिल्म है में आप देख सकते है।

ये भी सम्मोहन के अस्तित्व का जीता जागता प्रमाण है जो आज मेडिकल फील्ड में यूज़ किया जा रहा है।

Read : घर पर किये जाने वाले कुछ आसान मगर खास अभ्यास जो बनाते है साधक को मेस्मेंरिज्म में एक्सपर्ट

Nausea and Hyperemesis सफर के दौरान होने वाली तकलीफ

सफर के दौरान जी घबराना, उलटी आना ये सब हमारे मन में छिपे हुए कुछ ऐसे अवसाद है जिनकी वजह से हम ना चाहते हुए भी ऐसी हरकत करने लगते है। उदहारण के लिए कुछ लोगो को उलटी देख कर उलटी आ जाती है.

कुछ को तो नाम सुन कर ही घिन होने लगती है या फिर जी मचलने लगता है। कुछ लोगो को ट्रेवल के दौरान मितली, थकान बनी रहती है।सम्मोहन के जरिये इंसान के मन में छिपे इस तरह के अवसाद या अहसास को दूर किया जा सकता है।

is hypnosis really possible – conclusion

दोस्तों सम्मोहन में सबसे मुख्य है भावना देने का तरीका, ऊपर is hypnosis really possible को लेकर जितने भी प्रूफ का जिक्र किया गया है सबमे भावना शक्ति मुख्य भूमिका निभाती है। वास्तव में भी suggestion देना यानि किसी को भावना देना एक तरह से सम्मोहन का प्रारम्भिक रूप है। पोस्ट आपको कैसी लागि हमें जरूर बताये साथ ही कमेंट, शेयर करना न भूले। सभी latest update अपने inbox में पाने के लिए subscribe जरूर करे।

credit : top 10 fact prove hypnotism work

Leave a Comment