लाइफ में कुछ भी हासिल करने के लिए Productivity Hypnosis का इस्तेमाल कैसे करे 3 Most Powerful step of hypnosis


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Productivity Hypnosis or hypnosis for productivity in Hindi. वर्तमान में बहुत से लोग है जो hypnosis and self-hypnosis का प्रयोग कर खुद को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कर रहे है.

नाम से साफ़ है की सम्मोहन का प्रयोग कर हम खुद को क्रिएटिव बना सकते है और वर्क फील्ड में बेहतर परफॉर्म कर सकते है. इस बात में कोई शक नहीं की हिप्नोसिस का प्रयोग कर हम वर्क और पर्सनल लाइफ को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बना सकते है.

सम्मोहन किसी भी व्यक्ति के लिए सकारात्मक बदलाव को अपनाने का एक जरिया बनता है जिसकी वजह से वो बेहतर प्रदर्शन कर पाते है.

Productivity Hypnosis को वर्क-प्लेस पर काम में बेहतर बदलाव लाने के लिए अपनाया जा रहा है. सम्मोहन के जरिये हम खुद में बदलाव लाते है और उसका प्रभाव हमारे काम पर पड़ता है.

इसका सबसे बड़ा फायदा ये भी है की इसके लिए आपको professional hypnotherapy session join करने की जरुरत नहीं पड़ती है. आप घर पर रहते हुए, काम के दौरान ही अपने मोबाइल में इसके ऑडियो और पॉडकास्ट सुन सकते है.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Productivity Hypnosisआपको जानकर हैरानी होगी की ज्यादा productive बनने के लिए आपको कम करने की जरुरत है. जितना कम करना आप शुरू कर देंगे आपका प्रदर्शन उतना ही बेहतर बनता जायेगा.

कम काम में बेहतर परफॉर्म करते हुए ज्यादा हासिल करना यही तो Productivity का मूल मंत्र है. आज की इस पोस्ट में आइये जानते है hypnosis for productivity के बारे में डिटेल से और इससे जुड़े कुछ पहलुओ को क्लियर करते हुए इसे अपने वर्क प्लेस पर किस तरह काम में ले इसे समझते है.

What is Productivity Hypnosis or hypnosis for productivity

हम जानते है की स्मार्ट वर्क में हम कम काम में भी बेहतर परिणाम हासिल कर सकते है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए आपको वर्क हार्ड की नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क की जरुरत है.

अगर आपको लगता है की अपने काम पर जितना ज्यादा कठोर मेहनत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा घंटे काम में देंगे उतना ही आपका स्कोर अच्छा होगा तो ठहरिये. ज्यादा देर तक काम करना आपके स्कोर को अच्छा नहीं बनाता है.

आप काम को कितना बेहतर तरीके से कर पाते है ये आपके स्कोर को बेहतर बनाता है और इसके लिए आपको अपने सोचने और काम करने के तरीके में बदलाव लाने की जरुरत है.

Work smart not hard is The Key to Productivity यानि साफ साफ समझे तो Work Less, Achieve Much More – The Key to Productivity को अगर आपने समझ लिया तो आपके लिए कम समय में बेहतर स्कोर हासिल करना आसान हो जायेगा.

वर्क प्लेस हो या फिर आपकी पर्सनल लाइफ आप बेहतर कर सकते है. आपको सिर्फ Basico of Productivity Hypnosis को समझना होगा और उसे अपने लाइफ में अप्लाई करना होगा.

आपके द्वारा किये जाने वाले छोटे से बदलाव से आप अपने काम के तरीके में बड़ा बदलाव ला सकते है जिसका रिजल्ट आपको परफॉरमेंस में दिखने लगेगा.

Changing Your Mind Set with Self Hypnosis for Productivity

Self-Hypnosis for Productivity में आपके आपके मस्तिष्क को Mind-set में बदलाव के लिए प्रोग्राम किया जाता है. किसी भी फील्ड में आप काम कर लो अगर आपको अपना मकसद हासिल करना है तो आपका माइंड-सेट उस गोल की टक्कर का होना चाहिए.

Changing Your Mind Set with Self Hypnosis for Productivityअगर आप खुद के प्रोडक्टिविटी लेवल में सुधार लाना चाहते है तो सबसे पहले खुद के माइंड सेट में बदलाव पर काम करे.

अगर आपके अन्दर कोई कमी है तो उसे छिपाने की बजाय स्वीकार करना सीखे. कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है और सबकी अपनी लिमिट होती है. अपना ज्यादातर टाइम खुद को परफेक्ट बनाने के इन्तजार में ना निकाले.

अपनी कमियों को स्वीकार करे और उनके साथ ही खुद को टारगेट को हासिल करने के लिए तैयार करे. इसके लिए आपको Productivity Hypnosis के बेसिक सिद्धांत को समझना होगा.

आपको इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए की आप सबकुछ नहीं कर सकते है. इसे स्वीकार कर लेने के बाद आपके लिए आगे बढ़ना आसान हो जाता है.

आपको अपने फोकस के लेवल को सिर्फ कुछ जगहों पर मजबूत करना है जैसे की

  • वास्तव में आप क्या हासिल करना चाहते है.
  • जो चीजे आपको आपके गोल को हासिल करने से रोक रही है उन्हें अलग कर दे.

ये सब सुनने में आसान लगता है लेकिन, जब तक आप अपने टारगेट को लेकर क्लियर नहीं होंगे तब तक आप इसे हासिल नहीं कर सकते है. Productivity Hypnosis का अपने Work-Place and Personal life में प्रयोग करना आपको सकारात्मक बदलाव के लिए तैयार करता है.

Establishing Objectives and Setting Productive Goals

बिना क्लियर हुए आप कुछ भी सही से हासिल नहीं कर सकते है. अगर आप The Most Powerful Hypnosis And Hypnotherapy का इस्तेमाल कर ले तब भी आप सक्सेस नहीं होंगे जब तक की आप इस बात को लेकर क्लियर नहीं होंगे की वास्तव में आप more productive क्यों बनना चाहते है.

  • क्या आप अपने काम को कम से कम समय में पूरा करने के बारे में सोच रहे है ?
  • क्या आपका मकसद काम की जगह अपने पर्सनल लाइफ को ज्यादा अमे देना है ?
  • ज्यादा से ज्यादा टाइम ऑफिस में देने के बावजूद आपको अनुपात में कम परिणाम मिल रहे है ?
  • क्या आपका वास्तविक मकसद ऑफिस / वर्क प्लेस में परफॉरमेंस को सुधार कर मनचाही पोजीशन हासिल करना है ?

Productivity Hypnosis आपकी लाइफ में मनचाहे बदलाव ला सकता है जैसे की जॉब में कामयाब बना सकता है, वर्क-प्लेस से जल्दी फ्री होकर अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए आपको काम में बेहतर बना सकता है.

ये सब संभव है लेकिन जब तक आपका उदेश्य क्लियर नहीं होगा आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते है. यहाँ तक की Productivity Hypnosis या फिर hypnosis for productivity on workplace or personal life भी तभी काम करेगा जब आप अपने उदेश्य को लेकर क्लियर हो.

Read : 5 tips on How to Boost Romantic Relationships with Psychic Reading in Hindi

How Hypnosis Can Help You Be More Productive

आपको एक बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए.

Hypnosis is not a one-time-only quick-fix solution for anything.

सम्मोहन किसी भी मुश्किल या समस्या का एक बार में परमानेंट समाधान नहीं है.

ये कोई जादू भी नहीं है की आप सिर्फ कुछ सेशन में ही इसे अपने ब्रेन में एक्टिव कर लेंगे और खुद को मनचाहे बदलाव के अनुसार ढाल लेंगे. इसके बजाय ये एक Powerful tool है जो आपकी लाइफ में सकारात्मक बदलाव ला सकता है ताकि आप खुद को मनचाहे बदलाव के लिए तैयार कर सके.

Hypnosis for Productivity on WorkPlaceआप अपने अंतर्मन की सुनना शुरू कर देते है और आपको अहसास होने लगता है की लाइफ में आप वास्तव में क्या चाहते है. इन सबके अलावा आपको इस बात का पता चलता है की इस दौरान आपके सामने कौनसी मुश्किल आ सकती है और उससे बाहर कैसे निकला जाए.

ज्यादातर सक्सेसफुल बिज़नस माइंड लोगो ने इस बात को स्वीकार किया है की उनके आगे बढ़ने में Productivity Hypnosis का अहम् योगदान रहा है.

हो सकता है Hypnosis For Productivity On Workplace Or Personal Life आपके लिए भी उतना ही कारगर हो जितना ज्यादातर लोगो के लिए रहा है लेकिन, इसके बेसिक साइंस को समझ सकते है.

जब आप जानते है की आप वास्तव में क्या चाहते है तो आपके लिए उसे हासिल करना आसान हो जाता है.

Hypnosis Can Train You to Relax

ज्यादातर लोगो के लिए वर्क प्लेस पर बेहतरीन परफॉरमेंस ना करने की सबसे बड़ी वजह उनका रिलैक्स ना हो पाना है. रिलैक्स रहते हुए आप काफी कुछ कर सकते है लेकिन बोझिल दिमाग और उलझे हुए टास्क के साथ आप अपना बेहतरीन परफॉरमेंस नहीं दे सकते है.

ऐसी स्थिति में कई बार आपके लिए दिए गए टास्क को पूरा करना बेहद मुश्किल हो जाता है. यहाँ पर आप Productivity Hypnosis को अपने रूटीन में शामिल कर सकते है.

Hypnosis or Self-hypnosis आपको deeply relaxed state में रहते हुए Clear your mind from stress के लिए तैयार करता है.

अगर आप चाहते है की दिया गया टास्क जितना हो सके बेहतरीन तरीके से पूरा किया जाए तो सबसे पहले आपको खुद को रिलैक्स, उर्जावान और काम को लेकर प्रेरित महसूस करना होगा.

Productivity Hypnosis Helps You Identify and Correct Negative Thought Patterns

क्या ये संभव है की आप किसी मकसद में कामयाब हो जाओ जबकि आपका ज्यादातर समय खुद को ये यकीन दिलाने में वेस्ट हो रहा है की आप ये कर ही नहीं सकते है.

आपके लिए किसी मकसद को पूरा करना तब असंभव हो जाता है जब आपके दिन का ज्यादातर समय Negative And Counterproductive Thoughts से जूझने में बर्बाद हो रहा है.

Positivity and optimism आपके लिए मोटिवेशन की बुनियादी आवश्यकता है. ये आपके लिए Productivity के नए रास्ते खोलता है.

यहाँ पर power of hypnotic suggestions आपकी मदद करता है और आपके माइंड-सेट में बदलाव लाने और खुद में आत्मविश्वास पैदा करने में हेल्प करता है.

Read : भूत प्रेत और उपरी बाधा के निवारण के लिए घर पर ही कर सकते है इन 3 शक्तिशाली भूत बाधा निवारण मंत्र साधना सिद्धि उपाय को

Productivity Hypnosis Enable You to Establish Your True Productivity Objectives

ज्यादा से ज्यादा Productive बनने के लिए आपको ये मालूम होना चाहिए की आप क्या चाहते है और वास्तव में ऐसा क्यों चाहते है यानि इसके पीछे उदेश्य क्या है.

इसके लिए आपको अपने उदेश्य को लेकर सवाल करना जरुरी है और आपके लिए क्या जरुरी है और क्यों ?

ज्यादातर लोग अपनी पूरी लाइफ अमीर बनने के लिए गुजार देते है लेकिन, क्या वास्तव में वो अमीर बन पाते है ?

आपके लिए वास्तव में जरुरी क्या है इसका पता होना चाहिए. आपको लाइफ में वास्तविक ख़ुशी किस तरह मिल सकती है इसे समझे और उसके अनुसार काम करे.

Productivity Hypnosis on Workplace for Better Performance Conclusion

Productivity का मतलब सबके लिए अलग अलग हो सकता है इसलिए इसे लेकर किसी तरह की ग़लतफ़हमी ना पाले.

इस बात में कोई शक नहीं है की Productivity Hypnosis or hypnosis for productivity आपकी लाइफ में सकारात्मक बदलाव ला सकता है, आपके माइंड-सेट में बदलाव कर आपके सोचने समझने की क्षमता में बदलाव ला सकता है इसके बावजूद ये आपकी लाइफ में किसी समस्या को तुरंत फिक्स करने वाला समाधान नहीं है.

आपको इसके काम करने के तरीके के बारे में जानने की आवश्यकता है तभी आप Productivity Hypnosis or hypnosis for productivity को बेहतर समझ पाएंगे और अपनी लाइफ में ज्यादा से ज्यादा Productivity को शामिल कर पाएंगे.

Hypnosis and self-hypnosis आपको अपनी लाइफ पर बेहतर कण्ट्रोल हासिल करने में हेल्प करता है. ये तभी संभव है जब आप अपने अंतर्मन को सुने और उस पर बेहतर कण्ट्रोल स्थापित करे.

Leave a Comment