latest bank account hacking technique in Hindi. अगर आपके पास भी किसी unknown number से call आये और कहे की गलती से मेरे मोबाइल के नंबर की जगह आपके मोबाइल नंबर मेरे form में या किसी खास form में दर्ज हो गए है तो सावधान हो जाइये क्यों की ये online fraud है।
कुछ अनजान लोग आपको बातो में उलझा कर आपके bank की detail change / access कर लेते है और फिर आपके bank की सारी जमापूंजी एक झटके में ही कही और transfer कर ली जाती है।
आज हम ऐसी ही एक cyber crime के बारे में बात करने वाले है क्यों की बदलते दौर के साथ सबकुछ digital होने लगा है इसलिए अब शारीरिक मेहनत की नहीं दिमाग की जरूरत है आइये जानते है latest bank account hacking technique के बारे में।
जैसे जैसे हमें एटीएम, online banking जैसी facility मिली है इसके साथ ही साथ आपके bank account पर hacker की नजर बढती जा रही है।
पहले कुछ लोग bank की तरफ से लोगो को एटीएम block होने की चेतावनी देकर personal information access कर लेते थे वही अब जब लोग इस तरह की ठगी के प्रति aware हो रहे है तो ये नए नए हथकंडे अपना रहे है. cyber crime और इससे जुड़ी कुछ खास पोस्ट अगर आपने नहीं पढ़ी है तो एक नजर इनपर भी डाले।
वो कहते है
India ऐसा देश है जहा तकनीक और सुविधा बाद में लोगो तक पहुँचती है उससे पहले ही उनका तौड़ लोगो तक पहुँच जाता है।
latest bank account hacking technique
गुप्ता जी अपने ऑफिस में बैठे थे. उनके कुछ साथी उनके साथ financial डिस्कशन चल रहा था की तभी अनजान नंबर से काल आई. एक लड़की की मीठी सी आवाज थी।
सर मेरा नाम नेहा है, में MBA के फॉर्म भर रही थी और ग़लती से मेरे मोबाइल नंबर की जगह आपके मोबाइल का नंबर online फॉर्म में वेरीफाई के लिए fill हो गया क्यों की मेरा नंबर और आपका मोबाइल नंबर मिलता जुलता है।
गुप्ता जी को लड़की की बात जायज लगी क्यों की अक्सर गलती से कई बार गलत नंबर या detail भर दी जाती है जिसकी वजह से बाद में problem होती है, गुप्ता जी ने उस लड़की से पूछ लिया की अब उन्हें किस तरह की हेल्प चाहिए।
सामने से – सर आपके मोबाइल पर अभी एक OTP आया होगा जो की फॉर्म के verification के लिए है क्या आप मुझे वो OTP भेज सकते है।
गुप्ता जी – नहीं अभी तक तो कोई SMS नहीं आया है आयेगा तो में बता दूंगा।
ऐसा कह कर गुप्ता जी call cut कर देते है वो इस बारे में सोच ही रहे थे की अचानक उनके दिमाग में एक बात आ गई. कही वो लड़की किसी तरह का online fraud तो नहीं कर रही. इसी बात को कन्फर्म करने के लिए उन्होंने सोचा ही था की दोबारा एक unknown number से call आ गई. फोन उठाया तो उसी लड़की का था।
हेल्लो सर में नेहा क्या आपके phone पर OTP मिला. प्लीज सर मेरा फॉर्म अटका पड़ा है और मेरे एग्जाम भी नजदीक है।
गुप्ता जी – ओके ठीक है तो आप मुझे उसी नंबर से call करो जो आपका और मेरा मिलता जुलता नंबर है।
लड़की – सर वो क्या है की उस नंबर में balance नहीं है और इसलिए मेने अपनी सहेली के नंबर से आपको दोबारा call किया है सर प्लीज मेरी हेल्प कर दीजिये।
गुप्ता जी – ओके आप मुझे us कैफ़े वाले से बात करवा दो मुझे फॉर्म से जुड़ी कुछ जानकारी पता करनी है. after all इतना तो में कर ही सकता हूँ।
लड़की – सर एक मजबूर लड़की की मदद भी नहीं कर सकते क्या आप में भला झूठ क्यों बोलूंगी।
गुप्ता जी – में समझ रहा हूँ आपकी बात लेकिन पहले में कुछ कन्फर्म तो कर लू।
लड़की – रहने दीजिये सर आप जैसे लोगो की वजह से इंसानियत पर से भरोसा ही उठ गया है. आपको OTP बताना है तो बता दीजिये नहीं तो रहने दीजिये. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा ? मेरा फॉर्म नहीं निकलेगा और मैं fail हो जाउंगी।
कह कर उस अनजान लड़की ने फोन cut कर दिया. गुप्ता जी सोच में पड़ गए की शायद मेने कुछ गलत कर दिया मुझे उस लड़की को OTP बता देना चाहिए था. ये सोचते सोचते गुप्ता जी उस लड़की को call करने ही वाले थे की उनके मोबाइल पार आये मेसेज ने उनका ध्यान खिंचा. जैसे ही मेसेज खोला तो हैरान रह गए वो उनकी bank से था।
आपके net banking की detail बदलने के लिए अनुरोध किया गया है कृपया इस लिंक से request की confirmation करे।
गुप्ता जी हैरान रह गए जिस अनजान लड़की को वो अभी अभी OTP बताने जा रहे थे वह उनके bank की detail access कर उनके पैसे उड़ाने के चक्कर में थी। वो तो समझदारी दिखाते हुए गुप्ता जी बच गए वर्ना वो आज latest bank account hacking technique का शिकार हो जाते।
Read : How to Download Netflix Movies with StreamFab Netflix Downloader 5 amazing benefit
latest bank account hacking technique – final word :
दोस्तों बदलते वक़्त के साथ हमें कई सुविधाए मिली है लेकिन real world और virtual world दोनों में बहुत बड़ा अंतर है.
virtual world यानि सोशल मीडिया की दुनिया में जीने वाले लोग अक्सर इस तरह की latest bank account hacking technique से धोखाघड़ी के शिकार होते रहते है.
कुछ लोग आपसे ATM block होने का डर दिखा कर आपसे आपके bank की detail मांग लेते है और फिर आपको पता चलता की आपके bank से पैसे उड़ा लिए गए है।
इसलिए किसी भी तरह की online cyber fraud के प्रति हमें aware रहना चाहिए. हो सकता है आपके पास भी इस तरह की call आई हो और आपके मन में भी किसी के प्रति हेल्प करने का विचार आया हो लेकिन हमेशा इस तरह के फैसले लेने से पहले कुछ देर सोचना जरुर।
अगर आपको आज की पोस्ट पसंद आई तो हमें जरुर बताए।
निवेदन :- दोस्तों अगर आपको हमारे ब्लॉग की कोई पोस्ट पसंद आती है तो उसे शेयर करना ना भूले। ब्लॉग subscribe कर सकते है ताकि हमें आपको latest update भेज सके. आपके सुझाव भी आमंत्रित है।