Mind reading tricks in Hindi किसी तरह का जादू नहीं है. जब आप अपने विचारो को कम और दूसरो के विचारो को ज्यादा पढना शुरू कर देते है तो आप भी आसानी से Mind reading में माहिर हो जाते है.
आपने जादू के शो में मैजिशियन को दावा करते हुए सुना होगा की वे आपके दिमाग में क्या चल रहा है ये बता सकते है. कुछ mentalism पर आधारित Simple mind reading tricks जैसे की आपने कौनसा कार्ड चुना है ये बता देना, आपने मन में कौनसा नंबर सोचा है ये बता देना. ये सब कोई जादू नहीं mentalism का हिस्सा है.
अगर आप Psychological Tricks को सामने वाले का दिमाग पढ़ने के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो आज हम 5 ऐसी Mind reading tricks के बारे में बात करने वाले है जिसके जरिये आप आसानी से किसी का भी माइंड रीड कर सकते है.
ऐसी कई सिंपल ट्रिक्स है जो हमें बिना सामने वाले से कुछ पूछे उनके मन की बात जानने में मदद कर सकती है. आप अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या पार्टनर के इमोशन को समझ सकते है. बिज़नेस में सामने वाले की भावनाओ को समझते हुए सही चुनाव कर सकते है.माइंड रीडिंग तब संभव है जब हम खुद के विचारो में कम से कम हो और हमारा पूरा फोकस सामने वाले के विचारो से कनेक्ट हो. ऐसा तभी संभव है जब आपका मन शांत हो.
Mind reading tricks को अभी तक वैज्ञानिक तौर पर प्रूफ नहीं किया जा सका है लेकिन, आज भी ये एक पोपुलर बिलीफ में से एक बना हुआ है. Mentalism mastery tricks और कुछ नहीं माइंड रीडिंग का एक हिस्सा है.
आइये जानते है 5 simple mind reading tricks in Hindi के बारे में
What is Mind reading tricks in Hindi
mind reading tricks and technique और कुछ नहीं बल्कि बिना कुछ कहे दूसरो के विचारो को पढना है. वैज्ञानिक तौर पर ऐसा अभी तक प्रूफ नहीं हुआ की हम वास्तव में दूसरो के मन की बात को कैसे जान सकते है लेकिन, बिलीफ के अनुसार हम ऐसा कर सकते है.
हम सब विचारो को तरंगो के जरिये हर पल आसपास उत्सर्जित करते रहते है और ये निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. ठीक वैसे ही जैसे एक रेडियो का सिग्नल होता है. रेडियो टावर से हमेशा तरंगे एक खास फ्रीक्वेंसी पर निकलती रहती है और रेडियो उन्हें Tune करके recieve करता है.
हमारा ब्रेन काफी शक्तिशाली है और ये फ्रीक्वेंसी को ट्रांसमिट करने और recieve करने का काम करता है. इसमें दूरी मायने नहीं रखती है. mentalism mind reading tricks इसका सबसे खास हिस्सा है.
इस ट्रिक से जानें दूसरे के मन की बात
अगर आप भी बिना कुछ कहे दूसरो के मन की बात जानना चाहते है तो कुछ आसान टिप्स है जिन्हें फॉलो करते हुए आप आसानी से किसी का भी माइंड रीड कर सकते है.
ये एक Psychological concept है जिसमे हम किसी भी इंसान के व्यव्हार और उसके मन में क्या चल रहा है ये उसके Emotion, thought and Personality traits को फील करके बता सकते है.
माइंड रीडिंग हमेशा 100% accurate हो जरुरी नहीं है लेकिन आप इसे अपनी आदत का हिस्सा बनाकर और ज्यादा सही कर सकते है.
ज्यादातर लोग इसे supernatural or psychic ability मानते है लेकिन ये सिर्फ एक कला है जिसे हर कोई विकसित कर सकता है. आपको सिर्फ अभ्यास करना है और उन क्लू को पकड़ना है जो हमें हर पल दूसरो से मिलते रहते है.
Understanding the Power of Non-Verbal Communication
आपको विश्वास न हो लेकिन, हम बेशक बातो के जरिये ये छुपा ले की हमारे मन में क्या चल रहा है लेकिन, हमारे हाव भाव ये आसानी से बता सकते है.
आमतौर पर हमें लगता है की सामने वाले के मन जो चल रहा है वो उसकी बातो के जरिये पता किया जा सकता है लेकिन, सिर्फ बातो पर नहीं उनके हव भाव यानि Body language को भी नोटिस करे.
एक उदाहरण के लिए आप शाम को घर जाते है और आपका पार्टनर आपको परेशान विचारो में खोये हुए मिलते है. आप उनसे पूछते है की क्या बात है आज परेशान हो ? उनका जवाब मिलता है नहीं वो ठीक है कोई बात नहीं है लेकिन उनके हाव भाव उनकी बातो से मेल नहीं खाते है.
हम अपने पार्टनर और करीबी लोगो के बारे में आसानी से जान लेते है की उनके मन में क्या है या फिर वो किसी परेशानी में तो नहीं. ऐसा कैसे ?
ये संभव है क्यों की आप उनकी बातो की बजाय बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देते है. कुछ भी कहते समय उनके हाव भाव अगर बातो से मेल नहीं खाते है तो साफ़ है की वे झूठ बोल रहे है.
ये सबसे बेसिक Simple mind reading tricks है जो आप अपनी आदत में शामिल कर सकते है.
Read : क्या वाकई मेन्टलिज़्म मानसिक शक्ति है या सिर्फ एक जादूगरी का खेल
Exploring the Power of Body Language
Non-verbal communication यानि हमारे हाव भाव जिसमे Body Language को सबसे अहम् माना जाता है. ये हमें किसी भी व्यक्ति के बारे में वो क्या सोच और फील कर रहा है को समझने में हेल्प करता है.
इसमें आप सामने वाले के चेहरे को पढ़ सकते है, उसके हाथ और पैरो की मूव को नोटिस कर सकते है. इन पर ध्यान दे आप सामने वाले के दिमाग को आसानी से पढ़ सकते है.
अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करते समय बार बार बॉडी को आगे पीछे कर रहा है तो इसका मतलब है की वो आपसे बात करने में इंटरेस्ट नहीं रखता है. सामने वाला अगर आसे बात करते समय बार बार Eye contact बना रहा है तो वो काफी ज्यादा कॉंफिडेंट है.
ऐसी काफी सारी बाते है जिन्हें समझते हुए आप भी आसानी से बॉडी और माइंड के तालमेल को समझ सकते है और उनके मन की बात को समझने में हेल्प कर सकती है.
Practicing Relaxation Techniques to master in mind reading tricks
Relaxation techniques यानि बॉडी और माइंड को शांत करने की तकनीक हमें न सिर्फ खुद को शांत रखने बल्कि फोकस होने में भी हेल्प करता है. जब आप शांत होते है तभी आप खुद और दूसरो के लिए ओपन हो सकते है.
इसके लिए सबसे प्रभावशाली तकनीक में deep breathing to meditation to visualization शामिल है. जब आपका माइंड शांत होगा तभी आप दूसरो के माइंड में चल रहे विचारो को अपनाने के लिए फ्री हो सकते है.
बॉडी और माइंड को शांत करने की तकनीक काफी सिंपल दिखती है लेकिन, इनके प्रभाव आपको Mind reading tricks in Hindi में मास्टर बना सकते है.
Developing Your Psychic Abilities
हमारी मानसिक क्षमता को विकसित करने के लिए आपका अपने अंतर्मन को समझना बेहद जरुरी है. आपके Intuition आपको हर पल यूनिवर्स से मेसेज भेजते रहते है. जितना ज्यादा ये स्ट्रोंग होगा उतना ही सटीक आप दूसरो के बारे में जान पाएंगे.
Top 5 easy mind reading tricks में आपको अपने मानसिक क्षमता को समझना शामिल है.
इन्हें विकसित करना और उन पर पकड़ बनाना आपको इसमें महारत हासिल करने में मदद करेगा. अगर आप टेलीपेथी में माहिर बनना चाहते है तो अपने माइंड को शांत करते हुए उन मेसेज पर खुद को फोकस करे जो सामने वाला आपको देना चाहता है.
Practicing Reading People’s Thoughts
ऊपर जितने भी ट्रिक्स बताये वो सिर्फ आप तक सिमित है. अगर आप Mind reading mastery करना चाहते है तो आपको इसके लिए दूसरो से कनेक्ट होना पड़ेगा. आप सामने वाले से सवाल कर सकते है और उसका जवाब वो किस प्रकार दे रहे है उस पर बारीकी से गौर करना आपको इसमें माहिर बना सकता है.
जब आप दूसरो से मिलते है और बातचीत करते है तब वे जो बोल रहे है उसका उनके विचारो से मेल खा रहा है या नहीं उस पर जरुर गौर करे.
किसी भी व्यक्ति के लिए उसके विचार और बॉडी लैंग्वेज के बीच तालमेल होना बेहद जरुरी है.
Simple but effective mind reading tricks के जरिये दूसरो के मन की बात जानने के लिए आपको उनके व्यव्हार और नेचर को समझना होगा. ये कुछ ऐसे ट्रिक्स और तकनीक है जिनके जरिये हम आसानी से दूसरो के माइंड को पढ़ सकते है और उनके मन में क्या चल रहा है ये जान सकते है.
किसी के दिमाग में क्या चल रहा है कैसे पता करें?
जो कुछ भी लोग सोचते हैं उसके बारे में वह कुछ सिंगनल छोड़ते हैं. अगर आप दूसरों के माइंड क्यों सिंगनल को पकड़ने की टेक्निक में मास्टर हासिल कर लेते हैं , तो आपकी समझ सकते हैं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोच रहे हैं. अगर थोड़ी प्रैक्टिस के साथ थोड़े स्किल्स डेवलप किया जाए, तो आप भी माइंड रीडिंग सीख सकते हैं. ये काफी आसानी से प्रैक्टिस की जा सकती है.
माइंड रीडिंग कैसे सीखे?
अगर आप माइंड रीडिंग सीखना चाहते है तो उनके अपीयरेंस पर ध्यान दें: अगर आप ये जानना चाहते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपसे क्यों मिल रहा है या आपसे किस बारे में बात करना चाहता है तो आपको उसके कपड़ों पर ध्यान देना चाहिए. आपको देखना चाहिए कि सामने वाले व्यक्ति ने किस तरह के कपड़े पहने हैं.
कोई आपके मन को कैसे पढ़ सकता है?
मनुष्य शाब्दिक रूप से दूसरों के दिमाग को नहीं पढ़ सकता है, लेकिन लोगों के विचारों और भावनाओं को प्रभावी ढंग से समझने के लिए मानसिक मॉडल बना सकता है. इसे सहानुभूतिपूर्ण सटीकता के रूप में जाना जाता है, और इसमें किसी अन्य व्यक्ति के शब्दों, भावनाओं और शरीर की भाषा द्वारा टेलीग्राफ किए गए संकेतों को “पढ़ना” शामिल है.
अगर आप माइंड रीडर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको mind reading tricks in Hindi pdf जरुर पढना चाहिए. फ्री में बुक डाउनलोड करने के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.


