छाया पुरुष और समांतर दुनिया के अस्तित्व के मध्य ये संबंध जान कर हैरान रह जाओगे 5 amazing fact


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unsolved mystery of Shadow People in Parallel Universe in Hindi. कुछ समय पहले हमने छाया पुरुष के बारे में पढ़ा था की किस तरह साधना के माध्यम से हम हमजाद यानि छाया पुरुष को जाग्रत कर सकते है. अक्सर कई लोगो के मन हमजाद यानि छाया पुरुष के बारे में कुछ बातो को लेकर आश्चर्य बना हुआ है.

ऐसे में आज की पोस्ट में हम जानने वाले है की छाया पुरुष वास्तव में क्या क्या हो सकता है और छाया पुरुष से कैसे बचे.

Shadow People in Parallel Universe की इस पोस्ट में कुछ ऐसी बातो को शामिल किया जा रहा है जो अलग अलग जगह के लोगो का व्यक्तिगत विचार है. what is the relationship between shadow man and parallel world in hindi.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
शैडो पीपल और समानांतर दुनिया Shadow People in Parallel Universe

अक्सर कुछ लोगो को परछाई का आभास होता है उन्हें लगता है की कोई है जो उनके पीछे है और उन्हें फॉलो कर रहा है. ऐसा आप अकेले में या अकेली जगह पर महसूस कर सकते है. कुछ लोग इसे वहम का नाम देते है लेकिन जो आज के युग में पता चला है वो चौंका देने वाला है.

इसके मुताबिक हमारे आयाम के अलावा भी समानांतर आयाम में हमारे प्रतिरूप रहते है. कल टास्क फ़ोर्स का प्रोग्राम देखा तो उसमे भी समानांतर दुनिया का जिक्र किया जा रहा था. खैर वो तो एक काल्पनिक धारावाहिक है लेकिन क्या वास्तव में ऐसा होता है.

छाया पुरुष shadow people कौन है ?

छाया पुरुष या शैडो मैन अक्सर लोगो द्वारा देखे जाना सामने आया है. इनके अनुसार वो अपने आसपास किसी के वजूद को महसूस तो करते है लेकिन जब उसे देखने की कोशिश करते है तो वो उन्हें दिखाई नहीं देता या फिर फुर्ती के साथ गायब हो जाता है.

Shadow People in Parallel Universe इनके अस्तित्व को हम नकार नहीं सकते है. क्यों की हम लाख ना करे लेकिन कही ना कही हम इन्हे महसूस कर चुके है.

Shadow People in Parallel Universe

1153 BC में पहली बार indigenous में  समानांतर दुनिया के प्राणी को रिकॉर्ड किया गया और इस बात का खुलासा Harley Swift Deer Reagan ने एक इंटरव्यू में किया था.

उनके अनुसार इस तरह के प्राणी को जब पहली बार रिकॉर्ड किया गया तो वो एक तूफान की झलक की तरह था.

सब कुछ पलक झपकते हुआ. यही नहीं 1980 से 2000 के बिच और 2001की आरम्भिक समय में जब इसे महसूस किया तो ये सब बहुत जल्दी हो रहा था. जैसे समय भागता हुआ प्रतीत हो रहा हो.

कुछ लोगो के अनुसार छाया पुरुष समय के यात्री है.

जब पहली बार इनके अस्तित्व का पता चला तो महसूस किया गया की समानांतर दुनिया के ये प्राणी हमारी भावनात्मक ऊर्जा को खाते है.

ये मानने के पीछे उनका तर्क था की जब हम भावनात्मक रूप से खुद को कमजोर महसूस करते है या विचारो में उलझे हुए तभी हमें ये महसूस होते है.

Shadow People in Parallel Universe की इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा नहीं हुआ है ये सिर्फ कुछ कयास है.

अलग अलग लोगो के अनुभव के अनुसार उन्होंने इनका अलग अलग वर्णन किया है जिसके अनुसार किसी को लगता है की ये साइज में छोटे है तो किसी का मानना है की ये हमारे जैसे दिखने वाले है और हूबहू हमारी ही नक़ल जैसे दीखते है.

Read : एक ही गले से दो आवाज निकलना क्या वाकई ये किसी आत्मा का काम है या कुछ और क्या है सच ?

मनोवैज्ञानिक अवस्था

मनोवैज्ञानिक की माने तो उसमे भी छाया पुरुष का कई जगह वर्णन है जो अलग अलग अवस्थाओं में बताया गया है.

इसमें स्लीप पैरालिसिस, illusion और लुसिड ड्रीम की अवस्था में इसे महसूस करने के बारे में बताया गया है.

shadow people

इसमें अगर इन सबके पीछे की वजह की बात करे तो उनका मानना है की छाया पुरुष दिखाई देने के पीछे कुछ दवा के साइड इफ़ेक्ट या नींद की कमी यानि इम्बैलेंस की वजह से लोगो को इसका अहसास होता है.

एक तरह से मनोवैज्ञानिक इसके होने का दावा भी करते है और इसे वहम का नाम भी देते है खैर अलग अलग तर्क है.

छाया पुरुष को कौन देख सकता है.

जैसे जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है वैसे वैसे लोग इस तरह के टॉपिक पर बात करना पसंद करने लगे है. लेकिन बात की जाये कुछ समय पहले तक की तो ऐसे बहुत से लोग थे जो इस अनुभव को महसूस कर चुके है.

लेकिन इससे जुडी सबसे मुश्किल बात ये है की लोग आपके अनुभव को सुनना नहीं चाहते है जब आप उन्हें अपनी बाते बताते है तो उन्हें लगता है की आप क्रेजी या पागल है.

Shadow People in Parallel Universe को महसूस करना कोई बीमारी तो नहीं है या फिर ये सिर्फ एक मन का वहम मात्र है ?

देखा जाए तो आज ज्यादातर लोग समाज में जिस चीज का विरोध करते है नकारते है उसे दूसरे स्त्रोत पर सबसे ज्यादा तलाशते है.

इसमें 2 चीजे सबसे कॉमन है पहला अश्लील चीजे दूसरा पारलौकिक अनुभव. ये लोगो की मानसिकता है की लोग किसी की बातो पर विश्वास करना ही नहीं चाहते है अपने स्तर पर मायने बना लेते है.

Read : त्राटक साधना में विचारशून्य की स्थिति कैसे प्राप्त करे सबसे आसान तरीके

मुझे छाया पुरुष क्यों दिखाई देता है

ये दूसरी सबसे मुश्किल कड़ी है की आपको छाया पुरुष दिखाई ही क्यों देता है. इस बात के अलावा एक चीज और है वो है की छाया पुरुष रात्रि में ही क्यों दिखाई देता है ज्यादातर दिन में क्यों नहीं ? इस बात को जानने के लिए आपको मेटाफिजिक्स और क्वांटम फिजिक्स समझनी पड़ेगी.

इसके अनुसार समानांतर दुनिया का अस्तित्व हमारे आसपास ही है. जिसे हम स्वर्ग और नर्क का नाम दे रहे है वो भी समानांतर दुनिया हो सकती है.

shadow figure phenomena

जैसे जैसे हमें समानांतर दुनिया के बारे में पता चला है वैसे ही हमने इसके बारे में और बहुत कुछ जाना है.

इसमें से एक है अलग अलग वाइब्रेशन पर अलग अलग दुनिया से जुड़ना. यानि हमारे वाइब्रेशन हमें दूसरी दुनिया से जोड़ते है. Shadow People in Parallel Universe इन वाइब्रेशन से ही महसूस किये जाते है ऐसा कुछ लोगो का मानना है.

Read : दर्पण त्राटक साधना करने से पहले जान ले इसके छिपे हुए खतरों के बारे किस तरह साधना के दौरान दर्पण साधक को प्रभावित करता है

क्या जानवरो को आत्माए और छाया दिखाई देती है

जानवर आने वाले वक़्त की घटना को महसूस कर सकते है.

उनकी छटी इंद्री इंसान की तुलना में ज्यादा जाग्रत रहती है. आपने सुना तो होगा ही की कुत्ते और बिल्लिया और दूसरे जानवर आत्मा, ऊर्जा और दूसरे प्रभाव को पहले ही महसूस कर लेते है.

कई बार ये उन जगह को एकटक देखने लगते है जहा आपको कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा लेकिन उन्हें पता चल जाता है की वहा पर कुछ तो है.

छाया पुरुष से बचाव कैसे करे

छाया पुरुष से बचाव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डर पर काबू पाना होगा क्यों की आपका डर उन्हें ज्यादा ताकतवर बनता है.  आप इससे बचने के लिए कुछ उपाय अपना सकते है.

सबसे पहले तो आप अपने साँस को काबू करना सीख ले. गहरी साँस लेने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है इसलिए जब भी आपको लगे की आप शैडो पीपल को महसूस कर रहे है आप गहरी साँस लेना शुरू करे.

साँस लेने के बाद अपनी थोड़ी को अपने सीने से लगा ले और कुछ देर बाद सर को ऊपर निचे दाए बाए करने की कोशिश करे.

अब कुछ देर के लिए अपनी आंखे बंद कर ले और अपने मन की अपने अंतरात्मा की आवाज सुनने की कोशिश करे. इस अभ्यास से आप खुद को ध्यान की अवस्था में भी महसूस कर सकते है.

Read : छलावा यानि king paimon जैसी शक्ति को शैतान होने के बावजूद क्यों पूजते है लोग ? – रहस्यमयी जानकारी

Multiple resource of Shadow People in Parallel Universe

स्टार उत्सव पर आने वाले एक प्रोग्राम टास्क फ़ोर्स में इस तरह के प्रोग्राम दिखाए जा चुके है. इसके अलावा हॉलीवुड में भी इस पर कई मूवी बन चुकी है.

आपने अगर नाईटमेयर इन एल्म स्ट्रीट देखी है तो आपको इसके बारे में और भी ज्यादा अंदाजा हो जायेगा की ये किस तरह काम करते है.

हालाँकि ये सब कल्पना का कार्य था. फिर भी इनका सम्बन्ध हकीकत से सिर्फ इसलिए नहीं जोड़ा जा सकता है क्यों की इसे अभी तक प्रूफ नहीं किया गया है. पर कुछ रहस्य भविष्य में शायद हमें पता चले और तब Shadow People in Parallel Universe एक रहस्य ना रहे.

दोस्तों Shadow People in Parallel Universe से जुड़ी ये पोस्ट अलग अलग स्त्रोत खासतौर से इंग्लिश लेख का ब्लॉग in5d प्रेरित है. इसमें कुछ और जगह से भी जानकारी ली गयी है जिसमे वेब और मीडिया है.

Leave a Comment