Powerful Wazifa to Break Magic उन लोगो के लिए बेहद कारगर इस्लामिक उपाय है जो बार बार दूसरो की बुरी नजर का शिकार हो रहे है. इस्लाम में हर समस्या का समाधान है और इसमें से एक है किसी भी तरह के जादू को तोड़ने वाला वजीफा.
ये वजीफा न सिर्फ किसी भी तरह के काले जादू को दूर कर सकता है बल्कि आपको काले जादू से प्रोटेक्ट भी करता है. सबसे खास बात तो ये है की इसका अभ्यास करना आसान है.
Jealousy, Envy, and Anger ये हमारी सबसे खतरनाक नकारात्मक फीलिंग है जिसके चलते हम जिसे भी टारगेट करते है उस पर इसका असर पड़ता है. कुछ लोग आपकी कामयाबी, जॉब या रिलेशनशिप को देखकर जलन रखना शुरू कर देते है जिसका असर धीरे धीरे दिखाई देना शुरू हो जाता है.
दूसरो से ज्यादा तो हमारे आसपास के और अपने लोग होते है जो आप पर ब्लैक मैजिक करने से पीछे नहीं हटते है.
इसकी वजह से आपकी लाइफ में प्रॉब्लम आना शुरू हो सकती है, बनते काम बिगड़ सकते है, जॉब में डाउनफॉल देखना पड़ सकता है या फिर अगर आप किसी रिलेशनशिप में है तो उसमे ब्रेकअप की स्थिति पैदा हो सकती है.
![3 Most Powerful Wazifa To Break Magic In Islam For Protection Against Black Magic And Evil Eye Effect 1 Powerful Wazifa To Break Magic](https://spiritualshine.com/wp-content/uploads/2024/06/Powerful-Wazifa-To-Break-Magic.webp)
बुरी नजर और काले जादू का असर काफी खतरनाक होता है लेकिन अगर आप इससे निजात पाना चाहते है तो आपको Powerful Wazifa To Break Magic का अभ्यास करना चाहिए.
इसकी मदद से आप न सिर्फ काले जादू से निजात पा सकते है बल्कि काले जादू और बुरी नजर से सुरक्षा हासिल भी की जा सकती है.
आज इस आर्टिकल में हम बुरी नजर और काले के प्रभाव को दूर करने के सबसे कारगर उपाय में से एक Powerful Islamic Wazifa To Break Black Magic के बारे में बात करने वाले है.
हमें काले जादू से प्रोटेक्शन की जरुरत क्यों है ?
सबसे पहला सवाल Powerful Wazifa to Break Magic की जरुरत ही क्यों है ?
कई बार हमारे आसपास ऐसे लोग भी रहते है जो देखने में अपनेपन का अहसास करवाते है लेकिन पीछे से हमारी कामयाबी को देखकर जलन रखते है. इस जलन के चलते बुरी नजर और काले जादू का प्रयोग करने से भी पीछे नहीं हटते है.
ज्यादातर मसलो में पाया गया है की काला जादू करने वाले अपने ही होते है क्यों की एक ही परिवार में होने के बावजूद आप उनसे आगे है ये बात उनके सहन नहीं होती है.
वे हम पर जादू का प्रयोग करते और करवाते है ताकि हम असफल और नाखुश बन कर रह जाए और परिवार में आपको ज्यादा महत्त्व ना दिया जाए.
आपके अपने लोग ही आप पर काला जादू करने से हिचकिचाते नहीं है क्यों की उन्हें लगता है अगर वे आपकी तरह कामयाब ना बन पाए तो क्या हुआ आपको निचा और असफल बना सकते है.
ऐसी किसी भी स्थिति के लिए आपको Powerful Wazifa To Break Magic का प्रयोग करना चाहिए.
ये न सिर्फ आपके ऊपर से काले जादू के असर को दूर करता है बल्कि किसी भी तरह के जादू के खिलाफ आपको प्रोटेक्ट करने का काम भी करता है.
Most Powerful Wazifa To Break Magic in Islam
जब भी हम मुश्किल हालात से गुजर रहे होते है हम अल्लाह से दुआ करते है जिसकी वजह से वो हमें हर दुःख और तकलीफ से दूर रखने का काम करता है. काले जादू और बुरी नजर से सुरक्षा के लिए इस्लाम में दुआ और वजीफा का प्रयोग दिया हुआ है जो आपको हर बुरी नजर और जादू से बचाता है.
अगर आप मुसीबत में है और कामयाबी हासिल करते करते अचानक से बुरे वक़्त को देख रहे है तो इस Powerful Wazifa To Break Magic का प्रयोग करके देखे.
Powerful Wazifa to Break Magic in Hindi “ला इलाहा इल्लाआ अन्नता सूभ आनाका इन्ने कूंटू मिन्नाज़ आलीमीन”
Powerful Wazifa to Break Magic in English “Laaa Ilaahaa Illaaaa Annta Soobh aannaka Inneee Koontoo Minnaaz Aaleemeenn”
गुलाब की 3 पंखुड़ी को अपने हाथ में ले और इस दुआ को पढ़े. दुआ के बाद इन पंखुड़ी पर फूंक मारे और इसे अपने तकिये के निचे रखे. इसका अभ्यास आपको सोने से ठीक पहले करना है और इसके बाद सो जाना है.
सोते समय अल्लाह से किसी भी तरह के जादू की तोड़ और सुरक्षा के लिए दुआ करे और लाइफ में तरक्की, ख़ुशी और कामयाबी की कल्पना करते हुए सो जाए. इसका असर कुछ दिन में ही आपको अपने लाइफ में देखने को मिलना शुरू हो जायेगा.
Islamic Wazifa for Protection from Magic
इस्लाम में जादू के प्रयोग को मना किया गया है. अपने फायदे और किसी दूसरे के नुकसान के लिए किसी भी तरह के जादू का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
इसके बावजूद कुछ लोग अपने फायदे के लिए जादू का प्रयोग करने की कोशिश करते है. इसकी कुछ वजहे निम्न हो सकती है जैसे की
- जादू के प्रयोग से आप किसी के दिमाग पर काबू पा सकते है और वो सबकुछ करवा सकते है जो आप उनसे करवाना चाहते है.
- जादू के प्रयोग से किसी की कामयाबी और तरक्की को रोका जा सकता है.
- काले जादू से किसी की खुशहाल जिंदगी को तबाह किया जा सकता है और लोगो को अलग किया जा सकता है.
ये कुछ कॉमन रीज़न है जिसकी वजह से लोग अक्सर काले जादू का प्रयोग करते है. ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए आपको Powerful Wazifa to Break Magic और Wazifa For Protection From Magic का अभ्यास करना आना चाहिए.
आज के टाइम में लोग एक दूसरे की तरक्की को देखकर इतना जलते है की उन पर ब्लैक मैजिक तक करवा देते है. ऐसा करने से पहले वे अच्छा या बुरा कुछ भी सोचते नहीं है.
Read : 4 आत्माओ से बात करने के तरीके जिनके जरिये आप मृत व्यक्ति की आत्मा का आवाहन कर उनसे बात कर सकते है
Step By Step Guide To Perform Wazifa for Protection from Magic
जब हम Powerful Wazifa To Break Magic का प्रयोग करते है तो ये हमारे आसपास एक प्रोटेक्शन शील्ड का निर्माण करता है. इसके असर से कोई भी जादू हमें या हमारे अपने लोगो को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.
अल्लाह से दुआ करते समय हमें उनकी प्रोटेक्शन मिलती है.
अगर आप इसका प्रयोग कर रहे है तो पहले जरूरतमंद की मदद करना ना भूले. इस वजीफा को पढने के लिए सबसे सही समय रात की नमाज का समय है.
Wazifa for Protection from Magic in Hindi: “क़ला सानाशुद्दु अज़ुदाक़ा बी-अख़ीक़ा वा नज्ज-अल्लू लाकुमा सुल्तानन फ़ला यासिलुना-अ इलायकुमआ बी-आयातिना अंतूमा वा मन्नित तबा-अकूमल ग़ालिबुन”
Wazifa for Protection from Magic in English: “Qaalaa Saanaashooddu Az’udaqa Bee-akheeqa Waa Najj-a’llu Laakuma Sultanann Faala Yasiluna-a Ilayqumaa Bi-aayaatina Antooama Waa Mannitt Tabaa-a’koomal Ghaalibun”
हर रोज रात की नमाज के बाद इसका अभ्यास करने से किसी भी तरह की बुरी नजर या काला जादू आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.
ये एक ऐसा 100% working Islamic Powerful Wazifa to Break Magic है जिसका प्रयोग शक्तिशाली जादू को भी तोड़ सकता है.
Powerful and Effective Wazifa To Get Rid of Black Magic
आज आपके आसपास ऐसे लोगो की कमी नहीं है जो सामने से अपने होने का दिखावा करते है लेकिन मौका मिलने पर आपको नुकसान पहुँचाने से पीछे नहीं हटते है. बेशक सामने से वे कितना भी अपनापन का दिखावा करते हो लेकिन पीठ पीछे वे आपकी बुराई ही करते है.
अगर उन्हें मौका मिले तो आपका नुकसान करने की कोशिश भी करते है.
अपनी इसी कोशिश में काले जादू का प्रयोग भी कर सकते है जिसके असर से आप बच नहीं सकते है. ऐसी किसी भी स्थिति में आपको Powerful Wazifa To Break Magic का प्रयोग करना आना चाहिए.
सबसे पहले तो आपको ये पक्का करना होगा की किसी ने आप पर बुरी नजर या काले जादू का प्रयोग किया है. इसके लिए आप इन संकेत की पहचान कर सकते है.
- काले जादू के प्रयोग से आपकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. मेडिकल जाँच में आप नार्मल है लेकिन ऐसा होता नहीं है.
- आपके बॉडी पर काले जादू और बुरी नजर का साइड इफ़ेक्ट साफ देखा जा सकता है.
- अपने अन्दर आत्म-विश्वास की कमी को महसूस करना.
ये काले जादू के लक्षण है जिसके वजह से आप लाइफ में धीरे धीरे बर्बाद होने लगते है. ऐसी स्थिति में आप Powerful Wazifa to Break Magic का प्रयोग कर सकते है.
इसके प्रयोग से पहले आपको एक हफ्ता पहले ईशा की नमाज का अभ्यास करना होगा. हर रोज ईशा की नमाज का अभ्यास करे और उसके बाद 7 बार निचे दिए गए वजीफा का पाठ करे.
Powerful and Effective Wazifa To Get Rid of Black Magic in Hindi: “फ़ाकुलतुस तगफिरू रब्ब बकूम इन्न नाहू का ना गफ़ फ़ा रा”
Powerful and Effective Wazifa To Get Rid of Black Magic in English: “Faakultus Tagfirroo Rabb Bakoomm Inn Nahoo Kaa Naa Gaff Faaa Raa”
इस Powerful Wazifa to Break Magic को पढने के बाद एक काला धागा अपने बाजू में बांध ले. अगर आप ये प्रयोग किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कर रहे है तो प्रयोग के बढ़ धागे को उनके बाजू में बांध दे.
इस वजीफा का प्रयोग आप शुक्रवार के समय दिन ढलने से ठीक पहले कर सकते है. एक बात का खास ख्याल रखे की ज्यादातर समय काले कपड़े पहनने से बचे.
Read : 4 सबसे शक्तिशाली ग्रहण काल की गोपनीय साधना का अभ्यास आपके हर उदेश्य की पूर्ती के लिए
Wazifa to Find Out Who Is Doing Black Magic
आमतौर पर किसी ने अगर आप पर काले जादू का प्रयोग किया है तो उसका सिर्फ समाधान किया जाता है ये नहीं बताया जाता है की करने वाला कौन है. अगर आप पता लगाना चाहते है की आपके ऊपर काले जादू का प्रयोग करने वाला कौन है तो आप इस प्रयोग को कर सकते है.
इसकी मदद से आप पता लगा सकते है की किसी ने आप पर कुछ किया है या नहीं और अगर किया है तो करने वाला कौन है.
जब भी आपको लगे की बिना किसी वजह के आप कमजोर और लाचार महसूस कर रहे है तो समझ ले की किसी ने आप पर जादू करने की कोशिश की है.
अगर आप अपने आसपास के लोगो की तुलना में ज्यादा कामयाब है तो जाहिर है की आपके आसपास जलन रखने वाले लोगो की कमी नहीं है.
सामने से अपनेपन का दिखावा करने वाले पीछे से बुरी नजर का प्रयोग करते है. ऐसी स्थिति में जब आप काला जादू करने वाले व्यक्ति का पता करने का वजीफा का प्रयोग करते है तब ये आपके अंतर्मन को मजबूत बनाता है.
आपको किसी तरह का अनुमान लगाने की जरुरत नहीं है. सबकुछ ऊपर वाले पर छोड़ दो और इस वजीफा का अभ्यास करो. ये Powerful Wazifa to Break Magic न सिर्फ काट करेगा बल्कि पता भी लगाएगा की कौन कर रहा है.
सबसे पहले 11 बार दुरुद शरीफ का पाठ करे और इसके बाद इस वजीफा की शुरुआत करे.
यहाँ 2 दुआ दी जा रही है जिसका आपको 100-100 बार पाठ करना है.
काला जादू करने वाले व्यक्ति का पता करने की दुआ
“या अलीमो अल्लिम्नी”
“या ख़बीरू अख़बीर्नी”
Wazifa to Find Out Who Is Doing Black Magic
“Yaaaa Aleemoo Allimnee”
“Yaaaa Khabiroo Akhbeernee”
इस दुआ के बाद आपको दोबारा 11 बार दुरुद शरीफ का पाठ करना है. इसके बाद सोने चले जाए. अगले 41 दिन के अंदर अंदर आपको उस व्यक्ति का पता चल जाता है जो आप पर काले जादू या बुरी नजर का अभ्यास कर रहा है या किसी से करवा रहा है.
शुरुआत में आपको डरावने दृश्य दिखाई दे सकते है जो सिर्फ आपके मन को भटकाने की कोशिश होगी. ये अभ्यास आपके अंतर्मन और अल्लाह से आपके कनेक्शन को मजबूत करता है.
Read : पति को वश में करने के लिए आसान मगर शक्तिशाली वशीकरण मंत्र का उपाय जिसे आप घर पर ही कर सकती है
100% effective Powerful Wazifa To Break Magic Conclusion
इस्लाम में जादू का प्रयोग कर किसी को कण्ट्रोल करना या उसका बुरा करने की मनाही है. इसके बावजूद कुछ लोग अपने मतलब को पूरा करने और दूसरो का बुरा करने के लिए इसका प्रयोग करने से पीछे नहीं हटते है.
अगर आपको लगता है की किसी ने आप पर जादू का प्रयोग कर दिया है तो आप इन Powerful Wazifa To Break Magic and protection against Evil Eye का प्रयोग कर सकते है.
इनकी मदद से आप ना सिर्फ काले जादू की तोड़ कर सकते है बल्कि अपने और अपनों के लिए किसी भी तरह के जादू के खिलाफ प्रोटेक्शन शील्ड बना सकते है.
काले जादू की ना सिर्फ तोड़ की जा सकती है बल्कि इसे करने वाले पर वापस लौटाया जा सकता है. इसके अलावा आप ये भी पता कर सकते है की आप पर काले जादू का प्रयोग कौन कर रहा है.
बिना किसी एक्सपर्ट की मदद लिए इन Powerful Wazifa To Break Magic का अभ्यास करे और सुरक्षित रहे.