अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा वृद्ध होता है या फिर बीमारी से ग्रस्त होता है अपने आने वाली मौत के अहसास को पहले से महसूस करना शुरू कर देता है. अगर आपको मालूम हो की इस दौरान क्या क्या होता है तो आपके लिए death के दर्द को deal करना आसान हो जाता है.
The Signs of Death in Hinduism भी एक संग्रह है. जिस तरह हिन्दू धर्म में कई अलग अलग धार्मिक ग्रन्थ है उसी तरह एक ग्रन्थ ब्रह्माण्ड पुराण और कल्कि पुराण में मौत से जुड़े संकेत के बारे में गहराई से बताया गया है.
A bat in the house is a sign of death या फिर खुद को खँडहर जैसी जगह पर पाना जहाँ पर उल्लू निवास कर रहे हो ये संकेत बताते है की व्यक्ति की मौत नजदीक है.
अंतिम समय में व्यक्ति का स्वभाव बदलाव जाता है, हरकते और काम का तरीका बदल जाता है ऐसे में उन्हें ignore न करे और ना ही अकेला छोड़े. कुछ समय के दौरान आपका उन्हें दिया हुआ समय उन्हें अंतिम समय के दौरान सुकून दे सकता है.

जिन लोगो की उम्र काफी ज्यादा होती है या फिर उन्हें किसी ऐसी बीमारी ने जकड लिया हो जिसका अब इलाज संभव नहीं उन्हें अपने अंतिम समय के दौरान कई ऐसे अहसास होते है जो उन्हें दूसरो से अलग करने लगते है.
ज्यादातर वक़्त सोते हुए या फिर inactive रहते हुए बिताना, दूसरो से खुद को अलग कर देना या फिर चिल्लाने लगना जैसे कई ऐसे संकेत है जिन्हें आपको समझना चाहिए.
बड़े बुजुर्ग से आपने कहते हुए सुना होगा की उन्हें अपने आसपास परछाई दिखाई दे रही है, यमदूत दिखाई दे रहे है या फिर कोई उन्हें बार बार आवाज दे रहा है. ये सब भले ही हमें वहम लगता हो लेकिन जिनकी मौत नजदीक होती है उनका brain इस तरह से function करने लगता है.
बॉडी का धीरे धीरे काम करना बंद कर देना और शरीर का समाधी की अवस्था में जाने लगना जैसे संकेत बताते है की अब अंतिम समय ज्यादा दूर नहीं है. आइये जानते है इसके बारे में डिटेल से.
The Signs of Death in Hinduism
world में religion, caste, creed, geographical location or time की विविधता में एक बात common है और वो है death. जिसका जन्म हुआ है उसकी मौत होना अनिवार्य है. मौत से न तो बचा जा सकता है ना ही छिपाया जा सकता है.
हम अपने daily work routine में इस कदर खोये रहते है की किसी तरह से death को ignore करने की कोशिश करते है.
Hinduism हिन्दू धर्म में ऐसे बहुत से Mystic existences है जो death से जुड़े है. Practitioners or Gurus of Hinduism यानि सनातन धर्म के कुछ साधू संतो ने खुद को almighty God से spiritually connected करने के रहस्य को समझा और supernatural abilities को धरती पर देखने के अनुभव किये.
उनके अनुसार signs in the Brahmanda and Kalki Purana के अनुसार हमें मौत से पहले कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाते है.
आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे संकेत के बारे में जानने वाले है जो हम उन लोगो में देखते है जिनकी मौत होने वाली होती है.
Body signs of Death in Hinduism
ऐसा माना जाता है की जिनकी मौत नजदीक होती है उनके
शरीर की त्वचा अपना रंग खोने लगती है.
- त्वचा का रंग सफ़ेद, पीलापन या फिर हल्का लाल रंग देने लगती है. ऐसा होने पर व्यक्ति की मौत आने वाले 6 महीने में होने वाली होती है.
- अगर बॉडी में से सड़ने की स्मेल आने लगे तो समझ ले की आने वाले 15 दिन में व्यक्ति की मौत नजदीक है.
- अगर व्यक्ति का left hand लगातार 7 दिन से कम्पन करना शुरू कर देता है तो समझ लीजिये की आने वाले महीने भर में व्यक्ति की मौत नजदीक है.
- ऐसा माना जाता है की जिनकी मौत नजदीक होती है उन्हें urine के दौरान लगातार उबासी आना शुरू हो जाती है इसके अलावा उन्हें किसी चीज की स्मेल और टेस्ट का अहसास होना बंद हो जाता है.
- अगर sense organs में hardness आना शुरू हो जाए उसकी मौत नजदीक होती है. इस तरह के Body signs of Death in Hinduism ज्यादातर वृद्ध लोगो में देखे जा सकते है.
- वृद्ध लोग जिनकी मृत्यु नजदीक होती है उन्हें सुनाई देना बंद हो जाता है, हरदम कानो में गूंजने के sound सुनाई देने लगती है.
- जिनकी मौत का समय नजदीक होता है और लगभग 6 महीने के समय दौरान मौत होने वाली हो उनके जीभ पर greasy substance यानि मैल जमना शुरू हो जाता है.
- जिनकी मौत का समय नजदीक होता है उनकी आँखों से बगैर किसी भावना और कारण के पानी आना शुरू हो जाता है या फिर अनावश्यक तौर से पसीना आना शुरू हो जाता है.
ध्यान दे ये सभी sign उन लोगो में देखे गए है जिनकी मौत का समय नजदीक होता है.
Dreaming signs of Death
सपने में व्यक्ति को ऐसे कई sign दिखाई देते है जो मौत से जुड़े होते है. ऐसा माना जाता है की इस दौरान व्यक्ति का चित्त स्थिर नहीं रहता है और उसे ऐसे सपने आने लगते है जो अलग होते है. इनमे कई ऐसे sign है जो आप notice कर सकते है जैसे की
- सपने में खुद को सोने या चांदी की उलटी करते हुए देखना.
- अगर खुद के पैर गन्दगी से भरे हुए दिखाई दे तो समझे की आने वाले 10 महीने में मौत नजदीक है.
- सपने में खुद को किसी ऐसी जगह पर देखना जो बिलकुल सुनसान और खंडहर हो चुकी हो. ऐसी जगह पर उल्लू दिखाई दे तो ऐसे व्यक्ति की जल्दी ही मौत होने वाली होती है.
- सपने में खुद को दक्षिण दिशा की तरफ किसी भालू या बन्दर द्वारा घसीटते हुए देखना भी एक संकेत है की अब उसकी मौत नजदीक है.
- सपने के दौरान खुद को किसी पहाड़ी जगह से गिरते हुए, बिना कपड़े के देखना, रेगिस्तान में दक्षिण की तरफ चलते हुए देखना एक signs of Death in Hinduism है जिसके संकेत बताते है की अगले 3 महीने में व्यक्ति की मौत होने वाली है.
- जिसकी मौत साल भर में होने वाली होती है उस व्यक्ति को सपने में मरे हुए लोग दिखाई देने लगते है.
Read : एक ही गले से दो आवाज निकलना क्या वाकई ये किसी आत्मा का काम है या कुछ और क्या है सच ?
Vision Signs of Death
हिन्दू धर्म में कई ऐसे संकेत है जिन्हें व्यक्ति को vision यानि संकेत देने लगते है.
- जिसकी मौत नजदीक होती है उसे ध्रुव तारा दिखाई देना बंद हो जाता है.
- व्यक्ति को light rays of the Sun दिखाई देना बंद हो जाती है.
- अगर व्यक्ति को अपने आसपास कौवे या फिर राख दिखने लगे तब समझ ले की मौत नजदीक है.
- माना जाता है की दक्षिण की तरफ rainbow or lightning दिखाई दे तो ये नजदीकी मृत्यु का संकेत है.
- चाँद में धब्बे दिखाई देने लगते है.
- व्यक्ति को परछाई बगैर किसी सर के दिखाई देने लगती है.
- अपने सर पर कौवे को मंडराते हुए देखना भी एक Vision Signs of Death है.
- जिन लोगो की मौत नजदीक होती है उन्हें ऐसे signs of Death मिलना शुरू हो जाते है जैसे की पानी या mirror में परछाई का ना बनना या फिर किसी की आँखों में अपना प्रतिबिम्ब न देख पाना.
- अपने आसपास की हर चीज धुंधली दिखाई देने लगना.
- मृत्यु के अंतिम समय में व्यक्ति को सूर्य, चंद्रमा और आसमान ये सभी लाल रंग के दिखाई देने लगते है.
ऐसे ही कई संकेत है जिनका Brahmanda and Kalki Purana में जिक्र किया हुआ है. ज्यादातर चीजे आप नोटिस कर सकते है और हिन्दू धर्म से जुड़े ये सभी संकेत अनुभव पर है.
Read : त्राटक साधना में विचारशून्य की स्थिति कैसे प्राप्त करे सबसे आसान तरीके
What are 5 physical signs of impending death?
मौत कभी आसान नहीं होती है. हर किसी की जीवन यात्रा अपने आप में अलग होती है. किसी भी दुःख और दर्द से बाहर निकलने की healing process भी सब में अलग अलग होते है. आपके किसी अपने की मौत चाहे उम्र की वजह से होने वाली हो या किसी बीमारी से आप कुछ ऐसे natural death sign को नोटिस कर सकते है. ऐसे 11 Signs of Death है जिन्हें आप इस दौरान नोटिस कर सकते है.
- ज्यादातर सोते हुए वक़्त निकालना.
- खाना पीना बेहद कम कर देना. माना जाता है की मृत्यु के 3 दिन पहले ही व्यक्ति खानपान त्याग देता है ऐसे में उसका शरीर चिपकना शुरू हो जाता है.
- अपने आसपास के लोगो से खुद को अलग कर लेना और किसी से बात न करना.
- blood pressure बेहद कम हो जाता है. सांसे भी गहरी और अंतराल से भर जाती है.
- urine की process भी infrequent हो जाती है.
- शरीर का तापमान गिरने लगता है और व्यक्ति का शरीर अहसास और गर्मी खोने लगता है.
- अंतिम समय में शरीर साथ देना बंद कर देता है और व्यक्ति की क्षमता एक चाय का कप उठाने की भी नहीं रहती है.
- Signs of Death में से एक सांसे लेने में तकलीफ होने लगती है.
- मृत्यु के अंतिम समय में व्यक्ति का brain बेहद active हो जाता है. ऐसे में कम सोना और ज्यादातर गुस्से में रहना ये ऐसे sign of death है जिन्हें आप notice कर सकते है.
- अंतिम समय में व्यक्ति की तकलीफ बढ़ जाती है. हालाँकि जो व्यक्ति स्थिर होते है वे खुद को शांत रखते है लेकिन ज्यादातर लोग अधीर रहते है और हरदम बैचेन रहने लगते है.
- जिनकी मौत नजदीक होती है उन्हें Hallucinations होने लगते है. आपने सुना होगा की कुछ लोग यमदूतो को आते हुए देखने का दावा करते है.
Signs before you die final conclusion
किसी अपने को खोना कभी आसान नहीं होता है. जो हमारे दिल के करीब होते है उन्हें खोने का अहसास हर किसी को दुःख से भर देता है. Hinduism में ऐसे कई signs of death है जिन्हें नोटिस कर सकते है.
ऐसे संकेत हमें Brahmanda and Kalki Purana में देखने को मिल जायेंगे.
यहाँ शेयर किया गया हर संकेत अनुभव और अहसास पर आधारित है ऐसे में हो सकता है आपने भी इन्हें नोटिस किया हो.
Signs of death in Hinduism को लेकर आप क्या सोचते है? क्या ये सिर्फ वहम या फिर अन्धविश्वास है या फिर इसमें सच्चाई है. कमेंट में हमें बताना न भूले.

