Paranormal Myths and Urban legend के बारे में आज दुनियाभर में बात हो रही है. Paranormal को एक ऐसे Realm के तौर पर देखा जाता है जो आज भी हमारे लिए अनसुलझी पहेली बना हुआ है.
Paranormal ये शब्द आपको भूत प्रेत आत्माओ और अज्ञात रहस्यों की याद दिलाता है. आज भी ऐसे कई रहस्य और घटनाए है जिन्हें वैज्ञानिक तौर पर समझाया नहीं जा सका है. इनमे से कुछ Urban legend and myth बन गए है तो कुछ Paranormal activity बन गए है.
विज्ञान भौतिक दुनिया से जुड़ी ज्यादातर पहेली को सुलझा चूका है लेकिन Paranormal activity and experience आज भी Unexplained mystery बने हुए है. विज्ञान इन्हें पूरी तरह नकार नहीं रहा है और इन्हें समझने के लिए Parapsychology जैसे विषय में शामिल करता रहता है.
Paranormal Myths में आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसे रहस्य के बारे में जो आम लोगो के बीच किसी urabn legend and myth की तरह फ़ैल गए है. जिस तरह से लोगो के बीच पारलौकिक घटनाओं को पेश किया गया है लोगो की अवधारणा बन चुकी है जैसे की
- सिर्फ पुरानी बिल्डिंग में ही आत्माए होती है.
- भूत प्रेत और आत्माओ को सिर्फ रात के समय ही देखा जा सकता है.
- Big-foot यानि येती के आज तक प्रूफ नहीं मिले है.
- एलियन हरे रंग के Flying Saucers में घूमने वाली entity है.
- वैम्पायर सिर्फ कहानियो का हिस्सा है हकीकत में इनका कोई अस्तित्व नहीं है.
ऐसी कई अवधारणा हमारे मन में घर कर चुकी है क्यों की हम सोशल मीडिया से इनके बारे में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा सुनते रहते है. हकीकत में Paranormal Myths and Urban legend इससे अलग है. समय के साथ स्टेटमेंट में बदलाव आते रहते है.
विज्ञान आज भले ही इन सब में बिलीव नहीं करता है लेकिन उसकी खोज आज भी जारी है.
Why people still believe in Paranormal Myths and Urban legend in Hindi
सोशल मीडिया से हम आज सबसे ज्यादा प्रभावित है क्यों की ये हमारी लाइफ का सबसे बड़ा हिस्सा बन चुकी है.आम लोगो के बीच इन सबको लेकर एक अवधारणा बन चुकी है और वो अनसुलझे रहस्यों को लेकर अपने मन में एक अलग ही सोच बनाकर चलने लगे है.
Top 10 Paranormal Myths के इस आर्टिकल में हम उन अवधारणा के बारे में बात करने वाले है जो आज आम लोगो के बीच सबसे ज्यादा पोपुलर है.
जिन लोगो ने अपनी लाइफ में कभी न कभी Paranormal experience किया है वे जानते है की असलियत में आत्माओ से बात करने या उन्हें देखने का अनुभव कैसा होता है.
जिन लोगो ने ये सब अनुभव नहीं किया है उनके लिए Paranormal experience वो है जिसे ऑनलाइन वे सुनते है. आइये जानते है पारलौकिक रहस्यों से जुड़े कुछ अनसुलझे भ्रम के बारे में.
1. Paranormal Facts Exist
आपके लिए Paranormal activity क्या है ? हर वो रहस्य और घटना जिसकी कोई scientific explaination नहीं है उन्हें पारलौकिक और अनुसलझे रहस्यों में रखा जाता है.
अगर आपकी लाइफ में कुछ ऐसा हो रहा है जिसे वैज्ञानिक तौर पर संभव नहीं माना जा रहा है तो आप उसे पेरानोर्मल एक्टिविटी से जोड़ कर देख सकते है.
लाइफ में होने वाली रहस्यमयी घटनाए और पेरानोर्मल इन दोनों के बीच फर्क करना जरुरी है. Paranormal Myths and urban legend को ठीक वैसे ही अनुभव करना चाहिए जैसे वो है बिना किसी जुडाव के.
जरुरी नहीं की हर वो घटना जिसे आप समझ नहीं पा रहे है वो पेरानोर्मल हो. अगर आप भूत प्रेत और आत्माओ में विश्वास नहीं करते है तो इसका ये मतलब नही है की इनका अस्तित्व नहीं है.
अनसुलझी घटनाओं को सुलझाया जा सकता है अगर आप उन्हें वैज्ञानिक सोच से हटकर देखे क्यों की विज्ञान के सोर्स लिमिटेड है और वो उन्ही बातो पर बिलीव करता है जिसे हम जब चाहे तब घटित कर सके.
पेरानोर्मल एक्टिविटी हमारी मर्जी से नहीं होती है. यही वजह है की इसके अस्तित्व पर सवाल उठाए जाते है और इन्टरनेट पर इससे जुड़े अनेको विडियो शेयर किये जाते है. इसलिए अपने विवेक से इसका अवलोकन करे ना की सुनी सुनाई बातो पर.
2. Ghosts Only Come Out at Night
क्या आप भी उन लोगो में शामिल है जिन्हें लगता है की भूत प्रेत और आत्माए सिर्फ रात में ही दिखाई देते है या फिर उनसे जुड़े experience सिर्फ रात के समय किए जा सकते है.
ये Top 10 Paranormal Myths में most common myth about Ghost का एक हिस्सा है. इसकी कई वजह हो सकती है जैसे की
- हम सब दिनभर काम करते है और रात को आराम करते है.
- दुनियाभर में कई ऐसी लोकेशन है जहाँ आपको सिर्फ दिन के समय में जाने की अनुमति मिलती है.
- ऐसे जगह जो दिन में आपके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है रात के अंधियारे में वो उतनी ही ज्यादा Haunted बन जाती है.
- मूवी और सोशल मीडिया के अनुभव बताते है की दिन के उजाले में शैतानी शक्तियां कमजोर होती है लेकिन रात का अँधेरा उनकी ताकत होता है.
हालाँकि समय के साथ ये सब Paranormal Myths भी Myth and urabn legend साबित हुई है.
अगर आप भाग्यशाली होते है तो आपको आत्माओ को देखने के लिए रात का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा. आज ऐसे भी कई अनुभव लोगो ने शेयर किये है जहाँ उन्होंने दिन के उजाले में भी आत्माओ को देखा है.
Read : Bollywood और Hollywood movie shooting से जुड़ी सच्ची भूतो की घटनाए
3. There is No Physical Evidence of Bigfoot
दुनिया में आज भी हिम मानव / बिग फूट / येती एक अनसुलझा रहस्य बने हुए है. हिमालय की कई लोकेशन / कैलाश मानसरोवर जैसी जगहों पर बड़े बड़े पैरो के निशान देखे जाने का दावा किया गया है लेकिन, इतने बड़े पांव के निशान जिनके बनते है उनकी बॉडी नहीं मिली है.
येती आकार में काफी विशाल है और ऐसी जगहों पर रहते है जहाँ इंसानों का जाना भी संभव नहीं है. आज भी इसे Top 10 Paranormal Myths में से एक माना जा रहा है.
हिमालय की श्रंखलाओ में इन्हें सबसे ज्यादा देखे जाने का दावा किया गया है. हालाँकि दुनिया के अलग अलग हिस्सों में येती से जुड़े अलग अलग अनुभव भी शेयर किये गए है.
सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या इनका अस्तित्व है ? बिलकुल अब तो लोगो ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़े अनुभव भी शेयर किये है. पहले भी लोगो ने इन्हें देखा है लेकिन उन्हें ये सब एक भ्रम की तरह लगा या फिर उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.
4. Only Old Buildings are haunted
क्या आप भी ये मानते है की सिर्फ पुरानी या खंडहर हो चुकी जगहों पर ही आत्माओ को महसूस किया जा सकता है. ऐसा जरुरी नहीं है की सिर्फ सुनसान जगह या फिर पुरानी हो चुकी लोकेशन पर ही आपको आत्माओ की उपस्थिति महसूस हो.
आज दुनिया भर में ऐसे कई प्रूफ सामने आये है जहाँ लोगो ने नए लोकेशन पर भी आत्माओ की मौजूदगी को अनुभव किया है.
Paranormal Myths की वजह से लोगो के बीच ये धारणा बन चुकी है की सिर्फ पपुरानी जगहों पर आत्माओ का बसेरा होता है.
नयी जगहों पर भी आत्माओ का दिखना अब एक आम बात हो चुकी है और इसके पीछे जरुरी नहीं है की वहां पर किसी की मौत हुई हो.
हम आज जिस जगह पर रहते है वहां कभी न कभी कोई ऐसी घटना घटी हो सकती है जो उस जगह को आत्माओ से जोड़ती है.
Read : घर में नेगेटिव एनर्जी होने पर मिलते है ये बुरे संकेत कही आप भी नकारात्मक उर्जा का शिकार तो नहीं ?
5. America’s Paranormal Fascination is New
आज दुनियाभर में कई Paranormal society and investigation team की स्थापना हो चुकी है.
लोगो का अनसुलझे रहस्यों और पेरानोर्मल एक्टिविटी में काफी रुझान देखने को मिल रहा है लेकिन, क्या आप जानते है अमेरिका में ये 19-20 वी शताब्दी से काफी पोपुलर है.
आमतौर पर हमें लगता है की पेरानोर्मल सोसाइटी बीते कुछ समय में ही अस्तित्व में आई है लेकिन हकीकत में ये उससे पहले से ही अस्तित्व में है.
Paranormal Myths आज दुनिया भर में इसे पोपुलर बनाने में लगा हुआ है.
पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर इसका बढ़ता क्रेज लोगो को इसकी ओर आकर्षित करने लगा है.
Read : जिसने अपनी जिंदगी रहस्यों को सुलझाने में लगा दी उसकी खुद की मौत ही रहस्य बन गई – Gaurav tiwari
6. Aliens are Little Green Men in Flying Saucers
दरअसल, विश्वासियों के अनुसार, सबसे लोकप्रिय एलियंस छोटे ग्रे पुरुष हैं. अमेरिका में, विदेशी मुकाबलों की चर्चा करते समय “द ग्रेस” मूलरूप हैं, और माना जाता है कि वे द रोसवेल इंसीडेंट में पाए गए थे.
माना जाता है कि प्राणियों की बड़ी, काली, छोटी-छोटी आंखें होती हैं और उनके बड़े नोगिन पर मुंह के लिए एक चीरा होता है.
Paranormal Myths का एक हिस्सा बनने में कही न कही Area 51 का सबसे बड़ा हाथ है. मूवी में इन्हें जिस तरह दिखाया जा रहा है वो सबसे बड़ा भ्रम लोगो में पैदा कर रहा है.
हालांकि, दर्जनों अन्य एलियन प्रजातियों के साथ, चश्मदीदों द्वारा आक्रामक सरीसृप और सुनहरे बालों वाले नॉर्डिक ह्यूमनॉइड की भी रिपोर्ट की गई है.
उड़न तश्तरी के हिस्से के रूप में, यूएफओलॉजिस्ट का दावा है कि हमें उड़न तश्तरी, सिगार के आकार के शिल्प, त्रिकोणीय जहाज और एक वी-आकार के शिल्प को क्लासिक उड़न तश्तरी के रूप में जोड़ना चाहिए.
7. No One Still Believes in Vampires
वैम्पायर का नाम सुनते ही Count dracula का नाम हम सब के दिमाग में आता है जिन्हें खून पीने वाले creature के रूप में हर जगह से प्रसिद्धि मिली है. ऐसा माना जाता है की ये सब सिर्फ काल्पनिक दुनिया के पात्र है और हकीकत में खून पर जिन्दा रहने वाले पात्र नहीं है.
पिछले कुछ वर्षों में लोककथाओं से खून चूसने वालों ने पैरानॉर्मल पॉप कल्चर में अच्छी वापसी की है, लेकिन कुछ समाजों में वे पूरी तरह से कभी नहीं गए. Vampire का Paranormal Myths का हिस्सा बनने के पीछे ब्रेम स्टोकर के उपन्यास का सबसे बड़ा हाथ है.
हाल ही में, भारतीय राजनेताओं ने तमिलनाडु के धरमपुरी शहर में ग्रामीणों के मवेशियों से खून चूसने वाले पिशाचों पर $ 2,000 का इनाम रखा था, जो 2004 में रोमानिया के मारोटिनु डी सूस में एक शव को खोदने और उसके बाद की स्थिति को याद करने के लिए कहा गया था.
अलौकिक भूत “ट्वाइलाइट” और “ट्रू ब्लड” के जानवरों के समान नहीं हो सकते हैं, लेकिन वे अभी भी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बहुत अधिक जीवित (या मरे हुए) हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर भी, ऐसे व्यक्तियों की उपसंस्कृति हैं जो मानते हैं कि वे पिशाच के एक वर्ग के बीच हैं – न्यू ऑरलियन्स और न्यूयॉर्क शहर में विशेष रूप से सक्रिय समूहों के साथ.
Read : आखिर क्यों काउंट ड्रेकुला वैम्पायर जैसे काल्पनिक किरदार ने लोगो को भयभीत किया
8. Modern Zombies are Supernatural
1968 में लोगो ने कुछ ऐसी लाशो को देखे जाने का दावा किया था जिनमे जीवन नहीं था. ये सब होने के पीछे Haitian voodoo magic था. इसके बाद जब 1968 में George A. Romero’s Night of the Living Dead रिलीज़ हुई तब जोम्बी शब्द की परिभाषा लोगो के लिए पूरी तरह बदल गई.
ऐसा माना जाता है मॉडर्न जोम्बी परिक्षण का परिणाम है लेकिन, सुपर नेचुरल नहीं है. इस तरह के Paranormal Myths दुनियाभर में पोपुलर होने के पीछे कही न कही मूवी का सबसे बड़ा हाथ है.
Zombie expert Matt Mogk of the Zombie Research Society के अनुसार मॉडर्न जोम्बी एक्सपेरिमेंट का नतीजा है और उनमे गुस्सा बायोलॉजिकल परिक्षण की वजह से देखने को मिलता है.
लोगो ने जोम्बी को देखने का दावा भी किया है लेकिन हकीकत क्या है ये आज भी एक अनसुलझा रहस्य है. वैसे अगर मूवी की तरह की केमिकल वार की वजह से दुनिया में ज़ोंबी घूमने लगे तो आप क्या करेंगे ?
9. Sceptics and Believers Don’t Get Along
Paranormal community को लेकर दुनियाभर में अलग अलग संशय देखने को मिलता है. समय समय पर इन्वेस्टीगेशन करने वाले लोगो ने इस पर काम किया है.
सोसाइटी को सबसे अजीब बनाता है की ये वास्तव में Paranormal actvity पर वर्क करती भी है या सिर्फ लोगो में अन्धविश्वास फैलाया जा रहा है. top 10 Paranormal Myths में से एक बनने की वजह है लोगो के अपने अनुभव.
जब 2 अलग अलग कम्युनिटी के लोग साथ में मिलकर काम करते है तब उनके बिलीव के बीच काफी मतभेद देखने को मिलते है. ऐसे में अगर कुछ ऐसा अनुभव होता है जिसे ठुकराया नहीं जा सकता है तो उसे लेकर दोनों कम्युनिटी का अपना अलग विचार होगा.
ये ठीक वैसे ही है जैसे 2 अलग अलग लोगो के बीच मतभेद होना. यहाँ 2 तरह के लोग है
- पहला वे जिन्होंने अपनी लाइफ में कभी न कभी पेरानोर्मल experience किया है
- दूसरा वे जिन्होंने अपनी लाइफ में सिर्फ विज्ञान को फॉलो किया है
इन दोनों गुट के बीच संशय और विश्वास को लेकर हमेशा मतभेद बना रहता है. Paranormal Myths को समझना इतना आसान नहीं है. आप जब तक इसे महसूस नहीं करते है आपको बिलीव नहीं होता है और जब महसूस होना शुरू होता है तब आप इससे खुद को दूर करने की कोशिश करते है.
Read : Top 10 real paranormal stories In Hindi जिन्हें पढ़कर भी आप यकीन नहीं कर पाओगे
10. The Paranormal is bad for Business
सुनकर शायद हैरानी हो लेकिन, आज पेरानोर्मल एक बिज़नस की तरह बन चूका है.
पैसे लेकर लोगो की समस्या का समाधान करने वाले Spiritual healer से लेकर Paranormal activity investigation के नाम पर अलग अलग जगहों की विजिट कर उसे पोपुलर बनाना ये सब एक बिज़नस का हिस्सा बन चूका है.
आज आपको हर घूमने वाली जगहों में कुछ ऐसी रहस्यमयी जगह जरुर मिलेगी जो उसे अलग बनाती है. जगह जगह पर Haunted house tour खुल चुके है. ये सब Paranormal Myths को बढ़ावा देते है और लोगो के लिए पेरानोर्मल को समझने में भ्रम पैदा करती है.
ये सब चीजे कही न कही Paranormal को उसके रहस्य से अलग करती है. लोगो के लिए हो सकता है की पेरानोर्मल के मायने ही बदल जाए या फिर वे इसे सिर्फ पैसो से जोड़कर देखे.