आज हम बात करने वाले है Awesome Personality Disorder के बारे में जो किसी तरह की बीमारी नहीं है. ये एक खास तरह की पर्सनालिटी है जो सिर्फ कुछ खास लोगो में ही विकसित होती है.
क्या आपने खुद को उन हालात में भी पॉजिटिव महसूस किया है जहाँ बड़े बड़े हार मान जाते है ? आप बिना कुछ भी किये आसानी से दूसरो को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते है. दूसरो की हेल्प करते है लेकिन बदले में उनसे किसी तरह की उम्मीद नहीं रखते है.
अगर आपका जवाब हाँ है तो आपने एक खास तरह की Personality को develop कर लिया है.
सुनने में ये बेशक काफी अच्छा लगता है की आप अपनी कमियों को खुद से दूर रखते हुए लाइफ में सबकुछ अच्छे से हैंडल कर पा रहे है लेकिन, क्या आपने ये जानने की कोशिश की आखिर इस तरह की क्वालिटी आपके अन्दर हमेशा से थी या फिर अपने पास्ट से सीखते हुए आपने खुद इन्हें विकसित किया है.
Awesome Personality Disorder सुनने में ये भले ही अजीब लगे लेकिन, ये आपको guilty feel करवा सकता है.
किसी व्यक्ति का हद से ज्यादा दूसरो के लिए अच्छा साबित होना हर बार सही नहीं होता है. अगर आप अपनी लाइफ में हमेशा दूसरो के लिए अच्छे बनकर रहते है तो कभी न कभी आपको खुद इस बात का अफ़सोस जरुर हुआ होगा की आपने किसकी हेल्प कर दी.
आइये जानते है इस खास Personality Disorder के बारे में और 9 ऐसे संकेत जो दर्शाते है की आप भी उनमे से एक है.
Disclaimer : डिसऑर्डर का मतलब एक अलग तरह की मेंटल कंडीशन को दर्शाता है. इसका प्रयोग हमेशा किसी बीमारी को दर्शाने के लिए हो ऐसा जरुरी नहीं है. हम यहाँ पर disorder शब्द का प्रयोग एक अलग तरह की खासियत को दर्शाने के लिए कर रहे है इसलिए कंफ्यूज ना हो. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल आता है तो कमेंट में पूछ सकते है.
What is Awesome Personality Disorder?
ये एक खास तरह की hypothetical personality disorder है जिसमे एक व्यक्ति अपने अन्दर strong sense of honesty, kindness, generosity and optimism को विकसित कर लेता है.
आप इस personality disorder को positive outlook, courage, moral values, inner creativity, strong character and the willingness to learn, evolve & grow के जरिये पहचान सकते है.
पुरुष और महिला दोनों में ही इसके लक्षण की पहचान की जा सकती है और कुछ मामलो में बचपन से ही आपके अन्दर इस तरह के trait विकसित हो सकते है.
जिन लोगो में Awesome Personality Disorder के लक्षण पाए जाते है उनमे आप निचे दिए गए Awesome traits की पहचान कर सकते है.
- अपने सपनों को पूरा करने के लिए जुनूनी होना – Being passionate about pursuing one’s dreams
- डर पर काबू पाने का आत्मविश्वास होना – Having the confidence to overcome fears
- असफलताओं पर विजय पाने के लिए पर्याप्त लचीला होना – Being resilient enough to triumph over failures
- विचारशील और संवेदनशील होना – Being thoughtful and sensitive
- अपने और दूसरों के लिए खड़े होने के लिए पर्याप्त बहादुर होना – Being brave enough to stand up for self and others
- विनम्र और उदार होना- Being polite and generous
- रिश्तों में ईमानदार और केयरिंग होना – Being honest & caring in relationships
ये कुछ ऐसी क्वालिटी है जो इस disorder से पीड़ित लोगो में खासतौर से देखी जा सकती है.
So do you have an Awesome Personality Disorder?
शायद आप अभी तक इसे सही से समझ नहीं पाए है. असल में देखा जाए तो कुछ लोग बहुत ही शांत और विनम्र होते है. आप जब भी उन्हें देखेंगे आपके मन में उनके लिए respect and admiration ही देखने को मिलेगी.
बेशक आप कुछ नहीं कर सकते है लेकिन जब वो आपके आसपास होते है तब आप खुद को मोटीवेट महसूस करते है. आपको खुद का Better version महसूस होता है.
हम इसे Awesome Personality Disorder के जरिये बेहतर तरीके से समझ सकते है. लेकिन सवाल अब भी वही है
ये एक disorder किस तरह हो सकता है ?
कुछ लोग इतने खास होते है की वे किसी भी मुश्किल हालात को इतना आसान बना देते है की आप ये सोचने पर मजबूर हो जाते है की वे इन्सान है या डेमी-गॉड. इन्होने अपनी पर्सनालिटी को कुछ इस तरह बना लिया होता है की आप उनके लिए कुछ नहीं कर सकते लेकिन, उनके आसपास खुद को प्रेरित महसूस कर सकते है.
वे आपको रोकते है, आपके मनोबल को मजबूत करते है और आपके अन्दर ऐसा विश्वास भरते है की आपको भी खुद के अन्दर extraordinary क्वालिटी नजर आने लगती है.
कुछ लोग अच्छे होते है और कुछ बेहतरीन फिर आते है वे लोग जो Awesome Personality Disorder का शिकार होते है. बेशक देखने में वे भले ही आपको खास और आकर्षक लगे लेकिन, सीरियस होकर देखे तो ये एक serious mental conditions है जिसे समय रहते Support and care के साथ इलाज करने की जरुरत है.
हो सकता है की अब भी आप Awesome Personality Disorder को लेकर कंफ्यूज है इसलिए हम इसके कुछ खास संकेत के बारे में बात करते हुए समझने की कोशिश करते है.
Read : सिर्फ एक अभ्यास और आपकी एकाग्रता 200% तक बढ़ जायेगी – भूचरी मुद्रा का अभ्यास
9 Signs of Awesome Personality Disorder
कोई भी अपने अन्दर Awesome Personality को develop कर सकता है. जरुरत है तो सही चीजे करने, आकर्षक लगने और स्टाइलिश दिखने के साथ साथ सोशल मीडिया पर सही तरह से एडिट की गई पोस्ट को शेयर करने की और ऐसा आप भी कर सकते है.
ऐसे लोग आकर्षक दिखाई दे सकते है लेकिन जरुरी नहीं की वे भी Awesome Personality Disorder का शिकार हो.
दिखावा करने और वास्तव में आकर्षक होने में बहुत बड़ा फर्क है. बेशक में खुद में आकर्षक नहीं हूँ लेकिन, में ऐसे लोगो से प्रभावित हूँ जिन्हें में व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ. ऐसे में कुछ ऐसे trait है जिनकी आप पहचान कर सकते है.
1. You love challenges
आपके सामने जब भी कोई चैलेंज आता है आप कैसा महसूस करते है ? डरा हुआ या फिर चैलेंज से प्रेरित होकर उनका सामना करने वाला ?
हो सकता है की मुश्किल हालात में आपको खुद पर डाउट होने लगे और आप डरा हुआ महसूस करे लेकिन, आपके अन्दर एक क्वालिटी है जो आपको ऐसे मुश्किल समय में भी सही से डील करने में हेल्प करती है.
मुश्किल हालात में भी आप सफलता को इमेजिन कर सकते है और हालात को अपनी मुठी में कसकर पकडे हुए हर हाल में सफल होने का जज्बा सिर्फ कुछ खास लोगो में ही हो सकता है.
साइंस भी इस बात को मानता है की जब हम mental imagery and visualization के जरिये किसी मुश्किल हालात का सामना करते है तब हमें अलग अलग समाधान मिलते है जो बेहद क्रिएटिव होते है.
ऐसा करना आपके objective performance, attentional focus, confidence and awesomeness को Positive way में प्रभावित करता है और आप बेहतर परफॉर्म कर पाते है.
2. You care about others
ये एक common symptom of awesome personality disorder है जिसमे हम दूसरो की परवाह करते है. आपके अन्दर compassion and empathy जैसी क्वालिटी है जिसकी वजह से आप हमेशा दूसरो की हेल्प करने के बारे में सोचते है.
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की सामने वाला आपका जन पहचान का है या अजनबी आप हमेशा दूसरो की हेल्प करने के लिए तैयार रहते है.
बिना किसी चाहत के जब आप दूसरो की हेल्प करने को तैयार रहते है तो ये आपकी अच्छाई को दर्शाता है.
जब आप जरुरत से ज्यादा Awesome होते है तब आपको अहसास होता है की आपकी एक्शन और व्यव्हार का दूसरो पर strong impact पड़ रहा है. ऐसे में आप जो निर्णय लेते है उसमे इस बात का खास ख्याल रखते है की इसमें सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि दूसरो को भी फायदा हो.
3. You admit your mistakes
अगर आपके अन्दर इतनी हिम्मत है की आप अपनी गलतियों को स्वीकार सकते है तो ये आपकी awesome personality को दर्शाता है. ये क्वालिटी बेहद कम लोगो में देखने को मिलती है.
ऐसे लोगो को अपनी गलतियाँ स्वीकार करने में किसी तरह की कोई हिचक नहीं होती है.
ये अपनी गलतियों को बड़ी ही नम्रता के साथ ना सिर्फ स्वीकार करते है बल्कि उन्हें ठीक करने की क्षमता भी रखते है. माफ़ी मांगना आपके अन्दर न सिर्फ Forgiveness quality को विकसित करता है बल्कि दूसरो के साथ आपके रिश्तो को भी बेहतर बनाता है.
Awesome people हमेशा इससे आगे की भी सोचते है. वे न सिर्फ अपनी गलतियों को स्वीकार कर उसके लिए माफ़ी मांगते है बल्कि शांत होकर गलतियों का विश्लेषण भी करते है और इस बात की तह तक पहुँचते है की उनसे गलती कहा हुई.
ये उन्हें भविष्य में वैसी गलती दोबारा दोहराने से रोकता है.
Read : दुश्मन को तबाह और अचूक वशीकरण करने वाले मुस्लिम सिफली अमल की पहचान कैसे करे ?
4. You value relationships
ये crucial signs of awesome personality disorder में से एक है. आप रिश्तो को अहमियत देते है. उन्हें पता है की सफल होने के लिए खुशिया मायने रखती है जो उन्हें सिर्फ रिश्ते बनाने से मिलती है.
जब दूसरो के साथ आपके रिश्ते अच्छे होते है तब आप अपने अन्दर आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को अपने आप महसूस कर सकते है.
ऐसे में अगर आप उन लोगो के साथ समय बिताते है जिनकी वास्तव में आप परवाह करते है तो आप वाकई खास लोगो में से एक है.
आप उनके साथ अपनी बातो को शेयर करते है, उन्हें महत्त्व देते है जो की आपकी खास क्वालिटी में से एक है.
5. You are rebellious
Awesome personality disorder में आपको ये गुण जरुर दिखाई देगा. ऐसे लोग जो खास होते है अपने लिए रास्ते खुद बनाते है. ये ट्रेडिशनल तरीको को फॉलो करने की बजाय कुछ अलग करने में विश्वास रखते है लेकिन इस बात का ख्याल भी रखते है की उनके द्वारा लिए गए रास्ते सही हो.
आपकी ये क्वालिटी आपको rebellious तो बनाती है लेकिन, आप दूसरो की नजर में हमेशा respectful बने रहते है.
आपके अन्दर इतनी हिम्मत होती है की आप दूसरो से सवाल कर सके वही आप इस बात को भी अच्छे से जानते है की कब आर्डर को फॉलो करना है और दूसरो का सम्मान बनाए रखना है.
ट्रेडिशनल रास्ते को फॉलो करने की बजाय ideas, abilities, creativity and mental boundaries का इस्तेमाल कर अपने लिए नए अवसर बनाना Awesome people को बखूबी से आता है.
आपकी यही खासियत कई बार आपको “notorious risk taker” बनाती है जो हद से ज्यादा जूनून से भरी होती है.
6. You are open to change
ज्यादातर लोग बदलाव से डरते है क्यों की उन्हें लगता है की ऐसा करने से वे कुछ ऐसा खो देंगे जो उनके लिए value रखता है.
Awesome personality traits से जुड़े लोग इन बदलाव को एक अवसर की तरह देखते है जो उनके लिए नए रास्ते बनाता है और वे खुद को सुधार सकते है.
अगर आपके सामने बदलाव को लेकर कुछ positive approach है और इन बदलाव को स्वीकार करने की क्षमता है तो ये आपके awesome person traits का एक संकेत है.
लाइफ में आने वाले बदलाव को कभी भी पीछे हटने के लिए न देखे बल्कि self-development का जरिया मानते हुए स्वीकार करे.
7. You are not burdened with insecurities
Awesome personality disorder या फिर awesome personality traits से जुड़े लोगो में ये क्वालिटी देखने को मिलेगी की वे कभी खुद को दूसरो से compare नहीं करते है.
आप कितने काबिल है ये दूसरो को दिखाने की जरुरत नहीं है. आप दूसरो के साथ खुद को compare नहीं करते है ना ही अपनी क्वालिटी को लेकर insecure रहते है.
जब आप अपनी काबिलियत की पहचान कर लेते है तब आप दूसरो के सामने गेम खेलना बंद कर देते है. Crucial signs of awesome personality disorder की बात करे तो इसमें दूसरो को देखकर इर्ष्या न करना है.
आपने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिन achievements and the sacrifices से गुजरे है वो आपको याद है. आप कितने कूल है ये जताने के लिए आपको दूसरो की जरुरत नहीं है.
Read : वासना और अनचाहे विचारो से छुटकारा पाने का सबसे आसान योग मुद्रा का अभ्यास
8. You swim against the tide
Most prominent signs of awesome personality disorder में से एक है हालात से विपरीत चलकर अपने मुकाम को हासिल करना. अपने अन्दर सबसे खास क्वालिटी में से एक किसी भी स्थिति को सोच समझ कर हैंडल करने की क्षमता है.
ये एक खास क्वालिटी आपको विपरीत हालात में भी शांत रहते हुए मुश्किल का हल तलाश करने और जो सोचा है उसे हासिल करने में हेल्प करता है.
मुश्किल हालात में स्थिति से परेशान होने की बजाय बेहतर से बेहतर समाधान को सोचना ये दर्शाता है की आपके पास किसी मुश्किल से निकलने के काफी resource है.
रास्ते चाहे कितने भी मुश्किल क्यों ना हो आप कभी अकेले चलने से नहीं डरते है और अपने सोचे गए गोल को हासिल करके रहते है.
9. You are consistently awesome
जानते हो में इस क्वालिटी को एक disorder की तरह क्यों देखता हूँ ? जरुरत से ज्यादा awesome होना आपको दूसरो की नजर में लाता है लेकिन, आप खुद को लेकर लापरवाह होते है.
आप हमेशा एक जैसा बने रहते है जैसे दिन में वैसे ही दिन के अंत में.
जब आपके अन्दर एक God level awesome trait मौजूद हो तब आप अपनी काबिलियत और क्षमता को लगभग खो देते है. मेरा ऐसा मानने के पीछे एक सॉलिड रीज़न है.
कभी गौर किया है जब आपको सबकुछ सहज मिलने लगता है और मुश्किलें आसानी से दूर होने लगती है तब आप अन्दर से क्या बन जाते है ?
लापरवाह और आलसी जो अपनी क्षमता को और ज्यादा विकसित करने की बजाय जो चल रहा है उसमे खुश होता है.
आपकी ये क्वालिटी आपके सोचने पर निर्भर नहीं है बल्कि आपकी नेचर है.
Diagnosis of Awesome Personality Disorder
हम सब किसी न किसी स्तर पर खास होते है. अगर आप जानना चाहते है की आप उन खास लोगो में से एक है या नहीं तो यहाँ शेयर किये गए क्वालिटी के जरिये पहचान कर सकते है.
- स्वयं जागरूक हैं
- हर उस कमरे के मालिक हैं, जिसमें चलते हैं
- परिणाम से अधिक प्रक्रिया से प्रेरित होते हैं
- उदार हैं
- उनके कार्य उनके शब्दों से मेल खाते हैं
- ये रिश्तों के प्रति वफादार होते हैं
- तनाव में होने पर भी अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना जानते हैं
- कभी भी चीजों या लोगों को हल्के में नहीं लेते
- उन्हें मुस्कुराना और दूसरों को हंसाना पसंद है
- दयालु, विनम्र और अच्छे व्यवहार वाले हैं
- हमेशा हर स्थिति में उम्मीद की किरण तलाशते हैं
- सच्चे दिल से उनकी तारीफ करते हैं जो इसके लायक हैं
- ये मेहनत से कभी नहीं डरते
- मिलनसार होते हैं और दूसरों को सहज महसूस कराते हैं
- जो करते हैं उसमें सर्वश्रेष्ठ हैं
- अपना अच्छे से ख्याल रखते हैं
- नए अनुभव चाहते हैं
- उन्हें विश्वास नहीं होता कि कमाल हैं
ये सब कुछ ऐसी क्वालिटी है जो awesome personality disorder को दर्शाते है.
Read : जब एक महिला मित्र आपको पसंद करती है तब वे कहने की बजाय इन 15 संकेत के जरिये फीलिंग को जाहिर करती है
How to have an awesome personality
हर कोई awesome personality develop कर सकता है बस कुछ बदलाव को स्वीकार करना होगा.
- अपने सपने हमेशा बड़े रखो.
- रिस्क लेने से ना डरे.
- साहसी बने.
- हमेशा कुछ नया सीखते रहे.
- ज्ञान और समझ को लेकर हमेशा ओपन रहे.
- जो भी आप कर रहे है उसे बेहतरीन बनाए.
- अपने काम और लक्ष्य को लेकर जूनून बनाए.
- हमेशा Physically, mentally and emotionally fit रहे.
- दयालु बने.
- माफ़ करना सीखे.
- छोटी छोटी चीजो का आनंद लेना सीखे.
- दूसरो को सुनना शुरू करे.
- मैडिटेशन करे और नेचर से जुड़े ये आपको खुद से जुड़ने में मदद करेगा.
How to cure Awesome Personality Disorder
अभी तक ऐसी कोई कारगर तरकीब नहीं है जो awesome personality disorder को रोक सके. एक बार जब आप बेहतरीन बन जाते है तब आप इससे पीछे नहीं हटना चाहेंगे.
अगर आपको लगता है की आपकी इस पर्सनालिटी और क्वालिटी की वजह से परेशानी हो रही है तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते है.
- केवल अपने आप पर ध्यान केंद्रित करें, स्वार्थी बनें और “पहले मैं” वाला रवैया विकसित करें
- मादक, शोषक और अपमानजनक बनें
- अपनी गलतियों, गलतियों और असफलताओं के लिए दूसरों को दोष दें
- अपने निजी फायदे के लिए दूसरों को बरगलाने में संकोच न करें
- आत्म-संदेह, आत्म-घृणा, आत्म-आलोचना और आत्म-दया का अभ्यास करें
- खराब आत्मसम्मान है
- नकारात्मक और निराशावादी दृष्टिकोण रखें
- दूसरों को डिमोटिवेट करें
- बेवफा, अविश्वसनीय, असंवेदनशील, बेशर्म और लालची बनो
- हमेशा विश्वास करें कि आप प्यार या खुशी के लायक नहीं हैं
ये कुछ ऐसे टिप्स है जो आपको हमेशा हर समय दूसरो के लिए अच्छा बने रहने से रोकेंगे. ऐसा करके आप उन लोगो को खुद से दूर रख सकते है जो आपके अच्छे होने का हमेशा फायदा उठाते है और नुकसान पहुंचाते है.