क्या आप काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटना के बारे में जानने में इंटरेस्ट रखते है ?
घर में रखे पैसे अचानक गायब हो जाना, कुल देवी या देवता का भोग ना ले पाना, घर में मेम्बर का अचानक ही बीमार पड़ना और मानसिक संतुलन खो देना, बिना किसी रीज़न के घर में आग लग जाना या फिर सदस्य का आत्महत्या कर लेना ये सब लक्षण है की आपके घर में किसी आत्मा का बंधन है.
आमतौर पर किसी व्यक्ति को नुकसान पहुँचाने के उदेश्य से काले जादू के माध्यम से ऐसा किया जाता है ताकि एक के बाद एक परिवार में रहने वाले सभी सदस्य को परेशान किया जा सके और धीरे धीरे उनसे छुटकारा पाया जा सके.
विज्ञान के युग में ये सब सुनने में अजीब लगता है लेकिन आज भी ब्लैक मैजिक, मूठ, चौकी और हंडिया जैसी शक्तिशाली मारण विधि इतनी खतरनाक है की आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले उनसे छुटकारा नहीं पा सकते है.

मेरा मकसद किसी को डराना या गुमराह करना नहीं है लेकिन आपके लिए ये जान लेना जरुरी है की आखिर क्यों हमें समय रहते है घर का अपना कीलन / सुरक्षा कर लेना चाहिए.
कई बार हमारे साथ ऐसी घटनाए होती रहती है और हम समझ ही नहीं पाते है की क्या करे. किसी औझा या पंडित को दिखाते है और शांति का उपाय करवाने की सोचते है लेकिन आप खुद सोचे इतनी बड़ी शक्तियां क्या आसानी से काबू में आ सकती है ?
काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटनाए
ज्यादातर लोग मानते है की भूत प्रेत और आत्मा जैसा कुछ नहीं होता है लेकिन वास्तव में आत्मा क्या है ? एक energy body जो हमें नजर नहीं आती है. एनर्जी किसी जगह या वस्तु से जुड़कर उसमे कैद होकर रह जाती है और वो हमें परेशान करना शुरू कर देती है.
पिछले 10 साल में मैंने ऐसी कई घटना को होते हुए देखा है जहाँ आपकी हिम्मत भी जवाब दे दे. हो सकता है काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटनाए कही न कही आपकी अपनी लाइफ से भी रिलेट करती हो अगर हाँ तो कमेंट में अपना अनुभव बताना ना भूले.
एक परिवार जिसमे घर में रखा पैसा अचानक गायब हो जाता है. घर के सदस्य एक टाइम के बाद बीमार पड़कर / आत्महत्या कर दुनिया छोड़ देते है या फिर उनके किसी न किसी मेम्बर को वहां भटकने वाली आत्मा दिखाई देती है.
काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटना कोई कपोल कहानियां नहीं है बल्कि हकीकत है और ऐसा आपके साथ भी हो सकता है.
आज के टाइम में भी काले जादू से लोगो को परेशान करने वालो की कमी नहीं है. सामने से वे आपके साथ अपनेपन का दिखावा करते है और पीछे से आपको शारीरिक और मानसिक नुकसान पहुँचाने के बारे में सोचते रहते है.
घर में पैसे को पूरी तरह सेफ जगह पर रखा जाता है लेकिन बिना ताला खोले पैसा गायब हो जाता है, कपड़ो में आग लग जाती है और एक मेम्बर को हमेशा आत्मा दिखाई देती थी जिसकी वजह से उसका मानसिक संतुलन ही ख़राब हो गया और उसने आत्महत्या कर ली.
जिस घर में काले जादू या आत्मा का साया होता है उस घर में हमेशा जवान और अचानक मौत का सिलसिला चलने लगता है.
Read : क्या वाकई मारण तंत्र के प्रयोग से किसी की लाइफ को ख़त्म किया जा सकता है ?
घर में बुरी आत्मा के होने लक्षण
हम सब जानते है की अगर किसी घर में बुरी आत्मा का वास हो जाता है तो वो किस तरह घर में रहने वाले लोगो को परेशान कर सकती है. जो मेम्बर मानसिक रूप से मजबूत होता है उसका ये कुछ नहीं बिगाड़ पाती है ऐसी स्थिति में उन मेम्बर को टारगेट करती है जो मानसिक रूप से चंचल या कमजोर होते है.
हमेशा ध्यान रखे की इस तरह की negative evil spirit यानि बुरी आत्मा तभी आप पर हावी होती है जब आपका गण / गृह नक्षत्र कमजोर पड़ जाते है. ऐसी स्थिति में आप अपने परिवार में अलग होने लगते है. ऐसी कई काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटना है जहाँ पर घर में पालतू का अचानक से बीमार पड़ने का जिक्र सामने आता है.
अगर आपके घर में खरगोश, कुत्ता या पालतू जानवर है तो वे सबसे पहले बीमार पड़ना शुरू होते है क्यों की पालतू जानवर उस घर में रहने वाले मेम्बर की तकलीफ को पहले अपने ऊपर लेते है.
काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटना से जुड़े ऐसे कई संकेत है जो आपको घर में बुरी आत्मा का वास होने पर मिलते है जैसे की
- आप पैसे को पूरी तरह सेफ जगह रखते है जहाँ से कोई पैसा नहीं निकाल सकता है लेकिन, बिना ताला खोले ही पैसा गायब हो जाता है.
- कपड़ो में अचानक से आग लग जाना.
- घर में देवी देवता की पूजा के दौरान उनका आगमन ना होना / अगर होते भी है तो बड़ी मुश्किल से और थोड़ी देर बाद ही जलते हुए दीपक का बुझना.
- तुलसी का अचानक से सुखना शुरू कर देना.
- पालतू पशु का बीमार रहना, अगर दुधारू पशु है तो सबसे पहले उनका दूध सुखना शुरू हो जाता है.
- घर के किसी मेम्बर को रात में अकेले रहने में डर लगना. उनका ज्यादातर अकेले रहना और बार बार ये शिकायत करना की उन्हें घर में किसी के होने का अहसास हो रहा है.
- घर में अचानक ही जवान मौत होना शुरू हो जाना. लोगो का मानसिक संतुलन खोना और आत्महत्या करना.
मैंने अब तक काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटना को जितना महसूस किया है उन सब में ये कॉमन था.
Read : बार बार वासना से भरे सपने देखना कही आप स्वपन पिशाच का शिकार तो नहीं ?
काले जादू और मूठ चलाने की पहचान कैसे की जाती है ?
अगर आपके परिवार में किसी सदस्य पर काला जादू किया जाता है तो उसकी पहचान करने के कई सारे तरीके है जैसे की शरीर की गंध का बदल जाना, व्यवहार में बदलाव आना ये सब शामिल है.
ऐसी बहुत सी काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटनाए है जो आपको ये मानने पर मजबूर कर देगी की भले ही आप कितने भी सेफ महसूस कर ले लेकिन ऐसा नहीं है.
हैरान कर देने वाली बात तो ये है की आज जितने भी काले जादू के केस सामने आते है उसमे हमारे पड़ोसी या परिवार के मेम्बर ही शामिल होते है. ( इसका मतलब ये नहीं की आप हर आसपास रहने वाले व्यक्ति पर शक करना शुरू कर दे )
इसकी सबसे बड़ी वजह है जलन क्यों की आपके आसपास रहने वाले लोगो में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो आपको आगे बढ़ते हुए देखकर खुश नहीं होते है. कई मामले में मूठ निशिदाग और हंडिया जैसे मारण प्रयोग करने के मामले सामने आते है जहाँ व्यक्ति अचानक ही बीमार पड़ जाता है और कुछ ही समय में बीमार होकर मर जाता है.
जिस व्यक्ति पर मूठ छोड़ी जाती है उसका शरीर चाहे कितना भी फिट हो सूखने लगता है. जब तक आप इसे लेकर कुछ करने की कोशिश करते है उससे पहले ही उनकी मौत हो जाती है. आप इन्टरनेट पर ऐसी ही काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटना के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते है.
मूठ का प्रयोग 3 बार होता है और अगर व्यक्ति इन 3 बार में बच जाता है उसके बाद ये वापस लौट जाती है. भारत में इसे मूठ, कुछ जगह निशिदाग के नाम से जानते है और राजस्थान हरयाणा जैसी जगहों पर हंडिया कहते है.
इसका प्रयोग काफी खतरनाक होता है और सोच समझ कर करना पड़ता है क्यों की मूठ चलाना जितना मुश्किल है उससे कही ज्यादा इसके असर को काटना है फिर चाहे वो उसे चलाने वाला ही क्यों ना हो.
ब्लॉग पर पहले से कुछ काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटनाए शेयर की जा चुकी है जिन्हें आप पढ़ सकते है.
Read : रात्री को कोई 3 बार आपका नाम पुकारे तो भूल कर भी न दे उसे जवाब निशिदाग का अनुभव
किसी जगह पर बुरी आत्मा का वास होने पर क्या होता है
अगर किसी जगह पर अप्राकृतिक मौत हुई है और मरने वाले की आत्मा एक बुरी आत्मा बन कर उस जगह कैद हो गई या फिर उस जगह से हट नहीं रही है तो वो अपनी संख्या को बढाने की कोशिश करती है.
आमतौर पर हमें ऐसा लगता है की मृत्यु के बाद संस्कार विधि करने से हम आत्मा की शांति के सभी उपाय कर ले तो आत्मा को शांति मिल जाती है लेकिन, ऐसा 100% सच नहीं है और सब क्रिया करने के बाद भी मरने वाले की आत्मा को घर के मेम्बर के द्वारा देखा गया है. सुरक्षा कवच का महत्त्व जान लीजिये
कुछ आत्मा हमें नुकसान नहीं पहुंचाती है लेकिन, उनका इस तरह हमें दिखाई देना विचलित करता है.
मरने के बाद अगर कोई आत्मा बुरी बनकर उस जगह पर भटक रही है तो उसकी वजह से जिसकी भी मौत होती है वो उन्हें अपने साथ कैद करती है बेशक आप मरने के बाद कितना भी उपाय कर ले.
ज्यादातर लोग आत्मा की शांति के लिए उपाय करते भी है लेकिन, मरने के बाद अगर बुरी आत्मा को काफी समय उस जगह पर हो जाता है तो उसकी शांति संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें कैद किया जाता है और किसी दूसरी जगह पर छोड़ा जाता है क्यों की इन्हें ख़त्म करना आसान नहीं होता है.
काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटनाए जिन पर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे लेकिन होती है.
Read : मेरी असल लाइफ से जुड़ी ये 5 पारलौकिक घटनाए आज तक एक रहस्य है
काले जादू और बुरी आत्मा से बचाव का तरीका
अगर किसी व्यक्ति ने आपके घर पर काला जादू का प्रयोग किया है या फिर आपके घर में बुरी आत्मा का वास है तो सिर्फ पूजा पाठ करना काफी नहीं है.
इस मामले में कई बार तो औझा और पंडित के समाधान भी काम नहीं कर पाते है क्यों की ये अस्थायी उपाय होते है जो कुछ समय के लिए भले ही काम कर दे लेकिन, जैसे ही ये कमजोर पड़ते है या आप कोई चूक करते है आप दोबारा इसकी चपेट से बच नहीं सकते है.
इसका सबसे शक्तिशाली उपाय है कीलन करना. जिस जगह आप रह रहे है उस जगह का कीलन करना एक तंत्र प्रक्रिया है जिसमे उस जगह पर किसी तरह का काला जादू काम नहीं करता है. उस जगह पर बुरी आत्मा प्रवेश नहीं कर सकती है.
कीलन का उपाय कच्चा कलवा से बचने में भी प्रभावी है और ये काम सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है जो लम्बे समय से सिर्फ इसका काम कर रहा हो. अगर आपके पास काले जादू और आत्माओ की सच्ची घटना का कोई अनुभव है तो कमेंट में शेयर करना ना भूले.