Hidden Healing Powers यानि किसी भी तकलीफ या दर्द से खुद को heal करने की क्षमता. हम सब में कुछ ऐसी क्षमता होती है जो हमें दूसरो को प्रभावित करने में हेल्प करती है. हम सब में कुछ ऐसी काबिलियत होती है जो हमें दूसरो से अलग बनाती है.
आपने देखा होगा की कुछ लोग अपने आसपास के लोगो को आसानी से प्रभावित कर लेते है, कुछ लोग दूसरो की तकलीफ और उनके दर्द को महसूस कर लेते है और उन्हें इससे बाहर निकलने में मदद करते है.
ये सब हम जाने अनजाने करे या फिर जान बूझकर लेकिन, हमारी यही काबिलियत हमें दूसरो को अपनी ओर आकर्षित करने में हेल्प करती है. कुछ लोग नेचर से हीलर होते है. वे खुद को और दूसरो को दर्द से बाहर निकलने में हेल्प करते है.
हम जितना ज्यादा अपने अंतर से जुड़ाव मजबूत करते है उतना ही हम स्ट्रोंग बनते जाते है. अगर आप जानना चाहते है की कही आप में वो खासियत तो नहीं तो इस आर्टिकल में शेयर की जाने वाली खास बातो और क्वालिटी को खुद से मैच करे.
कही न कही आप पाएंगे की आपने अपनी खासियत को आज तक समझा ही नहीं था. अपनी खासियत को समझने के बाद आप न सिर्फ खुद को बेहतर पाते है बल्कि क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे.
What do You mean by Hidden Healing Powers in Hindi?
हम सब में मानसिक शक्तियां होती है. अगर आपके अन्दर दुनिया में दूसरो का भला करने, उनके दुःख दर्द और तकलीफ को दूर करने की तीव्र इच्छा पैदा होती है.
आपको बार बार लगता है की अगर आपको मौका मिले तो आप किसी को तकलीफ से गुजरने ही न दे तो इसका मतलब कही न कही आपके अन्दर भी Hidden Healing Powers है और इसका प्रयोग आप दूसरो की मदद करने में कर सकते है.
कुछ लोग दूसरो को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करते है और उन्हें इसका पछतावा नहीं होता है. आप दूसरो की परवाह करते है और उनकी तकलीफ को समझते है. ये काबिलियत हर किसी में नहीं होती है.
आज हम बात करने वाले है 10 Signs That You Have Hidden Healing Powers के बारे में.
You are a true-blue introvert
सही मायने में एक healer and hidden healing powers की पहचान उसकी नेचर से होती है. हीलर हमेशा अंतरमुखी होते है.
healers को multidimensional beings माना जाता है और वे एक ही जगह रहते हुए अलग अलग realms में travel कर सकते है.
ये सब संभव है जब आप अपनी चेतना के स्तर में बदलाव कर सकते है.
जिस तरह हम दिन भर की एक्टिविटी के बाद थके होने की वजह से रेस्ट करते है. उसी तरह दूसरो की मदद करते हुए हम खुद को थका लेते है और ऐसे समय में हमें कुछ समय अकेले रहने की जरुरत होती है जहाँ हम खुद को रिचार्ज कर सके.
Read : Top 9 Spiritual Transformation Experience everybody have in Spiritual Journey
You have a very sensitive heart
आमतौर पर महिलाओं को भावनात्मक रूप से सवेंदनशील माना जाता है. वे दूसरो की तकलीफ को आसानी से फील कर पाती है और हीलर में सबसे बड़ी खूबी यही होती है दूसरो से जुड़ाव कर पाना.
जिन लोगो में ये खासियत होती है वे आसानी से दूसरो के इमोशन और अन्दर चल रही भावनाओ को पढ़ पाते है. अगर इस दौरान आपकी भावनाए आपके कण्ट्रोल में ना हो तो आपकी उर्जा को साइकिक वैम्पायर चूस सकते है.
एक हीलर अपनी एनर्जी कभी इस्तेमाल नहीं करता है वो यूनिवर्स से उर्जा को एक जगह से दूसरी जगह चैनल करता है.
अगर आप दूसरो की भावनाओ को आसानी से समझ पाते है तो इसका मतलब आपके अन्दर hidden healing powers है जिनका इस्तेमाल आप दूसरो की हेल्प करने में कर सकते है.
Read : भावुक होना कमजोरी नहीं ताकत है जानिए भावुक लोगो की सबसे बड़ी powers के बारे में
You feel at home in nature
हम दुनिया में कही भी रहे लेकिन, एक जगह ऐसी होती है जहाँ हम खुद को एक्स्प्लोर कर पाते है. ऐसी जगह जहाँ हमें अपनापन महसूस होता है. अगर आप प्रकृति के बीच खुद को अच्छा महसूस करते है तो ये एक अच्छा संकेत है की आपके अन्दर hidden healing powers है.
एक हीलर जब दूसरो की तकलीफ को समझने की कोशिश करते है तब वे सिर्फ Human being के बारे में नहीं सोचते है बल्कि उनके नजर में एनिमल और नेचर भी शामिल होते है.
नेचर और जानवरों के बीच खुद को बेहतर महसूस करना भी एक तरह का संकेत है की आपकी मानसिक शक्तियों में हीलिंग क्षमता शामिल है.
जब भी आप प्रकृति या जानवरों पर किसी तरह की क्रूर गतिविधि को देखते है आपका दिल अन्दर से उदास होने लगता है और आप खुद को टूटता हुआ महसूस करने लगते है.
You have vivid and striking dreams, almost every day
जैसा की हम ऊपर पढ़ चुके है हीलर एक तरह से multidimensional beings होते है जो अलग अलग आयाम में अपनी चेतना के स्तर में बदलाव के जरिये travel कर सकते है. इस वजह से वे आम सपने नहीं देखते है बल्कि उनके सपने उनकी अंतर्मन की शक्तियों से जुड़े होते है.
आने वाले कल की घटना को सपनो में देखना, ऐसे सपने देखना जिन्हें आमतौर पर समझ पाना मुश्किल हो ये सब खासियत बताती है की आपके अन्दर hidden healing powers है.
वे अलग अलग आयाम के प्रति काफी ज्यादा संवेदनशील होते है जिसकी वजह से उनसे कांटेक्ट करना किसी के लिए भी आसान हो सकता है. इन सब एक्टिविटी को वे सपने के माध्यम से महसूस करते है जो की उनकी मानसिक क्षमताओं का एक हिस्सा है.
Read : रात में दिखने वाले डरावने सपनो के अलग अलग मतलब जानिए क्यों दिखाई देते है ऐसे सपने
You always feel like you don’t belong in this world
क्या आपको कभी ऐसा लगा है की आप इस दुनिया से बिलकुल अलग ही है. आप बेशक इस दुनिया में रहते है और लोगो से भी मिलते है लेकिन आपको उनसे कोई जुड़ाव महसूस नहीं होता है. आप खुद को उनके बीच कही भी फिट नहीं पाते है.
ये एक सबसे बड़ी वजह है की आप अंतर्मुखी बनते जाते है और आपको लोगो के बीच खुद को फिट करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
मानसिक क्षमता में से एक hidden healing powers होना आपको दूसरो से अलग बना देता है क्यों की हर किसी के लिए आपकी बातो को समझना आप पर भरोसा करना आसान नहीं होता है.
इसके लिए खुद को दोष ना दे. अगर आप दूसरो के साथ फिट नहीं होते है तो इसका मतलब ये नहीं है की आपके अन्दर कोई कमी है. आपकी सोचने की क्षमता अलग है जो आपको दूसरो से अलग बनाती है.
You are a powerful empath
क्या आप दूसरो की भावनाओ को बिना उनके कुछ कहे ही समझ लेते है ? अगर हाँ तो ये आपकी मानसिक क्षमता में से एक है और आप एक सफल हीलर है. आमतौर पर Empath का मतलब है दूसरो की भावनाओ को उनके इमोशन को बिना कुछ कहे समझ पाना.
Hidden healing powers में से एक Empath nature होना एक वरदान भी है और अभिशाप भी. ये आपको दूसरो के मन को पढने और समझने में हेल्प तो करता है लेकिन, अगर आपका इस पर कण्ट्रोल नहीं है तो ये आपको थका भी सकती है.
कई बार हम जाने अनजाने में दूसरो के इमोशन को सोखते सोखते ये भूल जाते है की कौन सी भावना हमारी अपनी है और कौन सी भावनाए दूसरो की है.
Read : Top 10 Way Dealing With Repressed Anger can better Your Wellbeing In Hindi
आप किसी धर्म में नहीं मानते है लेकिन अन्दर से आप आध्यात्मिक है
धर्म किसी तरह का टैग नहीं है की आपको इसे धारण करना ही होता है. हो सकता है की आप किसी धर्म में विश्वास नहीं करते है ना ही आप पूजा पाठ में यकीन रखते हो लेकिन, अन्दर से आप आध्यात्मिक है.
आप उन रहस्यों को समझने की कोशिश करते है जिन्हें आम लोग सिरे से नकारते है. आत्माओ का वजूद है या नहीं, सूक्ष्म शरीर की यात्रा जैसे काफी सारे रहस्य है जिन पर आम लोग यकीन नहीं करते है लेकिन आप इन सब में रूचि रखते है.
ये दर्शाता है की बेशक आप किसी धर्म में विश्वास नहीं करते है लेकिन, इसका मतलब ये नहीं की आप नास्तिक है और सिर्फ वैज्ञानिक तथ्यों पर चलते है. आप उन रहस्यों को भी समझते है जिन्हें समझ पाना दूसरो के लिए आसान नहीं है.
ये सब भी आपके अच्छे हीलर और Hidden healing powers की निशानी है.
You are exceptionally intuitive
किसी भी घटना को उसके होने से पहले ही समझ लेना ये एक निशानी है की आप एक बेहतरीन हीलर ही नहीं साइकिक भी है. Intuition और कुछ नहीं हमारे अंतर्मन की आवाज है जो हर पल हमें सन्देश भेजती रहती है.
किसी घटना को उसके होने से पहले ही महसूस करना, भविष्य में क्या होने वाला है इसे पहले ही बता पाना ये सब और कुछ नहीं हमारी मानसिक शक्तियों का एक हिस्सा है.
यूनिवर्स हमें हमेशा से ही आने वाली घटनाओ को लेकर संकेत भेजता रहता है. ये हम पर निर्भर है की हम उन पर कितना यकीन करते है.
जितना ज्यादा आपका भरोसा मजबूत होता है आपको उतने ही स्ट्रोंग विज़न महसूस होने लगते है और इन्हें इग्नोर करने की वजह से आप धीरे धीरे खुद पर से भरोसा कमजोर करने लगते है और ये शक्ति काम करना बंद कर देती है.
आपके अंदर की Hidden healing powers को समझना और उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना आपको इसमें आगे बढ़ने में हेल्प कर सकता है.
Read : The Third Eye Activation Online Course How To Activate Your 3rd Eye in 40 days
You have a painful and difficult past
देखने में आता है की जिन लोगो में हीलिंग क्षमता होती है वे आमतौर पर किसी तरह के Dark past life trauma experience से गुजरते है. इस trauma में domestic violence, child abuse, accidents, physical/mental/emotional/psychological abuse, or a near-death experience जैसे अनुभव शामिल है.
जिन लोगो ने अपनी लाइफ तकलीफ देखी होती है सिर्फ वही दूसरो की तकलीफ को समझ सकते है. ये उन्हें दूसरो से जुड़ने में मदद करती है.
ये तकलीफ आपको एक लिमिटेड सीमा में रहने की बजाय दूसरो से जुड़ने, उनकी मदद करने में हेल्प करती है. अगर आप भी खुद को ऐसी किसी स्थिति में पाते है तो समझ ले की आपके अन्दर भी Hidden healing powers है जिसके जरिये आप भी दूसरो की हेल्प कर सकते है.
You are exceptionally creative
आपकी वो काबिलियत जो आपको दूसरो से अलग बनाती है उनमे से creative होना शामिल है. अगर आप उन लोगो में से है जो किसी प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए बेहतर रास्ते निकाल सकते है.
आप किसी चीज को बेहतर सोच पाते है और उसे करने के लिए सिर्फ एक नहीं अलग अलग रास्ते निकाल पाते है.
आपके अन्दर की Hidden healing powers भी इसी तरह काम करती है जब आप खुद को किसी ऐसी स्किल के साथ जोड़ लेते है जो आपके काम करने की स्पीड और क्षमता को और भी बेहतर बना देती है.
आपकी यही एक क्षमता आपको दूसरो से अलग बनाती है जब आप किसी भी विपरीत परिस्थिति में खुद को शांत रखना सीख लेते है आप किसी भी समस्या को बेहतर सोच सकते है और बाहर निकल सकते है.