How to find a jinn? क्या आप जानते है की एक जिन्न की पहचान कैसे की जाती है ? किसी घर में या जगह पर जिन्न है या नहीं इसकी पहचान आसानी से की जा सकती है क्यों जिन्नात अपने होने का अहसास करवाते है.
जिन्न इंसानों से दूर रहना पसंद करते है और कभी भी पहल करते हुए इंसानों पर हमला नहीं करते है.
आप इन्हें ऐसी जगह पर देख सकते है जो लम्बे समय से वीरान पड़ी हो, एकांत में हो, जहाँ रौशनी बेहद कम आती है और प्राचीन खंडहर के अवशेष जैसी जगह है.
ये जिन्न पर निर्भर है की आप उन्हें किस तरह देख सकते है. वे आपको दिखाई दे सकते है या फिर आप सिर्फ उनकी आवाज सुन सकते है.
रात को सोते समय व्यक्ति के विज़न में या दिमाग में आवाज के तौर पर भी आप जिन्न के होने का अहसास कर सकते है.
कुछ जिन्न हमारी दुनिया में इंसानों की तरह या फिर जानवर की तरह दिखाई दे सकते है.
अगर आप इस तरह के अनुभव करते है तो ये एक तरह का sign of spiritual influences भी हो सकता है. Astral travel के दौरान भी आपको इनका अनुभव हो सकता है. इस तरह का अनुभव state of out-of-body experience का हिस्सा है जो आपको जिन्न की पहचान करने में हेल्प करता है.
इस आर्टिकल में हम How to find a jinn से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाले है.
How to find a jinn in Hindi
जब हम Astral travel करते है तब हम एक ऐसी जगह को access करते है जो भौतिक दुनिया से अलग होती है. इस जगह को Astral Plane कहते है. जिन्न उन spiritual entities में से एक है जो हमें इस जगह पर अनुभव होते है.
इस तरह की Spiritual practice के दौरान हम Spiritual Guide, Angels and Djinn को अनुभव कर सकते है.
सपने भी दूसरी दुनिया में जाने का सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है. अगर आप Lucid dreaming की प्रैक्टिस करते है यानि ऐसे सपने जिन पर आपका कण्ट्रोल होता है.
How to find a jinn को लेकर अलग अलग एक्सपर्ट के अलग अलग विचार है. कुछ एक्सपर्ट मानते है की जिन्नात से कांटेक्ट करना संभव है और हम साइंस के जरिये भी इनसे कांटेक्ट कर सकते है.
जिन्न अपने होने का अहसास किस तरह करवाते है ?
आमतौर पर जब भी जिन्न किसी जगह को अपने रहने का ठिकाना बनाते है वे आसपास के लोगो को कई संकेत देते है. ज्यादातर जगहों पर अचानक ही सफ़ेद रंग के नाग / सर्प का दिखाई देना, अचानक ही वातावरण में महक का फ़ैल जाना जैसे संकेत नोटिस किये जा सकते है.
अगर किसी घर में लम्बे समय से जिन्नात रहते आ रहे है और आप उन्हें खास मौको पर नजरंदाज कर देते है तो वे आपको अपने नाराज होने का संकेत भी देते है.
एक सच्ची घटना के अनुसार राजस्थान के गाँव में एक घर में रहने वाले मुस्लिम परिवार के बीच एक जिन्नात रहते थे. उस घर में शादी का माहौल था और हर तरफ खुशियाँ थी. इस घटना में आप How to find a jinn in Hindi को समझ सकते है.
अचानक ही उन्हें घर की दहलीज पर एक सफ़ेद नाग दिखाई देता है जो अचानक ही गायब हो जाता है. ये वक़्त दुल्हे का बारात के लिए रवाना होने का था और इस तरह के अपशकुन के बाद महिलाए भय से घिर गई.
खैर बारात रवाना हुई और शादी की सभी रस्मे सही से हुई. वापस लौटते समय दुल्हे की गाड़ी अचानक ही पलट गई.
रात के सन्नाटे में गाड़ी के ड्राईवर ने बताया की सामने सडक पर एक साया दिखाई दिया था.
How to contact a jinn?
एक बार जब आपको ये पता चल जाता है की किसी जगह पर जगह जिन्न है और आप उनसे कांटेक्ट करना चाहते है.
हम जानने वाले है किसी जिन्न से कांटेक्ट कैसे किया जाता है. जिन्न भी बाकि किसी दूसरी आत्मा की तरह होते है जिन्हें सम्मान की भूख होती है और गुस्सा भरा होता है.
जिस जगह पर जिन्न के होने की पहचान कर ली जाती है वहां जाकर उनका आवाहन करने से हम उनसे मुलाकात कर सकते है. sign and How to find a jinn in Hindi.
जिन्न का आवाहन कर हम उनसे मदद के लिए पूछ सकते है. कुछ जिन्न इसके बदले में कुछ फेवर मांगते है जो की इस तरह से हो सकता है.
- Building an altar to the jinn जिन्न को रहने के लिए एक खास जगह देना.
- Sharing his influence by telling other people about his power दूसरे लोगो को उसकी ताकत और प्रभाव के बारे में बताना जो उससे मदद मांगे और उसके बदले में वो अपने प्रभाव को और ज्यादा बढ़ता चला जाए.
- Carrying a pendant or a piece of jewellery with his sign or name on it शैतानी शक्ति या जिन्न को मानने वाले उसके साइन से जुड़ी कुछ चीजे हमेशा पहन कर रखते है.
- Committing to provide a service to the jinn in the afterlife इस दुनिया के बाद जिन्न की सर्विस में हाजिर होना.
- Perform some actions in this world that the jinn wants from you कुछ ऐसी गतिविधि को करना जो जिन्न को और ज्यादा विस्तार करने और प्रभाव फ़ैलाने में मदद करना.
अगर आप खुद को इस तरह की शर्तो के साथ सहज महसूस नहीं कर रहे है तो भूल कर भी जिन्न की शर्त को स्वीकार ना करे. अगर आप इन शर्तो को स्वीकार कर लेते है तो फिर आपको हर हाल में इसे पूरा करना होगा.
How to find a jinn and contact them के बाद उनसे सौदा करने के दौरान आपको सावधान रहना चाहिए. ऐसा ना करने की कंडीशन में जिन्न आप पर गुस्सा हो सकते है और जो आप चाहते है उसका उल्टा होने लगता है.
Read : शरीर का अचानक ही बिना आग के जल जाना क्यों आज भी नीली रौशनी से होने वाली मौत एक रहस्य बनी हुई है
What are jinns afraid of?
जिन्न भी कंडीशन में बंधे होते है और उन्हें भी कुछ चीजो के जरिये दूर रखा जा सकता है. जिन्न को ऐसी चीजे जो दर्पण की तरह हो के जरिये दूर रखा जाता है. कुछ एक्सपर्ट के अनुसार दर्पण उनके आने जाने का जरिया हो सकते है.
इसके अलावा कांच की बोतल, लैंप, लौहे से बनी वस्तु से दूर रहना पसंद करते है. अगर आप जिन्नात से दूर रहने के उपाय देख रहे है तो इसे पढ़े.
Read : क्या आप जानते है जब एक शैतानी शक्ति इंसानी शरीर पर कब्ज़ा करती है तब क्या क्या बदलाव होते है ?
Signs of jinn in house
अगर आप How to find a jinn को पूरी तरह समझना चाहते है और घर में किसी जिन्न के होने का अहसास होता है तो आपको इन साइन की पहचान करना चाहिए.
- मोहमद के अनुसार जिन्न को रौशनी से खेलना पसंद है. अगर किसी घर की लाइट में हमेशा एक डिस्टर्बेंस रहता है तो समझ ले की जिन्नात उस जगह पर है.
- घर के बंद होने के बावजूद अन्दर की तरफ छोटे छोटे पत्थर मिलना. How to find a jinn के लिए इस संकेत को जरुर नोटिस करे.
- घर की चीजो को अचानक और अपने आप मूव करना.
- दरवाजे का अपने आप खुलना और बंद होना.
- अगर रात को कुत्ते भौंकना और गधे का रेंकना सुनाई दे तो घर से बाहर ना जाए.
- बिना किसी वजह के घर से चोरी होना खासकर पैसे गायब हो जाना.
- घर में अपने आप आग लग जाना.
- बंद होने के बावजूद घर में तेज हवा का झोंका महसूस होना.
- किसी तरह की फुसफुसाहट का अनुभव होना.
- रात के समय किसी के चलने का अहसास होना.
- घर में किसी साए का अनुभव होना.
How to find a jinn से जुड़े ये साइन आपको एकांत पड़ी जगहों पर अनुभव हो सकते है. जिन्नात की पहचान से जुड़े संकेत आपको अगर घर में अनुभव हो रहे है तो वेहतर होगा की आप समय रहते इसका इलाज करवा ले.
Read : सबसे शक्तिशाली शारीरिक सुरक्षा वशीकरण की 3 विधि जो आपको बुरी नजर और काले जादू से सेफ रखती है
How to find a jinn and contact them conclusion
जिन्नात के होने का अनुभव हर जगह संभव नहीं है. वे अपने रहने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करते है जो अँधेरे से भरी हो और इंसानी आबादी ना के बराबर हो.
ऊपर दिए गए संकेत के जरिये आप आसानी से How to find a jinn and contact them से जुड़ी मदद ले सकते है.
जिन्नात से मुलाकात कर उनके साथ सौदा करना आपको महंगा पड़ सकता है.
राजस्थान के झुंझनु जिले में गांगियासर गाँव में जाने पर मैंने एक घर के बारे में सुना था. लोगो के अनुसार इस घर में एक जिन्नात का रहना था और वहां उस घर में रहने वाले उस जिन्न की सेवा करते थे.
समय के साथ जब घर को तोड़कर नया बनाया गया तब उस जगह को भी तोड़ दिया जो Djinn के रहने का ठिकाना बना हुआ था.
आज वो घर एक अच्छी खासी हवेली है लेकिन कोई भी उस घर में रह नहीं सकता है. उस घर में गार्ड की नौकरी करने वाले लोग भी मारे गए.
आपको क्या लगता है क्या हमें जिन्नात की दुनिया में दखल देना चाहिए ? कम समय में अमीर बनना, कामयाब होना जैसे मसलो के लिए जिन्न की मदद लेना और उनसे सौदा करना ये सही है या गलत.