जिन्न शब्द सुनते ही आपके जेहन में अलादीन और उसका जादुई चिराग याद आ जाता है। बचपन में जिन्न से जुड़ा ये कार्टून प्रोग्राम बच्चो में काफी लोकप्रिय था। जिन्न शब्द अरबी भाषा से लिया गया जिसमे जिन्नात और जिनी मशहूर है।
जिन्न वास्तव में बताया जाता है की आग जैसे तत्व से बने होते है और इनकी ताकत एक सामान्य बेताल से कई गुना ज्यादा ज्यादा होती है।
जिन्न या जिन्नात बताया जाता है की भटकती रूहो की श्रेणी में आते है और काफी गुस्सैल प्रवॄति के होते है।
जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य के बारे में जानना हर कोई चाहता है और आज कल तो ऐसी कई साधना है जिसमे हम जिन्न से कार्य करवा सकते है.
अभी एक मूवी भी आई थी घोल (ghoul ) जिसमे जिन्न को दुनिया में बुलाकर अपना कार्य करवाने के बारे में बताया गया है. इसे जरुर देखे.
अक्सर सुनी जगह या सुनी हवेलिया इनका बसेरा होती है। जिन्नों को सफ़ेद रंग और भोजन प्रिय होता है।
बात करते है जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य की जिनसे अब तक हम सब अनछुए है। जिन्नात को लेकर हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई फिल्मे बन चुकी है जिसमे हॉलीवुड की जिन्न मूवी काफी लोकप्रिय हुई है।
ये मूवी एक परिवार पर लगे श्राप के बारे में थी जिसमे पीढ़ी दर पीढ़ी एक खानदान में शिकार बन जाते थे. अंत में जिन्न के श्राप से मुक्ति के जरिये इसे संभव किया गया.
जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य
जिन्न अरबी भाषा से लिया गया शब्द है क्योंकि सबसे पहले जिन्नों के होने का एहसास अरबी देशों में ही हुआ था.
इस शब्द का अर्थ अंग्रेजी भाषा के ही एंजेल्स की अवधारणा से मिलता-जुलता है जिसका अर्थ अलौकिक और ना दिखने वाली ताकत है.
कुरान के अनुसार जिन्न का उद्भव हवाओं में से हुआ है, कह सकते हैं कि जिन्न नकारात्मक या सकारात्मक ऊपरी हवाओं से संबंधित है.
इस्लाम की मान्यताओं के अनुसार मरने के पश्चात इंसान जिन्न बन जाता है और अपनी किसी इच्छा को पूरी करने के 1000 से 8000 वर्षों बाद दुनिया को छोड़कर चला जाता है.
ऐसा माना जाता है की जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य आज भी हम इंसानों के लिए छिपा हुआ है. वे हमारी दुनिया के समानांतर में ही बसते है लेकिन हमारी दुनिया से अलग रहते है. उन्होंने अपने किसी भी मामले में दूसरे लोगो का दखल पसंद नहीं है.
आज हम बात करने वाले है ऐसे ही कुछ सीक्रेट के बारे में.
अलग अलग धर्म और रूहो का संसार
धर्म चाहे कोई भी हो लेकिन सच यही है कि सभी धर्म अपने-अपने तरीके से पारलौकिक ताकतों में भरोसा करते हैं.
ईश्वर, अल्लाह, जीसस आदि को तो सभी मानते हैं लेकिन जिस प्रकार सच्ची और अच्छी ताकतों का घेराव हमारे आसपास है वैसे ही कुछ बुरी ताकतें भी हर समय हमें नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहती हैं.
हर धर्म में उन्हें अलग-अलग नाम से जाना जाता है. जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य आज भी लोगो के बिच सही तरह से खुल नहीं सका है।
हिंदू धर्म में उन्हें आत्माएं, प्रेत और पिशाच, ईसाई डेविल या स्पिरिट और इस्लाम धर्म में जिन्नों के अस्तित्व को स्वीकार किया गया है.
भूत-प्रेत और आत्माओं के बारे में तो हम आपको कई बार बता चुके हैं लेकिन आज हम आपको जिन्नों के विषय में कुछ विशिष्ट जानकारियां प्रदान करने वाले हैं.
इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग जरूर जिन्नों के विषय में बहुत हद तक जानकारी रखते होंगे लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो सभी को जाननी जरूरी है.
Read : महाकाली वशीकरण साधना मंत्र विधि का अचूक उपाय शत्रु वशीकरण और दमन के आसान प्रयोग
जिन्न के प्रकार
जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य जानने के लिए हमें सबसे पहले उनकी जाती और प्रकार को जानना जरुरी है.
जानकारों के अनुसार जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य को चार श्रेणियों में बांटा जा सकता है. इन चारो ही तरह के जिन्न खतरनाक तो होते हैं लेकिन अलग-अलग तरीके से वह इंसानी दुनिया को प्रभावित करते हैं.
जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य जानने के लिए आपको अलग अलग प्रकार के जिन्नात के बारे में जानना चाहिए.
आखिर वे हमारी दुनिया से किस मामले में अलग है और किस तरह हमसे जुड़े हुए है. जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य में रूचि रखने वाले लोगो की कमी नहीं है लेकिन ऐसा होना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
जिन्न की सभी प्रजाति एक जैसी नहीं होती है. कुछ जिन्नात हम इंसानों से दोस्ती करने वाले होते है और मदद करने में रूचि रखते है लेकिन, कुछ प्रजाति के साथ मेलजोल बनाना हमारे लिए खतरनाक हो सकता है.
यहाँ शेयर किये जाने वाले जिन्नात के प्रकार सबसे खास प्रजातियों की एक लिस्ट में से है इसलिए इनके बारे में जो भी जानकारी यहाँ शेयर की जा रही है वो अलग अलग स्त्रोत से ली गई है.
मरीद जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य
जिन्न की सबसे खतरनाक और ताकतवर प्रजाति है मरीद. आपने कई बार इन्हें किस्सों और कहानियों में सुना होगा.
लोकप्रिय कहानी अलादीन का चिराग में भी इसी जिन्न को शामिल किया गया था. इन्हें समुद्र या फिर खुले पानी में पाया जा सकता है.
यह हवा में उड़ते हुए भी देखे जा सकते हैं.
इफरित जिन्न
इफरित जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य इंसानी दुनिया के समानांतर ही है।
इंसानी दुनिया जैसे ही इफरित जिन्नों की भी दुनिया होती है जिसमें महिला और पुरुष दोनों इफरित साथ रहते हैं.
यह इंसानों को समझने की ताकत रखते हैं और बहुत ही जल्द इंसानों को अपना दोस्त बना लेते हैं.
इफरित अच्छे भी होते हैं और बुरे भी लेकिन इन पर विश्वास करना घातक सिद्ध हो सकता है.
सिला एक अच्छी महिला जिन्न की प्रजाति
सिला प्रजाति में सिर्फ महिला जिन्न ही होती हैं जो देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत होती हैं. इंसानी दुनिया से दूर रहने के बावजूद ऐसे कई केस सामने आये है जिसमे सिला प्रजाति की जिन्न इंसानों के साथ मिलकर रहती है.
इंसानी दुनिया में विचरण तो करती हैं लेकिन उनसे दूरी भी रखती हैं.
सिला ज्यादा मात्रा में देखी नहीं जातीं लेकिन वह मानसिक तौर पर मजबूत और बहुत समझदार होती हैं
इंसानी मांस खाने वाले घूल जिन्न की प्रजाति
इंसानी मांस खाने वाली यह प्रजाति बहुत खौफनाक होती हैं. यह कब्रिस्तान के आसपास ही रहते हैं.
इनका व्यवहार क्रूर और शैतान से मिलता-जुलता है इसीलिए इंसानों के लिए यह बहुत भयावह होते हैं. इस पर एक फिल्म बन चुकी है जिसे आप देख सकते है.
घूल को बुलाने की एक अलग ही प्रक्रिया है.
घूल आमतौर पर शमसान जैसी जगहों पर रहते है. इनके बारे में प्रसिद्द है की जिस इन्सान का मांस ये चख ले उसका रूप धारण कर सकते है.
वेताल जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य
यह वैम्पायर होते हैं, इंसानों के खून पर ही जिंदा रहते हैं. ऐसा माना जाता है की जिन्नातो की प्रजाति इंसानों के साथ मिलकर काम करती है. उनकी मदद करती है और बदले में कुछ न कुछ भेंट भी पाती है.
विक्रम वेताल की कहानियों में इसी वेताल का जिक्र था. यह भविष्य देख सकते हैं और जब चाहे भूतकाल में भी जा सकते हैं.
वेताल जिन्न के अलावा मुवक्किल के बारे में भी सुनने में आता है. ऐसा माना जाता है इन्हें सिद्ध करने वाले व्यक्ति की रक्षा ये जिन्न करते है और उन्हें आने वाले खतरे के बारे में भी जानकारी देते है.
जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य इनसे रहे हमेशा सावधान
कई लोग जिन्न को सिद्ध कर उनसे मनचाहे काम करवाने की मंशा रखते है और जिन्न को सिद्ध करने निकल पड़ते है.
मगर उन्हें ये ध्यान नहीं होता है की बुरी नियत से किसी भी सिद्धि को हासिल करना कितना खतरनाक है। ऐसे लोग या तो खुद का पतन कर लेते है या दुसरो के लिए मुशीबत बन जाते है.
ऐसा भी सुनने में आता है की जिन्न को हाशिल करने की मंशा के दौरान अगर आप मर जाते है तो आपको जिन्नातो की दुनिया में भटकना पड़ता है.
- रातो रात निर्मित हुई एक ऐसी शैतानी बुक जो लोगो को बुराई की राह पर ले जाती है
- आत्माओ से बात करने के लिए 5 सबसे आसान तरीके और इनके पीछे का रहस्य जो आपको आत्माओ से बात करने में मदद करता है
- जिन्नात को भगाने का सबसे आसान उपाय खुद करे जिन्न से बचाव
- नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र साधना सिद्धि विधान जो एक दिवस में सिद्ध होती है
- कही आप भी किसी तरह के वशीकरण या काले जादू का शिकार तो नहीं ? 10 संकेत जो बताते है किसी ने कुछ किया है
जिन्नातो की दुनिया के फैक्ट
- जिन्नात की दुनिया का अस्तित्व इंसानी अस्तित्व से पहले का है।
- जिन्नात बिना धुंए की आग से बने है।
- सभी जिन्नात / जिन्न बुरे और अच्छे नहीं होते है।
- jinnat को हक़ है की वो मानवो की दुनिया में दखल-अंदाजी कर सकते है मगर इसके लिए उन्हें इंसानो के साथ रिश्ता बनाना पड़ता है।
- jinnat भी इंसानी तौर तरीके से रहते है जैसे शादी करना, बच्चे पैदा करना और मरना पर उनकी दुनिया इंसानी दुनिया से अलग है।
- जिन्नात से इंसान डरते है मगर इसके विपरीत जिन्नात मानवीय आवासों से दूर रहना पसंद करते है। यही वजह है की हमें सुनसान जगहों पर ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए।
- जिन्नात अपने असली रूप में बहुत कम दीखते है ज्यादातर वो मानवीय शक्ल इख़्तियार करते है।
- ऐसा माना जाता है की धार्मिक पुस्तके जिन्नातो को दूर रखने में सहायक है।
- इंसानी वजूद मिट जायेगा मगर जिन्नात कायनात के दिन तक अस्तित्व में रहेंगे।
तो दोस्तों कैसा लगा आज का जिन्न और उनकी दुनिया का रहस्य से जुड़ा आर्टिकल ऐसी ही रोचक पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूले और डेली विजिट करते रहे।