Tratak gazing meditation का सबसे ज्यादा असर हमारे Subconscious mind activation पर पड़ता है. ये एक ऐसी तकनीक है जो आसानी से हमें सम्मोहन सिखने में हेल्प करती है. Tratak and Subconscious Mind Activation with Hypnosis Ability के बीच काफी गहरा connection है और त्राटक साधना के अभ्यास के दौरान हम इन दोनों चरण से गुजरते है.
Tratak meditation बाह्य ध्यान है जिसे हम आसानी से कर सकते है. त्राटक हमारे Third eye पर प्रभाव डालता है जिसे हम अगर सामान्य उदेश्य से करे तो Concentration and memory boost कर सकते है, मन में अच्छे विचारो को उभर सकते है.
इस स्तिथि में हमारा Third eye chakra आंशिक रूप से बलवान होता है. और हम अपने विकार पर काबू करना सीख लेते है.
इसमें जैसे जैसे हमारा Tratak and Subconscious Mind Activation की practice बढती है हमारी Hidden psychic ability active होना शुरू हो जाती है. Subconscious mind के main function में से एक Conscious mind से command को process करना है.
हमारे चेतन मन में आने वाले Unwanted thought की वजह से वो अपना काम सुचारू रूप से नहीं कर पता है.
त्राटक साधना से सिद्धि के अलग अलग चरण में हमें Subconscious mind activation और Hypnosis ability के फायदे मिलना शुरू हो जाते है.
त्राटक से हम आज्ञा चक्र जागरण करते है और फिर मानसिक शक्तियों के अभ्यास जिसमे सम्मोहन शामिल है. त्राटक ध्यान द्वारा हम लम्बे टाइम तक खुद को एक ही विचार पर फोकस रख सकते है.
इससे कई फायदे होते है जैसे strong willpower, better control on mind and thought यही नहीं मानसिक शक्तिया subconscious mind के लम्बे अभ्यास की मात्र शुरुआत है.
आज के इस आर्टिकल में हम त्राटक और आज्ञा चक्र जागरण के बीच connection के साथ साथ अवचेतन मन की शक्तियों के unlock होने की process के बारे में डिटेल से जानने वाले है.
Tratak and Subconscious Mind Activation
हम सब जानते है की हमारा Subconscious mind इतना powerful है की इसे हम जो भी कार्य देते है उसे वो पूर्ण करता है.(बशर्ते आपकी इच्छाशक्ति और संकल्प शक्ति अपने उन्नत स्तर पर हो).
ये बिलकुल वैसे ही है जैसे आपने सुबह उठने के अलार्म लगाया और सही वक़्त पर उठ गए. दरअसल इन सब के पीछे आपका अवचेतन मन का auto mechanism काम करता है.
त्राटक से हमारे विचार एक जगह केंद्रित होते है और उनका प्रभाव बढ़ता है. और आप कार्य को बेहतर ढंग से कर लेते है. जब हम त्राटक करते है तब मन जैसे ही एक जगह पर केंद्रित होता है उसे भावना देकर हम अपनी कल्पना को साकार रूप देते है.
जैसे एक मंत्र बार बार उच्चारण से जाग्रत हो जाता है वैसे ही जब हम बार बार भावना देते है तो हमारा अवचेतन मन उस बात को गहरे से समझ लेता है और हमारा मन उसी तरह काम करता है. इसके लिए सबसे पहला स्टेप है किसी भी एक विचार को लगातार 21 दिन तक फॉलो किया जाए.
जब हम ऐसा कर लेते है तो अवचेतन मन उसे एक कमांड की तरह accept कर लेता है और अब हम आसानी से बिना इस पर फोकस हुए काम को आसानी से कर सकते है.
आइये सबसे पहले Tratak and Subconscious Mind Activation के बारे में जान लेते है.
Tratak Meditation Subconscious Mind and Its Working
त्राटक अवचेतन मन और आज्ञा चक्र दोनों पर ही बराबर प्रभाव डालता है जैसे हम त्राटक में आगे बढ़ते है तो पहले हमारा Third eye activation होना शुरू हो जाता है.
हमारी Consciousness and awareness बढ़ने के साथ साथ हमारी Subconscious mind journey भी शुरू होने लगती है. इस बारे में हम subconscious mind and tratak in Hindi की पोस्ट में भी पढ़ चुके है.
त्राटक हमारे विचारो की मात्रा को शून्यता में लाता है और इसके द्वारा इन दोनों यानि अवचेतन मन और आज्ञा चक्र को जाग्रत किया जा सकता है. अगर आप चाहते है की अवचेतन मन सही ढंग से काम करता रहे तो इसके बारे में बेसिक बातो का ध्यान रखे.
भावना शक्ति द्वारा किसी एक विचार को बार बार दोहराया जाए तो ये सीधे अवचेतन मन को प्रभावित करता है. हम खुद को किसी एक विचार पर फोकस कर सकते है.
चाहे तो किसी एक कमांड पर खुद में बदलाव भी ला सकते है. Tratak and Subconscious Mind Activation के लिए आपका सुझाव और कमांड की शक्ति को समझना बेहद जरुरी है.
अगर आपको एक सफल व्यक्तित्व बनाना है या त्राटक और अवचेतन मन की शक्ति को ज्यादा समय तक जाग्रत रखना है तो आपको इनके मध्य के संबंध जरूर समझना चाहिए. त्राटक साधना में विचार शून्य, भावना शक्ति के बार बार सम्प्रेषण का सबसे बड़ा महत्त्व है.
अगर आप effective Hypnosis learning का आसान तरीका देख रहे है तो त्राटक साधना का अभ्यास 40 दिन तक कर के देखे.
Read : Different Stages of the hypnotic state How They unlock your unconscious mind
Tratak meditation and hypnosis
हमारा आज्ञा चक्र सभी चक्र को नियंत्रित करता है या फिर उनमे प्रधान मान सकते है. हर इंसान का आज्ञा चक्र अपने अपने स्तर का होता है. जिसका आज्ञा चक्र कम जाग्रत हो वो दूसरो के सामने जल्दी हार मान लेता है.
आपको अपने आसपास काफी सारे लोग देखने को मिल जायेंगे जिनका Self-confidence काफी Low level होता है.
ऐसा इसलिए क्यों की उनको अपने ऊपर विश्वास नहीं होता है. Tratak and Subconscious Mind Activation की process के बाद जिसका Third eye active होता है वह दूसरो के बीच ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है. क्यों की उसे अपने ऊपर विश्वास होता है.
आपका Self confidence ही सारी Powers को control करता है. जिसे अपने ऊपर विश्वास होता है वो दूसरो से अपनी बात मनवा सकता है.
यही कार्य सम्मोहन में होता है. हमारी प्राण ऊर्जा त्राटक के माध्यम से आकर्षण शक्ति में बदलती है और सामने वाले के आज्ञा चक्र को प्रभावित करती है आँखों के माध्यम से किसी के आज्ञा-चक्र पर काबू करना सम्मोहन कहलाता है.
इसमें दो मस्तिष्क आपस में जुड़ जाते है और टेलीपैथी हो सकती है. जो कमजोर आत्मविश्वास और आज्ञा चक्र वाला होता है वो काबू में हो जाता है. सम्मोहन का मूल भी मानसिक शक्ति के जागरण से है जो की त्राटक से प्राप्त होती है.
Read : प्रत्यक्ष भूत सिद्धि घर बैठ कर की जाने वाली 21 दिवसीय आसान साधना
How to practice trataka meditation for Hypnosis?
Tratak and Subconscious Mind Activation से विचारो में focus इच्छा शक्ति मजबूत होती है. ये दोनों ही बाते hypnosis के लिए जरूरी होती है. अतः कह सकते है की सम्मोहन सिखने के लिए त्राटक सबसे अच्छा माध्यम है.
त्राटक से विचारो में सघनता आती है यानि आप सामने वाले पर अच्छा प्रभाव डाल सकते है. इसके अलावा निम्न बाते है जो आपको सफल सम्मोहन में मदद करती है.
- आपके चेहरे पर तेज आता है जिससे आप आकर्षण के केंद्र बनते है.
- आपके विचार आपके नियंत्रण में रहते है जिससे आप ज्यादा स्थिर बनते है.
- जिन्हें गुस्सा आता है उनके लिए त्राटक ध्यान के बाद सबसे अच्छा माध्यम है.
- आप दूसरो की बातो को अच्छे से समझ पाते है. और यही बात आपको ज्यादा करीब लाती है दूसरो के.
अगर आप चाहते है की लोग आपको ज्यादा से ज्यादा महत्व दे तो 2 बातो का ध्यान रखे. ये बाते आपको Tratak and Subconscious Mind Activation में भी हेल्प करती है. पहला कम बोले ताकि आपके विचार और आपके रहस्य दूसरो को कम पता चले.
दूसरा खुद दूसरो की बाते ज्यादा से ज्यादा सुने ऐसा इसलिए क्यों की ये इंसानी मानसिकता है वो उसके साथ ज्यादा वक़्त बिताता है या फिर महत्व देता है जो उसे सुने समझे. समाज में दूसरो का चहेता बनने का यही सफल मंत्र है.
Read : त्रिकाल ज्ञान साधना के गुप्त और दुर्लभ तरीके जिनके जरिये जान सकते है तीनो काल की घटनाओ को
Connection between tratak subconscious mind and hypnosis
त्राटक इन दोनो ही जगह महत्वपूर्ण है क्यों की अगर आपको अपनी concentration बढ़ानी है या फिर अपने आप को ज्यादा स्थिर रखना है दूसरे शब्दो में Tratak and Subconscious Mind Activation सबसे आसान practice है. मन को स्थिर करना ध्यान में ज्यादा मुश्किल लग सकता है.
वही दूसरी तरफ त्राटक एक सफल Master hypnosis के लिए भी आवश्यक है जैसे लोगो को अपनी बातो के प्रभाव में रखना. या फिर उनके लिए महत्वपूर्ण बनना.
इसमें भी त्राटक ही सबसे अच्छा माध्यम है शुरुआत करने का.
अगर आप त्राटक साधना का अभ्यास करते है तो न सिर्फ आपका अवचेतन मन बेहतर तरीके से काम करना शुरू कर देता है बल्कि सम्मोहन में भी आपको सफलता हासिल होना शुरू हो जाती है.
सम्मोहन के अभ्यास के लिए त्राटक साधना को ही ज्यादा महत्त्व दिया जाता है.
How to Tratak and Subconscious Mind Activation final conclusion
त्राटक साधना का अवचेतन मन के जागरण से सीधा संबध है. ये आपको Unwanted thought को कण्ट्रोल करने में हेल्प करता है और जल्दी ही अपने विचारो में मजबूती के जरिये सम्मोहन करना आपके लिए आसान हो जाता है.
जब भावना शक्ति के जरिये एक ही विचार को बार बार दोहराया जाता है तो वो सीधे अवचेतन मन को प्रभावित करता है.
हमारे Conscious and subconscious mind के बीच एक Connection build होता है जो हमें विचारो पर मजबूत नियंत्रण बनाने में हेल्प करता है.
सम्मोहन और कुछ नहीं एक मजबूत मानसिकता का अभ्यास है जो त्राटक से संभव है. एक बार आप Tratak and Subconscious Mind Activation के स्टेप को पूरा कर ले आपके लिए किसी भी विचारो को अमल में लाना आसान बन जाता है.
त्राटक साधना सिद्धि में पहले अवचेतन मन का जागरण किया जाता है और 3 महीने के अभ्यास में ही सम्मोहन कला में माहिर बन सकते है. सबसे ज्यादा किया जाने वाला अभ्यास shakti chakra tratak meditation है.