लक्ष्मी सम्मोहन वशीकरण साधना का प्रयोग जिसके बाद आप माँ लक्ष्मी को अपने वश में कर सकते है.
माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे और आपके पास धन की कमी ना रहे इसके लिए कार्तिक माह में की जाने वाली अघोर पद्धति की प्रमाणिक साधना का उपाय यहाँ शेयर किया जा रहा है.
ये तो हम सब जानते है की वशीकरण का प्रयोग आप किसी भी उदेश्य की पूर्ती के लिए कर सकते है.
मनचाहे कार्य की सिद्धि के लिए सिर्फ मनुष्य ही नहीं देवी देवताओ पर भी वशीकरण के प्रयोग किये जाते है.
महा लक्ष्मी साधना सिद्धि का ये सम्मोहन वशीकरण का प्रयोग सिर्फ एक महीने का है और इसे सिर्फ कार्तिक माह में ही सिद्ध किया जा सकता है.
आपने कुछ लोगो के बारे में सुना होगा की उनके पास कुछ समय पहले तक कुछ नहीं होता है और अचानक ही पैसो की बारिश होने लगती है. ये सब कुछ तांत्रिक उपाय की वजह से होता है जो व्यक्ति की लाइफ को पूरी तरह बदल देता है.
जब आप अपनी लाइफ में हर तरफ से निराश हो जाते है तब आपको महा लक्ष्मी के सम्मोहन वशीकरण का प्रयोग करना चाहिए. इस प्रयोग के बाद आप अपनी लाइफ में माँ लक्ष्मी की कृपा को हासिल कर सकते है.
महा लक्ष्मी सम्मोहन वशीकरण साधना का प्रयोग
अगर आप अपने जीवन में धन की कमी से गुजर रहे है या फिर आपके पास पैसा टिकता नहीं है तब आप इस साधना का प्रयोग कर सकते है.
ये एक अघोर पद्धति का प्रयोग है जिसे आप गृहस्थ में रहते हुए कर सकते है.
महा लक्ष्मी सम्मोहन वशीकरण साधना का प्रयोग करने के लिए आपको इंद्रजाल और चिरमी के दाने चाहिए.
ये साधना कार्तिक माह में की जाती है और बेहतर होगा की इसे करने से पहले आप गुरु की दीक्षा जरुर ले.
इस आर्टिकल में हम इसके बारे में डिटेल से साधना से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है इसलिए अगर आप धन की कमी से परेशान है तो इस साधना को जरुर करे.
महालक्ष्मी सम्मोहन वशीकरण साधना का अघोर उपाय
- ये एक गोपनीय साधना है जिसे आप कार्तिक माह में सिद्ध कर सकते है.
- कार्तिक माह की किसी भी रात्रि को स्नान कर बिना किसी आसन के जमीन पर बैठ जाए.
- जमीन पर कुमकुम की 15 बिंदियाँ लगा ले. ये बिंदी एक सीधी लाइन में होनी चाहिए.
- इसके सामने तीन त्रिकोण बना ले.
- पहले त्रिकोण के मध्य में लक्ष्मी लिखे. दूसरे त्रिकोण के मध्य में कुबेर और तीसरे त्रिकोण के मध्य में श्रीं लिखे.
- 15 तेल के दीपक जलाए और इन्हें हर कुमकुम की बिंदी के ऊपर स्थापित कर ले.
- दीपक का मुह साधक की तरफ होना चाहिए.
- पहले त्रिकोण के सामने 15 चिरमी के दाने रखे. दूसरे त्रिकोण के सामने 15 हकिक के दाने रखे और तीसरे त्रिकोण के सामने 15 इंद्रजाल के टुकड़े रखे.
अब आपको मूंगे की माला से निम्न मंत्र का 15 माला जाप करना है.
ॐ चली चली इली इली अलूं अलूं ॐ
जब जप पूरा हो जाए तब आपको इन तीनो त्रिकोण के सामने ही एक बड़ा त्रिकोण बनाना है. इस त्रिकोण के अन्दर तीनो नाम लक्ष्मी, कुबेर और श्रीं लिखना है.
इस त्रिकोण के ऊपर अपनी दाहिनी हथेली रखे और हथेली पर ही वे चिरमी के दाने, हकिक के दाने और इंद्रजाल के टुकड़े बिखेर दे.
अब हथेली को अलग कर ले और दोबारा स्नान और भोजन कर ले.
सुबह उठने पर उन हकीक, चिरमी तथा इन्द्रजाल के टुकड़ों को एक पोटली में ब्रांध कर अंपने पास रखे लें, तो निश्चय ही उसे अनायास लक्ष्मी की प्राप्ति होती रहती है.
लक्ष्मी पर पूर्ण रूप से सम्मोहन हो जाता हैं और साधक पूरे जीवन भर जब भी इस मंत्र को एक बार पढ़ कर जितने रुपये की इच्छा करता है उतने रुपये उसकी हथेली में आ जाते हैं.
वैसे तो इस प्रयोग को सिर्फ कार्तिक माह में ही किया जा सकता है लेकिन आप इसका प्रयोग दीप माला की रात्रि के दौरान भी प्रयोग किया जा सकता है.
Read : 4 आत्माओ से बात करने के तरीके जिनके जरिये आप मृत व्यक्ति की आत्मा का आवाहन कर उनसे बात कर सकते है
लक्ष्मी सम्मोहन वशीकरण साधना निष्कर्ष
महालक्ष्मी वशीकरण साधना का अघोर पद्धति का उपाय आप घर पर कर सकते है जिसके बाद आपको लाइफ में कभी धन की कमी नहीं रहेगी.
आमतौर पर इस साधना का प्रयोग आप कार्तिक माह में कर सकते है लेकिन, कुछ खास नक्षत्र संयोग में आप इसका प्रयोग दीप माला की रात्रि के दौरान भी कर सकते है.
महालक्ष्मी सम्मोहन वशीकरण साधना के बाद आप जब चाहे तब मनचाहे धन की प्राप्ति कर सकते है.