आज के इस आर्टिकल में हम Surprising Signs Of Magnetic Attraction Between Two People के बारे में बात करने वाले है.
आज के युग में जहाँ पर Dating Apps And Social Media Sites पर आप अपने लिए पार्टनर की तलाश कर सकते है वही सच्चा प्यार / potential love interests in real life पाने के लिए आज भी युवा को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
आप जिसे डेट कर रहे है वो आपके लिए सही पार्टनर है या फिर ये सिर्फ कुछ समय का आकर्षण मात्र है.
इस बात में कोई शक नहीं की किसी भी रिश्ते में physical attraction भी अहम् होता है फिर चाहे वो दोस्ती हो, रोमांटिक रिलेशनशिप हो या फिर शादीशुदा कपल हो.
अगर आप सिर्फ शारीरिक आकर्षण तक खुद को सिमित रखते है तो आपको magnetic attraction between two people को समझने में बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
किसी रिलेशनशिप में सीरियस होने पर आपको सबसे पहले signs of magnetic attraction between two people की पहचान करना शुरू कर देना चाहिए. इनकी पहचान करते हुए आप अपने लिए सही पार्टनर की तलाश कर सकते है.

आइये जानते है कैसे हम उस व्यक्ति की पहचान करे जिसे खुद यूनिवर्स हमें मिलाना चाहता है.
What is Magnetic Attraction Between Two People?
कभी सोचा है दुनिया में इतने लोगो के होने के बावजूद आप सिर्फ किसी एक खास व्यक्ति से मिलते है और उसे मिलने के बाद आप सिर्फ उसी के होकर रह जाते है. इसके पीछे एक खास तरह की चुम्बकीय शक्ति है जो यूनिवर्स से आपको जोड़ती है और इसे Soulmate connection के नाम से जाना जाता है.
इस तरह का खास चुम्बकीय प्रभाव हमें अलग अलग तरीको से एक खास व्यक्ति से जोड़ता है.
हो सकता है ऐसा होना आपके लिए नया नया अनुभव हो और आपको परेशान करने वाला हो लेकिन, इस तरह का amazing experience हमें नए नए कनेक्शन को समझने में हेल्प करता है.
ऐसी स्थिति में हमें Signs Of A Magnetic Attraction Between Two People को समझना चाहिए.
The Signs of a Magnetic Attraction between Two People
सबसे पहले आपको इंसानी रिश्ते को समझना होगा. हर किसी के साथ हमारा रिश्ता यूनिक है और इसे अलग अलग मायनो में समझा जा सकता है. Magnetic attraction between two people को समझने के लिए आपको दूसरो के साथ आपके रिश्ते को बारीकी से समझना होगा.
ऐसा क्या है जो आपको दूसरो से जोड़ता है और अलग अलग लोगो के साथ आपके रिश्ते को किस तरह प्रभावित करता है इसे समझ लिया तो आपके लिए दूसरो से जुड़ना आसान हो जाता है.
इस स्थिति में आपको Open Mind And Active Intuitive Awareness के जरिये इन संकेतो को समझना होगा. आइये जानते है की जब आप किसी खास व्यक्ति से मुलाकात करते है तब यूनिवर्स आपको किस तरह के संकेत देते है.
They always seem to be in the same place at the same time
जब दो लोगो के बीच mutual attraction बनता है तब उनके बीच चुम्बकीय आकर्षण पैदा होता है. एक ही जगह पर रहते हुए बेशक आप रोमांटिक रिलेशनशिप में नहीं होते है लेकिन, यूनिवर्स से मिलने वाले संकेत आपको उस खास व्यक्ति से जोड़ देता है जिससे आपका जुड़ना पहले से निर्धारित है.
आप दोनों ही आपस में एक जैसे शौक और पैशन को फॉलो करते है.
हो सकता है की आपके न सिर्फ शौक मिलते हो बल्कि आपकी पर्सनालिटी भी उनके साथ मैच करती है.
They always seem to know what the other is thinking or feeling
जब दो लोगो के बीच यूनिवर्स इस तरह का कनेक्शन बनाता है तब वे एक दूसरे के मन में क्या चल रहा है इसका अंदाजा आपको बिना बताये हो जाता है.
वो व्यक्ति आपका lovers, friends, or co-workers हो सकता है और Magnetic attraction between two people की वजह से आपके साथ उनका कनेक्शन अलग ही लेवल पर होता है.
एक बार ये कनेक्शन बन जाए उसके बाद आप एक दूसरे के दिमाग में क्या चल रहा है इसे बिना कहे समझ सकते है.
एक दूसरे की तरफ आकर्षित होने के बाद आपको ऐसे संकेत मिलने शुरू हो जाते है जो साफ दर्शाते है की सामने वाले आपके लिए खास है.
अचानक ही nervousness and excitement को experience करना दर्शाता है की आप किसी से गहराई से जुड़ चुके है और जो वो फील कर रहे है वही आपको फील होने लगा है.
There is an intense energy exchange between them
जब किसी व्यक्ति के मन में आपके लिए strong feeling होती है तब आप उनके प्रति खुद के लिए energy exchange को महसूस कर सकते है. Magnetic Attraction Between Two People की वजह से दो लोगो के बीच उर्जा के बदलाव को महसूस कर सकते है.
दो लोगो के बीच इस तरह का कनेक्शन consciously or unconsciously किसी भी तरह से स्थापित हो सकता है. अगर किसी के मन में आपके लिए crush है तो आप उनकी फीलिंग को बिना कहे समझ सकते है.
जब हम किसी को पसंद करते है तब हम उनसे जुड़े हर पहलू को समझने की कोशिश करते है. इसकी सबसे बड़ी हमारा sense of excitement and anticipation है और हम उन्हें अपनी लाइफ में शामिल करने से पहले उनसे जुड़ी हर जानकारी को समझ लेना चाहते है.
Read : 10 ऐसी तकनीक जो आपकी हकीकत कोमनचाहे तरीके से बदल सकती है
They are drawn to each other like magnets
क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिले है जिसे आप जानते भी नहीं है और आपसे मिलने की दूर दूर तक कोई वजह नहीं थी. भीड़ में आपको एक व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस होता है और आप चाहकर भी खुद को उनसे अलग नहीं कर पा रहे है.
इस तरह का strong physical attraction or emotional connection सिर्फ तभी संभव है जब आप Magnetic Attraction Between Two People का हिस्सा बनते है.
इस तरह का आकर्षण बाकि के किसी भी और आकर्षण से बिलकुल अलग होता है. आप चाहकर भी खुद को सामने वाले के साथ टाइम स्पेंड करने से रोक नहीं पाते है फिर चाहे आप उन्हें नहीं जानते हो.
आप उनके साथ फ़्लर्ट करने से खुद को रोक नहीं पाते है और ज्यादा से ज्यादा टाइम उनके साथ बिताने की कोशिश करते है.
कुछ समय बाद ये आकर्षण एक रोमांटिक रिलेशनशिप में बदल जाता है.
They can’t keep their hands off each other
Magnetic attraction एक तरह की खास और शक्तिशाली फ़ोर्स है जो दो लोगो को एक दूसरे के करीब लाती है.
हो सकता है ये आपको परेशान कर दे लेकिन ऐसी किसी भी स्थिति में आप चाहकर भी खुद को उनके साथ जुड़ने से रोक नहीं सकते है.
ऐसी बहुत सी बाते है जो strength of magnetic attraction between two people को प्रभावित करती है लेकिन, एक बहुत बड़ी शक्ति इसमें अहम् रोल निभाती है.
आप दोनों एक बीच की बोन्डिंग ही है जो आपको एक दूसरे से जोड़े रखती है.
जब कोई आपके साथ चुम्बकीय आकर्षण को शेयर करता है तब आप उनके साथ अपनी फीलिंग को शेयर करते है.
They have an undeniable connection
जब दो लोगो के बीच एक ऐसा आकर्षण बनता है जिसे न तो आप समझ सकते है और ना ही इससे इंकार कर सकते है तो ये Magnetic Attraction Between Two People है.
ये उतना ही आसान है जितना की एक कमरे में खड़े 2 लोगो का एक दूसरे को देखना. चुम्बकीय आकर्षण एक तरह का ऐसा आकर्षण है जो आपके किसी भी और रिश्ते में दिखाई नहीं देता है.
आप different types of magnetic attraction के बारे में जान सकते है जैसे की romantic attraction, platonic attraction, and platonic/romantic attraction और आमतौर पर आप इसे उस व्यक्ति के साथ फील करते है जिसे यूनिवर्स आपसे जोड़ता है.
They can’t stand being apart from each other
जब दो लोगो के बीच एक खास तरह का आकर्षण बनता है तब वे चाहकर भी खुद को दूसरे व्यक्ति से अलग नहीं कर पाते है. आपकी लाइफ में उनका आना एक सरप्राइज की तरह ही है लेकिन वो वास्तव में है.
Magnetic attraction between two people की वजह से दो लोग एक दूसरे से खुद को अलग नहीं कर पाते है और एक दूसरे से जुडाव को महसूस कर पाते है.
जब वे एक दूसरे के करीब नहीं होते है तब एक तलब उन्हें एक दूसरे के करीब ले जाती है. इसके पीछे कई वजह हो सकती है जैसे की
- जब आप किसी के साथ प्यार में होते है तब आपकी Sense Of Smell And Taste बदल जाती है. आप सिर्फ कुछ खास तरह स्मेल और टेस्ट को लेकर अवेयर हो जाते है.
- जब आप किसी से प्यार करते है तो बड़े आसानी से उनके इमोशन को समझ पाते है जो आपको उनसे जोड़ते है.
- आप उनकी ख़ुशी, उदासी और गुस्से को दूसरो की तुलना में बेहतर समझ पाते है.
ऐसे में जब कोई ऐसा व्यक्ति जिससे आप प्यार करते है किसी खास तरह के इमोशन की स्टेट में होते है तब आपका ब्रेन अपने आप उसके अनुसार ही चेंज लाता है.
इसके अलावा जब आप किसी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में होते है तब आप दुनिया को उनके नजरिये से देखना शुरू कर देते है.
Read : किसी भी शक्ति को हाजिर करने का अमल के 3 शक्तिशाली इस्लामिक प्रयोग
They are always drawn back to each other
Magnetic Attraction between Two People के खास संकेत में से एक है किसी से दूर रहने के बाद भी आपको उनकी जरुरत महसूस होना. दोनों जब एक दूसरे एक आसपास होते है तब उनका Strong bond उन्हें एक खास व्यक्ति से जोड़ता है.
दो लोगो को एक दूसरे की तरफ धकेलने वाली शक्ति unconscious force है जो आपको उनसे जोडती है.
ये एक ऐसा कनेक्शन है जिसे आप इग्नोर नहीं कर सकते है. जब दो लोग एक दूसरे के साथ Similar Interests, Values Or Beliefs को शेयर करते है तब वे एक दूसरे के साथ अपने जुडाव को गहरा महसूस कर पाते है.
ऐसे में अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को डेट कर रहे है जो आपके जैसी सोच रखते है तो आप उनके साथ अपने कनेक्शन को और भी गहराई से महसूस कर सकते है.
आप अपने बारे में उन बातो को भी जानना शुरू कर देते है जिसके बारे में अब तक आप अनजान थे.
They have an intense physical attraction to each other
आपको क्या लगता है भीड़ में इतने सारे लोगो के होने के बावजूद आपको कोई एक व्यक्ति ही पसंद क्यों आता है ? हम जब भी किसी से मुलाकात करते है तब हमारा सबसे पहला ध्यान उनके फिजिकल लुक पर जाता है.
आपको उस एक खास व्यक्ति के बॉडी लेवल पर आकर्षण महसूस होता है जिससे आप चाहकर भी खुद को दूर नहीं रह पाते है.
ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे के साथ टाइम बिताने की वजह से आप दोनों के बीच एक खास तरह की केमिस्ट्री बिल्ड होती है. Magnetic Attraction Between Two People में से एक है साथी का फिजिकल लुक और उनका आकर्षण.
हो सकता है शुरूआत में ये आकर्षण आपके बीच सिर्फ शारीरिक रूप से हो लेकिन समय के साथ ये गहरा होता जाता है. Romantic attraction एक तरह का magnetic attraction ही है लेकिन, ये अकेला प्रकार नहीं है जो दो लोगो को आपस में जोड़ता है.
कुछ लोग इस तरह का आकर्षण अपने करीबी लोगो के बीच भी महसूस कर सकते है जो उनके बीच emotional and/or physical closeness लाती है.
They share a special bond that can’t be explained
दो लोगो के बीच का चुम्बकीय आकर्षण उन्हें एक दूसरे की तरफ ले जाता है और वे चाहकर भी इससे खुद को अलग नहीं कर सकते है.
बेशक आप दिनभर में अलग अलग लोगो से मिलते है लेकिन, कुछ लोगो के साथ आपको एक अलग तरह की बोन्डिंग का अहसास होता है. ऐसे होने के पीछे कई वजह हो सकती है लेकिन ऐसा आपके साथ होना गलत हो ये भी जरुरी नहीं है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण शादी के बाद भी आपका अपने पार्टनर की बजाय किसी और से आकर्षित हो जाना है. Magnetic Attraction Between Two People की वजह से आप उनके साथ अपने बोंड को अच्छे से समझ पाते है.
इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की आप दोनों एक दूसरे के साथ बोन्डिंग शेयर करते है और आपके शौक एक दूसरे से मिलते जुलते है.
अगर आप इसके बारे में और ज्यादा गहराई से जानना चाहते है तो आपको दोनों के बीच के शौक और पैशन को लिस्ट बनाकर समझना होगा.
Magnetic Attraction between Two People की वजह से आप एक दूसरे के बीच के रिलेशन को बेशक शब्दों में बयान नहीं कर सकते है लेकिन, इससे इंकार भी नहीं कर सकते है.
Read : यूनिवर्स से मिलते है 7 संकेत जब महाकाल की कृपा आप पर बनती है
What Are The Signs Of A Magnetic Attraction Between Two People?
दो लोगो के बीच जब चुम्बकीय आकर्षण होता है तब यूनिवर्स उन्हें कई अलग अलग संकेत देता है. आइये जानते है ऐसे ही कुछ Magnetic Attraction between Two People के बारे में;
- They are soul mates दो लोग एक दूसरे के लिए परफेक्ट साबित होते है और सोल-मेट बनते है.
- They have a strong psychic connection दो लोग एक दूसरे के बीच के कनेक्शन की वजह से एक दूसरे के मन की बातो को समझ पाते है.
- They have a deep spiritual connection आपके बीच आध्यात्मिक कनेक्शन गहरा बनता जाता है.
- They share the same dreams and goals एक दूसरे के साथ सपनो और उदेश्य को शेयर करना.
- They are meant to be together एक दूसरे के साथ होने के बहाने वे खुद को उनके करीब महसूस करते है.
ये कुछ ऐसे ही संकेत है जो दर्शाते है की आपकी लाइफ में एक ऐसा स्पेशल इन्सान है जिसके साथ आप सबकुछ शेयर कर सकते है. आप उनसे दूर होने की कोशिश करने के बाद भी दूर नहीं रह पाते है.