हम सभी ने सम्मोहन के बारे में नेट पर काफी कुछ पढ़ा हुआ है. किसी को भी सम्मोहित कर उसके बारे में कुछ भी जान लो या फिर उसे अपने कण्ट्रोल पर मनचाहे तरीके से प्रयोग कर सकते है. इस तरह की बातो के अलावा क्या आप जानते है की हम self-hypnosis for personal development भी कर सकते है.
हमारी लाइफ में छिपे हुए ऐसे डर जिनका मेडिकल लाइन में दवा के जरिये कोई समाधान नहीं है आत्मसम्मोहन के जरिये इसे दूर किया जा सकता है.
how to perform self-hypnosis for personal development at home in Hindi की इस पोस्ट में हम इस technique के बारे में और भी ज्यादा detail से जानने वाले है.
अगर आप तनाव, हीन-भावना से ग्रस्त है और इससे छुटकारा पाना चाहते है तो आपको इस तरीके को जरुर अपनाना चाहिए.
एक आकर्षक व्यक्तित्व का मालिक होना कौन नहीं चाहेगा, सब आपको पसंद करे और आप उनकी नजर में खास बने इसके लिए आज की पोस्ट में personal development with self hypnosis की खास tips बताई गई है जो आसान है और घर पर की जा सकने वाली है जिसका कोई side effect भी नहीं है.
How to master Self-Hypnosis for Personal development
हमने पहले की पोस्ट में light effect of hypnotic disk के बारे में पढ़ा था.
लोगो को उनकी सोच से distract कर अपनी सोच पर target करने के लिए ये एक कारगर तरीका है.
सम्मोहन में जहाँ हम किसी तरह के छिपे हुए राज को बाहर निकालते है वही दूसरी ओर self-hypnosis for personal development की इस विधि में हम मानसिक बीमारियों से निजात पाने के साथ साथ खुद को आकर्षक बनाने से जुड़ी खास tips के बारे में जानेंगे.
हम सब जानते है की हमारे मन में छिपे हुए डर का सामना करने के लिए हमें एक Strong intention चाहिए होता है.
आत्म सम्मोहन हमें खुद को ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए रेडी होने में हेल्प करता है.
अगर आप खुद को मनचाहे तरीके से बदलना चाहते है तो आपको self-hypnosis for personal development at home step by step guide को फॉलो करना चाहिए.
वास्तव में आत्मसम्मोहन क्या है ?
आत्म-सम्मोहन वास्तव में मनोवैज्ञानिक पद्धति पर आधारित एक विज्ञान है.
ये भावनाओ के जरिये हमारे मन और मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है. इसका मतलब ये नहीं की आप जो सोच रहे है वह self-hypnosis है.
आमतौर पर लोग इसके बारे में निम्न तरह से सोचते है.
- आत्मसम्मोहन में भी हमें एक माध्यम की आवश्यकता पड़ती है जैसे की घुमने वाला पेंडुलम.
- चेतन से अवचेतन मन की निद्रा में चले जाना जहाँ से जागना मुश्किल काम होता है ( हर बार नहीं )
- इसमें भी हम खुद पर से नियंत्रण खो देते है और self-hypnosis expert के control में चले जाते है.
जब की वास्तव में ऐसा नहीं है. हर व्यक्ति हर पॉइंट को अपने perception के आधार पर व्यक्त करता है. आइये जानते है. अगर आत्म-सम्मोहन ये नहीं है तो क्या है ?
- आत्मसम्मोहन आपकी भावना-शक्ति के प्रवाह को शरीर और मन पर हावी करने की एक प्रक्रिया है.
- आपके अपने ऊपर और की जाने वाली हर गतिविधि पर आपका पूर्ण कण्ट्रोल.
- जब भी मन करे खुद को आसानी से ख़राब मूड से अच्छे मूड में बदल देना / ध्यान बदल लेना.
आत्म-सम्मोहन वो बाते जो आप इसके बारे में सोचते है
ज्यादातर लोग सम्मोहन के बारे में गलत धारणा बनाए हुए है जैसे की
- सम्मोहन या फिर self-hypnosis से हम कुछ भी कर सकते है.
- सम्मोहित किये गए व्यक्ति को मनचाहे तरीके से प्रयोग में ला सकते है.
- आत्म-सम्मोहन के दौरान अगर हमें नींद आ गई तो उससे बाहर निकलना बेहद मुश्किल है इसलिए बिना किसी एक्सपर्ट guide के इसे करना खतरनाक है.
- ये एक बहुत ही मुश्किल कार्य है क्यों की इसमें मानसिक थकावट सबसे ज्यादा होती है और इसे हर कोई नहीं कर सकता.
ये सभी धारणा बेबुनियाद है. हर कोई इसे खुद पर प्रयोग कर सकता है बशर्ते उसमे धेर्य और संयम है. आइये जानते है कैसे हम self-hypnosis and personal development के जरिये खुद को बदल सकते है.
पढ़े : त्रिलोकी वशीकरण के लिए श्री यंत्र पर त्राटक साधना का सबसे आसान अभ्यास और अनुभव
आत्म-सम्मोहन क्या करता है
self-hypnosis वास्तव में मनो-चिकित्सक द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एक technique है.
इसके द्वारा वो mental related disease को जल्दी और आसानी से cure करते है. ये एक ऐसी विधि है जो आपके mind में क्या चल रहा है और आप कहाँ इसमें फंसते जा रहे है पर control रखता है.
अगर आप बार बार किसी एक ही स्थिति में फंसते है और चाह कर भी इसे avoid नहीं कर पा रहे है तो आपको इसका सहारा लेना चाहिए.
मेरा खुद का किया हुआ एक प्रयोग है जो में पहले भी शेयर कर चूका हूँ.
आपकी तरह पहले में भी short tampered personality से परेशान था. ये एक ऐसी स्थिति है जिसमे आप बहुत जल्द किसी बात पर गुस्सा हो जाते है, मेरे साथ काफी time से ऐसा हो रहा था इसलिए मैंने इसका सहारा लिया. सिर्फ 2 हफ्ते और मेरा मन और मस्तिष्क अब मेरी बात मानने लग गए थे.
इसके और भी काफी सारे प्रयोग है जो आपको बहुत खास बना सकते है लेकिन कुछ की बात करते है. self-hypnosis and personal development की practice आपको इन प्रॉब्लम से छुटकारा दिला सकती है.
- तनाव और अवसाद से निजात
- weight loss और gain जैसा कोई issue.
- sleep disorders यानि सोने की अनियमितता
- किसी एक चीज के आदि हो जाना.
- खुद के अन्दर की कमी दूर कर personal development.
Read : मेस्मेरिज्म और सम्मोहन के इतिहास से जुड़ी खास जानकारी और सीक्रेट टिप्स
self-hypnosis for personal development practice guide
आत्म-सम्मोहन से हम personal development को बड़ी आसानी से उभार सकते है.
अगर आप किसी मामले में खुद को दुसरो से कमतर समझते है तो इसके जरिये खुद को तैयार कर सकते है.
ऐसी कई प्रॉब्लम होती है जो वास्तव में होती नहीं है बल्कि हमारे मन या मस्तिष्क द्वारा पैदा की गयी होती है, जैसे की तनाव, एक ही बात को सोचते रहना और किसी भी मौके को खो देना.
self-hypnosis के जरिये आप आसानी से इसे दूर कर सकते है.
ये बात अलग है की इसमें आपको वक़्त और धेर्य देना पड़ता है क्यों की पहली बार में हर कोई एक्सपर्ट नहीं बन सकता है.
अगर आपको लगता है की आप इसे समय दे सकते है तो निचे दिए गए personal development by self hypnosis step by step guide in Hindi को follow कर सकते है.
dedication के साथ किया गया कार्य आपको इसमें सफलता जरुर दिला सकता है.
1. self-hypnosis for personal development के लिए एकांत की जगह तलाशे
सबसे पहली कंडीशन है एकांत जो की आपको खुद से जुड़ने में help करेगी.
इसके लिए आपको शुरू में ऐसी जगह तलाश करनी पड़ेगी जहाँ पर कोई आये जाए नहीं.
ऐसी जगह जहाँ पर आने वाले अगले 30 मिनट आपको कोई disturb ना कर पाए. खली कमरा हो जिसमे एक आरामदायक कुर्सी हो अगर ऐसा नहीं हो सके तो कोई उनी / सूती कपडे को बिछा कर उस पर बैठ जाइये.
self-hypnosis for personal development का अभ्यास आपको लेट कर करने की बजाय बैठ कर करना चाहिए.
कई बार देखा जाता है की जब भी हमारा शरीर relax होता है वो अपने आप थोड़ी ही देर में सो जाता है. अभ्यास के दौरान खुद को conscious state में रख सके इसलिए आप कोशिश करे की बैठ कर ही इसका अभ्यास करे.
पढ़े : The Third Eye Activation Online Course How To Activate Your 3rd Eye in 40 days
2. खुद को हरसंभव शिथिल कर ले
खुद को शिथिल करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते है पहला खुद को भावना देते रहना और दूसरा किसी तरह का relaxation music or meditation music सुन कर खुद को relax करना.
जो भी आपको अच्छा लगे कर सकते है लेकिन इसका effect सिर्फ relax होने तक ही होना चाहिए न की सो जाने में.
खुद को relax जितना चाहे करो लेकिन रहना आपको conscious state में ही है.
जब खुद को पूरी तरह से relax कर ले तो अपनी आँखों को सामने की दीवार पर लगे हुए किस बिंदु पर टिका ले.
आप इसके लिए सामने की दीवार पर एक काला बिंदु बना सकते है. ज्यादातर लोग इसी पर अभ्यास करते है. खुद को इस तरह से व्यस्थित करे की आपकी नजर सीधी हो आपको हिलना न पड़े.
जब ऐसा हो जाए तो अब आप भावना शक्ति का इस्तेमाल करे. spontaneous thought process एक खास विधि है जिसमे हम अपने शब्दों को बार बार दोहराते है और वो unconscious तक पहुँच जाते है.
इसमें आपको सिर्फ यही करना है एक शब्द चुने और उस पर अपना पूरा फोर्स इस्तेमाल करते हुए उसमे प्रभाव बनाए और खुद पर हावी होने दे.
3. self-hypnosis for personal development – अपने सुझाव पर ध्यान दे
कुछ लोगो के मन में ये सवाल आता है की इस अवस्था में सुझाव कैसे दे, जोर जोर से बोल कर या सिर्फ मन में सोचते हुए ? आप इसके लिए ये कर सकते है की जिसका प्रभाव आपको ज्यादा लगता है आप वो कर सकते है.
self-hypnosis for personal development के दौरान आप उन शब्दों का चुनाव करे जो आपको अपने अन्दर चाहिए जैसे की शांत स्वभाव, आकर्षक व्यक्तित्व etc.
मैंने इन दोनों सुझाव का प्रयोग खुद पर किया था और कुछ दिन बाद ही इसका positive effect मुझे मिलने लग गया था. ये तब संभव है जब आप इसे खुद पर पूरी तरह हावी हो जाने दे और इसके लिए आपको समर्पण भाव देना होगा.
कुछ लोग जल्दी ही self-hypnosis for personal development की प्रैक्टिस छोड़ देते है क्यों की उन्हें अनुभव नहीं होते है जबकि इसमें आपको धेर्य और संयम की बहुत आवश्यकता होती है.
इसलिए जब भी अभ्यास करे खुद को इसके लिए तैयार होकर ही करे और सही शब्दों का चुनाव करे.
पढ़े : नाभि दर्शना अप्सरा शाबर मंत्र साधना सिद्धि विधान जो एक दिवस में सिद्ध होती है 5 Powerful Effect
4. इस स्थिति से बाहर निकले
self-hypnosis for personal development की इस खास विधि में सुझाव देने की कुछ देर बाद ही आप एक गहरी अवस्था में चले जाते है.
जब भी आपको लगे की आपका अभ्यास हो गया है और आप खुद पर इसका प्रभाव महसूस कर रहे है तो सुझाव देना बंद कर दे और आँखे खोल ले.
कुछ देर इसी तरह रहे और मन में सुझाव देते रहे जैसे की सांसे नार्मल हो रही है, चेतना लौट रही है. ये सब इसलिए क्यों की अगर आपका अभ्यास सही है तो आपको ये बदलाव जरुर महसूस होंगे.
- आपका शरीर एक दम बेजान हो गया है.
- आपकी सांसे न्यूनतम हो चुकी है.
- धड़कन न के बराबर, अगर चल रही है तो भी गति एकदम कम है.
- ऐसी अवस्था में खुद को पाना जहाँ हम कुछ कर नहीं पा रहे है पर महसूस सब हो रहा है.
इसलिए self-hypnosis for personal development के दौरान जब आपको इस अवस्था से बाहर आना हो एकदम से ना आये क्यों की इससे आपको नुकसान पहुँच सकता है.
धीरे धीरे किसी एक pattern को follow करते हुए इस अवस्था से बाहर निकले.
जिस तरह relax होने के लिए आपने शब्दों का चुनाव किया वैसे ही इसमें करे.
Read : काम भावना पर विजय प्राप्त करना क्यों जरुरी है और इसे आसान कैसे बनाया जा सकता है ?
self-hypnosis for personal development – निष्कर्ष
self-hypnosis for personal development की सबसे आसान विधि को समझ कर आप खुद इसे कर सकते है. मैंने इसे जब किया था तो मुझे इसके काफी अच्छे परिणाम मिले थे लेकिन अगर आप मानसिक थकान को झेल सके तो ही करे.
क्यों की शुरू के दिनों में आपको काफी थकावट महसूस होगी और आप इसके अभ्यास के बाद सो भी सकते है.
अगर सोने का मन हो तो सो सकते है. वैसे ये पोस्ट पहले भी अलग शब्दों में शेयर की जा चुकी है लेकिन व्यक्तित्व विकास के लिए इसे खुद पर प्रयोग किया जा सकता है.
आज की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें बताना न भूले. इसी तरह के latest update रोज पाने के लिए हमें subscribe करना न भूले.