अगर आप किसी महिला या पुरुष को पसंद करते है और उन्हें शादी के लिए मनाना चाहते है तो आपको Shabar Vashikaran by Name Mantra का अभ्यास करना चाहिए.
ये वशीकरण मंत्र बाकि किसी भी वशीकरण के उपाय से काफी ज्यादा सहज और आसानी से किये जाने वाले उपाय होते है.
ऐसा कहा जाता है की शाबर मंत्र / Shabar mantra के जनक गुरु मछेन्द्र नाथ और उनके प्रिय शिष्य गुरु गोरखनाथ जी थे.
आज भी शाबर मंत्र को जाग्रत करने के लिए गुरु गोरखनाथ की पूजा और मंत्र जप को अनिवार्य माना जाता है.
शाबर मंत्र की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह मंत्र स्वयं सिद्ध मंत्र होते हैं और इन्हें बाकी मंत्रों की तरह सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं होती, यह मंत्र आमतौर पर सपेरा, आदिवासी, जादूगर, बंजारा और ऐसे ही भारत की अन्य जनजातियों के मंत्र माने जाते हैं.
शाबर मंत्र किसी भी वैदिक निति के उलट काम करते है. ज्यादातर शाबर मंत्रो में आपको दुहाई देने और कसम देने जैसे शब्दों का जाल मिल जायेगा.
असल में शाबर मंत्र इसी तरह काम करते है जहाँ आप किसी शक्ति के भरोसा करते हुए उन्हें आपका काम करने के लिए मनाते है.
Shabar Vashikaran by Name Mantra in Hindi
क्या आप मनचाहे व्यक्ति पर वशीकरण करना चाहते है? वशीकरण में ऐसे कई मंत्र साधना के उपाय है जो आम व्यक्ति द्वारा किये जा सकते है. अगर आप किसी महिला या पुरुष को प्यार करते है और शादी करने के लिए मनाना चाहते है तो इस आसान Shabar Vashikaran by Name Mantra को कर सकते है.
ये एक शाबर वशीकरण मंत्र ( Shabar Vashikaran by Name Mantra ) का उपाय है जो कम समय में अपना असर दिखाता है.
अगर आप भी Online vashikaran fraud baba के चक्कर काट कर थक गए है तो एक बार इस वशीकरण के आसान उपाय को कर के देखे. कुछ दिन में ही अपना प्रभाव देने वाला ये वशीकरण का उपाय आपको 100% effective result देगा.
अगर आप गौर करे तो वशीकरण के शाबर मंत्रो में दुहाई दी जाती है. ऐसा इसलिए क्यों की इससे जिस शक्ति से हम काम ले रहे है उसे हमारा दिया हुआ काम करना पड़ता है.
बजरंग बाण में भी दुहाई दी जाती है. जब श्री राम की दुहाई हनुमान जी को दी जाती है तब वे हमारे संकट को हरते है.
असल में इस तरह दुहाई देना और कसम देना सही नहीं माना जाता है. आपका काम तो बन जाता है लेकिन धीरे धीरे आप पाप के भागी बनते जाते है.
शाबर वशीकरण मंत्र का अभ्यास करने की आसान विधि
अभ्यासी को Shabar Vashikaran by Name Mantra / वशीकरण मंत्र प्रयोग का अभ्यास तभी करना चाहिए जब वह वांछित व्यक्ति के साथ संबंध में हो या यदि वह व्यक्ति उसे जानता हो और वे एक दूसरे के लिए उपयुक्त हों. वशीकरण मंत्र का प्रयोग प्रेमहीन जीवनसाथी पर किया जा सकता है.
शाबर वशीकरण मंत्र उपाय का अभ्यास किसी भी दिन सुबह स्नान करके और साफ कपड़े पहनकर किया जा सकता है. इस शाबर वशीकरण मंत्र उपाय का अभ्यास करने में पूजा का कोई रूप शामिल नहीं है.
अभ्यासी को बैठकर शाबर वशीकरण मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. नाम – नाम शब्द को वांछित पुरुष या महिला के नाम से बदल दिया जाना चाहिए.
मंत्र
ॐ श्री वं वं भू [ नाम ] मम वाश कुरु कुरु स्वाहा ॐ ह्रीं ह्रीं क्लीं क्लीं फट स्वाहा ||
यह एक बार का शाबर वशीकरण मंत्र प्रयोग है और पहले प्रयास में सफल न होने पर इसे लगभग 15 दिनों के बाद उसी व्यक्ति पर दोहराया जा सकता है.
Read : क्या आप जानते है जब एक शैतानी शक्ति इंसानी शरीर पर कब्ज़ा करती है तब क्या क्या बदलाव होते है ?
Shabar Vashikaran by Name Mantra conclusion
हालाँकि ये शाबर मंत्र काफी आसान है लेकिन अगर आप सोच रहे है की सिर्फ एक बार अभ्यास करने भर से आपको इसमें रिजल्ट मिल जायेंगे तो ये आपकी भूल है.
Shabar Vashikaran by Name Mantra का अभ्यास करने से पहले गुरु गोरखनाथ की पूजा और उनके मंत्र का जप करना अनिवार्य है.
किसी भी शाबर मंत्र को पूरा विधि विधान से करना बेहद जरुरी है.
वैदिक संस्कृति के मंत्रो से जुड़े विधान हमें आसानी से मिल जाते है लेकिन, शाबर मंत्र में किस विधान का पालन करना है ये हमें सिर्फ अनुभवी नाथ ही बता सकते है.
ऐसा माना जाता है की सिर्फ नाथ ही इसके गुप्त रहस्यों को जानते है और पूरी विधि बता सकते है.
इसका ये मतलब भी नहीं की आप इसका अभ्यास ही ना करे. अगर आपकी इच्छा शक्ति मजबूत है तो कई बार आपको बिना किसी मार्ग दर्शन के भी सफलता मिल सकती है.
हर व्यक्ति के सीखने की क्षमता अलग अलग होती है इसलिए ये दावा नही किया जाता है की जो आपके लिए काम करे वो सब पर लागू हो.
इस Shabar Vashikaran by Name Mantra विधि को पूरे मन से करे और अगर एक बार में सफलता ना मिले तो दोबारा कोशिश करे.
कई बार दूसरे या तीसरे प्रयास में सफलता मिल ही जाती है.