अगर आप मिडिल क्लास से है तो आपने The Middle Class Money Traps और The Rat Race के बारे में जरुर सुना होगा. आज हम बात करने वाले है मिडिल क्लास द्वारा की जाने वाली 8 ऐसी गलतियों के बारे में जो उन्हें अंत तक एक जैसी स्थिति में फंसा रखती है.
ज्यादातर लोग शिकायत करते है की गरीब गरीब रहता है और अमीर और ज्यादा अमीर बनता जाता है. क्या इसके पीछे कोई लक जैसा काम करता है ?
किस्मत उनकी बदलती है जो उसे बदलने का जज्बा रखते है इसलिए अगर आप लम्बे समय से एक ही आर्थिक स्थिति में फंसे हुए है तो आज ही इन 8 गलतियों को सुधार ले.
आज हम The Middle Class Money Traps के बारे में बात करने वाले है जो आपको कभी भी आर्थिक रूप से मजबूत बनने नहीं देगी.
- मिडिल वर्ग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द The Rat Race है. ये उन लोगो के लिए प्रयोग होता है जो हर रोज एक ही रूटीन को फॉलो करते है जैसे की सुबह उठना और नाश्ता करना
- 9-5 के ऑफिस टाइम को फॉलो करना
- शाम को थककर घर आना और सो जाना
जब आप हर रोज एक जैसा प्लान करते है तो आपको वही मिलेगा जो हर रोज मिलता है. इसलिए अगर इस लिंक को तोड़ना है तो हर रोज कुछ नया करने की आदत डाले. अगर आपको लगता है की आपके द्वारा किये जाने वाले छोटे से बदलाव से क्या होगा तो एक बार Butterfly effect के बारे में पढ़े.

इन्टरनेट पर आपको मोटिवेशन खूब मिल जायेगा लेकिन आप उसे अपनी लाइफ में कितना फॉलो करते है ये आपकी किस्मत को तय करता है. अगर मजबूत बनना है तो आपको अमीरों वाली मानसिकता भी लानी होगी.
दिखावे से बचे और वो गुण अपनाए जो आपको वाकई में आर्थिक रूप से मजबूत बनाए. आइये जानते है मिडिल क्लास द्वारा की जाने वाली सबसे बड़ी गलतियों के बारे में जो उन्हें अमीर बनने से रोकती है.
The Middle Class Money Traps in Hindi
आसान शब्दों में समझे तो The Middle Class Money Traps एक ऐसा कांसेप्ट है जो आपको ये समझने में मदद करता है की मिडिल क्लास के लोग पैसो के जाल में कैसे फंसे रहते है.
मिडिल क्लास में जिम्मेदारी का बोझ इतना ज्यादा होता है की हम अपनी पूरी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा सिर्फ ये सोचकर कमाने में निकाल देते है की बुढापा आसान होगा.
हमारी सबसे बड़ी और संकुचित मानसिकता की बात करे तो इसे आप इस तरह समझे.
हम अपनी लाइफ के लगभग 30-40 साल एक ऐसी नौकरी में निकाल देते है जो बुढापे में हमें आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है. सरकारी नौकरी के पीछे भागने की सबसे बड़ी वजह ही पेंशन है. अगर आप The Middle Class Money Traps को डिटेल में जानना चाहते है तो आपको इसके बीच के फर्क को समझना होगा.
अगर इसे निकाल दे तो क्या आप ये नौकरी करेंगे ?
पेंशन को निकाल दे तो सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब में सिर्फ सुविधाओं का फर्क रह जाता है. अब अगर कैलकुलेशन करे तो
- सरकारी नौकरी आपको कब जाकर हासिल हुई
- आपने कितने साल इसके लिए संघर्ष किया
- कितना पैसा आप खर्च कर चुके है
जैसे सवाल के बारे में सोचे. आप पाएंगे की आपने सिर्फ अपनी लाइफ को आसान बनाने के लिए ज्यादातर साल को संघर्ष में रखा वो भी ऐसे संघर्ष में जिसमे सफलता की कोई गारंटी नहीं है. आज की हालात आप सब जानते है.
अगर आप The Middle Class Money Traps और चूहे की दौड़ (The rat Race) के बारे में समझना चाहते है तो पहले इसे समझे.
अमीर का और ज्यादा अमीर बनना कैसे ?
मैंने अपने जॉब के दौरान ऐसे लोगो को देखा है जो जॉब के दौरान वहा से काम सीखते है और फिर रिस्क लेकर खुद का सेटअप डालते है.
शुरू में इतनी मेहनत करते है की आप उन्हें देखकर कह नहीं सकते है की ये जो आज कंपनी के मालिक है कुछ साल पहले ही मजदुर की तरह काम कर रहे थे.
5-6 साल का टाइम मुझे नहीं लगता ज्यादा होता है. इस टाइम में मैंने अपने साथ के लोगो को अपने माइंडसेट के साथ आर्थिक रूप से इतना मजबूत बनते हुए देखा है की आपको आज वो सब किस्मत का खेल लगेगा.

लेकिन, ये सब किस्मत का खेल नहीं है. इसके पीछे उनका कुछ अलग करने का जज्बा और रिस्क लेना था. जो रिस्क लेता है वो कामयाब जरुर होगा.
अगर आप इसे समझ जाते है तो आपके लिए The Middle Class Money Traps को समझना आसान हो जाता है और फिर आप उन गलतियों को नहीं दोहराते है जिन्हें आप अब तक करते आ रहे है.
आदतन पैसा उधार लेना
मिडिल वर्ग की सबसे बड़ी आदत है दिखावा करना. दिखावे पर पैसा खर्च करना फिर चाहे उन्हें इसके लिए उधार लेना पड़े और बाद में चुकाते हुए परेशान होना.
आज कुछ भी खरीदना आसान बन गया है आपको एक क्रेडिट कार्ड बना लेना है और फिर आप कुछ भी खरीद सकते है वो भी आसान किस्तों पर.
सुनने में लगता है की हमें एक साथ पैसा नहीं देना पड़ता है तो ये हमारे लिए अच्छा ही है लेकिन, क्या कभी सोचा है की आप इसके चलते अपने लिए विलासिता की वो चीजे खरीदना शुरू कर देते है जिनकी आपको ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती है और जल्दी ही आप उनसे बोर हो जाते है.
क्रेडिट कार्ड The Middle Class Money Traps का एक हिस्सा है और ज्यादातर लोग इस गलती को बिना सोचे समझे करते जा रहे है. अगर आप ये कर रहे है तो इससे बचे.
अपने खर्च का हिसाब ना रखना
अगर आप 9-5 वाली जॉब कर रहे है तो जाहिर सी बात है की आपकी सैलरी फिक्स होगी. ऐसे में आपको अपने खर्चो पर खास नजर रखने की जरुरत होती है. आपके द्वारा किया गया कोई भी एक्स्ट्रा खर्च आपके पूरे महीने के बजट को बिगाड़ कर रख देगा.
सोच समझ कर बजट बनाकर खर्च करने पर ही आप अपने पूरे महीने को मैनेज कर सकते है लेकिन, अगर बीच में कुछ भी ऐसा हुआ जो आपकी उम्मीद से हटकर है तो आपके बजट पर इसका असर पड़ेगा.
बेवजह खर्च करना भी आपको The Middle Class Money Traps में फंसाकर रखता है.
आप कब कहा कितना खर्च कर रहे है इसका हिसाब बनाकर रखे. इससे आपको Money management को समझने में हेल्प मिलेगी और तभी आप अपने पैसो को सही जगह खर्च कर सकते है.
सम्पति से ज्यादा देनदारी खरीदना या कमाई से ज्यादा खर्च करना
आपकी कमाई से ज्यादा आपका खर्च नहीं होना चाहिए. हमेशा जब भी आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो उसके अनुसार ही खर्चे करे. आप अपना पैसा किस जगह इन्वेस्ट कर रहे है वो भी ज्यादा मायने रखता है.
एक उदाहरण के लिए कमाई का कुछ हिस्सा आप अपने विलासिता पर खर्च कर रहे है या ऐसी जगह पर खर्च रहे है जो आपको रिटर्न में कुछ नहीं दे रहा है की बजाय ऐसी जगह इन्वेस्ट करना जहाँ पर पैसा कुछ बढ़कर ही वापस मिले.
अगर आप कम रिस्क लेना चाहते है तो फण्ड में पैसा लगा सकते है या फिर बड़ा रिस्क है तो शेयर में. एक लक्ज़री लाइफ जीने की बजाय पैसे को हमेशा बढ़ते रहने वाली जगह लगाने पर आपको ज्यादा फायदा होगा.
अगर आप इसे समझ गए तो आपके लिए The Middle Class Money Traps से बाहर निकलना आसान हो जाता है.
अमीर होने का दिखावा करना
मध्यम वर्ग जो न तो अमीर होते है और ना ही गरीब एक ऐसी अंतहीन दौड़ का हिस्सा होते है जहाँ उनके हिस्से सिर्फ मेहनत ही होती है. अपने जॉब के चलते वे अमीर नहीं बन सकते है और गरीब कहलाना वे पसंद नहीं करेंगे.
ऐसे में वे अमीरों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है. खूब मेहनत करेंगे और फिर उस पैसे से विलासिता की वो चीजे खरीदेंगे जो उनके लाइफ को आसान शायद ही बनाती हो लेकिन अमीरों वाली फीलिंग पूरी देती है.
आपको समझना होगा की दिखावा हमें कभी आगे नहीं ले जा सकता है. अमीरों वाले लाइफस्टाइल को आप फॉलो नहीं कर सकते है क्यों की आप मेहनत करने के लिए बने है.
आपके अपने The Middle Class Money Traps को तोड़ना होगा. अपनी अगली पीढ़ी की लाइफ को आसान बनाने के लिए खुद को उस बदलाव के लिए रेडी करना होगा.
बचत पर ज्यादा फोकस करना
क्या कभी सोचा है की अमीर वर्ग अपने बच्चो को money management को समझने पर जोर क्यों देते है ? सिर्फ कमाना काफी नहीं है आप अपने पैसे को किस जगह लगा रहे है वो भी महत्वपूर्ण है. एक उदाहरण के लिए
- 1 लाख रूपये को बैंक में जमा करवाना जहाँ पर ब्याज दर 2.5-6% तक है या फिर
- 1 लाख को ऐसी जगह निवेश करना जहाँ आपको 6% से ज्यादा ही पैसा मिलेगा ये फण्ड हो सकता है, किसी जगह पर लगाया हुआ पैसा हो सकता है.
आप पैसा कमाते है ये कोई बड़ी बात नहीं है. आपका पैसा किस जगह इन्वेस्ट हो रहा है ये मायने रखता है.
आप अपनी बचत को बैंक में रखकर खुश है वही कुछ लोग लोन लेकर अपना पैसा ऐसी जगह लगाते है जहाँ पर उन्हें वाही पैसा 10 गुना होकर मिलता है जैसे किसी जमीन पर लगाया हुआ पैसा.
इस तरह के The Middle Class Money Traps को समझे और फिर तय करे की आपको अपना पैसा की जगह इन्वेस्ट करना है.
पार्टनर की तरफ से सहयोग ना मिलना
ये पूरी तरह से पर्सनल है लेकिन, इसका असर भी आपके एक ही लाइफस्टाइल में फंसे रहने पर पड़ता है. शादी के बाद आपका साथी आपसे उम्मीद रखता है और ये बात 100% जायज भी है लेकिन, क्या उनका दूसरो को देखकर दिखावा करना जरुरी है ?
The Middle Class Money Traps का हिस्सा सिर्फ पुरुष ही नहीं महिला भी है.
ये आपको हर सोसाइटी में देखने को मिल जायेगा जहाँ एक महिला दूसरी को देखकर उससे भी ज्यादा दिखावा करने की कोशिश करती है फिर चाहे वो कपड़े के मामले हो, विलासिता के सामान से घर को सजाना हो या फिर गहने हो इन सब में औरते ही ज्यादा होती है.
पुरुष तो अपने जॉब के प्रेशर में लगा रहता है क्यों की उसे पता है अगर जॉब में ध्यान नहीं दिया तो बॉस उसे सैलरी नहीं देगा. घर का बजट औरत के हाथ होता है और पुरुष उन्हें अपनी सैलरी लाकर देता है.
ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपकी आर्थिक हालत को जानने के बाद भी लिमिट से ऊपर होकर खर्चे करता है तो यक़ीनन आपको पार्टनर की तरफ से सहयोग नहीं मिल रहा है.
ज्यादातर लोग इसी वजह से The Middle Class Money Traps में फंसे रहते है क्यों की वे कोई रिस्क नही ले पाते है.
घर की साजो सजावट पर ज्यादा खर्च करना
मध्यम वर्ग के लोग अपनी लाइफ के कम से कम 20 साल बचत करते है और जब बुढ़ापा आने लगता है तब एक घर बनवाते है या फिर नया घर लेते है. ऐसे में घर को आप उतना ही महत्त्व दे जितना की आपका लिमिट है.
आपकी कमाई से ऊपर होकर घर की भव्यता पर खर्च करना आपको The Middle Class Money Traps में फंसे रहने पर मजबूर कर सकता है.
अपना पैसा विलासिता पर खर्च करने की बजाय ऐसी जगह लगाए जहाँ से आपको पैसा बढ़कर ही मिले. क्यों की कुछ साल निकलने में पता ही नहीं चलता है और इस दौरान आपका बढ़ा हुआ पैसा न सिर्फ घर बनाने में मदद करता है बल्कि दूसरी जगह खर्च करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा बचा रहता है.
कर्ज से मुक्त होने के लम्बे रास्ते का चयन करना
क्रेडिट कार्ड का विकल्प मिलने के बाद बेशक आपके लिए चीजे खरीदना आसान हो गया है लेकिन अगर आप उन लोगो में है जो भुगतान के लिए कम से कम का चयन करते है तो सावधान हो जाइये.
आपका ऐसा करना आपको ना सिर्फ लम्बे समय तक भुगतान करने के लिए प्रेरित करता है बल्कि आप उन चीजो का चयन करना शुरू कर देते है जो आपके काम की नहीं होती है.
सस्ते का लालच आपको ज्यादातर उन चीजो को लेने के लिए प्रेरित करता है जो आपके काम नहीं आती है.
लम्बे समय तक भुगतान करना शुरू में आपको आसान लगता है लेकिन आगे चलकर ये बजट को बिगाड़ता है, परेशान करता है और आपको लम्बे समय तक एक कंडीशन में फसाए रखता है.
सस्ते का लालच वास्तव में The Middle Class Money Traps ही है क्यों की गरीब को इनसे कोई वास्ता नही होता है और अमीर हमेशा चयन करते है फिर कुछ लेते है.
Read : किसी भी उदेश्य को स्मार्ट तरीके से हासिल करना है तो personal development plan का बेहतर इस्तेमाल करे
The Middle Class Money Traps and Rat Race Final conclusion
पैसा कमाना बड़ी बात नहीं है क्यों की पैसा सब कमाते है. कुछ लोग एक समय तक पैसा कमाते है और उसके बाद पैसे को कमाने पर लगा देते है. अमीर बनना है और The Middle Class Money Traps से आजाद होना है तो पैसो का सही इस्तेमाल करना सीखे.
Money management आज के समय में बहुत ज्यादा अहम् हो गया है क्यों की पैसा सब कमा रहे है लेकिन, उसका सही जगह इस्तेमाल करने वाला ही आगे बढ़ पा रहा है.
सुबह से शाम तक एक जैसी रूटीन को फॉलो करने के बाद जब आपकी उम्र निकल जाती है तब आप शिकायत करते है की पूरी लाइफ कमाई की लेकिन अमीर नहीं बन पाया.
आपने मेहनत की बेशक लेकिन अपने लिए नहीं किसी और के लिए और बदले में आपको तब तक पैसे मिले है जब तक की आपकी जरुरत थी. इस चूहे की दौड़ से बाहर निकले और हर रोज कुछ नया करने की आदत डाले जो आपके रूटीन से हटकर हो.
यक़ीनन कुछ समय जरुर लगेगा लेकिन फर्क आपको खुद दिखेगा.

