आपने अक्सर ज्योतिष और पंडित को या किसी भी आध्यात्मिक गुरु से ये कहते हुए जरुर सुना होगा की आपके ऊपर या आपके परिवार के ऊपर किये कराये का दोष है. आखिर क्या होता है किया कराया और क्यों लोग एक दूसरे पर इसका प्रयोग करते है.
किया कराया एक तरह से काला जादू और बुरी नजर का सम्मिलित रूप है जिसमे किसी व्यक्ति का बुरा करने के लिए ऐसी क्रिया करवाई जाती है जिसकी वजह से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति को रोक दिया जाता है.
किसी व्यक्ति या घर में किये कराये के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लक्षण में हेल्थ में गिरावट रहना, बनते काम का बिगड़ना, घर के पित्तर या कुल देवता या देवी का रुष्ट रहना, व्यापार में लगातार नुकसान बनना और घर के सदस्यों में आपसी मनमुटाव का बढ़ना है.
अगर लाख कोशिश के बाद भी आपके काम बन नहीं रहे है या फिर बनते बनते बिगड़ जाते है, रिश्ते नहीं बन रहे है या फिर कही से भी लड़के या लड़की की शादी के लिए बात चलाने के बावजूद बात नहीं बनती है.
ये सब लक्षण इस बात की तरफ ही इशारा करते है की आपके ऊपर किये कराये का दोष है. इस समस्या से निजात पाने के लिए कई शाबर उपाय होते है जिसमे बंधन या कीलन सबसे प्रभावी उपाय में से एक है.
आज के समय में अगर आप अपने आसपास के लोगो में सबसे ज्यादा उच्च स्तर पर है और लोग आपको चाहते है तब भी इस बात की संभावना बन जाती है की आपके परिवार के किसी सदस्य द्वारा आपके ऊपर काला जादू करवा दिया जाए.
आइये जानते है की लोग क्यों एक दूसरे पर तंत्र प्रयोग और काले जादू से अटैक करवाते है और इससे बचने के लिए हम क्या कर सकते है.
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें
काला जादू, जादू टोना से कैसे बचें
कैसे पता करें किसी ने कुछ किया है या नहीं
किये कराये का दोष दूर करने के लिए मंत्र उपाय
किये कराये का दोष क्यों होता है ?
किया कराया या सीधे शब्दे में कहे तो काला जादू क्यों की जाहिर सी बात है किसी को नुकसान पहुँचाने के मकसद से की गई तंत्र क्रिया काले जादू में ही आएगी.
काले जादू में नकारात्मक शक्तियों और अतृप्त आत्माओ का सहारा लिया जाता है जो आपके सुख चैन को छीन लेती है.
जब आपके दुश्मन या छिपे हुए दुश्मन जो सामने से आपके अपने होने का दावा करते है लेकिन पीठ पीछे आपका नुकसान करने की सोच रखते है आपसे जलन रखना शुरू करते है तब वे इस तरह के प्रयोग करते है.
अगर आप सात्विक प्रवृति के है और किसी से बैर भाव नहीं रखते है तो आपके मन में इस तरह का डाउट भी नहीं आता है की किसी ने कुछ करवा भी दिया है.
यही वजह है की ज्यादातर लोग बहुत बड़े नुकसान झेलने के बाद इसका इलाज करवाते है. देर होने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा यातना का सामना करना पड़ता है. कई मामलो में किये कराये का दोष इतना ज्यादा बढ़ जाता है की परिवार टूटने के हालात भी बन जाते है.
अगर आप उन लोगो में से है जिनके यहाँ पर अचानक ही परिवार में मन-मुटाव होने लगा है, लड़के या लड़की की शादी नहीं हो पा रही है या फिर घर के कोई न कोई एक सदस्य हमेशा बीमार रहता है और घर में कलेश का माहौल बना हुआ है तो घर पर ही किसी ने कुछ करवा दिया है का पता कर सकते है.
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें (kisi ne kuch kiya hai kaise pata kare)
How to know if someone done black magic? अगर आप जानना चाहते है की किसी ने कुछ किया है या नहीं तो घर में हो रही एक्टिविटी पर ध्यान दे. आपके घर की वर्तमान स्थिति आपको इस बात का अंदाजा लगाने में हेल्प करेगी.
काला जादू या किये कराये का दोष होने पर आपको दिए गए बदलाव देखने को मिलते है.
- घर के सदस्य आपस में मन मुटाव रखना शुरू कर देते है.
- परिवार में लड़के या लड़की के रिश्ते नहीं बनते है ना ही शादी के लायक कोई रिश्ता मिलता है. अगर मिलता है तो बात नहीं बनती है.
- घर के किसी न किसी मेम्बर का हमेशा बीमार रहना.
- व्यापार में अचानक ही नुकसान का सामना करना. जिन लोगो के साथ व्यापारिक संबध अच्छे थे उनका अचानक ही मुह मोड़ लेना.
- बनते काम का अचानक बिगड़ जाना.
- स्वभाव में चिडचिड़ापन आना और लोगो से गुस्से में बात करना.
- अचानक से ही खुद पर नियंत्रण खो देना और बाद में उसका पछतावा होना.
ये सब संकेत बताते है की आपके ऊपर किये कराये का दोष है और आपको काले जादू से बचने के सरल उपाय की जरुरत है जिन्हें आप घर रहते हुए भी कर सके.
काला जादू, जादू टोना से कैसे बचें
काला जादू या बुरी नजर ये तभी असर करती है जब सामने वाले व्यक्ति की इच्छा शक्ति कमजोर होती है. औरा कमजोर होने की वजह से नकारात्मक शक्तियां जल्दी आप पर हावी हो सकती है. इससे बचने के लिए आपको आध्यात्मिक उपाय का सहारा लेना चाहिए.
बुरी ताकतों से निपटने के लिए आज भी कई तांत्रिक और आध्यात्मिक गुरु है जो आपको इस स्थिति से बाहर निकाल सकते है.
आप चाहे तो आपके कुल देवी या देवता से प्राथना कर सकते है. किये कराये का दोष दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय आप घर पर भी कर सकते है.
अगर आपके काम बनते बनते बिगड़ रहे है तो आपको किसी अच्छे गुरु से पता करना चाहिए की कही आपके पित्तर या कुल देवी देवता को किसी ने बांधा तो नहीं है.
यहाँ दिए जाने वाले कुछ उपाय है जिनके जरिये आप काला जादू, जादू टोना और बुरी नजर के साथ साथ किये कराये के दोष से मुक्ति पा सकते है.
लेकिन इससे पहले आपको जानना होगा की वाकई किसी ने कुछ किया है या फिर ये सब हमारे मन का वहम है.
कुछ उपाय दिए जा रहे है जिन्हें आप आजमा सकते है और ये बिलकुल आसान उपाय है.
कैसे पता करें किसी ने कुछ किया है या नहीं
अगर आपको शक है की किसी ने कुछ करवा तो नहीं दिया है तो आप घर पर रहते हुए कुछ आसान उपाय कर सकते है जो आपको ये जानने में मदद करेंगे की किसी ने कुछ किया है या फिर ये सब आपके मन का वहम है.
काला जादू का पता करने के लिए पानी का प्रयोग : सिर्फ एक गिलास पानी का प्रयोग करने पर आप भी ये आसानी से जान सकते है की किसी ने कुछ करवा तो नहीं दिया है. आपके ऊपर काले जादू या किसी तरह की तांत्रिक विधा का प्रयोग तो नहीं हुआ है ये जानने के लिए आप पानी के गिलास का प्रयोग कर सकते है.
एक कांच का गिलास ले और उसमे पानी भर कर अपने सिरहाने की तरफ रख दे. इस पानी को एकटक देखे और मन में भावना दे की अगर किसी ने कुछ किया है तो वो एनर्जी इस पानी में समा जाए. ये प्रयोग कुछ देर तक दोहराने के बाद वही सो जाए.
अगली सुबह उठ कर पानी चेक करे. अगर पानी में बासीपन या पीलापन लिए हुए है तो समझ जाइये की आपके ऊपर नेगेटिव एनर्जी का अटैक है.
निम्बू का इस्तेमाल करके : एक ताजा नींबू ले और ऊपर वाला प्रयोग दोहराए. अगर अगली सुबह उसका रंग बदल गया है या फिर वो सूखने लगा है तो समझ जाए की बुरी नजर और किये कराये का दोष है. नींबू का रंग जितना जल्दी बदलता है उतना ही ज्यादा बड़ा ख़तरा माना जाता है.
ऐसा माना जाता है काले जादू के प्रयोग की वजह से नींबू का रंग काला पड़ जाता है.
नमक के पानी का इस्तेमाल करके : बहुत सी जगह पर समुद्री पानी या नमक के पानी का प्रयोग कर पता किया जाता है की काला जादू किया हुआ है या नहीं. इसके लिए रात के 10 बजे के बाद घर के एकांत कोने और अँधेरे से भरी जगह पर नमक के पानी का भरा हुआ गिलास रख देना है. गिलास कांच का हो इसका ध्यान रखे.
अगली सुबह इस गिलास के पानी का रंग चेक करे. अगर पानी का रंग काला पड़ना शुरू हो गया है या फिर इसमें बदबू जैसा लग रहा है तो नकारात्मक शक्तियों का वास माना जाता है.
ये कुछ ऐसे आसान उपाय है जिनके जरिये आप आसानी से पता कर सकते है की आपके घर में नकारात्मक शक्ति है या किसी ने काले जादू का प्रयोग कर दिया है. अगर आपके घर में किये कराये का दोष है तो यहाँ शेयर किये जा रहे उपाय को कर आप इससे बच सकते है.
किये कराये का दोष दूर करने के लिए मंत्र उपाय
ॐ नमो आदेश गुरु को ।
अपर कोष बिगड़ कोष
प्रह्लाद राख पाताल राख
पांव दे बीज जंघा देवे कालिका
मस्तक राखे महादेव जो कोई इस
पिण्ड-प्राण को छेदे-छेदे देव-देवता ।
भूत-प्रेत डाकिनी, शाकिनी
कंठमाला, तिजारी एक पहर
दोपहर साझ सवेरे को
किये कराये को स्वाहा पड़े
इसकी रक्षा नरसिंह जी करें
विधि : सबसे पहले इस मंत्र को ग्रहण काल में 2100 बार जप कर सिद्ध करे. आप दीपावली के रात्रि के समय भी इस साधना को कर सकते है.
जब प्रयोग करना हो तब 21 बार झाड़ा देते हुए मंत्र जप करे और सर से लेकर पांव तक धागा नापकर 21 गांठ लगाए और गुग्गल की धूप देकर रोगी के गले में पहना दे. ध्यान दे की मंत्र का जप न टूटे और साधक गहन ध्यान अवस्था में हो.
इस उपाय से किये कराये का दोष दूर होता है और उस व्यक्ति पर काले जादू का असर नहीं होता है.
किये कराये का दोष दूर करने के यंत्र का उपाय

विधि : इस यंत्र को सिद्ध करके भोजपत्र पर केशर की स्याही से तथा अनार की कलम से लिखकर काले कपड़े में लपेट कर किये कराये वाले रोगी को धारण करा दें तो सभी दोष दूर होंगे.
किये-कराये का दोष दूर करने के लिए तंत्र प्रयोग
धूप, गंधक, गुगल, लाख, लोबान, हाथी दाँत, साँप की केंचुल, व्यक्ति के मस्तक के बाल लेकर, इन सबको मिलाकर पीसकर किये- कराये वाले रोगी के पास जलावें और इसका धुआँ दें तो किये-कराये का दोष दूर होगा.
किये कराये का दोष दूर करने का उपाय निष्कर्ष
आज के समय में आपसी जलन के चलते काले जादू का प्रयोग करना, बुरी नजर रखना, किसी से बदले की भावना रखना आम बात है और इनकी वजह से व्यक्ति आसानी से किये कराये का दोष का शिकार बन जाते है.
काला जादू और टोना करना आज से नहीं प्राचीन समय से पूरी दुनिया में चलता आ रहा है. अगर आपको लगता है की आप पर या आपके परिवार में किसी पर किये कराये का दोष है तो उसे दूर करने के लिए आप घर पर रहते हुए इसके उपाय कर सकते है.
ज्यादातर लोगो को लगता है की किये कराये का दोष, काला जादू या टोना टोटका महज लोगो को बेवकूफ बनाने का जरिया है लेकिन, असल में ये एक विज्ञान है. आज भी एनर्जी ट्रान्सफर विज्ञान के लिए पहेली और स्थूल शरीर से परे आत्मा एनर्जी ही तो है.
इस एनर्जी को कण्ट्रोल कर किसी को भी टारगेट बनाया जा सकता है. अगली बार जब आपको अपने आसपास इस तरह के संकेत मिले तो इसे हलके में ना ले बल्कि समय रहते इसका इलाज करे.
Read : गोपनीय वीर की साधना करने का 14 दिन का तांत्रिक विधान किसी भी मनोकामना को पूरा करने के लिए
FAQ
जादू टोना से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
किये कराये का दोष दूर करने या फिर काला जादू का तोड़ करने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते है.
1. रुद्राक्ष पहने
2. ध्यानलिंग
3. हनुमान चालीसा पढ़ें
4. माथे पर सिंदूर लगाएं
5. काला धागा बांधे
6. हरी मिर्च नींबू या जूता दरवाजे पर टांगे
7. लाल कपड़ा और जल से असर कम करें
8. सिर के पास नींबू रख ले
काले इल्म क्या होता है?
वास्तविकता यह है कि काला इल्म का अर्थ है एक ऐसी गोपनीय तंत्र विद्या जो लोगों की दृष्टि में आज भी अंधकारमय है. यह भी सत्य है कि गोपनीय तंत्र विद्या को उर्दू भाषा में काला इल्म कहते हैं. काला इल्म इस्लाम में प्रसिद्द है और इसके द्वारा अच्छा और बुरा दोनों तरह का काम किया जा सकता है.
इस इल्म (विद्या) के द्वारा जहां लोगों को पीड़ित किया जा सकता है, वहां उन्हें अनेक प्रकार की हानियों से बचाया भी जा सकता है.
उतारा कैसे किया जाता है?
उतारा करने की विधि : जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसे पूर्व दिशा की तरफ खड़ा कर दे और संबंधित वस्तु या फिर मिठाई को अपने दाएं हाथ में लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर की ओर सात अथवा ग्यारह बार घुमाएं.
इस तरह से व्यक्ति का उतारा किया जाता है. ये उपाय किये कराये का दोष दूर करने में सबसे प्रभावी उपाय है.
नजर लगने के लक्षण क्या है?
जिन लोगों को नजर लगती है उन्हें हमेशा थकावट, चिड़चिड़ापन, घबराहट होने जैसी परेशानिय़ां बनी रहती हैं. उन्हें सिर में दर्द की भी समस्या रहती है. इसके अलावा नींद भी ठीक ढंग से नहीं आती है.
नमक से नजर कैसे उतारते हैं?
नमक से उतारे नजर: नमक से नजर उतारने का यह उपाय बहुत आसान है. किये कराये का दोष हो या फिर बुरी नजर नमक का उपाय सबसे कारगर है और तुरंत असर करता है.
आप मुट्ठी में थोड़ा सा नमक लेकर अपने इष्ट देव को याद करते हुए बच्चे से सिर से पैर तक सात बार वारें और नाली में फेंक दें.
लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, नमक ऐसी नाली में फेंके जिसका रास्ता घर के बाहर की तरफ जाता हो.