Islamic Dua To Forget Someone You Love in Hindi. अपनी मोहब्बत को भुलाने के लिए इस्लाम में कुछ उपाय है जिन्हें आप कर सकते है.
प्यार एक खुबसूरत अहसास है अगर इसे पूरे दिल से निभाया जाए लेकिन, क्या हो अगर जिससे आप प्यार करते है वो आपको छोड़ कर चला जाए ? कई बार हमारे सामने ऐसी कंडीशन आती है जब हमें उस व्यक्ति को भूलना पड़ता है जिसे कभी हमने दिल से प्यार किया था.
ब्रेकअप के बाद या किसी और स्थिति में होने की वजह से हमें उस व्यक्ति से दूर होना पड़ता है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते है. ये किसी के लिए भी आसान नहीं होता है लेकिन, समय के साथ हमें ये करना पड़ता है.
आज इस आर्टिकल में हम Islamic dua to forget someone you love के बारे में बात करने वाले है. जब दो लोग रिलेशनशिप में होते है तब वे काफी ज्यादा मेमोरी बनाते है जिन्हें समय के साथ भूलना बेहद मुश्किल होता है.
किसी वजह से उन्हें जब एक दूसरे से दूर कर दिया जाता है तब उनके लिए लाइफ को बिताना मुश्किल हो जाता है.
ब्रेकअप के बाद किसी और को अपने दिल में जगह देना बेहद मुश्किल होता है खासकर तब जब आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हो और आपने उससे दिल की गहराई से प्यार किया हो.
लाइफ में हमें काफी सबक सीखने को मिलते है इसलिए सब पीछे छोड़कर एक नयी शुरुआत करना ही बेहतर होता है. अगर आप अपने प्यार को भुला नहीं पा रहे है तो यहाँ शेयर किये जा रहे dua to forget someone you loved का उपाय करे.
इससे आपको अपने अजीज को भूलने में मदद मिलेगी.
Islamic Dua To Forget Someone You Love in Hindi
लाइफ में हमें ऐसे लोग भी मिलते है जो समय के साथ दिल के करीब होते जाते है. ऐसे लोगो को अगर भूलना पड़े तो ये हमारे लिए तकलीफ से भरा होता है.
दो प्यार करने वाले जब अलग होते है तब उनके लिए लाइफ में आगे बढ़ना आसान नहीं होता है. हर पल अपने प्यार को याद करना और उनकी यादो में खोये रहना हमें मानसिक तौर पर कमजोर बनाता है.
जिनके साथ हमारी अच्छी यादे जुड़ी हो उन्हें भूल पाना आसान नहीं होता है.
ब्रेकअप होने के बाद किसी और पर भरोसा करना हमारे लिए बेहद मुश्किल बन जाता है क्यों की हमारे दिल और दिमाग में पहले प्यार की यादे अब भी ताजा होती है. किसी की यादो के सहारे लाइफ गुजारी नहीं जा सकती है इसलिए समय के साथ उन्हें भूलना भी जरुरी होता है.
Islamic Dua to Forget Someone You Love का ये उपाय आपको ऐसी ही यादो से बाहर निकलने में मदद करता है. हम अपना पूरा जीवन अपने प्रेमी के बारे में सोचते हुए नहीं बिता सकते.
जिसे आप प्यार करते हैं उसे भूलने की इस्लामी दुआ हमें अपने प्रेमी को अपने दिमाग से मिटाने में मदद करेगी. जिस इंसान से हमने इतना प्यार किया हो उसे भूलना आसान नहीं है.
जिसे आप प्यार करते हैं उसे भूलने की इस्लामी दुआ हमें अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी.
आप जिससे प्यार करते हैं उसे भूलने की इस्लामी दुआ एक ही कमरे में की जानी चाहिए.
Islamic Dua to Stop Loving Someone
कभी-कभी हम अकेले बैठना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमें अकेला छोड़ने को तैयार नहीं होते.
ऐसे लोगों से छुटकारा पाने के लिए हम किसी से आगे बढ़ने की दुआ का अभ्यास (dua to move on from someone) कर सकते हैं. यह आपको उन लोगों से छुटकारा पाने में मदद करेगा जो आपको अकेला छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
अक्सर हमारे ऐसे दोस्त होते हैं जो हमेशा हमारी जिंदगी में दखल देने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसी किसी भी कंडीशन में Dua To Forget Someone You Love का अभ्यास करना चाहिए.
हर इंसान को अपने जीवन में स्पेस की जरूरत होती है. हम सभी को एक समय चाहिए होता है जहां हम अकेले बैठ सकें और अपने जीवन के बारे में सोच सकें. हम सभी को अपने जीवन में घटित होने वाली सभी चीजों के बारे में सोचने के लिए अलग-अलग समय की आवश्यकता होती है.
अगर हमें ऐसा समय नहीं मिल पाता तो हम चिड़चिड़ाने लगते हैं. कोई भी हमेशा किसी से बात नहीं कर सकता. इस दुनिया में हर व्यक्ति अकेले बैठकर कुछ अच्छा समय बिताना चाहता है.
हम सभी ऐसे पार्टनर से छुटकारा पाना चाहते हैं जो हमेशा हमारी जिंदगी में दखल देता रहता है. ऐसे में Islamic Dua To Forget Someone You Love in Hindi का पाठ करना आपके लिए सही रहेगा.
किसी से प्यार करना बंद करने की दुआ (Dua To Stop Loving Someone) आपको Toxic partner से छुटकारा पाने में मदद करेगी. वैसे ही हम सभी के परिवार में कुछ ऐसे सदस्य होते हैं जो हमारी जिंदगी में हमेशा दखलअंदाजी करते रहते हैं.
किसी भी व्यक्ति के लिए यह बात वाकई परेशान करने वाली होती है जब उसे अपने लिए अलग से समय नहीं मिल पाता है. जब व्यक्ति को कुछ अलग समय मिलता है तो वह रिलैक्स हो जाता है और इस तरह वह अपने काम पर फोकस कर पाता है.किसी को अकेला छोड़ देने की दुआ ज़ोहर की नमाज़ के बाद करनी चाहिए.
Read : दो प्यार करने वाले लोगो के दिल में नफरत पैदा करने का वजीफा और इस्लामिक उपाय
Dua to Stop Thinking About Someone
जब कोई व्यक्ति दिल टूटने से गुज़रता है, तो दुःख और निराशा की भावना अकल्पनीय होती है. किसी के बारे में सोचना बंद करने की दुआ एक ऐसी प्रार्थना है जो लोगों को दिल टूटने के बारे में भूलने में मदद करेगी.
अगर आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो आपको यहाँ शेयर की जा रही Dua To Forget Someone You Love का अभ्यास करना चाहिए. ये आपको ऐसे किसी भी व्यक्ति की यादो से बाहर निकलने में मदद करेगी जिन्हें भूल पाना आपके लिए आसान नहीं है.
किसी को भूलने और किसी के बारे में सोचना बंद करने की दुआ लोगों को मन से मजबूती पाने में मदद करती है.
साफ़ मन से वे जीवन में आगे बढ़ने की ताकत पा सकेंगे. अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी को भूलकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए दुआ कैसे करें. अपने पास कुछ इलायची रखे.
- किसी के बारे में सोचना बंद करने के लिए इस दुआ को करने वाले व्यक्ति को ताजा स्नान करना चाहिए.
- इसके बाद दुरूद ए इब्राहीम को 25 बार पढ़ें.
- फिर इस दुआ “या वदूदो” को 148 बार पढ़ें.
- इसके बाद अपने कपड़े बदल लें और एक इलाइची ले लें.
- इसके बाद सूरह कौसर को 147 बार पढ़ें.
- सूरह कौसर की पढ़ाई के बाद अपने पास रखी इलायची को चबा ले.
- फिर उस व्यक्ति का नाम लें जिसके बारे में आप सोचना नहीं चाहते.
- आपको ये Dua To Forget Someone You Love लगातार 3 दिन तक करनी है.
किसी रिश्ते को ख़त्म करना कठिन हो सकता है, और ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ना कठिन हो सकता है. ऐसी किसी भी स्थिति से बाहर निकलने के लिए आप इस तरह की दुआ का पाठ कर सकते है.
Dua To Forget Someone You Love and move on
आप जिससे प्यार करते हैं उसे भूलने की दुआ. इस दुआ को करने के सभी चरण नीचे दिए गए हैं. यदि आप हमें जानते हैं, तो आप जानते हैं कि हम कुछ भी निरर्थक पोस्ट नहीं करते.
इंशा अल्लाह यह दुआ आपको अपने पूर्व प्रेमी को भूलने में मदद करेगी. इस दुआ को दिन के किसी भी समय अल्लाह ज़िले शनाहु पर 100% विश्वास और विश्वास के साथ करें.
- Dua To Forget Someone You Love से पहले धैर्यपूर्वक ताजा स्नान करें.
- प्रार्थना की चटाई पर पूरी निष्ठा से बैठें.
- दुरूद शरीफ तीन बार पढ़ें.
- फिर अल्लाह तआला हस्बुनअल्लाहु वनेअमल वकील का पाक और प्यारा नाम 300 बार पढ़ें.
- फिर तीन बार दुरूद शरीफ़ पढ़ें.
- अंतिम चरण में, अल्लाह सुब्हानहु वता’आला पर पूर्ण विश्वास और विश्वास के साथ किसी भी भाषा में अपने शब्दों में दुआ करें.
आपको एक भी दिन छोड़े बिना पूरे 21 दिनों तक “किसी को भूलने की दुआ” करनी होगी. महिलाओं को मासिक धर्म के दिनों में इसे छोड़ देना चाहिए. आप जो चाहते हैं उसे पाने के लिए आप दुआ भी पढ़ सकते हैं.
कुछ टिप्स जिन्हें आप फॉलो कर सकते है
यदि आप अपने किसी प्रियजन को भूलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो आप कुछ कदम उठा सकते हैं;
- रिश्ते के ख़त्म होने को स्वीकार करने के लिए खुद को समय दें.
- अपने आप को अपनी भावनाओं को महसूस करने दें, और उन्हें दूर धकेलने का प्रयास न करें.
- सामाजिक रूप से बातचीत करने का प्रयास करें. इस दौरान अपने दोस्तों और परिवार को आपका समर्थन करने दें.
- अपने व्यक्तिगत विकास और वृद्धि पर ध्यान दें.
Dua To Forget Someone You Love के अलावा उन गतिविधियों पर समय व्यतीत करें जो आपको खुश और पूर्ण बनाती हैं, और शारीरिक और भावनात्मक रूप से अपना ख्याल रखना याद रखें. आप जिससे प्यार करते हैं उसे भूलने के लिए प्रार्थना करना और दुआ पढ़ना भी मदद कर सकता है.
आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए आभार व्यक्त करने में हर दिन कुछ समय बिताएं, और आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन और शक्ति मांगें.
किसी के बारे में सोचना बंद करने की दुआ के बारे में किसी भी अन्य प्रश्न के लिए आप कमेंट बॉक्स में सवाल जवाब कर सकते है.
Read : काले जादू से जुड़े 5 गलत अवधारणा जिन्हें आपको जानना चाहिए