light effect in hypnotic disc for quick hypnotism in hindi में आज हम बात करने जा रहे है शक्ति चक्र के उन्नत तरीके की जिसमे हम बाहुत जल्दी ही self-hypnosis यानि आत्म-सम्मोहन के जरिये खुद में मनचाहा बदलाव ला सकते है. color therapy in hindi और hypnotism में क्या संबध है और इसके प्रयोग से हम आत्म-सम्मोहन कैसे करे ?
personal development के लिए सबसे आसान और सुविधाजनक hypnotic circle / disc घर पर बना कर इस्स्तेमाल कर सकते है.
advance version of light effect in hypnotic disc जो की शक्ति चक्र का एक हिस्सा है में color therapy का इस्तेमाल किया गया है. color therapy के जरिये हम आसानी से किसी भी तरह के depression को दूर कर सकते है. चलिए जानते है की कैसे हम त्राटक और color therapy के जरिये एक simple hypnotism का प्रयोग कर सकते है.
What is Light Effect in Hindi. काफी टाइम पहले से ही light effect लोगो को लुभाने के उदेश्य से इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप कभी बाजार से खासतौर से त्यौहार के टाइम गुजरते है तो आपने गौर किया होगा की वहा पर कुछ light का इस्तेमाल किया जाता है.
इसमें लाल, नीली और पिली light सबसे ज्यादा पोपुलर है. क्या आपने कभी गौर किया की आखिर
- क्यों जब आप उसके पास से गुजरते है तो आपके मन में बदलाव आता है ?
- जो चीज आप लेना ही नहीं चाहते थे वो आप ले आते है.
- आपको वहा टाइम बिताना ज्यादा पसंद होता है और आप इसमें बोर भी नहीं होते है.
वैसे तो light के अलावा display का tarika यानि सजावट और sound effect जिसमे background music भी शामिल है आम लोगो पर बहुत तेजी से असर करते है जब वो इसमें से किसी भी एक माध्यम के जरिये खरीददारी करते है.
आजकल इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर फेमस mall जिसमे लोग अक्सर भरे रहते है या फिर व्यस्त रहने वाले मार्केट में जहा से शाम को लोग अक्सर गुजरते है, वहा पर इसी तरह की कुछ तरकीब लगाईं जाती है.
Light Effect in Hypnotic Disc
अभी कुछ समय पहले ब्लॉग पर एक पोस्ट पब्लिश की गयी थी घुमने वाले शक्ति चक्र पर त्राटक जिसके बहुत ही बढ़िया परिणाम लोगो को देखने को मिलते है. अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ी है तो एक बार जरुर पढ़े.
ये अभ्यास बिलकुल वैसे ही है बस फर्क सिर्फ इतना ही है की इस शक्ति चक्र बोर्ड में light effect in hypnotic disc use किया गया है.
इसमें कलर सबसे ज्यादा लाल और नीला दो ही इस्तेमाल किया जाता है, क्यों की इनकी आपके मास्तिष्क पर प्रभाव डालने की अद्भुत क्षमता है.
color therapy काफी time से depression से बाहर निकलने के लिए प्रयोग की जा रही है.
क्यों की अलग अलग कलर हमारी आँखों पर अलग प्रभाव डालती है इसलिए हम कह सकते है की इसका हम पर बहुत जल्दी प्रभाव पड़ता है और therapy में इसका इस्तेमाल लोगो को तनाव, टेंशन और मानसिक अवसाद से बाहर निकालने में काफी मददगार साबित भी हो चूका है.
most common example of color effect
इस तरह का सबसे बड़ा उदाहरण आपको मार्केट में या सब्जी मंडी देखने को मिल जाएगा. जहा पर दुकानदार एक गोल्डन light का इस्तेमाल करते है. इसके दो फायदे होते है
- पहला अगर सब्जी या फल पुराने भी है तो उनकी असली पहचान उस light में आपको पता नहीं चलती है.
- आप ना चाहते हुए भी अक्सर उन चीजो को खरीद ही लेते है.
क्यों की उन्हें पता है की किस तरह से light का effect लोगो पर डाल कर चीजे बेचीं जा सकती है. और लोग इसका मतलब नहीं समझ पाते है, उन्हें सिर्फ ये सजावट का एक हिस्सा लगती है लेकिन ये एक तरह का hypnotic effect है जो light के जरिये लोगो पर डाल कर मार्केटिंग की जाती है.
तो चलिए जानते है sammohan / hypnotism me saflta ke liye sabse simple method जो की ज्यादातर self hypnosis पर काम करता है.
light effect in hypnotic disc कैसे काम करता है
रंग चिकित्सा यानि color therapy in hindi में चिकित्सक मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों का समाधान करते है. इसमें खासतौर से depression और mental problem शामिल है. कुछ मनोचिकित्सक रंग बिरंगा और घूमने वाला hypnotic disc के जरिये लोगो की problem solve करते है क्यों की इसका प्रयोग भी सरल है और इसका प्रभाव भी.
हमारा मस्तिष्क अलग अलग कलर पर अलग प्रतिक्रिया करता है जैसे की लाल रंग आत्मविश्वास को बढाने वाला होता है वही नीला रंग भी आत्मविश्वास के लिए होता है.
शरीर में रंग चिकित्सा यानि color therapy के जरिये हम बड़ी से बड़ी मानसिक बीमारी खासतौर से अवसाद जैसी समस्या का समाधान किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाए….
कैसे करे light effect in hypnotic disc का use
इसका प्रयोग ज्यादातर मानसिक अवसाद दूर करने या फिर personal development में करना चाहिए. इसके जरिये हम खुद में वो बदलाव ला सकते है जो मस्तिष्क की चंचलता की वजह से अभी तक हम कर नहीं पाए है.
इसका प्रभाव बहुत जल्दी ही आपके मस्तिष्क को शांत कर देता है और आप आसानी से खुद को command देकर बदलाव ला सकते है.
Read : रातो रात निर्मित हुई एक ऐसी शैतानी बुक जो लोगो को बुराई की राह पर ले जाती है
light effect in hypnotic disc का प्रयोग कैसे करे ?
इसके लिए आपके पास एक घुमने वाला शक्ति चक्र बोर्ड होना चाहिए. आपको अगर घुमने वाला शक्ति चक्र बनाना नहीं आता है तो में आपको बता दू ये एक simple board ही है जिसके पीछे घुमने के लिए एक मोटर लगा दी जाती है.
ये मोटर ऐसी होनी चाहिए जिसके घुमने की गति को आप आसानी से कण्ट्रोल कर सके. नार्मल अगर देखे तो ये बहुत धीमी गति से घुमने वाली होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसका video देख सकते है.
इस बोर्ड में आपको अब कुछ light लगानी होगी जो की बोर्ड के घुमने पर झिल-मिल करे. ये light disco light जैसी ही है.
अब आपको जब भी अभ्यास करना हो कमरे में पूरी तरह अंधकार कर ले ताकि आपका पूरा फोकस light effect in hypnotic disc पर ही रहे. इस बोर्ड के सामने कुछ देर बैठ जाइये.
आप चाहे तो भावना का इस्तेमाल कर सकते है और ना करना चाहे तो भी चलेगा क्यों की light का effect कुछ देर बाद आपके mind को पूरी तरह relax कर देगा. जिसके बाद आप जो भी बदलाव खुद में लाना चाहते है उसे भावनाओ के जरिये subconscious mind में उतार सकते है. अभ्यास वही है लेकिन effect का फर्क है.
light effect in hypnotic disc 100% hypnotism
इसका प्रयोग कर आसानी से ज्यादातर मानसिक बीमारिया जैसे की अवसाद, तनाव, और किसी तरह का दबा हुआ डर बाहर निकाल कर आसानी से उसे बदल देते है.
अगर आपको light effect in hypnotic disc and shakti chakra tratak की ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप किसी hypnotic एक्सपर्ट के पास इसका पता कर सकते है.
पुराने टाइम में light effect in hypnotic disc का प्रयोग लोगो को miss-guide करने किसी तरह के भ्रमजाल में लोगो को फंसाने में किया जाता था.
ये किसी तरह के खास सुरक्षा प्रणाली का भी एक हिस्सा होता था.
हालाँकि ये सब अभी तक किताबो में ही पढने को मिला है लेकिन इसकी सच्चाई को ignore नहीं किया जा सकता है क्यों की color effect आज therapy में शामिल किया जा चूका है.
पढ़े : Different Stages of the hypnotic state How They unlock your unconscious mind
light effect in hypnotic disc – final word
खास तरह के light effect in hypnotic disc का प्रयोग पुराने टाइम में सुरक्षा प्रणाली में किया जाता था ताकि लोग इसके मायाजाल में ही फंस कर रह जाए.
इसके अलावा color therapy किसी भी तरह के दिमागी अवसाद को ठीक करने में काफी effective है.
आज की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये.
निवेदन : प्रिय रीडर अगर आपको हमारी लिखी पोस्ट पसंद आती है तो इन्हें अपने social media wall पर share करना ना भूले. आप इसी तरह के नए नए अपडेट पाने के लिए ब्लॉग और youtube channel को subscribe कर सकते है. किसी भी तरह के सुझाव के लिए कमेंट करना ना भूले.