Mysterious Urban Legend of The Slender Man के बारे में आपको इन्टरनेट पर काफी सारी स्टोरी सुनने को मिल जाएगी लेकिन, आखिर इस तरह के Supernatural fictional character के बारे में लोगो को आईडिया कैसे लगा और ये कम समय में ही urban legend कैसे बन गया इसके पीछे ऐसी कई बाते है जो आपको जानना चाहिए.
ऐसा माना जाता है की 2009 में creepypasta Internet meme पेज पर एक यूजर ने कुछ ऐसी फोटो शेयर की थी जिसमे पब्लिक जगहों पर लोगो के खासकर बच्चो के आसपास एक सामान्य से लम्बा व्यक्ति था.
हैरान कर देने वाली बात ये थी की देखने में आम लोगो की तरह इस आदमी का कोई चेहरा नहीं था. इसी तरह लोगो में Urban Legend of the Slender Man का जन्म हुआ.
समय के साथ ये फोटो लोगो के बीच वायरल हो गई और उसी समय मानसिक तौर पर रोगी लोगो ने अपने अनुभव में इस तरह के व्यक्ति का जिक्र करना शुरू कर दिया. इन्टरनेट पर जितने अनुभव शेयर किये गए है ज्यादातर मानसिक रोगी या बच्चो के थे.
कुछ लोगो का ऐसा मानना है की ये एक संक्रमण की तरह है यानि अगर किसी से आपने इसके बारे में urabn legend सुन ली तो ये आपको haunt करना शुरू कर देगा.
हमें ये भूलना नहीं चाहिए की ज्यादातर Urban legend किसी न किसी जगह से प्रभावित होती है और उनकी कहानी उस जगह के आसपास सिमटी हुई रहती है. ये रहस्य और पारलौकिक घटनाओं से भरा हुआ होता है जो लोगो के दिलो-दिमाग में लम्बे समय तक बना रहता है.
Mysterious Urban Legend of the Slender Man
साल 2009 में सबसे पहले Victor Surge ने इन्टरनेट फोरम पर 2 फोटो शेयर की जो फोटोशोप थी. इन फोटो में लोगो की भीड़ के पीछे एक लम्बे और बिना चेहरे वाले व्यक्ति की फोटो को एडिट किया हुआ था.
बहुत कम समय में ये फोटो वायरल हो गई और लोगो के बीच एक नए urban legend को लेकर बाते होने लगी.
इन्टरनेट का evolution of Slender Man’s urban legend में बहुत बड़ा योगदान रहा और कुछ टाइम बाद इन्टरनेट पर Slender Man को दिखाते हुए फोटो विडियो और कहानियां शेयर करने लगे.
आमतौर पर Urban legend लोगो द्वारा इधर उधर घूमती रहती है लेकिन, ये Urban Legend of the Slender Man / Slender Man’s lore उन लीजेंड में से एक थी जो डिजिटल युग में फैली थी.
इन्टरनेट पर बिना सच्चाई को चेक किये ही लोग कुछ भी शेयर कर देते है जिसकी वजह से फिक्शन और रियलिटी के बीच का फर्क धुंधला हो जाता है. लोगो के लिए फर्क करना मुश्किल हो जाता है की सच क्या है और झूठ क्या है.
कम टाइम में ही इस अर्बन लीजेंड के फैलने का सबसे बड़ा रीज़न
डिजिटल युग में चीजे बहुत तेजी से फैलती है और कब क्या वायरल हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है. आप कुछ भी अजीब शेयर कर दीजिये वो वायरल हो जायेगा.
Mysterious Urban Legend of the Slender Man के बहुत कम टाइम में ही वायरल होने के पीछे सबसे बड़ी वजह इसकी अधूरी जानकारी थी.
सबसे पहले जिन फोटो को शेयर किया गया था वो एडिट की हुई थी और इन्हें खास बना रहा था Slender Man का अधूरी डिटेल. इन फोटो में सामान्य से बड़ी हाइट, बिना चेहरे का कोट पेंट पहने हुए व्यक्ति था.
सबसे खास बात ये थी की हाथ और पैर बहुत पतले और लम्बे थे जिसकी वजह से और भी ज्यादा अजीब लग रहा था. ये सब इसे और भी ज्यादा अजीब बना रहा था.
सबसे खास बात की जिन फोटो में इस आकृति का जिक्र था वो बच्चो के आसपास की फोटो थी. इस बात से इसे भी ज्यादा मजबूती मिल चुकी थी.
Read : worldwide urban myths जो सिर्फ कल्पना ही नहीं हकीकत बन कर लोगो में दहशत फैला रही है – top legend
क्या होगा अगर आपको सलेंडर मैन अपना शिकार बना ले ?
शुरुआत में बेशक इस करैक्टर को मजाक मजाक में लोगो के साथ शेयर किया गया था लेकिन, कुछ ही टाइम बाद ये सबसे खतरनाक लीजेंड में से एक बन गया था. Urban Legend of the Slender Man के अनुसार
लोगो के अनुसार अगर आप सलेंडर मैन के विक्टिम बन जाते है तो आपको paranoia, insomnia, memory loss, hallucinations, and physical ailments जैसे प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है.
जैसे जैसे ये करैक्टर लोगो में फेमस होता गया इससे जुड़ी कहानियाँ और लीजेंड भी लोगो में फैलने लगे. यहाँ तक की जिन लोगो ने इसे देखने का दावा किया उनका मानना था की जिसे भी एक बार सलेंडर मैन अपना शिकार बना लेता है वो हमेशा के लिए उससे जुड़ जाता है और उसके आसपास ही रहता है.
कुछ जगहों पर सलेंडर मैन के 2 पतले लम्बे हाथ है तो कुछ जगह पर ऑक्टोपस के tentacle की तरह 2 से ज्यादा हाथ भी है. अलग अलग जगहों पर इसका अलग विवरण देखने को मिल रहा है.
ये सब Mysterious Urban Legend of the Slender Man को ज्यादा से ज्यादा हॉरर बनता है.
10 amazing fact about slender man
स्लेंडर मैन की उत्पत्ति 2009 में समथिंग अवफुल इंटरनेट फोरम पर एक फोटोशॉप प्रतियोगिता से हुई, जिसे विक्टर सर्ज नाम के एक उपयोगकर्ता ने बनाया था.
- स्लेंडर मैन को अक्सर लम्बी, पतली आकृति के रूप में चित्रित किया जाता है जिसमें लम्बी अंग, एक फीचर रहित चेहरा और स्पर्शक जैसे उपांग होते हैं.
- चरित्र की विद्या बताती है कि स्लेंडर मैन अपने अंगों में हेरफेर कर सकता है और उन्हें असाधारण लंबाई तक बढ़ा सकता है, जिससे वह अपने पीड़ितों तक पहुंच सके और उन्हें पकड़ सके.
- Urban Legend of the Slender Man के अनुसार पतला आदमी आमतौर पर जंगलों, परित्यक्त इमारतों और अन्य उजाड़ स्थानों से जुड़ा होता है, जो रहस्य और भय की आभा को जोड़ता है.
- स्लेंडर मैन की किंवदंती ने साहित्य, फिल्मों, वीडियो गेम और यहां तक कि एक वृत्तचित्र सहित कथा साहित्य के कई कार्यों को प्रेरित किया है.
- स्लेंडर मैन की पौराणिक कथाओं के प्रसार और विकास में इंटरनेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि उपयोगकर्ताओं ने अपनी कहानियों, कलाकृति और चरित्र की व्याख्याओं में योगदान दिया है.
- Urban Legend of the Slender Man का प्रभाव डिजिटल दायरे से परे फैला हुआ है, कथित तौर पर देखे जाने और व्यक्तियों द्वारा कथित मुठभेड़ों के साथ, जो इकाई के साथ आमने-सामने आने का दावा करते हैं.
- “स्लेंडर सिकनेस” की अवधारणा अक्सर स्लेंडर मैन के लंबे समय तक संपर्क से जुड़ी होती है, जिसमें व्यामोह, अनिद्रा और विद्या में मतिभ्रम जैसे लक्षण होते हैं.
- Urban Legend of the Slender Man की अस्पष्ट प्रकृति, बिना किसी निश्चित बैकस्टोरी या उद्देश्यों के, अंतहीन व्याख्या और अटकलों की अनुमति देती है, जिससे वह एक आकर्षक और स्थायी शहरी किंवदंती बन जाती है.
- स्लेंडर मैन एक काल्पनिक रचना है, किंवदंती ने 2014 में एक अंधेरा मोड़ लिया जब दो युवा लड़कियों ने एक अन्य लड़की को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, उनका मानना था कि वे स्लेंडर मैन को खुश करेंगी, अतिसंवेदनशील व्यक्तियों पर शहरी किंवदंतियों के प्रभाव को रेखांकित करती हैं.
ये सब कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट थे जो अलग अलग जगहों की किवंदतियो से प्रभावित थे.
Read : Urban Legend and myth About Skinwalkers the Navajo Mysteries
क्या हमें इस तरह की कहानियो में विश्वास करना चाहिए ?
Urban legend लोगो की कल्पना और रहस्यों को जोड़कर बनाई गई कहानियाँ है. सलेंडर मैन है या नहीं ये सवाल ठीक उसी तरह है जिस तरह ये पूछना की भूत प्रेत और आत्मा होते है या नहीं.
अब तक जितने भी Mysterious Urban Legend of the Slender Man इन्टरनेट पर पढने को मिले है उन लोगो के है जो मानसिक रूप से असंतुलन खो चुके है या फिर इसकी कहानियां पहले से ही पढ़कर उससे प्रभावित हुए और अपनी कल्पनाओ में इसे इमेजिन करने लगे है.
बच्चो को आसानी से manipulate किया जा सकता है और इसी वजह से जब 2 बच्चो ने सलेंडर मैन को खुश करने के लिए अपने ही साथी की जान लेने की कोशिश की तब ये खबर सुर्खियों में आ गई और उसके बाद इस अर्बन लीजेंड को और भी ज्यादा तेजी मिलने लगी.
इन सब घटनाओं में कितनी सच्चाई है और कितनी कल्पना ये कहना मुश्किल है लेकिन, हर कल्पना का कही न कही कोई न कोई अस्तित्व जरुर है. आज भी ऐसे कई रहस्य है जो हमारी समझ से परे है तो इस रहस्य को भी ऐसे मान लीजिये.
ये पूरी तरह आपके ऊपर है की आप इसमें बिलीव करते है या नहीं.