मनचाहे व्यक्ति से शादी के लिए घर वालो को मनाने की दुआ और वजीफा के इस्लामिक उपाय


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Wazifa for Love Marriage to Agree Parents in Hindi. अगर आप किसी से प्यार करते है और उससे शादी करना चाहते है तो सबसे बड़ी समस्या जो सामने आती है वो है घरवालो की रजामंदी.

आमतौर पर ज्यादातर रिश्ते आगे नहीं बढ़ पाते है क्यों की परिवार के लोग इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं होते है. ऐसे में अगर आप उन्हें शादी के लिए मनाना चाहते है तो यहाँ शेयर किये जाने वाले इस्लामिक वजीफा का प्रयोग करना चाहिए.

इस्लाम में घरवालो को शादी के लिए राजी करने और सपने में अपने पति या पत्नी को देखने के कुछ उपाय है.

Wazifa for Love Marriage to Agree Parents in Islam में आज हम बात करेंगे मनचाही शादी के लिए घरवालो को सहमत करने के लिए सबसे आसान वजीफा और दुआ.

Basic Reason of Unsuccess in Sadhna
Wazifa for love marriage to agree parentsमनचाही शादी के लिए घरवालो की रजामंदी होना कौन नहीं चाहेगा. अपनी लाइफ में मनचाहे व्यक्ति को पार्टनर बनाने के लिए आपके घरवालो की इस रिश्ते के लिए सहमत होना बेहद मायने रहता है.

घरवालो को मनचाहे व्यक्ति से शादी के लिए सहमत करना कोई आसान काम नहीं है. इस्लाम में मनचाही शादी के लिए कुछ उपाय है जिन्हें आप फोलो कर सकते है.

Wazifa for Love Marriage to Agree Parents in Islam

लाइफ में हम ऐसे मोड़ पर आकर रुक जाते है जहाँ हमारा रिश्ता सिर्फ इस वजह से टूट जाता है क्यों की घरवाले सहमत नहीं होते है. आपके प्यार के साथ शादी करने के इस सुझाव को घरवाले रिजेक्ट कर देते है जिसके पीछे कई वजह होती है जैसे की

  • जिससे आप प्यार करते या करती है वो दूसरी कास्ट से है और आपके घरवाले कभी नहीं चाहेंगे की आपकी शादी जात-पात से बाहर हो.
  • समाज में आपका और उसका लेवल एक नहीं है. या तो आप अमीर है या फिर वो जिसकी वजह से आपके घरवालो को लगता है की दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ सकता है.
  • आपके घरवालो के मन में सामने वाले के लिए पहले से ही एक नेगेटिव इमेज बन चुकी है.
  • आपके घरवाले आपका रिश्ता पहले से ही कही और फिक्स कर चुके है या फिर चाहते है की आप उनकी पसंद के व्यक्ति से शादी करे.

अगर आपका रिश्ता इनमे से किसी एक कारण से आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो घबराए नहीं क्यों की इस्लाम में Wazifa for Love Marriage to Agree Parents का सबसे शक्तिशाली उपाय दिया हुआ है.

जिससे आप प्यार करते है उनसे शादी करने के लिए आप हर मुमकिन कोशिश करते है इसलिए अगर घरवालो को शादी के लिए मना पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे है तो इस उपाय को करे.

सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना तब करना पड़ता है जब आपके घरवालो के मन में लड़के या लड़की को लेकर पहले से ही नेगेटिव इमेज बनी होती है.

Read : क्या लाइफ में जो हो रहा है वो सब पहले से ही तय किया जा चूका है ? जानिए soul contracts किस तरह आपकी लाइफ को प्रभावित करते है

How to agree parents for love marriage in islam

घरवालो को मनचाही शादी के लिए राजी करना कोई आसान काम नहीं है. आमतौर पर कोई भी पेरेंट्स नही चाहेंगे की उनके बच्चे किसी ऐसे जीवनसाथी का चुनाव करे जो उनके समाज के मापदंड से बाहर हो.

प्रॉब्लम आपके प्यार को लेकर नहीं है. अगर सामने वाला आपकी कास्ट से है और सोसाइटी के बनाये गए लेवल पर आप समान है तो शादी में अड़चन नहीं आती है. घरवालो को मनचाही शादी के लिए राजी करने को लेकर सिर्फ 2 ही जगह सबसे बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

  • जिससे आप प्यार करते है वो आपकी कास्ट से नहीं होता है.
  • हैसियत से आपके और उनमे काफी बड़ा अंतर होना.

यह 2 सबसे बड़ी वजह है जहाँ पेरेंट्स बच्चो को उनके मनचाहे साथी के साथ शादी करने के लिए सहमती नहीं देते है.

ऐसी स्थिति में आपको Wazifa For Love Marriage To Agree Parents का ये सबसे आसान प्रयोग करना चाहिए.

Ilaaya faqeerin liima rabbi saalaaha walah

इस Wazifa for love marriage to agree parents को करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे.

  • सबसे पहले तो आपको किसी Isolated place की तलाश करनी है जहाँ आप अभ्यास कर सके.
  • एक दिया जलाए और उसकी रौशनी में ऊपर दिए गए Wazifa for love marriage to agree parents in islam को 71 बार पढ़े.
  • इस अभ्यास को अगले 90 दिन तक करे.

ये अभ्यास लम्बा जरुर है लेकिन, इसके रिजल्ट काफी अच्छे है.

Wazifa to Make Boy Parents Agree For Love Marriage

लम्बे समय से एक रिलेशनशिप में रहने के बाद रिश्ते को शादी तक ले जाना कौन नहीं चाहेगा. आप जिससे प्यार करते है उसके साथ शादी हो सब ऐसा ही चाहते है लेकिन, आमतौर पर सबसे बड़ी मुश्किल यही से शुरू होती है.

एक लड़की के तौर पर आप जिससे प्यार करती है उससे शादी तो करना चाहती है लेकिन, आपके घरवाले या लड़के के घरवाले इस रिश्ते के लिए सहमत नहीं होते है.

लड़के के घरवाले आपको अपने बेटे के लिए सही चुनाव नहीं मानते है. इसके लिए Wazifa for love marriage to agree parents का प्रयोग करना चाहिए.

उन्हें लगता है की आप उनके लिए सही पसंद नहीं है लेकिन, ऐसा सोचना कोई सॉलिड रीज़न नहीं है क्यों की अगर आप सही चुनाव नहीं होती तो लड़के के साथ आपका रिश्ता इतना आगे नहीं बढ़ पाता इसलिए इसकी कुछ और वजह भी हो सकती है जिन्हें जान लेना चाहिए जैसे की

  • लड़के के घरवाले आपके घरवालो से ऐसी डिमांड करते है जिसे वो पूरा नहीं कर सकते है.
  • आपके रिश्तेदार या लड़के के आसपास वाले लोगो ने उन्हें आपके और आपके घरवालो के खिलाफ गलत सोच पैदा कर दी हो.

आमतौर पर किसी रिश्ते में बंधने से पहले हम आसपास के लोगो की राय जरुर लेते है. ये गलत नहीं है लेकिन, अगर कोई आपके रिश्ते को लेकर खुश नही होता है तो वो आपको गलत जानकारी भी दे सकता है.

ऐसे में Wazifa to make boy parents agree for love marriage का प्रयोग करना आपके लिए रिश्ते को बचाने का एक रास्ता बन सकता है. आप एक कोशिश कर सकते है.

Hoouula Waala  Quaawaata Waala, Bilaa Illahi Aliiyuul Hiil Aziim

इस Wazifa for love marriage to agree parents को करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फोलो करना होगा.

  • Boy parents agree for love marriage के लिए किसी साफ़ पाक जगह की तलाश करे.
  • एक दिया जला ले और ऊपर दिए गए वजीफा का 91 बार जप करे.
  • इस उपाय को 100 दिन तक करना है.

इस वजीफा के प्रभाव से लड़के के घरवाले धीरे धीरे आपके प्रभाव में आना शुरू हो जायेंगे और जिस रिश्ते को लेकर वे खुश नहीं थे उस रिश्ते को लेकर वे खुद चलकर आपके पास आएंगे.

Read : अपनी लव लाइफ को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपनाए ये 7 बदलाव

How to Convince Your Parents to Agree For Love Marriage in Islam?

प्यार जात-पात, रिश्ते, हैसियत इन सबसे ऊपर होता है. प्यार 2 दिलो का मिलन है इसलिए हमारे समाज में शादी की परंपरा चलती आयी है.

जात-पात से बाहर जाकर किसी व्यक्ति को पसंद करना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन, घरवालो को मनचाहे व्यक्ति के साथ शादी के लिए मनाना आसान नहीं है. अगर आपका प्यार सच्चा है तो यक़ीनन कभी न कभी आप सबको मना ही लेंगे.

अगर आपकी लाख कोशिश के बाद भी घरवाले आपके पक्ष में नहीं आ रहे है तो इस Wazifa for love marriage to agree parents का प्रयोग करे.

Yaa maula wali bakr salaalaha dawood

हर रोज 21 बार इस दुआ को पढ़े. आप इसका प्रयोग 21-41 दिन के नियम से कर सकते है. इसके प्रभाव से घरवाले धीरे धीरे आपके प्रभाव में आने लगेंगे.

Read : जब एक महिला मित्र आपको पसंद करती है तब वे कहने की बजाय इन 15 संकेत के जरिये फीलिंग को जाहिर करती है

Wazifa to Take Parents Approval for Desired Marriage

मनचाहे व्यक्ति से शादी करना कौन नहीं चाहेगा. हालात मुश्किल तब बन जाते है जब आपके घरवाले आपकी पसंद के व्यक्ति के साथ शादी को लेकर सहमत नहीं होते है.

Convince Your Parents To Agree For Love Marriage In Islamआपके पेरेंट्स का आपकी मनचाही शादी के खिलाफ होने के पीछे कई वजह हो सकती है जैसे की

  • ज्यादातर पेरेंट्स को लगता है की सामने वाला उनके बच्चे के लिए परफेक्ट पार्टनर साबित नहीं होगा बेशक आप उन्हें कितना भी समझा लो की आप उन्हें प्यार करते है और हमेशा खुश रखने की कोशिश करेंगे.
  • आपके परिवार के दूसरे लोग और रिश्तेदार आपके रिश्ते को लेकर खुश नहीं है और आपके पेरेंट्स को लगातार भड़का रहे है.
  • रुढ़िवादी सोच का होने की वजह से उनका आपके लव मैरिज के फैसले को लेकर खुश ना होना.
  • उनका आपके प्यार को समझ ना पाना और यही वजह है की आपके लाख कोशिश और मनाने के बावजूद आपके रिश्ते को रजामंदी ना देना.

हो सकता है की आपके पेरेंट्स सही हो लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की घरवाले सिर्फ ग़लतफ़हमी के चलते आपके प्यार को एक्सेप्ट नहीं करते है.

ऐसी स्थिति में घरवालो को शादी के लिए राजी करना आपके लिए सबसे बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है. इस्लाम में Wazifa for love marriage to agree parents दिया है जो पैगम्बर मुहमद द्वारा सुझाया गया है.

आप इस वजीफा का प्रयोग कर सकते है

salahaa Mohammad Yaa wali allahhaa baashr walaha sun

  • पाक साफ जगह पर बैठ जाइये जहाँ आप कुछ देर तक अभ्यास कर सके.
  • अपने घरवालो की या उनकी फोटो ले जिन्हें आपको मनाना है. इसके सामने एक दिया जला ले.
  • इस Wazifa for love marriage to agree parents की 76 बार पढाई करे.
  • ये प्रयोग अगले 90 दिन तक जारी रखे.

इस वजीफा को सबसे आसान प्रयोग में से एक माना जाता है जिसके जरिये आप घरवालो को मनचाही शादी के लिए मना सकते है.

यहाँ शेयर किये गए किसी भी Wazifa for love marriage to agree parents के दौरान आपका नियम का पालन करना और पाक साफ रहना जरुरी है. हालाँकि ये पढाई काफी दिन तक चलती है और इसका कोई शॉर्टकट नहीं है लेकिन, अगर आप मनचाहे व्यक्ति के साथ शादी करना चाहती है तो आपको इसका प्रयोग करना चाहिए.

Leave a Comment