What are soul contracts & how do they influence our spiritual journey? क्या आप भी मानते है की कुछ लोग आपकी लाइफ में किसी खास मकसद को पूरा करने के लिए आते है.
आपकी लाइफ में उनका रोल आपको लाइफ के जरुरी सबक सिखाना होता है ताकि उनसे सबक लेते हुए आप अपने spiritual journey में आगे बढ़ते चले. अब सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या ये सब कुछ पहले से ही प्लान किया हुआ है ?
हमारी पूरी लाइफ एक spiritual laws, rules, agreements को फॉलो करती है. जितना ज्यादा आप अपने soul contract को लेकर जागरूक होते जाते है उतना ही आपके लिए spiritual journey में आगे बढ़ना आसान होता जाता है.
लाइफ को समझना हर किसी के लिए अलग अलग अनुभव से भरा हुआ है. हमारी लाइफ में कौन आयेगा, कौन हमारी फॅमिली का हिस्सा बनेगा और किसके साथ हमारी लाइफ आगे चलेगी ये सब एक soul contract में पहले से तय किया जा चूका है.
हिन्दू धर्म में हम कर्म और भाग्य के बारे में पढ़ते है. भाग्य की लेखनी में हमारी लाइफ के हर पहलू को पहले से तय किया जा चूका है और soul contract reading के दौरान हम उन रिश्तो के बारे में समझते है जो हमसे जुड़ते है और हमें Spiritual journey को पूरा करने में हेल्प करते है.आइये इस आर्टिकल में हम soul contracts के बारे में डिटेल से बात करते है और जानते है की किस तरह ये हमारी लाइफ को प्रभावित करता है.
What is a soul contract?
ये एक तरह का energy exchange है जो की one or multiple souls के बीच होता है. इस Contract में binding spiritual agreement के रुल होते है जिनके जरिये हम लाइफ में लोगो से कनेक्ट होते है.
इस Agreement को spiritual and consciousness level of all souls के तौर पर तैयार किया जाता है. इस contract में हर उस experiences, decisions and life events के बारे में पहले से तय किया जाता है जिसे हम जन्म से पहले अनुभव कर चुके है.
इसमें उन घटनाओ के बारे में भी वर्णन होता है जो हमारी लाइफ में हमारी फॅमिली और दोस्त बनकर आने वाले है.
एक ही तरह के ग्रुप के अलग अलग लोगो के हमारी लाइफ में पड़ने वाले अलग अलग प्रभाव को अलग अलग नजरिये से देखा जाए तो इसका हमारी Spiritual journey पर अलग तरह से प्रभाव पड़ता है.
इस भौतिक संसार में कौन हमारी लाइफ में आने वाला है, कब आने वाला है और उसका हमारी लाइफ में क्या बदलाव आएगा ये सब पहले से ही तय है.
How do soul contracts work?
इस धरती पर हम अपनी लाइफ किस तरह बिताने वाले है इसे लेकर तैयार किया गया Blue-print ही soul contracts है. ये समझौता हम न सिर्फ अपने soul family बल्कि spirit guides and higher consciousness के साथ भी बनाते है.
Human life के दौरान हम क्या क्या करने वाले है ये सब इस समझौते में पहले से तय किया हुआ होता है.
लाइफ में हम किस तरह के lessons, emotions, activities and relationships से गुजरने वाले है ये सब पहले से तय है. ऐसे में आपके लिए origin of soul contract को जानना बेहद जरुरी है.
लाइफ में आने से पहले आपकी आत्मा अपने ग्रुप में एक मीटिंग करती है. इस मीटिंग में वो दूसरी आत्माए होती है जो Human life के दौरान आपकी लाइफ में अहम् हिस्सा बनने वाली है.
इस दौरान आपकी लाइफ के सभी अहम् फैसले लिए जाते है और इसमें आपके Spirit guide पूरी तरह हेल्प करते है.
आप अपनी लाइफ के दौरान क्या सबक लेने वाले है और इसमें कौनसी आत्मा अहम् रोल निभाने वाली है ये सब तय होने के बाद एक Agreement तैयार किया जाता है. इस Agreement को soul contracts कहा जाता है.
अगर आप लाइफ में बार बार ना चाहते हुए भी एक ही तरह के लोगो से मिल रहे है और एक ही तरह की घटना बार बार हो रही है तो सावधान हो जाये क्यों की ये सब पहले से तय किया हुआ है और जब तक आप इसके पीछे का सबक नहीं लेते ये रुकने वाला नहीं है.
7 Signs you are in a soul contract with someone
क्या आपने soulmate or a twin flame के साथ किसी तरह का soul contract sign किया है ? अगर आप अपने द्वारा बनाए गए आत्मा अनुबंध की तलाश कर रहे है तो कुछ टिप्स को फॉलो करे.
जब हम किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते है जिनके साथ हमारा आत्म-अनुबंध बनाया हुआ है तब हमें कुछ खास अनुभव होते है.
They feel familiar to you
लाइफ में पहली बार मिलने के बावजूद आपको उनके अन्दर से ऐसी वाइब्रेशन का अहसास होना मानो वे आपकी लाइफ का पहले से हिस्सा हो.
हो सकता है की आपकी पहली मुलाकात के दौरान आप उन्हें पसंद करे या ना करे लेकिन उनकी Vibration को फील करते हुए आप उनके साथ जुडाव महसूस करना शुरू कर देते है.
They play an important role in your soul’s journey
कुछ लोगो का आपकी लाइफ में आने वाले बदलाव को लेकर अहम् योगदान होता है. आप उनसे काफी हद तक प्रभावित होते है और लाइफ में आ रहे बदलाव के पीछे कही न कही उनका सबसे बड़ा योगदान होता है.
जरुरी नहीं की उनका आपके लाइफ में अच्छा रिश्ता ही हो. वे आपके दोस्त भी हो सकते है और दुश्मन भी लेकिन, आपकी लाइफ में आ रहे बदलाव के पीछे उनका काफी बड़ा योगदान होता है.
आप उनके साथ एक Strong connection को feel करते है और ये आपकी लाइफ में बदलाव लाता है.
Read : व्यक्ति की मौत से ठीक पहले होती है ये 10 घटनाए क्या आपने इनके रहस्य को जानने की कोशिश की ?
They encourage you to be your genuine self
अलग अलग लोगो से मिलने के दौरान हम खुद को अलग अलग व्यक्तित्व में ढाल लेते है. हम भूल जाते है की हमारी एक genuine self भी है. इसे आप दिखावा कहे या फिर दूसरो के सामने खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश हम खुद को एक अलग करैक्टर में पाते है.
इसके विपरीत जब आप ऐसे लोगो के साथ होते है जिनके साथ आपने soul contract किया हुआ है वे आपको Comfortable feel करवाते है. जब भी वे आपके आसपास होते है आप खुद को सहज महसूस करते है और उनके साथ अपनेपन का अहसास होता है.
जब भी आप उनके साथ होते है आपको दिखावा करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
They teach you valuable lessons
Soul contracts को बनाने की सबसे बड़ी वजह में से एक है हमारी लाइफ से जुड़े valuable lessons. जब हम Human life में होते है तब crucial life lessons को सीखने के लिए ऐसे लोगो का हमारी लाइफ में आना पहले से तय होता है.
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह हमारा कर्म को समझना है. ये हमारी आत्मा को विस्तार देता है और हम अपने लाइफ की यात्रा को पूरा कर पाते है.
लाइफ से जुड़े बड़े से बड़े सबक फिर चाहे वो प्यार से भरे हो या तकलीफ से भरे हुए ये सब अनुभव हमें stronger, independent, self-reliant and to love ourselves के लिए तैयार करते है.
इसके अलावा इन सबक के जरिये हम अपनी needs, motivations, passions, desires and fears के बारे में और ज्यादा जान पाते है और आगे बढ़ पाते है.
They inspire you
Soul contract का सबसे पहला मकसद आपके Human life में हो रही ग्रोथ पर नजर रखना है. ऐसे में जब आप किसी के साथ soul connection को शेयर करते है तब वे आपको लाइफ में चैलेंज को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करते है.
वे आपको comfort zone से बाहर निकलने में हेल्प करते है और लाइफ में आ रहे बदलाव को स्वीकार कर आगे बढ़ने में हेल्प करते है.
आपके सबसे बड़े डर को फेस करने और उससे आगे निकलने में ये आपकी हेल्प करते है. ऐसे लोग आपकी Soul family का हिस्सा होते है.
They help you heal
क्या आपने कभी पिछले जन्म और कर्मा के बारे में पढ़ा है ? पिछले जन्म में हमने जो कुछ अनुभव किया है उसका हमारी इस लाइफ पर काफी गहरा असर पड़ता है.
Soul contracts को बनाने के पीछे का सबसे बड़ा रीज़न हमारे पिछली लाइफ से जुड़े unhealed trauma and emotional wounds को heal करना है.
आत्म-अनुबंध को बनाना हमें इस जन्म में अन्धकार से बाहर निकलने, पिछले जन्म के बुरे अनुभव को ठीक करने और लाइट को अनुभव करने में हेल्प करता है.
Soul family से जुड़े लोग आपको अपने बुरे अनुभव के प्रति जागरूक करते है या फिर उनसे heal करने में आपकी मदद करते है.
They guide you
A soulmate or twin flame आपके साथ सिर्फ deep connection ही शेयर नहीं करते है बल्कि अपने wisdom को भी शेयर करते है. वे समय समय पर आपको गाइड करते है और आपके uncomfortable truths को आपके सामने लाते है ताकि उन्हें फेस करते हुए आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ सके.
सच्चे मायने में वे आपके friend, philosopher and guide साबित होते है.
आत्मा अनुबंध के कुछ अन्य संकेत यहां दिए गए हैं जिन पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है –
- आप इस व्यक्ति के प्रति जुनूनी महसूस करेंगे
- आप अपनी आंत में गहरा, तीव्र संबंध महसूस कर सकते हैं
- वे आपकी आत्म-पूर्ति के मार्ग के माध्यम से नेविगेट करने में आपकी सहायता करेंगे
- वे जो कहते हैं या वे आपके साथ कैसा व्यवहार करते हैं, उसके प्रति आप अत्यधिक संवेदनशील होंगे
- आप अक्सर उनके बारे में और उन चीजों के बारे में सपने देखेंगे जिनसे आप डरते हैं
- आप लगातार उनके साथ ब्रेकअप करते हैं और बार-बार साथ आते हैं
- आप उनसे दुर्व्यवहार सहन करेंगे और समय-समय पर उन्हें गाली भी देंगे
- आपके मन में उनके प्रति गहरा प्रेम होगा और आप उनकी गहरी देखभाल करेंगे
- वे आपकी चेतना को बढ़ाएंगे
- वे आपकी छाया स्वयं को महसूस करने में आपकी सहायता करेंगे
- आप एक ऐसा संबंध साझा करेंगे जो समय और स्थान को पार कर जाएगा
- वे आपको अपनी आत्मा से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे
Why is a soul contract important?
Human life में आने के बाद हमें क्या करना है और कौनसी जरूरते पूरी करनी है उन सब में हमारा क्या रोल रहने वाले है ये सब निर्धारित करता है. इसे हम एक स्क्रिप्ट के तौर पर समझ सकते है जो कलाकार किसी नाटक को प्ले करने से पहले रेडी करते है.
जिस तरह किसी मूवी या नाटक की तैयारी के दौरान कलाकार पहले स्क्रिप्ट पढ़ते है और फिर उसके अनुसार अभिनय करते है ये soul contract भी ठीक उसी प्रकार काम करता है.
जीवन के हर पड़ाव पर हम महत्वपूर्ण सबक सीखते है और दूसरो को भी इसमें मदद करते है. हम अपने पिछली लाइफ के कर्म का हिसाब इस लाइफ में पूरा करते है. इन सबके दौरान हमारे Spirit Guide हमारी हेल्प करते है.
हो सकता है की लाइफ के कुछ घटनाओ से आप बीते समय में भी रूबरू हो चुके हो लेकिन, अगर वही घटना वर्तमान में या फिर आने वाले भविष्य में हो रही है तो समझ जाइये की आपने उस घटना से जुड़ा सबक अभी तक सिखा नहीं है.
आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की आखिर इस तरह लाइफ को एक नाटक की तरह जीने की जरुरत ही क्या है ? क्या हमारी लाइफ पहले से ही निर्धारित है जो हम चाहे कुछ भी कर ले होगा वही जो लिखा हुआ है.
आखिर क्यों आपकी लाइफ में कुछ लोग ऐसे रहते है जो चाहे कितने भी Abusive and toxic हो आप उनसे जुड़े रहते है. ये सब इसलिए होता है ताकि आपके सोल ( Soul ) को evolve होने के लिए empower किया जा सके.
लाइफ में घट रही हर घटना का आपके लिए अलग महत्त्व है क्यों की ये सब आपकी आत्मा को विकसित करता है. आपके पिछले जन्म में जो कर्म अधूरे रह गए या फिर कमियां रह गई थी वे सब इस जन्म में आपको फेस करनी पड़ रही है.
हमेशा एक बात ध्यान रखे लाइफ में चाहे कितनी भी मुश्किल सामने आ रही हो आपके Soul family group member and Spirit guide हमेशा आपके साथ होते है.
Types of soul contract
आपको लग रहा होगा की soul contract आपने सिर्फ family, friends and romantic partners के साथ बनाया हुआ है लेकिन, वास्तविकता में ये अग्रीमेंट आपने उनसे भी अलग कई लोगो के साथ बनाया है.
हर वो व्यक्ति जो आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण रोल निभाता है फिर चाहे वो अच्छा अनुभव हो या फिर बुरा आपने हर उस व्यक्ति के एक soul contract बनाया है.
सबसे महत्वपूर्ण है किसी व्यक्ति का हमारी लाइफ में क्या असर पड़ रहा है और वो हमें क्या सिखा रहा है. अच्छे या बुरे जैसे भी हो अनुभव सीखने से हमारी आत्मा विकसित होती है.
हर तरह की रिलेशनशिप के लिए अलग अलग कॉन्ट्रैक्ट है जैसे की family, romantic, platonic or even toxic. आइये जानते है ऐसे ही कुछ Soul agreement के बारे में.
Soulmate contract
ये सबसे most special spiritual agreements में से एक है क्यों की ये हमारी soul’s growth में अहम् रोल निभाता है. Soulmate relationships काफी यूनिक होती है और वे आपको वो बनने में हेल्प करती है जो आपको वास्तव में बनना चाहिए.
हम सब अपने Soulmate के साथ deep and intense connection शेयर करते है जो हमारे सोल यानि आत्मा के ग्रोथ में अहम् होता है.
ये सभी रिलेशनशिप हमारी लाइफ में अहम् होती है लेकिन, ये लाइफ टाइम हो ऐसा जरुरी नहीं है.
Soulmate relationships एक तरह से rollercoaster ride क तरह है जिसमे intimacy, love, passion and genuine connection शामिल है.
हालाँकि इन उतार चढ़ाव में जब कोई रिलेशनशिप ख़त्म होती है तो ये आपका दिल तोड़ कर रख देती है लेकिन, इस दौरान ही आप लाइफ से जुड़े कुछ अहम् बदलाव को देखते है और सबक सीखते है जो आपको आगे बढ़ने में हेल्प करते है.
Bump contract
Bump contract में वो सबक शामिल है जो आपकी लाइफ को अचानक ही एक अलग दिशा में मोड़ देते है. एक उदाहरण के लिए आप पहले से सबकुछ तय करते है और उस पर काम करते है.
आपकी लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन, फिर अचानक से कुछ ऐसी परिस्थिति बनती है की लाइफ बिखर जाती है और आपकी एक नयी शुरुआत होती है.
हम जब भी अपने भाग्य से दूर होते है तब तब ऐसी कंडीशन खड़ी होती है. ऐसा तब तक होता है जब तक की आप पहले से निर्धारित अपने भाग्य को जीना शुरू ना कर दे.
ऐसे में अब खुद से सवाल करे आपकी लाइफ में इस तरह के बदलाव किस वजह से आये ? आपने अपने भाग्य को बदलने की कोशिश की है या फिर आपने वो किया है जो पहले से ही निर्धारित है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण आप पौराणिक काल से ले सकते है. श्री कृष्णा बचपन में अलग अलग लीला करते रहते थे और फिर उन्होंने अचानक ही कंस वध की लीला को पूरा किया. उनकी इस लीला से पहले की सारी लीला उनके करैक्टर से अलग थी.
अगर आपकी लाइफ में ऐसी कोई स्थिति आती है जिसकी वजह से आपकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है तो ये मत सोचे की आपने अपने भाग्य को बदला है. आपने अंत में वही हासिल किया है जो वास्तव में आपको मिलना चाहिए था.
Twin flame contract
एक ही आत्मा के दो हिस्से के तौर पर आप इसे समझ सकते है. जब आपकी लाइफ में कोई ऐसा व्यक्ति आता है जिसके साथ आपका क्लोज रिलेशन नहीं होता है लेकिन, वो उन सबसे ऊपर लगता है तब समझ जाए की वो आपका Twin flame soul है.
उनका हमारी लाइफ आने के पीछे एक ही मकसद होता है हमारी spiritual path को पूरा करना. जब भी हम उनसे पहली बार मिलते है हमें ऐसा अहसास होता है मानो हम उनके बिना अधूरे थे, कब से उन्हें जानते है, दोनों के वाइब्रेशन आपको एक दूसरे की ओर आकर्षित करते है.
जब भी वे आपके आसपास होंगे आप ज्यादा positive, energetic and at peace महसूस करते है.
आपने सुना होगा की शादी के बाद भी आपकी लाइफ में कोई ऐसा व्यक्ति आता है जिसका स्थान आपके पार्टनर से भी ऊपर होता है. जब कोई आपकी स्थिति को नहीं समझ पाए तब Twin flame ही होते है जो आपको न सिर्फ समझते है बल्कि सपोर्ट भी करते है.
इस तरह की रिलेशनशिप कम समय के लिए हो सकती है या फिर पूरी लाइफ तक टिकी रह सकती है. ये romantic partners, friends or even siblings कोई भी हो सकता है.
जब वे आपसे मिलते है और contract के अनुसार लाइफ में चलते है तो ये immense joy, inner peace, love and bliss लाते है.
Karmic contract
आपने लोगो को कहते हुए सुना ही होगा की जो कुछ आप आज भुगत रहे है या फिर अपने बुरे वक़्त से गुजर रहे है वो आपके पिछले जन्म के कर्म का परिणाम है. क्या वाकई हमारी पिछली जिंदगी का इस लाइफ में कोई कनेक्शन है ?
ऐसे लोग जो हमसे हमारे Past life के कर्म की वजह से जुड़ते है उनके साथ बनाया गया Contract ही Karmic contract होता है. जब हम बुरे वक़्त से या फिर लाइफ के अहम् सबक को सीख लेते है तब ये अग्रीमेंट एंड हो जाता है.
ऐसे लोग जो हमें इस तरह का सबक सिखाने के लिए आते है Karmic partner कहलाते है और उनके साथ बनाया जाने वाला Agreement ही karmic soul contract होता है.
हैरान कर देने वाली बात ये है की ऐसे Karmic partner आपके Soulmate हो सकते है या फिर ऐसे लोग जो जाने अनजाने में आपको आगे बढ़ने में हेल्प करते है.
ऐसे लोगो का हमारी लाइफ में काफी अहम् रोल होता है क्यों की वे हमें हमारी कमजोरी को समझने और उनसे आगे बढ़ने में हेल्प करते है. अगर आपकी लाइफ में एक ही घटना बार बार हो रही है तो समझ जाए की आपने उनसे कोई सबक नहीं लिया है.
How soul contract affects your life
हमारी लाइफ एक स्कूल की तरह है जहाँ हम हमेशा लाइफ के अलग अलग पड़ाव पर कुछ न कुछ सीखते रहते है. Soul contract हमारी लाइफ में guideline का काम करते है. ये हमें हमारे talents, shortcomings, life goals को जानने और हासिल करने में हेल्प करती है.
इसके अलावा दूसरे लोगो ( वास्तव में आत्मा ) के साथ spiritual connections बनाने में भी मदद मिलती है. हम humanity, unconditional love, empathy, compassion and kindness के बारे में और भी ज्यादा जान पाते है.
जब तक हम physical world and human life को अच्छे से समझ नहीं लेते है तब तक हमारे लिए Spiritual journey में आगे बढ़ना आसान नहीं है. लाइफ के अलग अलग पड़ाव पर हम heartache, heartbreak, struggles, challenges, emotional and physical pain and grief से गुजरते है.
जब हम इन सब पड़ाव को पार करते है तभी लाइफ का असली मकसद पता चलता है.
एक बार हम अपने Inner-self and gift को लेकर अवेयर हो जाए तो हमारे लिए अनंत संभावनाओं के द्वार खुल जाते है.
Read : दुश्मन को सजा देने का मुस्लिम उपाय जिससे आप दुश्मन से छुटकारा पा सकते है
How to read your soul contracts
हम पहले शेयर किये जा चुके आर्टिकल में इस बारे में बात कर चुके है. Akashic records को access करने के बाद आप अपने बारे में सबकुछ जान सकते है. चाहे वो पिछली जिंदगी हो, आज हो या फिर आने वाला कल आपको हर जानकारी इस अनंत ब्रह्माण्ड में ही मिलेगी.
इसी आकाशिक रिकॉर्ड में आपको soul contract & future possibilities भी मिलेगी.
आप चाहे तो किसी Psychic medium से कंसल्ट कर सकते है वे आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते है. अगर आप deep meditation के जरिये चेतना के दूसरे स्तर को access कर सके तो इस प्रक्रिया को आप खुद समझ सकते है.