10 Common signs of near death in Hindi. दुनिया भर में आज भी इस बात पर बहस छिड़ी हुई है की इन्सान की मौत से ठीक पहले उन्हें कैसा अनुभव होता है. ऐसे में कुछ ऐसे संकेत और अनुभव हमें देखने को मिलते है जब हमारा कोई प्रियजन अपने अंतिम पल में होता है.
जीवन और मृत्यु दोनों ही अटल सत्य है. संसार में आने वाले को एक न एक दिन जाना होता है. हर किसी की अपनी एक Unique journey होती है और इस दौरान हम अलग अलग अनुभव से गुजरते है.
मौत को टाला नहीं जा सकता है वो एक न एक दिन आनी है लेकिन, इस सत्य को जानने के बाद भी हर किसी के लिए मौत आसान नहीं है.

जितना ज्यादा हम जीवन और मौत के रहस्यों को गहराई से समझने पर लगाते है उतना ही ये हमारे लिए रहस्यमयी बनता जाता है.
आपने इसके बारे में पहले भी पढ़ा होगा लेकिन, फिर भी हम कुछ ऐसे संकेत के बारे में बात करेंगे जो हमें मौत से ठीक कुछ समय पहले मिलना शुरू हो जाते है.
Common signs of near death and their meaning
Life and death के बारे में हम जितना भी सोचने और समझने की कोशिश करते है ये उतना ही हमारे लिए रहस्यमयी बनता जाता है. जिन लोगो ने मौत को अटल सत्य मानकर स्वीकार कर लिया उनके लिए ये आसान बन गया.
हालाँकि Near death experience हर किसी के लिए आसान नहीं होते है लेकिन फिर भी Spiritual aspects of things happen before death को समझना हमारे लिए इसे आसान बना देता है.
दुनियाभर में ऐसे दावे किये जा चुके है जिसमे लोगो ने मौत के ठीक बाद होने वाले अनुभव के बारे में लिखा है. उनके अनुसार उन्होंने ऐसे कई अनुभव किये है जो भौतिक दुनिया के नहीं है जैसे की लाइट एनर्जी को देखना, शरीर से बाहर निकलने का अनुभव, Astral plane में होने का अनुभव.
ये सब अनुभव हम तब करते है जब हम Spiritual practice से जुड़े हुए होते है. आइये जानते है ऐसे कुछ अनुभव के बारे में जो मृत्यु से जुड़े है.
They see themselves from outside their body
हिन्दू धर्म और बाकि सभी धर्म के अनुसार मौत के बाद आत्मा शरीर को छोड़ देती है. ज्यादातर लोग जिन्होंने near-death experience ( मौत के समान अनुभव ) किया है उन्होंने अपने अनुभव में वो सब बाते बताई है जो उन्होंने शरीर छोड़ने के बाद अनुभव की है.
इन अनुभव में उनकी आत्मा का शरीर से बाहर निकलना, मौत के समय और कुछ समय बाद उनके आसपास कौन था, क्या हो रहा था ये सब सच सच बता दिया.
तकनिकी तौर पर वे दुनिया के लिए मर चुके थे लेकिन, उनके अनुभव के अनुसार उन्होंने सिर्फ मौत का अनुभव किया था. ऐसे में Common signs of near death को शेयर करना ये साबित करता है की आज भी ऐसे रहस्य है जिन्हें समझ पाना संभव नहीं है.
Near-death experience एक ऐसा अनुभव है जिसमे व्यक्ति को मौत के समान अनुभव होते है और वे कुछ समय के लिए साइंस की नजर में मर चुके होते है. कुछ समय बाद वे इस दुनिया में वापस भी लौट आते है.
They see their life flash before their eyes
वैज्ञानिक तर्क के आधार पर इस बात को साबित किया जा चूका है की जब व्यक्ति मरने वाला होता है तब उसकी लाइफ के बीते हुए पल एक फिल्म की तरह उसके आँखों के सामने दिखाई देते है.
इस तरह का Common signs of near death आपको किसी Science fiction movie की परिकल्पना लगे लेकिन, ये सत्य है.
मौत से ठीक पहले हम एक ऐसी अवस्था में होते है जो Conscious level से ऊपर होती है.
इस अवस्था में हम खुद को अकेले किसी ऐसे रूम में पाते है जो अँधेरे से भरा हुआ है ( सिनेमा हॉल की तरह ) उसमे एक मूवी चल रही है और उसे देखने वाले हम अकेले ही है.
आपने देखा होगा की कुछ लोगो के चेहरे पर मरते वक़्त एक शांति होती है जबकि कुछ लोगो के चेहरे पर गिल्ट दिखाई देती है. मरते वक़्त हमारे किये गए कर्म हमारी आँखों के सामने घूमते है जिसकी वजह से हमें शांति और पीड़ा का अहसास होता है.
Read : अगर ये बदलाव महसूस हो तो समझ ले की कामयाब होने वाले है Uncomfortable Signs of success
They see their dead relatives
कुछ लोगो के द्वारा शेयर किये गए अंतिम पालो के अनुभव के अनुसार जब वे मरने वाले थे तब उन्हें उनके गुजर चुके प्रियजन दिखाई देने लगे थे जो उनका दूसरी दुनिया में वेलकम कर रहे थे.
उन्हें ले जाने के लिए उनके गुजरे हुए प्रिय जन खुद आये थे. इसके अलावा अपने उन दोस्तों को देखना जो पहले ही दुनिया छोड़ कर जा चुके है. इस तरह का Common signs of near death लोगो ने अपनी जुबानी शेयर किया है.
ऐसा माना जाता है की जब व्यक्ति मरने वाला होता है तब वो खुद को उन लोगो से कनेक्टेड महसूस करता है जो दुनिया छोड़ कर जा चुके है.
Everything fades to black
मौत की अलग अलग परिभाषा लोगो ने दी है. लोगो के द्वारा शेयर किये जाने वाले अनुभव के आधार पर जब मौत होने वाली होती है तब व्यक्ति को धुंधला दिखाई देना शुरू हो जाता है.
कुछ लोगो के अनुसार ये एक गहरी नींद की तरह होता है जिसमे कोई सपना नहीं होता है. एक ऐसी नींद जो अन्धकार से भरी हुई होती है. ये Common signs of near death experience काफी अनुभव में पाया है.
व्यक्ति को अपने आसपास कुछ भी साफ दिखाई देना बंद हो जाता है. धीरे धीरे व्यक्ति अपने आसपास का देखना बंद कर देता है और ये पल उसके मन में तकलीफ और सवाल भर देते है.
They floated outside their body
हम पहले की आर्टिकल में Out of body experience and astral travel experience के बारे में पढ़ चुके है. मरने के ठीक बाद व्यक्ति अपने शरीर को एक एनर्जी फॉर्म में छोड़ता है.
हमारा शरीर अलग अलग body form से मिलकर बना होता है जिसमे physcal body इस दुनिया में रह जाती है. हमारी आत्मा जिसे हम Astral form भी कहते है हमारी चेतना लिए हुए होती है और यही मरने के बाद शरीर को छोड़ देती है.
मरने के बाद व्यक्ति की चेतना इस astral form के रूप में भौतिक शरीर के आसपास ही घूमती रहती है. इस Common signs of near death को काफी लोगो ने near death experience के दौरान अनुभव किया है.
They see a light
हर धर्म में ऐसी मान्यता है की व्यक्ति की मौत के बाद उसे लेने ऊपर वाले खुद आते है. हिन्दू धर्म में इसे यमदूत कहा जाता है. दूसरे धर्म में देवदूत, एंजेल और ब्राइट लाइट का जिक्र सुनने को मिलता है.
जब व्यक्ति अपने अंतिम साँस ले रहे होते है तब उन्हें ऐसे अनुभव होने शुरू हो जाते है. उन्हें bright, beautiful light का अहसास होता है जो उनका स्वागत कर रही होती है. इस Common signs of near death को काफी लोगो ने अपने अनुभव में शेयर किया है.
मान्यता के अनुसार हम इंसानों के लिए भगवान को समझ पाना आसान नहीं है. हम उन्हें उसी रूप में देखते है जिस रूप में हम बिलीव करते है. कुछ उन्हें Human form में देखते है तो कुछ के लिए वे Light form में होते है.
मरने के बाद जब वे शरीर छोड़ते है तब उन्हें एक गहरी सुरंग का अनुभव होता है जो आगे चलकर एक चमकीली रौशनी में बदल जाती है.
Read : शिव भूत डामर तंत्र में अप्सरा साधना के आसान प्रयोग और 5 कारण क्यों आपको इसे पढना चाहिए
They can see the people around them
एक व्यक्ति जो मेडिकल की जाँच में मृत पाया जाता है कुछ समय बाद Near death experience से लौट आता है और अपने अनुभव को शेयर करता है.
उसके अनुसार मरने के बाद उसने अपने physical body को एक बेड पर पड़ा हुआ देखा, उसके आसपास रिश्तेदार और प्रियजन जो उसके मरने का शोक मना रहे थे उन्हें देखा. इस Common signs of near death के बारे में न्यूज़ पेपर में काफी कुछ लिखा जा चूका है.
आमतौर पर इस तरह के अनुभव को हम Hallucinations मान लेते है लेकिन, ऐसे अनुभव का क्या जो मरने के ठीक बाद का हो ?
मेडिकल जाँच में हम मर चुके है उसके बाद हम कैसे इस तरह के अनुभव कर सकते है ये आज भी विज्ञान के लिए अनसुलझी पहेली बना हुआ है.
Your energy lives on if you do die
ये किसी तरह की reports of the near-death नहीं है बल्कि विज्ञान पर आधारित एक तथ्य है जिसे first law of thermodynamics के जरिये साबित किया गया है.
इस नियम के अनुसार इस अनंत ब्रह्माण्ड में कोई भी एनर्जी ना तो जन्म लेती है और ना ही ख़त्म की जा सकती है. एक फॉर्म से दूसरी फॉर्म में जाने के दौरान ये इसी ब्रह्माण्ड में कही न कही घूमती रहती है.
श्री कृष्णा उपदेश में भी इस बात का साफ साफ जिक्र है की आत्मा न तो जन्म लेती है और ना ही उसकी मौत होती है. मौत इस शरीर की होती है इसमें वास करने वाली चेतना रुपी आत्मा की नहीं.
Common signs of near death and science final conclusion
विज्ञान आज भी Life and death की पहेली को सुलझा पाने में कामयाब नहीं हो पाया है.
ऐसी कई रिसर्च की जा चुकी है जिसमे मौत से ठीक पहले किस तरह के अनुभव होते है से लेकर जब आत्मा शरीर छोडती है तब क्या बदलाव आते है और हमारी आत्मा का वजन कितना होता है जैसे सवालों का जवाब पाने की कोशिश की है.
बेशक जीवन और मृत्यु आज भी हमारे लिए पूरी तरह समझ पाना संभव नहीं है क्यों की इसमें हम जितना गहराई में उतरते है उतने ही नए सवाल खड़े होते जाते है.
Spiritual journey को अनुभव करने वाले साधक इस रहस्य को समझ जाते है इसलिए वे जीवन और मृत्यु के चक्र से बाहर निकलने की कोशिश करते है. आप इन Common signs of near death के बारे में क्या सोचते है हमें कमेंट के माध्यम से बताना ना भूले.