जिन्न को काबू में करने का अमल- Jinn Ko Kabu Karne Ka Amal in Hindi. क्या आप जानते है जिन्न कैसे बनते है ? जिन्न एक अरबी शब्द है जो ऐसी रूह से बनता है जिसकी मौत के समय प्रबल इच्छा अधूरी रह जाती है.
हिन्दू धर्म में भटकती आत्मा या रूह होती है और इस्लाम में इसे जिन्न कहा जाता है. दोनी ही अधूरी इच्छा की वजह से बनते है और मरने के बाद भटकते रहते है. इस्लाम में जिन्न और जिन्नात को लेकर कई भ्रान्ति फैली हुई है.
आमतौर पर हम जिन्न या फिर भटकती रूह में विश्वास नहीं करते है और जब इसका सामना होता है तब बहुत देर हो चुकी होती है. इस्लाम के अनुसार मनुष्य के जीवन की ज्ञात और अज्ञात घटनाए मस्तिष्क की 7 तह में छिपी हुई होती है. सिर्फ 1 दिन में जिन्न को काबू में करने का अमल भी है जिसे आप कर सकते है.
हमारी लाइफ में कई ऐसी घटनाए होती है जो हमारी समझ से परे होती है. हमें लगता है की हमारी लाइफ में कई घटनाए अकस्मात होती है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. हमारी लाइफ में होने वाली हर घटना किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई होती है.
जिन्न और जिन्नात को काबू में करने के अमल का अभ्यास करने के बाद आप ज्ञात और अज्ञात रहस्यों को समझ सकते है. ऐसा तभी संभव है जब आप जिन्न को काबू के कर ले.
इस्लाम में जिन्न को काबू में करने के लिए कई दुआ और वजीफा दिए हुए है. पाक नियत से इनका पाठ करने पर आप जिन्न से दोस्ती कर सकते है. आइये जानते है जिन्न को दोस्त कैसे बनाए और जिन्न को काबू में करने का अमल कैसे करे.
जिन्न को काबू में करने का अमल
इस्लाम में ऐसा माना जाता है की जिन्न और जिन्नात हम इंसानों को सिर्फ नुकसान ही पहुंचाते है. बहुत कम जिन्न के प्रकार और प्रजाति होते है जो इंसानों से दोस्ती करते है और उनकी हेल्प करते है.
जिन्न अधूरी इच्छा की वजह से बने होते है और हजारो वर्षो तक भटकते रहते है. उनके अन्दर ऐसी कई परशाक्तियाँ विकसित होती है जो उन्हें असाधारण बनाती है. जिन्न की ताकत और गुण अवगुण के आधार पर उन्हें 5 प्रकार के जिन्नात में बांटता है.
जिन्नात के 5 प्रमुख प्रकार
अगर आप जिन्न को काबू में करने का अमल करना चाहते है तो आपको इसके प्रकार के बारे में जान लेना चाहिए. इनमें मुरीद नामक जिन्न को सबसे खतरनाक माना गया है. अलादीन का चिराग में भी इसी जिन्न का जिक्र आता है, जो ज्यादातर समुद्र या फिर खुले पानी में पाए जाते हैं.
इंसानी दुनिया की तरह ही अपनी एक अलग दुनिया में रहने वाला जिन्न इफरीत है.
वे एक दंपति की तरह ही जोड़े से रहते हैं और ये इंसानी भावना को बड़ी आसानी से समझ लेते हैं. साथ ही बहुत ही जल्द इंसानों को अपना दोस्त बना लेते है. ये अच्छे और बुरे दोनों किस्म के होते हैं.
सिला जिन्न सिर्फ और सिर्फ एक महिला ही हो सकती है, जो किसी किसी औरत की आकस्मिक दुर्घटना से हुई मृत्यु के बाद बनती है. इसे मानसिक रूप से बहुत ही ताकतवर और मजबूत माना गया है. अगर आप जिन्न को काबू में करने का अमल कर रहे है तो इन बातो को ध्यान में जरुर रखे.
इसकी उपस्थिति इंसान को हानि और नुकसान दोनों ही स्थितियों में ले जा सकती है. कब्रिस्तान के आस-पास पाई जाने वाली जिन्न की एक श्रेणी धुल की मान्यता इंसानी मांस खाने वाले के रूप में है. ये बहुत क्रूर और शैतानी शक्ल के होते हैं.
इंसानों के लिए ये बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते है. इसलिए इनसे बचने की सलाह दी जाती है. इसी तरह से बेताल भी एक ऐसा जिन्न है, जिसे इंसानों का खून पीने वाला बताया गया है. इसकी एक विशेषता यह है कि ये भूत और भविष्य दोनों देख सकते हैं.
जिन्नों को लेकर कई रोचक और अजीबो-गरीब किस्से सुने जाते हैं. इसे लेकर महत्वपूर्ण धारणा है कि ये अपने असली रूप में, न रहकर इंसानी शक्ल धारण किए रहते हैं.
धार्मिक किताबें और मस्जिद जैसी पवित्र जगहों से ये दूर रहते है. ये कभी भी उस इंसान का शक्ल धारण कर लेते हैं, जो जीवित है और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा होता है.
ऐसा वे तब करते हैं जब उनके सुनसान निवास स्थान से होकर वह इंसान अकेले गुजरता है.
वह गांव, शहर या कस्बे का कोई भी खंडहर और काफी कम रोशनी की जगह हो सकती है. वे इंसानी रूप धारण उनके जीवन में हस्तक्षेप कर सकते है.
Read : जिन्नात को भगाने का सबसे आसान उपाय खुद करे जिन्न से बचाव
जिन्न से दोस्ती करने की सबसे बड़ी वजह
जिन्न से दोस्ती करना संभव है ? आखिर क्यों इन्सान जिन्न और जिन्नात से दोस्ती करना चाहते है ? जिन्न को काबू में करने का अमल देखने के पीछे कुछ सबसे बड़ी वजह है जिसमे पॉवर पैसा और शौहरत हासिल करना है.
कुछ समय पहले ही एक सीरियल ये है जादू जिन्न का काफी पोपुलर हुआ था.
एक व्यक्ति जो पहले काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था अपने बच्चे के बदले में शौहरत हासिल करता है.
इस सीरियल के अनुसार जिन्न आपको सबकुछ दे सकते है बदले में वे आपकी सबसे खास चीज का बलिदान मांगते है.
इसके अनुसार ही लोगो की एक मानसिकता बन गई है की अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है और जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहते है तो जिन्न से दोस्ती कर लो.
जिन्न और जिन्नात को दोस्त बनाने के पीछे कई वजह है जैसे की
- ये आपको आपकी मनचाही चीजे लाकर दे सकता है.
- आप जल्दी ही अमीर बन सकते है आपकी आर्थिक समस्या का समाधान जिन्न को काबू में करने का अमल के जरिये किया जा सकता है.
- जिन्न आपकी लाइफ में आने वाले सभी तकलीफ को दूर कर सकता है.
- जिन्न आपको आने वाली मुसीबतों से दूर रखता है और आने वाले संकट के बारे में पहले ही आगाह कर देता है.
- जिन्न से दोस्ती करने के बाद आप पैसा, पॉवर और शौहरत को आसानी से हासिल कर सकते है.
जिन्न को काबू में करने का अमल यानि जिन्न को अपने वश में करने के लिए काफी कठीन साधना करनी होती है. इसमें काफी सतर्कता बरतनी होती है. उसे अपने वश में करने के दौरान जरा सी चूक जानलेवा भी बन सकती है.
जो व्यक्ति अपनी किसी बुरी मंशा को पूरा करवाने के लिए ऐसा करते हैं उन्हें ही विफलता मिलती है और वे इस चक्कर में अपनी जान तक गवां बैठते हैं. मरने के बाद वे भी जिन्नों की दुनिया में शामिल हो जाते हैं.
इससे अलग वही व्यक्ति जिन्न साधना में सफल हो पाते हैं, जो दूसरों का भला करने के उद्देश्य से उन्हें अपने वश में कर लेते हैं.
Read : पीर पैगम्बर और जिन्न से जुड़ी कुछ खास मुसलमानी साधना और अमल जिन्हें कोई भी इन्सान कर सकता है
जिन्न को काबू में करने का अमल और उसका आसान अभ्यास
अगर आप सबसे आसान जिन्न को काबू में कैसे करे का अमल देख रहे है तो आपको इसका अभ्यास जरुर करना चाहिए. जिन्न को काबू में करने के अमल का ये अभ्यास 6 घंटे का है.
इसके लिए जुमेरात की रात को 11 बजे के बाद घर किसी खाली कमरे में या फिर सुनसान जगह पर चले जाए. नया सफ़ेद रंग का लिबास पहनना है और पाक साफ होकर अभ्यास में बैठना है.
अभ्यास के दौरान आपको अपने पास गुलाब के भीनी खुशबू वाले फूल और सुगन्धित इत्र रखना है. अमल के अभ्यास के दौरान आपको प्याज लहसुन से बिलकुल दूरी बना लेनी चाहिए और पूरी तरह पाक साफ होकर ही जिन्न को काबू में करने का अमल की शुरुआत करनी है.
इसके बाद अमल के लिए हिसार करे.
- अमल की शुरूआत करने से पहले दो रकत नमाज अदा कर लें. हर रकत में सुराह फतेहा या सुरात नसह 10 बार पढ़ें.
- उसके बाद चार कुल या आयतालकुर्सी को एक बार पढ़. फिर एक चूड़ी पर तीन बार दम करें. उस चूड़ी से अपने चारो ओर एक घेरा खींच लें.
- अब अमल को पढ़ने की बारी है, जिसे दोनों आंखें बंद कर सवा लाख बार पढ़़ना होगा. अमल है- या शमयुलंनी.
- अमल खत्म होने के बाद आपकी नजरों के सामने जिन्न एक औरत के रूप में दिखाई देगी. आपको सलाम करेगी. तब उससे वादा लें. उससे कहें कि जब तुम्हें खिदमत के लिए बुलाएं तब आना पड़ेगा. यह कहते हुए इत्र की शीशी वहीं गिरा दें. उसके बाद वह कुछ निशानी देगी, जो उसकी हाथ में नजर आएगा.
ये जिन्न को काबू में करने का अमल या फिर जिन्न को दोस्त बनाने का वजीफा पूरा होने के बाद जिन्न आपके काबू में हो जायेगा. हमेशा एक बात का ध्यान रखे की अमल के दौरान और बाद में नियत पाक होनी जरुरी है.
बदनीयत से जिन्न को गुलाम बनाने का अमल ना करे.
इसका प्रयोग खुद की और दूसरो की भलाई के लिए करे ना की स्वार्थ के लिए. जब तक आप इसका प्रयोग पाक और अच्छी नियत से करेंगे जिन्न आपका दोस्त बन कर रहेगा.
Read : इन तरीको से जिन्नात इंसानों के साथ सौदा करते है 5 ऐसे संकेत जहाँ जिन्नात के होने का अहसास होता है
एक दिन में जिन्न को काबू में करने का अमल का अभ्यास
यहाँ शेयर किया गया ये एक दिन का जिन्न को काबू में करने का अमल बेहद आसान अभ्यास है लेकिन अगर आप नियम को पूरा करते है तभी आप जिन्न को दोस्त बना सकते है और उनसे काम ले सकते है.
अगर आपकी नियत में बदी है तो बेहतर होगा आप अमल का अभ्यास ना करे और लालच से दूर रहना आपके लिए बेहतर होगा.
यहाँ शेयर किया गया जिन्न को दोस्त बनाने का अमल सिर्फ तभी करे जब आपके पास और कोई रास्ता ना बचे.
इस बात में कोई शक नहीं की जिन्न को हासिल करने के बाद आप कुछ भी मुमकिन कर सकते है लेकिन अगर अमल के दौरान आपसे कुछ भी चूक होती है तो इसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.