top Third eye opening symptoms, meaning and purpose in hindi के बारे में हम त्राटक की पिछली पोस्ट में पढ़ चुके है.
अगर आप third eye activation by trataka की बजाय किसी और method से जैसे की meditation, daily life activities के आधार पर यदि अपने तीसरे नेत्र का जागरण करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
आज हम अजन चक्र ( आज्ञा चक्र ) जिसे वैज्ञानिक भाषा में pineal gland भी कहते है के विषय में और ज्यादा जानेंगे. तीसरी आँख खुलने के लक्षण क्या है और इसे खोलने की विधि क्या है के साथ ही हम जानने वाले है इसके अनुभव के बारे में.
ज्यादातर लोग मानते है की तीसरे नेत्र का जागरण होना एक बेहद कठिन प्रक्रिया है और इसमें वर्षो की मेहनत लगती है.
हालाँकि तीसरे नेत्र का जागरण एक दुर्गम प्रक्रिया है क्यों की इसमें आपको बेहद सूक्ष्म अनुभव को समझना होता है. normal life में हम जितना छोटी बातो को ignore करते रहते है उतना ही हमारा third eye और sixth sense block होता जाता है.
एक normal life हम क्या change करे जिससे हमें third eye opening में help मिल सके. आइये जानते है basic method and common symptom of agya chakra activation in hindi.
importance of third eye opening or activate in our life
आज्ञा चक्र का सीधा संबंध आपके spiritual experience, subconscious mind and inner wisdom से है. अगर आपका third eye active है तो आप बेहतर संतुलन की स्थिति बनाए रख सकते है, clear vision generate कर सके है और focus रह सकते है.
अगर किसी कारणवश आपका pineal gland or ajna chakra blocked हो जाता है तो आप कई तरह की परेशानी से गुजरने लगते है जैसे की निम्न सोच, संकीर्ण मानसिकता, overthinking कभी कभी हकलाना या घुटन सी महसूस करने लगना जैसी समस्या में फंस सकते है.
वैसे तो कुछ मात्रा में सभी का pineal gland और आज्ञा चक्र जाग्रत रहता है लेकिन इसकी क्षमता का सही इस्तेमाल करने के लिए इसे साधना पड़ता है.
third eye opening के बाद पूर्ण इस्तेमाल कर आप इसे कितना साध सकते है पर निर्भर करता है. अगर आपको life में success होने के साथ साथ spiritual line में आगे बढ़ना है तो आपका third eye active होना चाहिए.
तीसरे नेत्र के जागरण से जुडी सबसे खास बात ये है की ये आपके अन्दर के सभी अंधकार को दूर कर देती है, आपको सबकुछ क्लियर दिखाई देता है, सुनाई देता है और feel होता है.
कुदरत का ये सबसे सबसे अनोखा गिफ्ट है जिसे लोग आध्यात्मिक शक्ति या फिर मानसिक शक्ति का एक हिस्सा कहते है.
change while opening third eye in hindi
third eye opening / तीसरे नेत्र का जागरण अपने साथ साथ कुछ अनोखे बदलाव लाता है जिसमे सबसे खास है आपके सोचने का दायरा बढ़ जाना. आपका अवचेतन मन विस्तृत होना शुरू कर देता है जिससे आपके अन्दर निम्न quality बनने लगती है.
- Clairvoyance (clear seeing) – जिसे vision देखना भी कहते है.
- Clair-cognizance (clear knowing) – आपको बाते साफ़ तौर पर समझ आती है और आपको पता रहता है.
- Clairaudience (clear hearing) – आप सबकुछ साफ सुनने लगते है.
- Clair-empathy (clear feeling) – आपकी भावनाए दुसरो को लेकर साफ़ होने लगती है.
- Clair-tangency (clear knowing through touch) – किसी के स्पर्श द्वारा उसकी मनोदशा और मन का हाल समझना.
- Clairsentience (clear knowing through feeling) – सिर्फ अहसास से किसी के बारे में सबकुछ जान लेना.
ये सब वो अहसास है जो आपको physical 5 sense से अनुभव नहीं हो सकते है. हमारी 5 इंद्री से बढ़कर 6th sense में ये सब अनुभव होना शुरू होते है.
इसके लिए आपको किसी तरह के बड़ी साधना करने आवश्यकता नही, नियमो में बंधने की जरुरत नहीं है. आपको इसके लिए सिर्फ खुद के अंदर में सुधार करने की जरुरत है.
Read : रातो रात निर्मित हुई एक ऐसी शैतानी बुक जो लोगो को बुराई की राह पर ले जाती है
how to open your third eye – complete divine process in hindi
हम बचपन से एक ऐसे माहौल और समाज का हिस्सा बन कर रहते है जिसकी वजह से third eye सही तरीके से active नहीं हो सकता है.
बचपन में ही हमें ऐसे पाठ पढाए जाते है जिसकी वजह से मानसिकता संकीर्ण बनने लगती है. parents बच्चो को ये तो कहते है की तुम्हे ये नहीं करना वो नहीं करना ये गन्दी बात है वगेराह लेकिन कभी भी ये नहीं बताते की ये गन्दी बात क्यों है, अगर किसी चीज के लिए मना किया है तो क्यों किया है.
अगर आप बचपन से जानते है की कोई चीज क्यों मना की तो आगे चल कर आपकी सोच भी विस्तृत होगी. हर बात के अलग अलग मायने होते है निर्भर करता है इसे लेकर हम क्या सोचते है.
खैर ये सब आपको ये बताने के लिए है की आखिर क्यों हम उम्र के साथ इतने संकीर्ण मानसिकता के बनते जा रहे है अगर third eye opening के लिए आपको इन सब बातो में परेशानी आ रही है तो आपको सबसे पहले मानसिकता में बदलाव लाना पड़ेगा.
अगर आप लम्बे समय से संघर्ष करने के बाद भी आप कुछ सही तरह से समझ नहीं पाते है और confuse हो रहे है तो ये आपकी बचपन की परवरिश का नतीजा है.
आखिर क्यों हम दुसरो के कहने से प्रभावित हो जाते है ? क्या हमें खुद पर भरोसा नहीं या फिर दुसरे हमारे अन्दर वो quality पैदा करते है जो हमारे अन्दर तो है लेकिन हम उसे उभार नहीं पाते है.
step by step guide on how to open third eye or activate sixth sense
बात करते है कुछ ऐसे top tips to activate sixth sense or third eye in hindi की जिनके जरिये हम आज्ञा चक्र को जाग्रत करने के लिए स्टेप गाइड को अपनाते है.
और तरीको की तुलना में ये easy है क्यों की इसमें आप level के अनुसार आगे बढ़ते है जो आपको धीरे धीरे इसके लिए ready करता है.
अपने आसपास बनाये comfort zone
आपका third eye ( आज्ञा चक्र ) इसलिए blocked है क्यों की आप संकीर्ण मानसिकता के है. आप चीजो को नए नजरिये से नहीं सोचते है और लगभग एक ही नजरिया life की हर घटना के लिए अपनाते है. इसकी वजह से आपकी सोच में वो विस्तार नहीं होता है जो होना चाहिए.
इससे बचने के लिए आपको daily पब्लिक प्लेस में घूमना चाहिए. नए लोगो से मिलना उनकी सोच के बारे में स्टडी करना की वो किस हालात में किस सोच को अपनाते है.
एक ही परिस्थिति 10 लोगो के साथ हो सकती है लेकिन जिसका नजरिया अलग होगा, समझ सकता है वो इससे कभी प्रभावित नहीं होगा ना ही इसे दोष देगा, खुद को कमजोर महसूस करेगा बल्कि normal life की तरह behave करेगा. आपके अन्दर सबसे पहले इस quality का होना बेहद जरुरी है.
fast foods को limited करे या बंद कर दे
अगर आप भी ज्यादातर बाहर के खाने के शौक़ीन है तो आपको इसे limited करना होगा. extra fat, processed carbohydrates और extra sugar इन सबसे ज्यादा affect होती है.
third eye opening के लिए आपको इन सबको ignore, limited करना होगा.
हमारा शरीर इसके लिए नहीं बना और जब आप इसे इन सबकी आदत डाल देते है तो आपका body इसके अनुसार behave करने लगता है जिसमे सबसे ज्यादा है आपके कण्ट्रोल से बाहर होना.
Read : त्रिकाल ज्ञान साधना के गुप्त और दुर्लभ तरीके जिनके जरिये जान सकते है तीनो काल की घटनाओ को
हर तरह का खाना खाए
खाने में ज्यादातर लोग choosy होते है किसी को मटर पसंद नहीं तो किसी को पालक, किसी को लौकी से परेशानी होती है तो किसी को सोयाबीन से.
third eye opening के लिए आपको अपने खाने का तरीका बदलना चाहिए और खाने में हर तरह की सब्जी शामिल करनी चाहिए.
जैसे हरी सब्जिया, सोयाबीन, सूखे मेवे, फल इनसे ना सिर्फ आपका खाना healthy होगा बल्कि ये आपको संतुष्टि का बेहतर अहसास करवाएगा.
third eye activation में एक healthy diet का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है क्यों की ये शरीर के लिए अच्छी खुराक होता है साथ ही एक sufficient energy level भी create करता है.
इसके अलावा body के hormone को भी कण्ट्रोल करता है जिससे आपके विचार प्रभावित होते है.
use cleansing herbs for third eye
अगर कोई आपको पूछे की आप पूजा पाठ में धुप, अगरबत्ती या धुनी इस्तेमाल क्यों करते है तो आप क्या कहेंगे ? हम पूजा पाठ में इन सबका प्रयोग इसलिए नहीं करते की ये अच्छी खुशबू देते है बल्कि इसलिए की इनसे हमारे चक्र बैलेंस रहते है.
third eye opening के लिए खुशबू का सबसे ज्यादा प्रभाव आज्ञा चक्र पर पड़ता है जिससे हम इस दौरान शांति का अहसास करते है, निर्मल अनुभव करते है.
आप भी इन herbs का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका आज्ञाचक्र बैलेंस रहे.
ये इसके लिए एक cleansing का काम करता है जैसे घर की बुरी शक्तियों को हटाने के लिए हम धूनी देते है.
इन हर्ब में खुशबू ऐसी होनी चाहिए जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो ना की सिर्फ धुँआ फेंकती हो.
meditation practice for third eye opening
मैडिटेशन यानि ध्यान की परिभाषा क्या है ? विचारो को रोकना और सीधी कमर कर बैठना जिसमे आपको ध्यान रखना होता है की posture न बिगड़े.
क्या आप ध्यान लगा पाओगे ? वक़्त के साथ चीजो की परिभाषा बदलती आ रही है और आज के समय में अगर आप ध्यान में सफल होना चाहते है तो आपको सबसे पहले सुनी सुनाई धारणाओं से खुद को मुक्त करना होगा.
third eye opening के ध्यान में posture का महत्त्व है मुद्रा का महत्त्व है लेकिन एक शुरुआती साधक के लिए ये संभव नहीं की वो अपने अन्दर फोकस करे या physical activity पर गौर करे.
इसलिए ध्यान की शुरुआत में आप इन सब चीजो को नजरंदाज कर सकते है.
आराम से बैठ जाइये या लेट जाइए और विचारो को रोकने की बजाय उन्हें flow होने दीजिये. अपनी body में हो रही हरकत को महसूस करे. इससे जल्दी ही आप शांति की अवस्था में चले जाएंगे. जितना समय आप इसे दोगे उतना ही अंतर से जुड़ते जाओगे.
Read : खिला पिला कर किये वाले वशीकरण के दावे की सच्चाई और सबूत – एक बार जरुर अजमाना चाहिए
stop overthinking and ground your-self in present
आपकी sixth sense सही ढंग से काम नहीं कर रही है क्यों की आप overthinking के शिकार है. इसे avoid करने का सबसे अच्छा तरीका है भविष्य की चिंता किये बगैर present में रहना. कल क्या करना है, क्या होगा उसकी चिंता आज क्यों करे इसकी बजाय अपने आज को और बेहतर बनाए ताकि आने वाला कल बेहतर बन सके.
Tooth paste and fluoride water को करे ignore
third eye opening से जुड़ी ज्यादातर डॉक्टर आपको दांतों की सुरक्षा की लिए अच्छा toothpaste इस्तेमाल करने की सलाह देते है. लेकिन, क्या वाकई टूथपेस्ट आपके लिए सही है ?
एक रिसर्च में ये बात सामने आई है की pineal gland को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है fluroid water and toothpaste जिनमे कैल्शियम की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. ये अन्दर कैल्शियम की इतनी मात्रा को बढ़ा देता है की आपकी pineal gland सही से काम नहीं कर पाती है.
india में लोग toothpaste के brand के पीछे crazy है जब की almost सब जगह नीम जो दांतों के लिए एक नेचुरल हर्ब है उपलब्ध है.
विकसित देश almost एक महीने 500 से 700 रूपये नीम की दातुन पर खर्च करते है क्यों की वो इसकी खासियत जानते है और इसको priority देते है. वहाँ ये दुकानों पर बिक्री के लिए रखा जाता है और हम इसका सही मूल्य भी नहीं समझ पा रहे है.
नीम की दातुन का इस्तेमाल और प्राकृतिक रूप से cleansing water का इस्तेमाल आपको sixth sense activation में हेल्प करेगा साथ ही इसे बैलेंस भी.
body को साफ़ करने वाले antioxidants
हमारी body में समय के साथ toxic की मात्रा जमा होने लगती है. इसलिए daily life में ऐसी चीजे शामिल करे जो natural anti-oxidents है जैसे की अंजीर, नारियल, किशमिश आदि.
समय समय पर इन्हें लेते रहे जिससे की आपकी body साफ और hygine रहे इससे भी आपको third eye opening में help मिलेगी.
explore your core belief to help third eye opening
core belief या हमारी अवधारणा जो हमें आगे बढ़ने से रोकती है. हम uncosncious रूप से कुछ चीजो के लिए एक mindset बना कर रखते है. हो सकता है ये सही हो लेकिन हर समय नहीं क्यों की वक़्त के साथ सबकुछ बदलता है ऐसे में जरुरत है ऐसी core belief में बदलाव की.
सबसे पहले तो इन्हें identify करे फिर अलग नजरिये से सोचे की जो आपकी पहली अवधारणा है वो कितनी सही है. याद रखिये जितना ज्यादा आप इसे लेकर conscious रहेंगे उतना ही आपको इसमें help मिलेगी.
how exercise and drinking lot of water help to open third eye ?
जितना ज्यादा आप पानी पिने को लेकर अवेयर रहेंगे आपकी body उतनी ही साफ़ रहेगी.
पानी हमारे शरीर से toxins को बाहर निकाल देता है जिसमे शारीरिक मेहनत हेल्प करती है. इसके अलावा ये आपके दिमाग को भी शांत बनाता है.
third eye opening by chanting om or hum
universe का सबसे पहला साउंड ॐ का माना जाता है इसलिए इसका जाप आपके third eye यानि अजन चक्र को cleanse, recharge and balance करने के काम आता है.
कुछ लोगो के अनुसार बीज मंत्र का जाप भी इसमें हेल्प करता है जिससे आपकी third eye open होने लगती है.
yoga will help you to create more energy
third eye opening के लिए ऐसे आसन का चुनाव करे जिनमे हमारे अन्दर बैलेंस बनता है और energy flow बढ़ता है.
इसमें सबसे बढ़िया अभ्यास है शवासन, न्यास ध्यान, योगनिद्रा और ऐसे ही अभ्यास जिनमे हम physical और mental activity को कण्ट्रोल करते है.
अंतर्मन से भविष्य देखने की क्षमता को develop करे
ज्यादातर लोग जाने अनजाने में भविष्य की झलक सपने के माध्यम से देखते रहते है.
third eye opening से जुड़ा ये आपके अंतर्मन का एक अभ्यास है जिसमे आप खुद को deeply inner vision – a state of subconscious mind तक ले जाते है भावनाओ द्वारा और फिर कुछ झलक को catch करने की कोशिश करते है.
इसका एक छोटा सा example है किसी चीज के बारे में सोने से थोड़ी देर पहले सोचते रहना और फिर उसका solution हमें हमारा अवचेतन मन सुझाए ऐसी भावना देकर सो जाना.
सपने में हमें उस प्रॉब्लम का solution पता चलता है जो अवचेतन मन दिखाता है.
ये एक अभ्यास है जो subconscious mind programming के अन्दर आता है. इसके बारे में हम पहले ही लिख चुके है.
use of sound healing in third eye opening
क्या आप जानते है की साउंड का हम पर सबसे जल्दी असर पड़ता है.
अगर आप मैडिटेशन करते वक़्त अल्फ़ा म्यूजिक सुने तो आपका ध्यान 10 गुना तेजी से लगता है और आप फोकस हो जाते है.
अलग अलग साउंड का अलग प्रभाव पड़ता है इसलिए आप अपने मूड के हिसाब से साउंड का चयन कर third eye opening की process को easy बना सकते है.
Read : हनुमान शाबर वशीकरण मंत्र का अचूक उपाय घर पर ही करे ये एक छोटा सा उपाय
Imagine third eye opening and do a practice
आप चाहे तो इसके लिए रोज कुछ समय practice भी कर सकते है.
एक शांत जगह रिलैक्स होकर बैठ जाइए. आँखे बंद कर ध्यान को आज्ञा चक्र पर ले जाए और कल्पना करे की एक purple light की ball open हो रही है और आपके तीसरे नेत्र का जागरण हो रहा है.
अक्सर लोगो को शुरू में ध्यान लगाने पर गहन अँधेरे और सुरंग में चलने का अनुभव होता है लेकिन इसके कुछ समय बाद ही हमें blue, silver, redish, या purple light का अनुभव होने लगता है.
ये निर्भर करता है आपके अन्दर कौनसे तत्व की मात्रा अधिक है.
Third eye opening के दौरान मायाजाल में ना फंसे
ज्यादातर लोगो के मन में तीसरे नेत्र के जागरण से जुडी कुछ गलत अवधारणा बैठी हुई है जो उनके energy flow को रोक देती है और उनकी thinking blocked हो जाती है.
इससे बचे और एक अनुभव डायरी बनाए और उसे अपने अनुसार रिकॉर्ड करे और खुद अनुभव करे.
NLP or Neuro-linguistic programming
ये एक experiment प्रोग्राम है जिसके जरिये हम पस्त को बदल सकते है.
पस्त में आपके अन्दर बैठा कोई भी फोबिया, डर, मिस्टेक, ये फिर पूर्व-धारणा इन सबको बदला जा सकता है.
देखा जाए तो इसके जरिये हम mind को reprogram कर सकते है जो की third eye activation process को और भी simple बना देता है.
Read : भविष्य में देखने की क्षमता आप भी पा सकते है बस जान लीजिये आपका अवचेतन मन इसमें किस तरह काम करता है
do a practice of mindfulness
third eye opening के दौरान ध्यान योग में अपनी सांसो पर ध्यान देना या फिर अपने आसपास हो रही घटना को देखना महसूस करना वो भी बिना किसी reaction के mindfulness practice का हिस्सा है.
जब हम ऐसा करते है तो third eye activate होने लगता है. इसके अलावा ये हमें present में live रहने के लिए प्रेरित करता है.
use of crystal in third eye activation
क्रिस्टल आम तौर पर healing के काम आते है. अगर आपके चक्र balanced नहीं है तो इससे आपको हेल्प मिलती है.
crystal का meditation में use करना जागरण की प्रोसेस को fast बना देता है.
symptom of third eye opening
जब आप जान लेते है की third eye opening कैसे activate की जा सकती है simple तरीको से तो आप इसके कुछ symptom भी जान सकते है. अगर आपको जानना हो की कैसे पता चलेगा की third eye activate हुई भी है या नहीं तो इन symptom पर गौर करे. हालाँकि person to person ये अलग हो सकते है लेकिन कुछ common symptom है.
- आज्ञाचक्र की जगह पर स्पन्दन – एक vibration आपको दोनों आँखों के बिच जगह के आसपास के एरिया में महसूस होने लगता है.
- सर में दर्द और बार बार migraine की शिकायत – ये काफी तकलीफ से भरा अनुभव हो सकता है क्यों की ये समय adjustment का होता है.
- ध्यान के समय vision दिखना – जब भी आप आँखे बंद कर रिलैक्स होते है आपको झलक दिखना शुरू हो जाती है. किसी स्थान पर खुद को महसूस करना, किसी अपने को देखना ये सब third eye activation के top symptom in hindi में से एक है.
Third eye opening with daily life routine अन्तिम शब्द
तीसरे नेत्र के जागरण को सिखने के लिए एक dedication, will जो किसी काम के लिए आपको motivate करती रहे की जरुरत होती है.
इसमें आपको टाइम लग सकता है क्यों की जितना deeply आप inner vision तक जाते है उतना ही strong आपके third eye activation के चांस बढ़ते जाते है.
अगर आप भी त्राटक के अलावा Third eye opening की साधना अभ्यास करना चाहते है तो ये विधि कारगर साबित होगी.
क्या आपने भी कभी इस तरह के third eye opening symptom महसूस किये है ? अगर आपका जवाब हाँ है तो हमें जरुर बताए ताकि दुसरो को आपसे प्रेरणा मिल सके.
पोस्ट अच्छी लगने पर शेयर करना न भूले.