क्या ब्रह्माण्ड हमें गाइड करता है ? हम खुद को यूनिवर्स से कनेक्ट रखते हुए अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते है और वो सब कुछ कर सकते है जो हम चाहते है. हमें सिर्फ Warning Signs From the Universe को समझना होगा. जब भी यूनिवर्स हमें कुछ अच्छा देने वाला होता है या फिर हमारी लाइफ में कुछ बड़ा होने वाला होता है तब हमें ऐसे संकेत मिलने शुरू हो जाते है.
अगर बात करे की क्या वाकई यूनिवर्स हमें हमेशा गाइड करता है तो इसके 2 पहलू / नजरिये सामने आते है. पहला पहलू जिसके अनुसार हम इस दुनिया में पूरी तरह अकेले और इस सोसाइटी में रहने से जुड़ी हर जिम्मेदारी को हमें झेलना होगा. इसके अनुसार हम यहाँ अकेले है और हमारे पास किसी तरह का कोई सपोर्ट नहीं है.
दूसरे पहलू के अनुसार हम अकेले नहीं है. बेशक भौतिक दुनिया में हमारा ईगो हमें दूसरो से अलग करता है लेकिन Spiritual level पर हम सब एक दूसरे से कनेक्टेड है. हम न सिर्फ आपस में कनेक्टेड है बल्कि समय समय पर दूसरो से, यूनिवर्स से हमें गाइड भी मिलता रहता है.
क्या आप जानते है जब भी हमारी लाइफ में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला होता है तब यूनिवर्स हमें हमेशा कुछ न कुछ संकेत देने शुरू कर देता है. आज हम उन्ही 11 Warning Signs From the Universe in Hindi के बारे में बात करने वाले है.
हमें दूसरो से अलग बनाने में सबसे अहम् रोल हमारे अपने नजरिये का है. हम जैसी सोच और विचार रखते है वैसे ही हम दूसरो से कनेक्टेड और अलग होते है.
How Does the Universe Communicate With You?
अब सबसे बड़ा सवाल हमारे मन में आता है की आखिर कैसे हम खुद को ब्रह्माण्ड से जुड़ा हुआ महसूस करते है. क्या वाकई ब्रह्माण्ड हमें लाइफ में बदलाव को लेकर संकेत देता है या फिर हम सिर्फ ऐसा सोचते है.
ब्रह्माण्ड से जुड़ने का सबसे पहला नियम है खुद को जितना ज्यादा हो सके ओपन रखना. जितना ज्यादा हम ग्रहण करने के लिए ओपन होंगे हम पाएंगे की हर पल guidance, wisdom, and love of the Divine हमें अपने आसपास से मिल रहा है.
ये हमारा ईगो होता है जब हम ये मान लेते है की अब सीखने को कुछ नहीं बचा है. ऐसा नजरिया रखने की वजह से हम ब्रह्माण्ड से मिलने वाले संकेत को खुद के लिए ब्लॉक करना शुरू कर देते है और कही न कही इसका असर हमारे डेली लाइफ में पड़ता है. हम ज्यादा से ज्यादा बिना सोचे समझे एक रूटीन को फॉलो करना शुरू कर देते है.
11 Warning Signs From the Universe
अगर हम ये मान ले की यूनिवर्स में हम है और यूनिवर्स हमसे ही जुड़ा हुआ है तो उसके अनुसार हम जो सुनते, देखते और करते है वो यूनिवर्स भी फील करता है. दूसरी और हमारी लाइफ में क्या होने वाला है ये यूनिवर्स हमें पहले ही बताना शुरू कर देता है.
याद रखें कि ब्रह्मांड से कोई भी चेतावनी संकेत जो आप अनुभव करते हैं, वे आपको चोट पहुंचाने के लिए नहीं हैं, बल्कि इसके बजाय, आपको सचेत करने के लिए हैं. कभी-कभी चेतावनी के संकेत चेहरे पर एक बड़े थप्पड़ के रूप में भी आते हैं, जिसमें कहा जाता है कि “उठो उठो !!”
इस तरह के Warning Signs from the Universe शायद आपको हैरान कर दे या फिर आप इसे पूरी तरह नकार ही दे.
जबकि ये संकेत चौंकाने वाले या खतरनाक हो सकते हैं, वे अंततः हमारे सर्वोत्तम अच्छे के लिए उत्पन्न होते हैं. इसलिए सावधान रहें, हास्य के साथ उनसे संपर्क करें और ध्यान दें.
ब्रह्माण्ड से हमें हर पल संकेत मिलते रहते है लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है. हम जितना ज्यादा अपने विचारो को लेकर जागरूक होते है उतना ही ज्यादा हम इन्हें समझते हुए आगे के स्टेप ले पाते है.
आइये जानते है की वो 11 Warning Signs From the Universe क्या है जिन्हें अगर समय रहते समझ लिया जाए तो लाइफ में बड़ा बदलाव करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है.
1. Unexpected delays arise
क्या आपने कभी महसूस किया है की जब भी हम कुछ बड़ा करने वाले होते है या फिर कुछ अलग करने की सोचते है तब जाने अनजाने हमारे काम में बड़ी बड़ी मुश्किलें अचानक आना शुरू हो जाती है. इस तरह की घटनाओं को लेकर हम 2 तरह की सोच रख सकते है जिसमे
- पहले नजरिये में हम मान लेते है की किस्मत हमारे साथ नहीं है और हम शायद ही अपने मकसद में सफल हो सकते है.
- दूसरे नजरिये के अनुसार ऐसा तब होता है जब यूनिवर्स आपके काम में बदलाव लाना चाहता है. उसे पता है की आप कुछ और भी कर सकते है जिसके बेहतर परिणाम मिल सकते है.
गौर कीजिये की जब आप किसी काम में मुश्किल का सामना करते है तब आपको उस काम में बदलाव लाने के विकल्प मिलते है अगर आप उस समय ओपन सोच रखते है.
Warning Signs from the Universe को समझने के बाद आपके काम के तरीके में बदलाव करने से उसका असर आपके फाइनल वर्क पर पड़ता है और एक टाइम बाद आप पाते है की अगर आप उस काम को पहले के अनुसार चलने देते तो शायद ही आपको इतने बेहतर रिजल्ट मिलते.
ये सब संभव होता है क्यों की यूनिवर्स आपको जब कुछ बड़ा देने वाला होता है तभी आपकी लाइफ में मुश्किलें आती है.
इसीलिए कहा गया की यूनिवर्स हमेशा आपके लिए कुछ अलग और बड़ा सोचता है. ये आप पर है की आप इसे किस नजरिये से देखते है.
अगली बार मुश्किल वक़्त में घबराए नहीं बल्कि अकेले में ओपन माइंडेड होते हुए सोचे की आप कहा, क्या बदलाव कर सकते है और क्या हासिल कर सकते है.
2. You have an uneasy feeling in your stomach
गट्स के बारे में हम पहले ही बात कर चुके है. Warning Signs from the Universe में से एक आपको अचानक ही अपने पेट में कुछ अजीब तरह की फीलिंग का होना है.
विज्ञान आज तक इस तरह की घटना को समझ नहीं पाया है की ऐसा क्यों होता है लेकिन, Spiritualism and universal sign के अनुसार ऐसा तब होता है जब हमारे लाइफ में हमारे लिए गए किसी फैसले की वजह से हमें नुकसान होने वाला होता है.
हम अचानक ही खुद को कमजोर महसूस कर सकते है, पेट में अजीब तरह की फीलिंग को महसूस कर सकते है जो उस जगह से निकलने या टाइम बीत जाने के बाद अपने आप सही भी हो जाती है. इस तरह की Warning Signs from the Universe को आज भी पूरी तरह समझ नहीं पाए है.
इस तरह के संकेत को आप इंटरव्यू या फिर एग्जाम से ठीक पहले महसूस कर सकते है. ये सबसे खतरनाक संकेत में से एक है जब यूनिवर्स आपको आपकी गलतियों को समझने के लिए फ़ोर्स कर रहा होता है.
Read : ब्रेकअप के बाद मिलते है ये संकेत तो समझ ले की आपका एक्स. एक बार आपकी लाइफ में वापस आने वाला है
3. You keep losing things
ये उन लोगो के साथ सबसे ज्यादा होता है जिन्हें समय की कद्र नहीं होती है. मान लीजिये आप एग्जाम देने जा रहे है और घर से निकलते ही आपको याद आता है की आप एंट्री फॉर्म भूल गए है. वो लेने वापस जाते है इतने में आपकी बस मिस हो जाती है.
ये घटनाए तब तक होती है जब तक की आप एग्जाम पूरा न कर ले.
ये एक खास तरह का Warning Signs from the Universe है जो हमें ये बताने की कोशिश कर रहा होता है की हम कुछ भूल रहे है. या फिर हमें कुछ सुधार करने की जरुरत है. मेरे केस में ये हमेशा होता था जब मुझे एग्जाम देने जाना होता था.
ठीक पहले दिन सपनो में खुद को लेट पाता था और अगले दिन सुबह उठते ही हर उस गलती को सुधारता था जो में सपनो में कर रहा था.
4. You’re getting into frequent fights
अगर आप खुद को अपने डेली लाइफ के रूटीन में बार बार अपने या अनजान लोगो के साथ झगड़ते हुए पाते है तो ये भी एक Warning Signs from the Universe है की आपको कुछ सुधार करने की जरुरत है.
इस तरह के झगड़े आमतौर पर ऐसी बातो से शुरू होते है जिनका कोई तुक नहीं निकलता है.
ये एक Universal warning sign है जो आपको बार बार ये बताने की कोशिश कर रहा है की आपको अपने रूटीन में कुछ बदलाव करने की जरुरत है.
5. You can’t sleep properly
आमतौर पर हम 6-8 घंटे की नींद लेते है लेकिन, कई बार आपने महसूस किया होगा की हमारे दिमाग में बार बार एक ही विचार घूम रहा होता है जिसकी वजह से हम ठीक से डेली रूटीन को फॉलो नहीं कर पाते है. ना ही किसी दूसरे काम पर फोकस कर पाते है और ना ही सो पाते है.
तो ऐसी स्थिति में आपको Most dangerous Warning Signs from the Universe को इग्नोर नहीं करना चाहिए.
आप खुद को दूसरे कामो में चाहे जितना बिजी रखने की कोशिश कर ले लेकिन जब तक आप उस एक विचार को समझ नहीं लेंगे तब तक आप कुछ भी और काम नहीं कर पाएंगे.
6. You keep getting sick
अगर आप अनचाहे विचारो में जरुरत से ज्यादा उलझते है तो ये आपको बीमार कर सकता है. बेहतर सोच समझ को विकसित ना कर पाने की वजह से ऐसा अक्सर होता है की हम बार बार फालतू के सोच को पाल लेते है और फिर chronic headaches, migraines, colds जैसी बीमारी से खुद को घिरा हुआ पाते है.
अगर आपके साथ ऐसा होता है तो इस तरह के Warning Signs from the Universe इग्नोर ना करे. थोडा समय निकाले और ये जानने की कोशिश करे की आप इस स्थिति से खुद को अलग कैसे कर सकते है.
जल्दी ही आप खुद को उस विचार से अलग पाएंगे और उसकी वजह से जो आपके काम प्रभावित हो रहे थे उन्हें भी अब आप बेहतर ढंग से कर पा रहे है.
ऐसा तब भी हो सकता है जब आप बार बार किसी काम को गलत कर रहे होते है और यूनिवर्स चाहता है की आप उस काम को रोक दे.
Read : सुबह के ठीक 3 बजे नींद का टूटना दे देता है ये संकेत जानिए आपके साथ ऐसा क्यों होता है
7. You’re more clumsy than usual
काम के दौरान स्टुपिड एक्टिविटी कौन करता है ? अगर आप भी अचानक से काम के साथ साथ कुछ Unusual activity जैसे की बार बार पेन का गिराना, ऊँगली चटखाना, कंधे उचकाना या ऐसी ही कोई हरकत करते है तो आपको अपने काम को थोड़ी देर के रोक देना चाहिए.
ऐसी किसी भी Warning Signs from the Universe को ignore ना करे.
आमतौर पर ये एक संकेत है की आप थक चुके है या फिर आपका मस्तिष्क या बॉडी उस काम के लोड को अब और ज्यादा झेल नहीं पा रही है और थोड़ा रेस्ट देने की जरुरत है.
8. Dread or anxiety fills you
तनाव और अवसाद को फील करना वैसे तो आज के युग में नोर्मल है क्यों की हम काम के दौरान ज्यादा से ज्यादा मानसिक तनाव से गुजरते है लेकिन, अगर आपको काम के बीच ही या फिर ऐसे ही डेली लाइफ में एक्टिविटी के दौरान किसी तरह से बैचेनी महसूस होना शुरू हो रही है तो खुद को एक ब्रेक दे.
अचानक ही आपका खुद को थका हुआ फील करना या फिर तनाव से भर जाना ये एक Warning Signs from the Universe है की अब आपको कुछ समय एकांत में देना होगा या फिर आप जो कर रहे है उसे रोक देने की जरुरत है.
काम के दौरान ही आपको अगर महसूस होने लगे की अब कुछ बुरा होने वाला है जैसे की ऑफिस में बॉस से लताड़े जाने से ठीक पहले आपको ऐसा महसूस होने लगता है. ये भी यूनिवर्स से मिलने वाले संकेत है जो आपको ब्रेक लेने के लिए कहते है.
9. You keep seeing “negative omens”
क्या आप भी शकुन और अपशकुन में बिलीव करते है ? आमतौर पर ये एक पर्सनल नजरिया है की आप इसमें विश्वास करते है या नहीं लेकिन, आप इसे झुठला नहीं सकते है ना ही खुद को इससे अलग कर सकते है.
Negative spiritual signs or omens हमें तब मिलना शुरू होते है जब हम किसी और व्यक्ति से प्रभावित होना शुरू हो जाते है लेकिन वो हमारे लिए सही नहीं होता है.
अपशकुन को अपने लाइफ में हो रही एक्टिविटी से जोड़कर देखे तो पाएंगे की आप जो कर रहे है उससे कही न कही आप भटक रहे है या फिर किसी जगह आप गलती कर रहे है जिसे आपको सही करने की जरुरत है.
इस तरह के Warning Signs from the Universe हमें अपनी एक्टिविटी को मॉनिटर करने में हेल्प करते है और हम खुद को गलत ट्रैक पर जाने से रोक पाते है.
Read : सूर्य नमस्कार से जुड़ी 10 ऐसी गलतियाँ जो अभ्यास के दौरान आपको शारीरिक नुकसान पहुंचा सकती है
10. You get into accidents
दुर्घटनाएं अक्सर बड़े संकेत होती हैं कि यह तुरंत दिशा बदलने का समय है. दुर्घटनाएं शारीरिक या भावनात्मक/मानसिक हो सकती हैं.
उदाहरण के लिए, आप गलती से अपने बॉस को नाराज करने के लिए कुछ कह सकते हैं, जिसके कारण वे आपको नियमित शिफ्ट देना बंद कर देते हैं. दूसरी ओर, आपकी कार दुर्घटना हो सकती है या घर में कोई दुर्घटना हो सकती है जिसके कारण आप कुछ दिनों या सप्ताहों के लिए बिस्तर पर अपंग रह सकते हैं.
ऐसा होने के पीछे सीधा सा अर्थ है की आप जो कर रहे है वो गलत है या फिर अगर आप ऐसे ही करते रहे तो जल्दी ही इसके नकारात्मक परिणाम की वजह से आपको बड़े नुकसान झेलने पड़ सकते है.
ऐसी मुश्किल आना जो सामान्य ना लगती हो तभी आप इसे इग्नोर नहीं कर सकते है. आपको जाने अनजाने वैज्ञानिक तथ्यों से परे Warning Signs from the Universe मिलने शुरू हो जाते है.
What to Do When You Receive Warning Signs From the Universe
बार बार ऐसे संकेतो का मिलना बिलकुल सामान्य है और आपको इसमें परेशान नहीं होना चाहिए. अगर आपको Warning Signs from the Universe मिल रहे है जैसे की काम में बहुत ज्यादा परेशान होने की वजह से नींद ना ले पाना या फिर बार बार आपका ट्रैफिक में फंस जाना ऐसे संकेत में से एक है जो यूनिवर्स से आपको बार बार मिलते है.
ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए क्यों की अगर यूनिवर्स हमें गाइड कर रहा है तो जरुर उसमे हमारा ही फायदा होता है.
जब आप अपने अंतर्मन / अवचेतन मन यानि Subconscious mind से connected होते है तब आपको किसी भी घटना से जुड़े अच्छे या बुरे संकेत मिलने लगते है.
जब भी आपको ऐसे संकेत मिले तब खुद से सवाल करे “क्या करना सही होगा”, किस तरह के स्टेप लेने चाहिए और इसका क्या असर होगा. जब आप ऐसा करना शुरू कर देते है तो आपको अपनी लाइफ में बदलाव खुद महसूस होना शुरू हो जायेंगे.