आकर्षण का सिद्धांत और यूनिवर्स के जरिये किसी को कॉल या मेसेज करने के लिए मनाने का सबसे आसान तरीका


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to make someone call you with law of attraction in Hindi. आकर्षण का सिद्धांत और यूनिवर्स के बारे में हम पहले की पोस्ट में काफी कुछ पढ़ चुके है. क्या वाकई law of attraction के जरिये हम किसी व्यक्ति को हमें कॉल करने के लिए फ़ोर्स कर सकते है ?

आकर्षण का सिद्धांत हमें किसी चीज को अपनी ओर कैसे आकर्षित करना है ये सिखाता है. आपने पहले भी आकर्षण के सिद्धांत और पैसो को आकर्षित करने के बारे में सुना होगा.

इससे पहले की आप इस पर अँधा विश्वास करे आपको पहले आखिर क्यों आकर्षण का सिद्धांत हमें तकलीफ देता है ( Why law of attraction create intense suffering ) के बारे में भी पढ़ लेना चाहिए.

आप make someone call you with law of attraction के जरिये किसी भी व्यक्ति को फिर चाहे आप उसे जानते हो या ना जानते हो कॉल करने के लिए रेडी कर सकते है.

ये कोई जादू नहीं है की आप इसका अभ्यास करेंगे तो सबकुछ एक चमत्कार की होना शुरू हो जायेगा. असल में ये एक विज्ञान है आपके अवचेतन मन और इस अनंत ब्रह्माण्ड के बीच के कनेक्शन को जब समझ लिया जाता है तो कुछ भी करना हमारे लिए आसान हो जाता है.

make someone call you with law of attractionजब हम इसका अभ्यास कर रहे होते है तब ये हमारे लिए काम नहीं करता है बल्कि जरिये बनाता है. हमारा अवचेतन मन अवसर को पहचान कर उनका लाभ लेना शुरू कर देता है.

वैसे हमारा अवचेतन मन अभी तक एक रहस्य और इसका सीधा कनेक्शन यूनिवर्स से होने की वजह से हमारे पास अनंत संभावनाए हो जाती है. आइये How to make someone call you with law of attraction in Hindi के बारे में जानते है डिटेल से.

How to make someone call you with law of attraction in Hindi

कुछ लोगो के बारे में जब हम सोचते है तब वे हमें याद करे या कॉल करे ऐसी भावना हम जरुर सोचते है. आकर्षण के सिद्धांत के अनुसार जब हम अवचेतन तौर पर किसी चीज के बारे में सोचते है या फिर बार बार एक ही चीज के बारे में दोहराते है तो वो होना शुरू हो जाती है.

अगर ऐसा है तो हमारे बार बार ये सोचने की अमुक व्यक्ति हमें कॉल करे के बावजूद वो व्यक्ति हमें कॉल नहीं करता है ना ही कोई मेसेज तो क्या ये हमारे लिए काम नहीं करेगा ?

इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है आपके द्वारा उनको भेजे जाने वाली एनर्जी.

क्या आपने कभी गौर किया है की आप जो भी विचार दूसरो को भेजते है उसके अनुसार ही एक एनर्जी का पैटर्न बनता है. आसान शब्दों में कहे तो आपके विचार में जिस तरह की भावना होती है वे उसके अनुसार एक एनर्जी पैटर्न बनाते है.

हम जैसी एनर्जी दूसरो को भेजते है हमें भी वैसी ही एनर्जी वापस मिल जाती है. इसीलिए कहा जाता है की जैसा आप दूसरो के बारे में सोचते है या करते है आपके साथ भी वैसा ही होता है.

Make someone call you with law of attraction के दौरान आप अपने विचारो की भावना पर गौर करे.

आपके विचारो में एक needy, desperate energy pattern होता है और इसे सामने वाला जब sense करता है तब वह सब जानते हुए भी आपके सोच के अनुसार काम नहीं करता है.

यूनिवर्स आकर्षण के सिद्धांत में किस तरह काम करता है ?

यूनिवर्स एक तरह का amplifier है जो आपकी एनर्जी और विचारो को कई गुना कर देता है. एक उदाहरण के लिए अगर आप यूनिवर्स को संकेत भेज रहे है की मुझे इसकी जरुरत है तब वो उसे आपके लिए तैयार नहीं करता है बल्कि आपकी जरुरत को कई गुना बढ़ा देता है.

गौर कीजिये जब आप किसी के बारे में सोचते है तब आपको हर जगह उसके बारे में ख्याल आने लगते है. ब्रह्माण्ड इसी तरह काम करता है. आपको जो जरुरत महसूस होती है ये उसकी मात्रा को कई गुना बढ़ा देगा.

How to make someone call you with law of attraction के बेसिक को जाने और यूनिवर्स के रोल को समझे.

अब आप किसी व्यक्ति पर जाहिर कर रहे है की आपको उनकी जरुरत है तो यूनिवर्स इसे कई गुना बढ़ा कर सामने वाले के पास आपकी एनर्जी भेजता है. सामने वाले को पता चल जाता है की आपको उनकी जरुरत है तो वे आपकी एनर्जी के साथ खेलना शुरू कर देते है ताकि आपको उनकी ज्यादा से ज्यादा जरुरत महसूस हो.

आप शुरू में सिर्फ उनके बारे सोचते है लेकिन, कुछ टाइम बाद ही आपको हर जगह उनका ख्याल परेशान करना शुरू कर देता है.

धीरे धीरे ये एक ख्याल आपके ऊपर हावी होना शुरू कर देता है जिसकी वजह से आप चाहकर भी खुद को इससे फ्री नहीं कर पाते है और उस व्यक्ति के आपको कॉल करने की बजाय आप उन्हें कॉल करना शुरू कर देते है.

यूनिवर्स आपके लिए काम करेगा और वही होगा जो आप चाहते है. आपको सिर्फ अपने सोच और विचार में बदलाव करना होगा.

Read : संवेदनशील लोगो की 10 ख़ास शक्तियां जो उन्हें दूसरो से अलग बनाती है

वास्तव में यूनिवर्स किस तरह काम करता है ?

सबसे पहले अपनी कल्पना को समझे जो आगे चलकर हकीकत बनने वाली है. Make someone call you with law of attraction का अभ्यास कर रहे है तो कल्पना को सही पैटर्न में फॉलो करे.

अगर आप अपनी लाइफ के निर्माता खुद बनना चाहते है तो आपको कल्पना को हकीकत में बदलने की तकनीक के पीछे के विज्ञान को समझना होगा.

ये एक जरिया है जो आपकी कल्पना को हकीकत में बदलता है. आप जो भी एक्शन ले रहे है सबसे पहले आप उसके बारे में कल्पना करते है यानि उसे अपने मन में डिजाईन करते है.

Make someone call you using the law of attraction आपके लिए 100% काम करेगा लेकिन उससे पहले आपको इसके बेसिक को समझना होगा.

आपको अपनी जरुरत को समझना होगा. क्या सामने वाले का कॉल करना हमारे लिए जरुरी है ? हमारी जरुरत क्या है और क्या उनके कॉल किये बगैर हमारा काम नहीं होगा ?

जरूरते जितनी कम होगी हमारे लिए काम उतना ही आसान होगा.

कई बार हम उन जरूरतों को पैदा कर लेते है जो वास्तव में हमारे लिए जरुरी भी नहीं होती है. उम्मीद है अभ्यास से पहले आप इसे क्लियर करेंगे.

आइये अब How to Make Someone Call You Using the Law of Attraction के कुछ स्टेप के बारे में जान लेते है जिसके आधार पर ये काम करता है.

Identify your desire – a phone call from them

आकर्षण के सिद्धांत का प्रयोग करते हुए किसी भी एक्शन को होते हुए कल्पना ना करे. जो एक्शन आप करना चाहते है उसके होने पर परिणाम किस तरह के होने वाले है उनकी कल्पना करे.

उदाहरण के लिए फोन कॉल करने की बजाय फोन कॉल हो चूका है इस तरह की कल्पना करना ज्यादा उचित होगा. हम किसी एक्शन को जितना होता हुआ महसूस करते है उतना ही हम कल्पना के जाल में फंसते जाते है. make someone call you with law of attraction के लिए सही एनर्जी का ट्रांसमिट होना जरुरी है.

कभी भी कल्पना की शुरुआत और बीच के बारे में ना सोचे खासकर तब जब आप यूनिवर्स और आकर्षण के सिद्धांत पर काम कर रहे हो. जो आप चाहते है उसके ठीक अंत में कल्पना करे.

अगर आप चाहते है की कोई आपको कॉल करे या आपको मेसेज करे तो उनकी आवाज को लेकर कल्पना करने की बजाय उन्हें अपने साथ महसूस करे. सही तरह से किया गया make someone call you with law of attraction का अभ्यास आपको सफलता जरुर दिलाएगा.

जब आप दोनों के बीच बातचीत होगी तो उसके बाद क्या होगा उसके सकारात्मक पहलू जैसे की उनका आपके साथ होना, एक अच्छी लाइफ बिताना और एन्जॉय करना जैसी कल्पना का विचार करे.

अब आप दोनों कल्पना के बीच आसानी से फर्क कर पाएंगे.

खुद सोच कर देखे जब आपके सामने 2 तरह की कंडीशन होगी तब आपका रिएक्शन क्या होगा

  • पहला कोई आपको अपनी जरुरत बताये
  • दूसरा जब आप दोनों मिलकर कोई काम करे तब उसके परिणाम क्या निकलने वाले है

साफ़ है की जब तक सामने वाले को अपना फायदा नजर नहीं आयेगा वो आपके लिए काम क्यों करेगा ? अपनी जरुरत को जाहिर करने की बजाय सामने वाले को उसका फायदा याद दिलाओ और उसी तरह के एनर्जी को ट्रांसमिट करो.

Read : क्या कभी आपने अचानक ही अनजाने स्वाद को अनुभव किया है ? Clairgustance Psychic Taste ability superpower in Hindi

Get into a drowsy state

जब आप Make Someone Call You with the Law of Attraction का पहला स्टेप समझ जाए तब इसका अभ्यास करे. ये अभ्यास तभी करे जब आप नींद और जाग्रत अवस्था के बीच में हो.

जब आप सोने जाते है तब नींद से ठीक पहले आप एक ऐसी अवस्था में होते है जब आपका दिमाग पूरी तरह रिलैक्स होता है. ये अवस्था ना तो नींद की होती है ना ही जाग्रत अवस्था होती है.

Drowsy state of sleepइस अवस्था में जाने के लिए आप अपने हाथो को ऊपर खड़ा कर सोने की कोशिश करे या कोई भारी चीज जिसके गिरने की आवाज हो उसे अपने हाथो में होल्ड कर बेड से निचे हाथ लटका कर सोने की कोशिश करे.

जैसे ही आप सोने की अवस्था के शुरुआती स्टेज में जायेंगे ये भारी चीज आपके हाथ से छूट जाएगी और इसकी आवाज आपकी नींद तोड़ देगी.

लेकिन, अब आप जाग्रत अवस्था में नहीं होंगे तो अब आप Make Someone Call You with the Law of Attraction के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.

Act out the scene in your mind

जो आप हकीकत में चाहते है उसकी कल्पना करे. ये जितनी हो सके उतनी शोर्ट होनी चाहिए. खुद को पूरी तरह इसमें जोड़ दे.

इस पूरी कल्पना में खुद को first person मानते हुए अभ्यास करना चाहिए. एक उदाहरण के लिए अगर आप किसी के साथ कही किसी कार में है तो खुद की पूरी बॉडी को आप नहीं देख सकते है.

How To Make Someone Call You Using The Law Of Attractionआप कार के पेडल पर अपने पैरो को महसूस कर सकते है, अपने सामने सड़क को महसूस कर सकते है और दूसरे व्यक्ति को महसूस कर सकते है. नोटिस करे, यहाँ आप खुद ऐसे एक्ट कर रहे है जैसे की आप हकीकत की दुनिया में हो ना की कल्पना की तरह जहाँ आप खुद की Astral form में अपनी ही बॉडी को पूरी तरह देख पाते है.

Make someone call you with law of attraction अभ्यास का सही तरीका यही है और ऐसे ही आप अपनी कल्पना को हकीकत में बदल सकते है.

कोशिश करे की कल्पना के जाल में ना फंसे. सबकुछ ऐसे हो जैसे हकीकत में होता है.

Read : क्या आपके घर में हो रही है अजीब घटनाए ? घर में रखे दर्पण से जुड़ी कुछ मान्यताए और पारलौकिक घटनाए जो हकीकत है

Add positive emotion

अगर आप किसी व्यक्ति से जुड़ी कल्पना करे है जिसे आप अपनी लाइफ में चाहते है तो कल्पना के दौरान उनसे जुड़े सकारात्मक इमोशन को फील करे.

Make someone call you with law of attraction के दौरान अपनी कल्पना के अंत में उस व्यक्ति को धन्यवाद करना ना भूले. अपनी कल्पना को पूरा करने के बाद एक अच्छा अंत जरुर दे.

आप इस अभ्यास को बार बार दोहरा सकते है लेकिन, इसका तब तक कोई फायदा नहीं होगा जब तक की आप पूरी तरह इस अभ्यास का बेसिक समझते हुए अभ्यास ना कर ले.

सबसे अहम् बात जिसे याद रखना है की आपकी कल्पना पूरी तरह हकीकत है.

  • जो भी आप कल्पना कर रहे है पूरी तरह हकीकत से जुड़ी है.
  • अपनी कल्पना को लेकर ज्यादा टेंशन ना ले, जरुरत से ज्यादा परेशान न हो.
  • अगर आप How To Make Someone Call You With Law Of Attraction का अभ्यास कर रहे है तो तो बार बार फोन चेक ना करे.
  • जब तक आपको जरुरत महसूस ना हो खुद से चलकर सामने वाले को कॉल न करे.

अगर आप अपने intuition के आधार पर इन सबकी कल्पना कर रहे है और वो आपको फिर भी जवाब नहीं दे रहे है तो परेशान ना हो. ये अभ्यास आपके लिए काम नहीं करने वाला जैसे ख्याल तो भूलकर भी मन में ना लाए.

Read : लाइफ में बार बार गलत हो रहा है तो यूनिवर्स के इन संकेत को भूल कर भी नजरंदाज ना करे

It is absolutely important not to look for signs that what you have done is working

श्री कृष्णा ने अपने उपदेश में ये साफ साफ कहा था की कर्म करते रहो फल की चिंता मत करो. अगर आप कुछ काम कर रहे है और उसके रिजल्ट को बार बार चेक कर रहे है तो ये आपके अन्दर डाउट को पैदा करता है.

जब तक टाइम पूरा नहीं होगा आपको आपकी कल्पना के अनुसार परिणाम हासिल नहीं होने वाले. Make Someone Call You with Law of Attraction के अभ्यास के दौरान वो आपको कभी भी कॉल या मेसेज कर सकते है.

टाइम की जो लिमिट है वो जैसे ही पूरी होगी आपको रिजल्ट दिखेगा इसलिए बीच में ही बार बार चेक करने का क्या मतलब है.

कई बार हम अभ्यास कर रहे होते है लेकिन, उम्मीद के अनुसार जब कोई संकेत नहीं मिलता है तब मन में अनचाही शंका जन्म लेना शुरू कर देती है.

आपके साथ ऐसा हो तो खुद को इसमें फंसने ना दे. अपने कल्पना में इसके फाइनल स्टेज में जाए और एक सुखद अंत की कल्पना करे.

बार बार एक सकारात्मक अंत को देखना आपके अंदर positivity लायेगा इसलिए इसे दोहराते रहे. जितना हो सके खुद को रिलैक्स रखे. अगर आप प्रॉब्लम में है तब भी खुद को शांत रखे आपके परेशान रहने से मुश्किल आसान नहीं होगी.

अगर make someone call you with law of attraction के इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है तो कमेंट में पूछ सकते है.

Leave a Comment